Sreesanth Retirement: तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। श्रीसंत ने संन्यास का ऐलान किया है। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए..मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी लेकिन यह फैसला मेरे जीवन में इस वक्त लेने के लिए सही और सम्मानजनक है। मैंने हर पल को संजोया है।' उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। (Sreesanth Retirement:)
घरेलू क्रिकेट से संन्यास का मतलब है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 11 साल पहले खेला था। 2013 में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी जरूर की, लेकिन वे आईपीएल के लिए भी नहीं चुने गए। श्रीसंत की योजना एक क्रिकेट अकादमी खोलने की है। (Sreesanth Retirement:) साथ ही वे विदेशी लीगों में खेलना चाहते हैं। मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण बीसीसीआई ने उन पर 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत को 2015 में स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपों से बरी किया था। इसके बाद केरल हाईकोर्ट ने 2018 में उनके ऊपर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया था। (Sreesanth Retirement:)
हालांकि, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बाद में प्रतिबंध को बहाल कर दिया था। इसके बाद श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शीर्ष अदालत ने उनके अपराध को बरकरार रखा। बीसीसीआई को सजा की अवधि कम करने की सिफारिश की थी। अगस्त 2019 में बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया। वह सितंबर 2020 में समाप्त हो गया। श्रीसंत के करियर को देखें तो 25 अक्टूबर 2005 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद एक मार्च 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में ही पहला टेस्ट खेला था। एक दिसंबर 2006 को उन्हें जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 खेलने का अवसर मिला था। (Sreesanth Retirement:)
श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए। तीन बार पारी में पांच विकेट लिए थे। वनडे में श्रीसंत के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 53 मुकाबलों में 75 विकेट झटके थे। एक बार मैच में पांच विकेट लिया था। वहीं, 10 टी20 मैचों में श्रीसंत ने सात विकेट लिए थे। 44 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट हैं। तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए उनके अंतिम मैच की बात करें तो आखिरी टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल, आखिरी वनडे उसी साल श्रीलंका के खिलाफ मुंबई और आखिरी टी20 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। श्रीसंत 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। (Sreesanth Retirement:)