बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मनचाहे कटौती व बिजली गुल की लचर व्यवस्था से लगातार परेशान हो रहे शहरवासी - सुशील मौर्य
बिजली गुल की आंखमिचौली से त्रस्त जनता को डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाने का सपना दिखाकर अपने मुख्य कार्य से भाग रहा विभाग
बिजली विभाग जल्द से जल्द व्यवस्था में व्यापक सुधार कर बिजली की समस्या का करे निराकरण अन्यथा कॉंग्रेस करेगी विभाग का घेराव
जगदलपुर : विगत महीनों से बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मनचाहे कटौती व बिजली गुल की लचर व्यवस्था से शहरवासीयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बिजली की व्यवस्था में व्यापक रूप से निराकरण करना छोड़ बिजली विभाग जनता को डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाने का सपना दिखाकर अपने मुख्य कार्य से भाग रहा है उक्त बातें शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कही है...
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था बनी हुई है आए दिन बिजली गुल की समस्या मनचाहे कटौती से शहर की जनता परेशान हैं,बावजूद बिजली विभाग आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर 4 से 6 घँटे की बिजली कटौती करता है,फिर भी जनता को इसका लाभ देने व व्यापक सुधार में विभाग अबतक असफल रहा है..और न ही सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी उचित व ठोस कदम नही उठाया गया है..
सुशील मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता मंहगाई की मार अलग झेल रही है वही प्रदेश में बैठी बीजेपी की सरकार ने बिजली पर 20%दर बढ़ाकर जनता के ऊपर बहुत ही बड़ा पीड़ादायक बोझ डाल दी है वही पूर्व की सरकार द्वारा प्रदेश की 44 लाख उपभोक्ताओं को हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ मिल रहा था परंतु सरकार बदलते ही बीजेपी ने जनता के ऊपर मंहगाई का चाबुक चलाया है..प्रदेश में बिजली की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है एक तो बीजेपी सरकार पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रही, उल्टा दाम बढ़ाकर प्रदेश की जनता को लूट रही है,भाजपा सरकार बिजली के दामों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करके महंगाई से पीड़ित जनता के ऊपर कुठाराघात प्रहार कर रही है।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे कहा भीषण गर्मी से परेशान बिजली की आंखमिचौली से त्रस्त जनता को बिजली आपूर्ति देने में असमर्थ विद्युत विभाग अब डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाने का सपना दिखाकर अपने मुख्य कार्य से भाग रहा है..जबकि मानसून लगभग शुरू हो चुका है,श्री मौर्य ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द इस व्यवस्था में सुधार कर शहर/ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करे अन्यथा कॉंग्रेस पार्टी बिजली विभाग का घेराव कर हेतु उग्र आंदोलन करने बाध्य रहेगा...