करोड़ों रुपए चंदा लेने वाले अब मुख्यमंत्री केजरीवाल से घबरा कर, सिटिंग मुख्यमंत्री को किये गिरफ्तार, बिना कोई सबूत, लोकतंत्र को ख़त्म करने का यह प्रयास बेहद चिंता का विषय बस्तर आप पार्टी किये मानव श्रृंखला चैन बनाकर किये पोस्टर दिखाकर विरोध, दिए राष्ट्रीयपती के नाम ज्ञापन जगदलपुर तहसीलदार को :- नरेन्द्र भवानी / आप नेता

करोड़ों रुपए चंदा लेने वाले अब मुख्यमंत्री केजरीवाल से घबरा कर, सिटिंग मुख्यमंत्री को किये गिरफ्तार, बिना कोई सबूत, लोकतंत्र को ख़त्म करने का यह प्रयास बेहद चिंता का विषय बस्तर आप पार्टी किये मानव श्रृंखला चैन बनाकर किये पोस्टर दिखाकर विरोध, दिए राष्ट्रीयपती के नाम ज्ञापन जगदलपुर तहसीलदार को :- नरेन्द्र भवानी / आप नेता

दिल्ली एम. सी. डी. चुनाव व चंडीगढ़ के महापौर चुनाव मे केंद्र की भाजपा सरकार ने जीस तरह लोकतंत्र को तोड़ने का प्रयास किया था वह जगजाहिर है,किन्तु इस बार अपनी सारे हदें पार करते हुवे विपक्षी दल के नेताओ को गलत नियमों का हवला देकर भेज रहें है जेल, व कर रहें है खाता को सीज, यह बदला की राजनीति कर क्या भाजपा लोक सभा चुनाव अकेले ही लड़ने वाली है, निंदनीय कृत्य, आप पार्टी मानव श्रृंखला चैन बनाकर किये पोस्टर दिखाकर विरोध, दिए राष्ट्रीयपती के नाम ज्ञापन जगदलपुर तहसीलदार को - नरेन्द्र भवानी / आप पार्टी

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बताया है की आज दिनांक 28 मार्च को बस्तर जिले के जगदलपुर मे मैंगो गार्डन मैदान पर बस्तर के सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री की फर्जी तरीके से हुई गिरफ़्तारी का विरोध करते हुवे, हाथों मे पोस्टर पकड़ के, नियमो का पालन करते हुवे विरोध प्रदर्शन किये, व राष्ट्रीयपति के नाम सौंपे ज्ञापन जहां सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें !

 

6sxrgo

भवानी ने कहा हैं की देश मे लगातार लोकतंत्र की हत्या भाजपा करते दिख रही है ! पहले तो आम आदमी पार्टी को रोकने का प्रयास करते हुवे भाजपा ने,दिल्ली के एम. सी. डी. चुनाव व चंडीगढ़ के महापौर चुनाव मे केंद्र की भाजपा सरकार ने जीस तरह लोकतंत्र को तोड़ने का प्रयास किया था वह जगजाहिर है,ठीक इसी कृत्य को अब चार कदम आगे बड़के किया गया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गलत नीति के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी दाँव पेच के सिस्टम मे उलझाते हुवे, भाजपा की केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया है जिसका हम आम आदमी पार्टी की सेना पुरजोर विरोध करते है !

आप नेता नरेन्द्र भवानी ने आगे कहा है की, तानाशाही सरकार चला रहे हैं भारत देश के अंदर भाजपा ! क्योंकि इनको पता है,कि ये लोकतंत्र में टिक नहीं सकते। जबकि हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस दिया था,कि 22 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करे कि आखिर क्यों पूछताछ करना चाहते हैं? लेकिन कानूनी प्रक्रिया का पालन न करते हुए,जवाब देने के बजाय 2 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हुई है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा डरी हुई है। 400 पार का नारा जरूर देती है, लेकिन इनको डर है, कहीं 40 भी पार होगी या नहीं। इसलिए अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं देना चाहते। भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर वह सोच रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करके चुनाव जीत जाएंगे,तो यह भाजपा की गलतफहमी है !

पार्टी के नेता मोहसिन खान, जगमोहन बघेल एवं दंती पोयाम ने सयुंक्त बयान मे कहा है कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी का दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में व्यापक विरोध किया जा रहा है। चुनावी बांड में अरविंद फार्मेसी के माध्यम से करोड़ों रुपए चंदा एकत्र करने वाले अब केजरीवाल से घबरा रहे हैं। विपक्षी नेता यदि भाजपा में प्रवेश कर लेते हैं, तो उनका नाम ईडी, सी.बी.आई की प्राथमिकी से हटा दिया जाता है ऐसे करके भाजपा लोक सभा चुनाव लड़ेगी बेहद शर्मनाक कृत्य भाजपा द्वारा हम पुरजोर निंदा करते है !

बस्तर संभाग के अध्यक्ष समीर खान ने कहा है की, भारत देश का पहला घटना होगा जहां सिटिंग सी. एम. को. बिना कोई ठोस सबूत के रात को गिरफ्तार किया गया और लोकतंत्र को ठेस पहुंचाने का काम केंद्र की सरकार द्वारा हुई, क्यूंकि भाजपा के लोग अच्छे से जानते है यह लोक सभा चुनाव मे अरविंद केजरीवाल भाजपा के लिए कितना खातरनांक साबित हो सकते है, और इसी लिए इन्हे जेल मे बंद रखने का भाजपा 
का यह कृत्य क्रिमिनल कृत्यो मे से एक जैसा होगा !

जहां मुख्यरुप से उपस्थित :- बस्तर संभाग अध्यक्ष समीर खान,बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, बस्तर जिला सचिव जगमोहन बघेल, बस्तर जिला कोषाध्यक्ष दंती पोयाम, सुकमा जिलाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सुमित बैस, राजेंद्र कश्यप, मोहसिन खान, तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष बुधराम वेक्को, बलिराम, गंग्गा,राजेंद्र पुजारी, खूबचंद साहू, विशाल बघेल, धनु मरकाम, रमेश मरकाम, हड़मा माडवी, महादेव, शोभा कश्यप, अजय मरकाम, बहादुर कश्यप, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें !



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे अनफिट वाहन, नियमों की अनदेखी से हर रोज जा रही लोगों की जान, ऐसे दे रहे मौत काे आमंत्रण....

27/Apr/2024

CG - जनपद सदस्य की गई कुर्सी : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य को पद से हटाया, इस मामले में शिकायत पर लिया एक्शन.....

27/Apr/2024

CG - 3 की मौत : सड़क दुर्घटना में युवक के साथ पिता और भतीजी की हुई मौत, मां की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर की ये मांग…...

27/Apr/2024

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में शांतिपूर्ण सफल मतदान के लिए जताया आभार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओ, मतदान दल निर्वाचन कार्यो में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी और सभी टीम को शांति पूर्ण निर्वाचन के लिए बधाई दी

27/Apr/2024

CG - बिरनपुर हत्याकांड : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता ईश्वर साहू के बेटे के मर्डर केस में CBI की एंट्री, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच.....