-स्थानीय लोगों के लिए आयोजन बना जी का जंजाल
-बिना अनुमति हो रहे आयोजन
भीलवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवासीय क्षेत्र गोकुल विहार कॉलोनी में स्थित संकल्प रिसोर्ट में बिना अनुमति हो रहे आयोजनों से कॉलोनीवासी काफी परेशान हुए। मेवाड़ी बाई के नाम से फेमस जिगिशा जोशी के कार्यक्रम में शामिल होने आए आम जनता की गाड़ी के लिए पार्किंग व्यवस्था नही होने से आयोजन की सुरक्षा पोल खुल कर सामने आई, लोगों ने अपने वाहन स्थानीय निवासियों के घरों के गेट के बाहर खड़े कर दिए, जिससे कॉलोनी वासियों को अपने घर में आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, अपने ही घरों में कैद हो गए इस हेतु जब कॉलोनी वासियों ने संबंधित जिम्मेदारों को अपनी समस्या बताई तो संतोषजनक कार्यवाही ना होने से आवासीय क्षेत्र के निवासी नाराज दिखाई दिए, आयोजनकर्ता की तरफ से आमजनता की जान माल की सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति की गई, ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे थी।