Video, dinesh lal yadav nirahua, monalisa, kass ke daba da saiyan
इन दिनों मोनालिसा (monalisa) के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) की जोड़ी गरदा उड़ा रही है. इस शानदार जोड़ी का एक हिट गाना है. कस के दबा द सईयां (kass ke daba da saiyan). इस गाने को आवाज दी है इंदू सोनाली ने. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) ने कई हिट भोजपुरी गाने दिए हैं.
मोनालिसा (monalisa) के साथ भी उन्होंने कई रोमांटिक सॉन्ग्स दिए हैं जो काफी पॉप्युलर हैं. दोनों का गाना कस के दबा द सईया (kas ke daba da saiyan) तो आज भी फैन्स को पसंद है. गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा के गाने अक्सर ही यूट्यूब वायरल होने के साथ-साथ टॉप लिस्ट में बने रहते हैं. मोनालिसा के गानों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
इतना ही नहीं उनके चाहने वाले उनकी हर एक अदा और अंदाज के दीवाने हो जाते हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक बेहद ही रोमांटिक गाना ‘जोबना कस के दबा दा सईया’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं.