बस्तर में पॉल दिनांकरण मसीही समाज का सभा का विरोध कर,विश्व हिन्दू परिषद भाई चारा खराब करने का असफल प्रयास बेहद दुःखद असंवैधानिक कृत्य, सभी धर्मो को अपना अपना सभा प्रचार प्रसार करने का हैं संवैधानिक अधिकार प्राप्त, पर वि.ही.प.का यह कैसा असंवैधानिक मांग समझ से परे, पॉल के सभा वें स्वयं भी आए झूठा आरोप ना लगाए - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच.

बस्तर में पॉल दिनांकरण मसीही समाज का सभा का विरोध कर,विश्व हिन्दू परिषद भाई चारा खराब करने का असफल प्रयास बेहद दुःखद असंवैधानिक कृत्य, सभी धर्मो को अपना अपना सभा प्रचार प्रसार करने का हैं संवैधानिक अधिकार प्राप्त, पर वि.ही.प.का यह कैसा असंवैधानिक मांग समझ से परे, पॉल के सभा वें स्वयं भी आए झूठा आरोप ना लगाए - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच.

सभी धर्मो को अपना प्रचार प्रसार सभा व स्वतंत्रता रूप से मानने का हैं संवैधानिक अधिकार, बस्तर में भी पॉल दिनांकरण की सभा भी होगा इसी भारतीय संविधान में मिले अधिकारो के कारण देश राज्य जिला भारत के संविधान से चलता हैं, वी. ही. प. की सभा को रद करने की मांग गैर संवैधानिक आपसी भाई चारा ख़त्म करने का असफल प्रयास, मसीही समाज नें सभी समजा प्रमाखो को इस सभा में आने हेतू लगातार दें रहें निमंत्रण फिर वी. ही. प. यह आपसी भाई चारा ख़त्म करने का क्यूँ कर रहें कार्य - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच

जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें आज दिनांक 24 अक्टूबर को बयान जारी कर कहा हैं की बस्तर में मसीही समाज द्वारा पॉल दिनांकरण जी का सभा आयोजन पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सभा रद करने की मांग की जा रही हैं और हवाला यह दिया जा रहा हैं की सभा के दौरान धर्मनांतरण को बड़ावा मिलेगा इसी लिए सभा नहीं होना चाहिए ऐसा कहना वी. ही. प. का हैं जो की असंवैधानिक मांग हैं, जबकि भारतीय संविधान अनुसार अनुच्छेद 25 के अंतर्गत हर धर्म को उनके प्रचार प्रसार सभा करने का अनुमति प्रदत हैं,ऐसे में किसी भी धर्म को मानने वालों का उनका संवैधानिक अधिकार का हनन करना गलत व चिंता का विषय भी हैं, क्यूंकि आज आजाद भारत में संविधान चलता हैं और संविधान को ही कुचलने जैसा कदम किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं हैं, जबकि मसीही समाज द्वारा इस पॉल दिनांकरण जी का सभा में आने हेतू निमंत्रण दिया जा रहा हैं, वी.ही.प. को अगर सभा गलत लगता हैं तो वें भी इस सभा में आकर क्या गलत हों रहा हैं देख सकते हैं, किन्तु सभा का विरोध करना संविधान में मिले अधिकारो का हनन करने जैसा प्रयास होगा जो किसी भी वर्ग हेतू सही नहीं होगा।

 

6sxrgo


fdab703f-f58b-435d-9d15-6e0ee1841e2a
abeb28cc-6987-4bff-83c2-ab1d76804ba2
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Oct/2024

छत्तीसगढ़ युवा मंच नें 13 नवंबर 2024 को रायपुर दक्षिण क्षेत्र क्रमांक -51 विधानसभा उपचुनाव में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी  आकाश शर्मा को अपना समर्थन देने की घोषणा करती हैं एवं क्षेत्र के मत दाताओ से अपना अमूल्य वोट देनें की अपील भी करेंगी - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच संस्थापक

25/Oct/2024

CG - पुलिस का बड़ा एक्शन : शातिर तरीके से हो रही थी गांजे की तस्करी, 61 लाख का गांजा जब्त, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.....

25/Oct/2024

फेडरेशन तथा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने निकाला कैलाश चौहान का विजय जुलूस...

25/Oct/2024

CG - दिवाली बोनस को झटका : इन कर्मचारियों को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…...

25/Oct/2024

नवनियुक्त एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का किया पदभार ग्रहण...