भीलवाड़ा। शहर के रेल्वे स्टेशन रोड़ सिटी कंट्रोल रूम परिसर में लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा की प्रेरणा से भामाशाह सूर्यप्रकाश डाड़ ने अपने माता पिता की स्मृति में शीतल जल के लिये वाटर कूलर लगवाया। अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सी.ओ. सिटी हंसराज बैरवा, सी.ओ. सदर रामचंद्र चौधरी, महिला थानाधिकारी शिल्पा भादविया, शहर कोतवाल डी.पी. दाधीच, सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा, कन्हैया लाल, ट्रैफिक थाने से हरी शंकर पारीक व विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन जाट, शहर अध्यक्ष विक्की ब्यावट व समाजसेवी विनोद झुरानी थे। वही पुलिस प्रशासन ने लायंस क्लब शक्ति की इस पहल की सराहना की। यह वाटर कूलर भामाशाह सूर्यप्रकाश डाड द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में भेंट किया। इस कार्यक्रम में पार्षद ओम पाराशर, संभागीय अध्यक्ष लॉयन पीरेश जैन, पवन पंवार, राजू पानेरी, दिलीप तोषनीवाल, सोनाली शर्मा, उषा अग्रवाल, सविता विजयवर्गीय, शकुंतला, नकुल अग्रवाल, मनोज शर्मा, मनीष सबदानी, रवि कुमार खटीक, पंकज आडवाणी, अधिवक्ता दीपक ख़ूबवानी, हंसराज यादव, पीताम्बर आसनानी, नाका रामसिंगानी, किशोर लखवानी, गौरव शाह आदि मौजूद थे।