अमेरिका में भारतीय परिवार की ईमानदारी: अमेरिकी महिला को लौटाया Lottery Ticket... बनी करोड़ों की मालकिन... Indian Family ने पेश की ईमानदारी की मिसाल......

डेस्क। मेसाच्युसेट्स निवासी शाह परिवार ने एक स्थानीय महिला को उसका लॉटरी टिकट वापस लौटाया, जिसे वह बेकार समझकर फेंक गई थी और इस टिकट की बदौलत वह रातोंरात करोड़ों की मालकिन बन गई। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार की काफी सराहना हो रही है। इस परिवार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, उसके अमेरिकी कायल हो गए हैं।

 

10 Days तक ऐसे ही पड़ी रही Ticket

 

 

6sxrgo

एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने जल्दबाजी में टिकट पूरी तरह नहीं खुरचा था और यह टिकट दुकान पर बाकी बेकार टिकटों के बीच करीब दस दिन तक पड़ा रहा। इसके बाद दुकान मालिक के बेटे अभि शाह की नजर उस टिकट पर गई। जिसने टिकट के बारे में अपनी मां अरुणा शाह को बताया। 

 

अभि ने कहा, ‘एक शाम मैं बेकार पड़ी टिकटों को देख रहा था, तभी मैंने देखा कि एक टिकट का नंबर सही से खुरचा नहीं गया है। मैंने नंबर को खुरचा और देखा कि उसमें दस लाख डॉलर (लगभग 72790700 रुपये) का इनाम है’। 

 

दादी ने कहा – वापस करो Ticket  

 

शाह परिवार ने कहा कि टिकट वापस करने का निर्णय आसान नहीं था। दुकान के मालिक मुनीश शाह ने कहा, ‘हम दो रात सोए नहीं। अभि ने भारत में मेरी मां यानी अपनी दादी को फोन किया और उन्होंने कहा कि टिकट वापस कर दो, हमें ऐसा पैसा नहीं चाहिए। 

 

इसके बाद हमने ली रोज फिएगा को टिकट वापस करने का फैसला किया’। इस पूरी घटना के बारे में फिएगाा ने कहा कि शाह मुझे बुलाने आए, तो मैंने कहा कि मैं व्यस्त हूं। लेकिन जब उन्होंने जोर दिया तो मैं मिलने गई। इसके बाद जो कुछ मुझे पता चला, मुझे उस पर विश्वास ही नहीं हुआ। पूरे शहर में शाह परिवार की ईमानदारी की तारीफ हो रही है।

 

पूरा Number नहीं किया था Scratch

 

स्थानीय महिला ली रोज फिएगा ने मार्च में ‘लकी स्टॉप’ नामक दुकान से लॉटरी की टिकट खरीदी थी। यह दुकान साउथविक इलाके में रहने वाले भारतीय मूल के शाह परिवार की है। महिला अक्सर इस दुकान से टिकट खरीदती थी। फिएगा ने बताया कि उस दिन मैं बहुत जल्दी में थी। मैंने टिकट का नंबर खुरचा और जब लगा कि मेरी लॉटरी नहीं निकली है, तो मैं टिकट फेंकने का कहकर वहां से चली गई।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...

26/Apr/2024

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...

26/Apr/2024

बस्तर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराए जाने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर बस्तर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई...

26/Apr/2024

CG - मोदी की गारंटी को बस्तर के नेताओं ने घर-घर पहुंचाकर भोजराज नाग के लिए मांगा समर्थन...

25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....