डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने भटगांव-बनारस मार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों का लिया जायजा…
सुरजपुर1020

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
संकेतक बोर्ड, रेडियम, रम्बल स्टीप लगवाने दिए निर्देश, सड़क दुर्घटना रोकने सुरक्षात्मक उपाय करवाने को लेकर सूरजपुर पुलिस है गंभीर।*
सूरजपुर – जिले के राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों पर हादसेे रोकने हेतु ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित कराने को लेकर गुरूवार, 07 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भटगांव, यातायात प्रभारी के साथ राजकीय राजमार्ग बनारस रोड़ भटगांव-कपसरा सहित अन्य दुर्घटनाजन्य स्थानों का दौरा किया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने राजकीय राजमार्ग के बनारस रोड़ पर कपसरा-भटगांव में स्थित इन ब्लैक स्पोर्ट पर पहुंचे जहां ज्यादातर सड़क दुर्घटनाए हुई है। इन दुर्घटनाजन्य जगहों पर पाया कि यहां साइन बोर्ड, रेडियम, रबर स्ट्रीम और सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता है जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन स्थानों पर उक्त सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके। जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वे यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए कड़े कदम उठाए साथ ही जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं होती है उन स्थानों पर हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाए संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द कराए जाए।