धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सोरम में एसआईआर गणना प्रपत्र कार्य का किया निरीक्षण….

अब तक 83 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुँचे गणना प्रपत्र
हेल्प डेस्क के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने और अन्य मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है: कलेक्टर श्री मिश्रा
धमतरी, 13 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य सहित धमतरी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR 2026) का कार्य तीव्र गति से जारी है। जिले में यह अभियान 4 नवंबर से प्रारंभ हुआ है, जिसके अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों—56-सिहावा, 57-कुरूद और 58-धमतरी—में 743 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सक्रिय रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) और घोषणा प्रपत्र प्रदान कर रहे हैं।
केवल आठ दिनों की अवधि में जिले के 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँच चुके हैं। अब तक 541125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जबकि जिले में कुल 647147 मतदाता पंजीकृत हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने आज सोरम में चल रहे एसआईआर कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र वितरण, संबंधित जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण और भरे जाने वाली जानकारी आदि की जानकारी ली । उन्होंने पिछले एसआईआर-2003 की मतदाता संबंधी जानकारी के बारे में भी पूछा ।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बीएलओ से कहा कि एसआईआर कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का है । इस कार्य में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्र कर्मियों को प्रपत्र समय पर उपलब्ध कराए जाएं|
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वितरित किए गए गणना प्रपत्र की जानकारी ली । बीएलओ ने बताया कि सोरम के चार मतदान केंद्रों में 98 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अपने समक्ष सोरम निवासी श्रीमती बिस्वासा बाई ढीमर और श्री कन्हैया नरसिंघनी को बीएलओ द्वारा पत्रक वितरित कराते हुए प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बीएलओ श्रीमती रुक्मणी साहू, श्री अरुण साहू, सुश्री सुनीता साहू एवं श्री धरमिन देवांगन से कार्य की प्रगति और स्थल पर आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्री-फिल्ड (पूर्व-भरी हुई) गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) बीएलओ को उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीएलओ द्वारा इन्हें घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, मतदाता स्वयं भी voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं।
पिछले एसआईआर-2003 की मतदाता सूची https://election.cg.gov.in/deoportal/ वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने या अपने परिवारजनों के नाम खोज सकते हैं।
मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से “Book a Call with BLO” सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने और अन्य मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर SIR-2026 से संबंधित उपयोगी जानकारियां लगातार साझा की जा रही हैं।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए गए हैं, जो मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता कर रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और त्रुटि-रहित मतदाता सूची के निर्माण में प्रशासन को सहयोग दें।