राष्ट्रीय

परिवर्तन समाज विकास समिति को मिला “बेस्ट रूरल हेल्थकेयर इनिशिएटिव अवार्ड – 2025″…

परिवर्तन समाज विकास समिति को मिला “बेस्ट रूरल हेल्थकेयर इनिशिएटिव अवार्ड – 2025”

नई दिल्ली। नई दिल्ली में आज आयोजित इंडियन CSR अवार्ड कार्यक्रम में परिवर्तन समाज विकास समिति को “बेस्ट रूरल हेल्थकेयर इनिशिएटिव अवार्ड – 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संगठन को ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है।

परिवर्तन समाज विकास समिति पिछले दो दशकों से स्वास्थ्य, आजीविका, शिक्षा एवं आदिवासी कल्याण के क्षेत्रों में कार्यरत है। विशेषकर छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश और ओडिशा राज्यों के सुदूरवर्ती ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में संगठन ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (जीवनम्) परियोजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार संबंधी पहलें सफलतापूर्वक लागू की हैं।

इस पुरस्कार को समिति के सचिव विनय मालवीय ने ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि – “यह सम्मान हमारे पूरे दल और उन सभी समुदायों को समर्पित है, जिनके साथ हम कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना हमारा निरंतर प्रयास है। यह पुरस्कार हमें और अधिक जिम्मेदारी और प्रेरणा देता है।”

इंडियन CSR अवार्ड कार्यक्रम में देशभर के कई प्रतिष्ठित संगठनों को सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button