पुटा जंगल में वन विभाग ने पकड़ा पिकअप वाहन साल का चिरान लकड़ी जप्त।
Forest department caught a pickup vehicle in Puta forest and seized Sal Chirran wood.
नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा:–सरगुजा उदयपुर मुख्यालय के ग्राम पंचायत पुटा के गोरियाडोल मोहल्ला से बीते रात्रि लगभग 8 बजे एक पिकअप वाहन MP 54 GA 0215 से तस्करों के द्वारा साल का चिरान लकड़ी पार किया जा रहा था। रात्रि गश्ति में निकली वन विभाग की टीम डॉडगांव सर्किल एवं बासेन सर्किल के स्टॉप के द्वारा सोनतराई बीट के गोरियाडोल के जंगल से एक पिकअप वाहन निकलते देखा गया वन विभाग के कर्मचारियों के पास पहुंचते ही कुछ आरोपी वाहन छोड़ कर भाग निकले परन्तु उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया वाहन में कुल 4 नग 0.142 घन मीटर साल लकड़ी का सिल्ली वन अमला के द्वारा बरामत किया गया। रात के अंधेरे में हो रही बारिश का मौका उठा कर तस्करों के द्वारा चिरान पार करने के फिराक में थे परंतु अधिक वर्षा होने एवं जंगल का रास्ता होने के कारण पिकअप वाहन जमीन में फस गया जिसके बाद ट्रैक्टर के माध्यम से खींच कर निकला गया .।
सिराज खान निवासी अंबिकापुर निकला मुख्य आरोपी-
विदित हो कि गोरियाडोल में विगत कुछ महीनों से बाहरी लोगों के द्वारा आकर शासकीय भूमि में भी कब्जे का कार्य चल रहा है सिराज खान पीता शेर मोहम्मद निवासी अंबिकापुर (ब्यौरिपारा) का रहने वाला है जो गोरियाडोल से विगत रात्रि टाटा पिकअप में साल चिरान 4 नग सिल्ली लेकर जा रहा था लेकिन उससे पहले वन विभाग की टीम ने धर दबोचा.उक्त वाहन एवं तस्कर पर कार्यवाही करते हुए चलान,पंचनामा बना कर उक्त वाहन एवं चिरान अपने कब्जे में कर लिया है,
इस कारवाही में विकास गुप्ता (प्रशिक्षु वन परिक्षेत्राधिकारी),अमरनाथ राजवाड़े वन रक्षक, सहीश कपूर,संपूर्ण लकड़ा,नन्द कुमार, भरत सिंह, आर्मो कुमार सिंह,विष्णु सिंह,परमेश्वर,रवि सुरक्षा श्रमिक, सम्मिलित रहे।