छत्तीसगढ़

लखनपुर जनपद सभा कक्ष में हुई सामान्य सभा की बैठक।

General assembly meeting held in Lakhanpur district assembly hall.


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
लखनपुर जनपद सभा कक्ष में 10 सितंबर दिन बुधवार को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई, इस बैठक में सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया, इस दौरान जनपद अध्यक्ष शशिकला विक्रम सिंह,उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, जनपद सीईओ स्वेच्छा सिंह, कुन्नी मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, जनपद सदस्य भज्जु सिंह, सुदर्शन सिंह,राजेंद्र करियाम, मनोज टोप्पो, चंदन सिंह,दिल भरोष्,रजनी सिंह,सरिता सिंह, मतिबाई,गणेश्वरी राठिया,उर्मिला सोनवानी,प्रभा खलको,एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण सभी विभाग से आये अधिकारी कर्मचारि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button