मल्हार स्थित टाइम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल में 12 कों वार्षिकोत्सव प्रदेश के दिग्गज जनसेवक व केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के मल्हार स्थित माँ डिड़ेश्वरी मॉडल स्कूल व टाइम्स एजूकेशन वर्ल्ड स्कूल में 12 अप्रैल कों दिन में 12 बजे से वार्षिकोंत्सव कार्यक्रम रखा गया हैं जिसकी तैयारी जोरो पर हैं स्कूल के कों-फाउंडर(डायरेक्टर) भाग बली राय बताते हैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रैल को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है इसके लिए सारे गेस्ट को इनविटेशन कार्ड बांटा जा रहा है वही हमारे स्कूल में इस वर्ष गेस्ट की सूची में सबसे ऊपर बीजेपी के धुरंधर नेता रायपुर संसदीय क्षेत्र से आज तक अपराजित रहें रमेश बैस होंगे मालूम हो की रमेश बैस केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं और राज्यपाल की भूमिका भी निभा चुके हैं इनकों छत्तीसगढ़ का शिल्पकार भी कहा जाता हैं हमारा सौभाग्य हैं की सभी जन सेवक हमारे स्कूल पहुंच रहें हैं अतिथि के रूप में तोखन साहू आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार सांसद बिलासपुर अध्यक्षता नारायण चंदेल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं वरिष्ठ नेता विशिष्ट अतिथि रूप नारायण सिन्हा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर इनके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगा कार्यक्रम।