CG – ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर द्वारा 13 दिवसीय कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के मौके पर महापौर संजय पाण्डे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए…

जगदलपुर। ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर द्वारा 13 दिवसीय कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के मौके पर महापौर संजय पाण्डे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जगदलपुर के वाटर फ्रंट में मंगलवार रात को आयोजित जैनिज्म परिवार के द्वारा संभाग स्तरीय ग्रुप गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि 13 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मार्च से किया गया है जिसका समापन 10 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने कुमकुम, तिलक लगाकर संजय पाण्डे का स्वागत किया।
महापौर संजय पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा भगवान महावीर के बताएं रास्ते पर चलें, सदमार्ग का अनुशरण करें।
भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाए। ऐसे आयोजनों से समाज के उभरते कलाकारों को मंच तो मिलता ही है साथ ही उनकी प्रतिभा भी उभरती है। समाज की महिलाओं व नन्हीं बालिकाओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बीच में महापौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन में मनोहर लूनिया, भंवर बोथरा, पारसमल जैन, विमल बोथरा, श्रीपाल जैन, जयेश बरडिया, चंद्रेश छाजेङ संध्या वैष्णव सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।