1ST ODI भारत नें इंग्लैंड कों पहले मैच में दी करारी मात ये रहें जीत के हीरो जाड़ेजा नें बनाया नया कीर्तिमान पढ़े पूरी ख़बर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत को इस मुकाबले को जीतने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। खासकर रवींद्र जडेजा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
हम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे मैच में कौन-कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।
3.गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी की वनडे में पहली जीत
गौतम गंभीर की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में यह एकसाथ पहला मौका है जब भारतीय टीम को वनडे में जीत मिली है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी को एकसाथ असफलता ही हाथ लगी थी। हालांकि अब इस स्ट्रीक का अंत हो गया है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी को कोच और कप्तान के तौर पर पहली वनडे जीत मिल गई है।
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। रवींद्र जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने और साथ ही 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के मात्र छठे क्रिकेटर बन गए हैं। वो वसीम अकरम, कपिल देव और शॉन पोलक जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।