मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

2ndT20 भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच आज चेन्नई में शाम 7 बजे से मेहमान उतरेंगे वापसी के इरादे से पढ़े पूरी ख़बर

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को भी अपने नाम कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.

कैसी रहेगी चेन्नई की पीच

चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर की रणनीति के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है, ऐसे में मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। भारत अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगा। आइए एक नजर डालते हैं चेपॉक की पिच के रिकॉर्ड्स पर

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह का ट्रेंड रहा है, उससे विकेट के सपाट होने की उम्मीद है, जबकि ओस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

CG – स्कूलों में छुट्टी : जिला प्रशासन ने छुट्टी का जारी किया आदेश, इस कारण बंद रहेंगे स्कूल…..

पेंड्रा। छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा पर मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज क्षेत्र में बाघिन की लगातार मौजूदगी अब ग्रामीणों में चिंता का विषय बन गयी है। कई जगहों पर बाघों के विचरण करते वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच ग्रामीण अंचलों के स्कूलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। लिहाजा बाघों के खौफ से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

गौरेला के ज्वालेश्वर धाम मंदिर के पास बाघ के विचरण के चलते ग्राम पंचायत तंवरडबरा के शासकीय प्राथमिक शाला,शासकीय माध्यमिक शाला और रहवासी आश्रमों छात्रावास में आगामी 3 से 4 दिनों की छुट्टी कर दी गयी है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर ज्वालेश्वर धाम मंदिर के पास मादा बाघ का लगातार विचरण की जानकारी मिल रही है। स्कूली बच्चों पर मंडरा रहे खतरे के बीच ये छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 6 दिनों से लगातार मादा बाघ इस इलाके में विचरण कर रहीहै। लिहाजा किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर ये आदेश जारी किया गया है।

लखनपुर मीट मार्केट में चोरी का बकरा बिक्री करने पहुंचे एक युवक को लोगों ने पकड़ा पुलिस को किया सुपुर्द 2 युवक हुए फरार जांच में जुटी पुलिस।


लखनपुर सितेश सिरदार:-लखनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बकरा बकरी चोर गैंग सक्रिय हो गया है। इन बदमाशों के द्वारा लगातार लखनपुर सहित आसपास के क्षेत्र में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। लखनपुर के मीट मार्केट में बकरा चोरी कर बिक्री करने पहुंचे एक युवक को पड़कर लोगों ने पुलिस को सुपुर्द किया है। वहीं दो युवक फरार हो गए। 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कटिंदा पंडरीपानी निवासी जगदीश राम तिर्की का एक नग बकरा चोरी का तीन युवक भाग रहे थे जिनका पीछा ग्रामीणों के द्वारा किया गया वहीं बदमाश युवक लखनपुर मीट मार्केट के पास उसे बिक्री करने पहुंचे हुए थे इसी दौरान मीट मार्केट के लोगों ने सुधीर सिंह पिता चंदन सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम बंधा निवासी को चोरी के बकरा के साथ पकड़ लिया और पशुपालक के आने के बाद युवक को लखनपुर थाने ले जाकर सुपुर्द किया गया वही बताया जा रहा है कि सुधीर सिंह के साथ सोनू खान और सोनी खान नामक दो युवक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इन बदमाशों के द्वारा कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस सुधीर सिंह पिता चंदन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । ग्राम कटिंदा पंडरीपानी निवासी कालेश्वरी पण्डो, विजय पण्डो करमटीया ,मनोज राम संहिता ग्राम कठिन्दा से गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 1दर्जन बकरा बकरी चोरी किया गया। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

CG एग्जाम ब्रेकिंग : ओपन स्कूल परीक्षा समय सारणी जारी, इस तारीख से होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, यहां देखें समय सारणी…

रायपुर. ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है. 12वीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27 मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था.

बता दें कि ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा एक साल में तीन बार आयोजित की जाएगी. साल 2025 की यह पहली परीक्षा है. बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक चलेगी. पहले एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी. पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है.

2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा यानी मार्च-अप्रैल परीक्षा का था. इसमें दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. द्वितीय परीक्षा के तहत दसवीं का रिजल्ट 27.65 प्रतिशत और बारहवीं का 45.48 प्रतिशत था. तृतीय परीक्षा में दसवीं में 38.74 और बारहवीं में 53.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 12वीं और 10वीं की परीक्षा कब शुरू होगी?

12वीं की परीक्षा 26 मार्च 2025 से और 10वीं की परीक्षा 27 मार्च 2025 से शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा का समय क्या होगा?

परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा के लिए कितने केंद्र बनाए गए हैं?

राज्य भर में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
12वीं और 10वीं की परीक्षा कब समाप्त होगी?

12वीं की परीक्षा 21 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी और 10वीं की परीक्षा 17 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा का समय क्या रहेगा?

परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी।

ब्रेकिंग न्यूज़:भाजपा से पूर्व जनपद सदस्य बिंदु दिनेश देशलहरे ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 से कर रहे है प्रबल दावेदारी…..

25/जनवरी/2025 दुर्ग:उतई ग्राम खोपली के भाजपा नेत्री बिंदु दिनेश देशलहरे ने चुनाव लड़नें दावेदारी की है । जनपद सदस्य के चुनाव लड़नें के लिए बिंदु दिनेश देशलहरे ने अपना कमर कस लिया है।आपको बता दे कि बिंदु देशलहरे पूर्व में भी जनपद सदस्य रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी है।उसके नेतृत्व में पूर्व में ,खोपली,घुघसीडीह,कातरो में विकास कार्य देखने को मिला था। फिर से वही विकास कार्य अपने जनपद क्षेत्र में करना चाहा रहा हैं।भाजपा नेत्री बिंदु दिनेश देशलहरे लोगो के सुख दुख में साथ खड़े होने वाले एक जिम्मेदार नागरिक है। बिंदु दिनेश देशलहरे ने कहा कि भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर मैं भारतीय जनता पार्टी में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हु और आगे भी मैं लोगो के बीच रहकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाऊंगी..!!

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा… जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज का दिन मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशिवाले आज आपके धैर्य में कमी आएगी। आत्मविश्वास भी कम होगा। परिवार की समस्याएं परेशानी का कारण बनेगी। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अपने काम की गति पर ध्यान देने की जरूरत है। बिजनेल काम के पीछे धन खर्च होगा। नकारात्मक विचार और क्रोध को दूर रहे, प्रेम संबंधों में नए सम्बंध स्थापित करते समय सावधानी रखें।

आज का शुभ रंग – बैंगनी

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवाले आज जातक मेहनत और क्षमता के बल पर सफलता हासिल करने का दिन है। जातक के मनके हिसाब से सारे काम पूरे होंगे। घर में सबके साथ रिश्ते मजबूत होंग। सामाजिक मान- सम्मान में वृद्धि होगी। विवाहित लोगों को उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। बिजनेस के लिए यात्रा पर जा सकते है।

आज का शुभ रंग- सफेद

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले जातक मन में नकारात्मक विचार आएंगे। शैक्षिक कार्यों में रुकावटें आएंगी। संतान को सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। पैसों के मामले में स्थिति मजबूत होगी। उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है। जातक को स्वभाव और वाणी पर संयम रखना पड़ेगा। नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। बिजनेस में दोस्त के साथ पार्टनरशिप करेंगे।

आज का शुभ रंग- पीला

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए घर में सुख- शांति और आनंद का माहौल बना रहेगा। नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत अच्छा रहेगा। घर में सबका सहयोग मिलेगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होग। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। परिवार में आपसी मनमुटाव बढ़ सकते हैं। बिजनेस पर ध्यान दें।

आज का शुभ रंग-हरा

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक मन में पढ़ाई को लेकर नई ऊर्जा आयेगी। घर की खुशहाली में वृद्धि होगी। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी। आस-पास का माहौल अच्छा बना रहेगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां ला सकती हैं। नियंत्रण रखें। जीवनसाथी के साथ तलाक की स्थिति बन रही है। रिश्तों को लेकर सचेत रहे।

आज का शुभ रंग- लाल

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वाले जातक भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे। जातक के सकारात्मक विचार दूसरों को परिवार को फायदा मिलेगा। सेहत के लिहाज से आप फिट रहेंगे। जातक और भी अच्छा रखने के लिये व्यायाम करें। अपनी माता का भी पूरा ख्याल रखें। मन में तनाव की स्थिति रहेगी। बातचीत में संयम बरतें। किसी वजह से परेशान रहेंगे। परिश्रम अधिक रहेगा। प्रेम संबंध में भी तनाव है।

आज का शुभ रंग- पीच।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले जातक आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। ऑफिस में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन में सुख- शांति का अनुभव करेंगे। गर्लफ्रेंड से मिलना होगा। आय में वृद्धि होगी। वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी। अविवाहितों के वैवाहिक संयोग बनेंगे। किसी बड़े की सलाह फायदेमंद साबित होगा। अपने सेहत के प्रति सजग रहे।

ज का शुभ रंग- हरा।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले आज जातक किसी खास से झगड़ा होने से घर में मनमुटाव का माहौल रहेगा। बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। सेहत पर ध्यान दें। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस में पार्टनर की वजह से लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने जाएंगे। शादी की समस्या का समाधान होगा शिव मंत्र का जप करें।

आज का शुभ रंग- सफेद

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज जातक सुख-दुख के भाव रहेंगे। जीवनसाथी को सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बिजनेस में वृद्धि होगी। जरूरतमंद को भोजन करायें, दूसरों से मदद मिलती रहेगी। बिजनेस में विध्न आ सकते हैं। किसी भी कार्य का आयोजन संभलकर करें। ऑफिस में अधिकारियों के साथ तनाव रहेगा। बच्चों को अकेले ना छोड़े।

आज का शुभ रंग- आसमानी

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले आज के दिन जातक परिवार के साथ प्रेम बढ़ेगा। धार्मिक यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी।विदेश यात्रा के योग है। निवेश से लाभ मिलेगा। नौकरी में मेहनत करें। कोई पुरस्कार और सम्मान मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ बहस से बचें। सेहत का ख्याल रखें।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज जातक नए काम करेंगे। नौकरी में लाभ मिलेगा। बिजनेस में सामान्य स्थिति बनी रहेगी। समाज में सम्मान मिलेगा। परिवार के साथ घूमेंगे-फिरेंगे व मस्ती करेंगे। सेहत बढ़िया रहेगा। बस खान पान पर ध्यान दें। प्रेम संबंधों मे बात बनते-बनते बिगड़ेगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग-बैंगनी

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज जातक परिवार मे सुख-शांति व समृद्धि बनी रहेगी। माता-पिता की सेवा करें। सफलता के मार्ग खुलेंगे। नौकरी में सफलता मिलेगी। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस में सफलता व लाभ दोनों मिलेगा। पढने वाले बच्चों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। कला की तरफ झुकाव होगा।

आज का शुभ रंग- लाल

मैनपाट में ट्रैक्टर पलटने से सवार की मौत, चालक सहित दो गंभीर।


मैनपाट सितेश सिरदार:-मैनपाट के ग्राम सपनादर में आज 24 जनवरी दिन शुक्रवार को पुलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में दब वाहन मालिक आनंद माझी की मौत हो गई जबकि चालक और एक श्रमिक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक सहित सवार सभी नशे में चूर थे, जिसके चलते दुर्घटना हुई।

सारथी दिवस पर कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को किया सम्मानित…

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

देर से पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे, जीवन है अनमोल- कलेक्टर सूरजपुर..

यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर…

सूरजपुर – दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 24.01.2025 को वाहन चालकों को सम्मानित करने सारथी दिवस का आयोजन यातायात कार्यालय सूरजपुर में किया गया। इस आयोजन में प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, 108, 102, एम्बुलेंश, टैक्सी व यातायात जागरूकता रथ को चलाने वाले कुशल वाहन चालकों को कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सुरक्षित वाहन चालन पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान सेफ्टी फस्ट हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यातायात नियम जीवन सुरक्षित करने के लिए है, यह नियम अपनी और दूसरों की जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। कहीं जल्दी जाने की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए, देर से पहुंचे और सुरक्षित पहुंचे, जीवन अनमोल है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर के लिए प्रेरित किया।
डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब हम कहीं जाते है और वाहन में बैठ जाते है तो वाहन का पूरा कंट्रोल चालक के हाथों में होता है, ड्राईविंग के दौरान चालक के यातायात सुरक्षा के डिसिजन से हम सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचते है, चालक सदैव मन को शांत रखे एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देकर सुरक्षित वाहन चलाए। किसी स्थान पर पहुंचे के वक्त से पहले ही निकले और सुरक्षित सफर करें, जीवन से ज्यादा समय कीमती नहीं है। आज यह आयोजन वाहन चालको के सम्मान के साथ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किए जाने हेतु किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें। कार्यक्रम को सीएसपी एस.एस.पैंकरा ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालक गोविन्द कुमार, परमेश्वर राम, विजय देवांगन, छक्के लाल राजवाड़े, संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, शेख मोहम्मद वसीम, संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक चालक रामकेश्वर बखला, आरक्षक चालक रवि कुमार, मुन्ना लाल, दिनेश सिंह, जीत लाल, भगवान, टैक्सी चालक रविचंद शर्मा, रंजीत सिंह, अहमद खान, बबलू पाण्डेय, मंगलेश्वर राजवाड़े, कौसर हुसैन को यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी लाईन अनूप एक्का, कार्यालय अधीक्षक महेश पैंकरा, स्टेनो अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, समाजसेवी रामबिलास मित्तल, गणमान्य नागरिकगण व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कन्या शिक्षा परिसर दुगली में बालिका दिवस मनाया गया…

धमतरी जिले के जिला स्तरीय कन्या आवासीय परिसर दुगली में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के संयोजन में कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिका छात्रावास प्रांगण में महिला बाल विकास विभाग के सुपर वाइजर सु श्री हेमिन बंजारे सेक्टर दुगली के नेतृत्व में परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विविध जानकारी साझा किया गया। बालिकाओं के सेहत को लेकर खान-पान, साफ-सफाई और रहन-सहन पर सावधानी के बारे में बताया गया। साथ ही बालिका शिक्षा का महत्व एवं बाल विवाह के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दिया गया! इस दौरान शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता कैसे लाया जाये इस पर भी छात्राओं को विस्तृत जानकारी दिया गया। बालिकाओं को उनकी आत्मसुरक्षा व बालिकाओं पर होने वाले शारीरिक मानसिक शोषण व प्रताड़ना से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में भी विस्तृत एवं प्रभावकारी जानकारी दिया गया।इस अवसर पर कार्यशाला में छात्रावास के अधीक्षिका राजकुमारी मंडावी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या नेताम,सुनीता साहू,सुशीला ध्रुव,अहिल्या सिंह के साथ छात्रावास के छात्राएं मौजूद रहे।

CG News : छत्तीसगढ़ में टूटा रिकॉर्ड, धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन से पार, इतने लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक के धान खरीदी में पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। पिछले वर्ष 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इस वर्ष आज दिनांक तक हुई धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 25 लाख 13 हजार किसान धान बेच चुके हैं। धान खरीदी के एवज में बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत अभी तक किसानों को 29 हजार 599 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।

धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मीलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है। अभी तक 110 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी कर दिया गया है। जिसके विरूद्ध 87 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है। धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

प्रदेश के समस्त पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु टोकन की सुविधा ऑनलाईन एप्प (टोकन तुंहर हांथ) एवं उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। किसान सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर नियमानुसार धान विक्रय कर सकते है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य की तहत 24 जनवरी को 30 हजार 762 किसानों से 1.41 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसके लिए 58 हजार 997 टोकन जारी किए गए थे।