मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – आईएएस कुमार लाल चौहान को बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त कमिश्नर के साथ ही राजस्व मंडल सचिव का दिया गया चार्ज…

बलौदाबाजार-भाटापारा मामले की जाँच रिपोर्ट मे मिला क्लीन चिट

आईएएस कुमार लाल चौहान को बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त कमिश्नर के साथ ही राजस्व मंडल सचिव का दिया गया चार्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदा बाजार जिले के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान का निलंबन बहाल कर दिया है। कुमार को जून 2024 में कलेक्ट्रेट में हिंसा और आगजनी के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ सस्पेंड किया गया था। करीब सात महीने के निलंबन पश्चात् सरकार ने बलौदा बाजार के निलंबित कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बहाल कर बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त कमिश्नर के साथ ही राजस्व बोर्ड सचिव का चार्ज दिया है।

एसपी के साथ ही सरकार ने बलौदा बाजार के कलेक्टर कुमार लाल को भी बहाल कर दिया है। उन्हें एडिशनल कमिशनर बिलासपुर डिवीज़न के साथ ही सेक्रेटरी रेवेन्यू बोर्ड की पोस्टिंग दी गई है। पोस्टिंग मिलने के बाद कुमार ने बिलासपुर में नया कार्यभार संभाल लिया है।

कुमार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के डीएम रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व में बलौदा बाजार के 10वें डीएम पद का चार्ज संभाला था। बलौदाबाजार आगजनी घटना की जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया है।

CG – एक हांथी की विधुत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वन विभाग में मचा हड़कंप…

आज फिर हांथी की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

रायगढ़ / धरमजयगढ़। हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक हांथी की मौत हो गई है धरमजयगढ़ वन मंडल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे क्रोधा बीट में एक हांथी की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ वन मण्डल में विगत 1 माह से 12 हांथीयों का गौतमी दल जंगल में विचरण कर रहा है जिसमे कल रात एक हांथी की विधुत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना कल रात में होने की की आशंका जताई जा रही है हांथी की उम्र लगभग 12 से 12 वर्ष बताई जा रही है। हांथी के मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

CG – DLSA रायगढ़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में करुणा अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान…

DLSA रायगढ़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में करुणा अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

रायगढ़, घरघोड़ा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में एवं तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/न्यायाधीश अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में तथा DLSA सचिव अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में करुणा अभियान के तहत वरिष्ठजनों के अधिकार हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016 के तहत वरिष्ठजनों को कानून`संबंधी जानकारी दी गई व उनके अधिकारों से अवगत कराया । उन्हें बताया गया कि वरिष्ठजनों को भरण पोषण का अधिकार एवं वरिष्ठ नागरिक के भरण-पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी प्रदान की एवं चिकित्सा आदि सुविधा प्राप्त करने का अधिकार हैं । इसके साथ उन्हें यह भी बताया कि आप बुजुर्ग हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है आप बुजुर्गो के आर्शीवाद से बढ़कर कुछ नहीं है।और साथ ही नालसा की स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।

स्वास्थ संबंधी जानकारी लिया गया।

करुणा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठजनों का अधिकार।

व्यायम् का लाभ।

मौलिक अधिकार एवम कर्तव्य।

विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम‌।

15100 टोल फ्री नंबर के बारे में।

आज के जागरूकता अभियान पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान एवं लवकुमार चौहान के द्वारा किया गया।

CG – त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने ली कर्मचारियों की बैठक…

त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने ली कर्मचारियों की बैठक

सभा कक्ष में लिये गये बैठक में दिए दिशा निर्देश

रायगढ़, घरघोड़ा। आज दिनाँक- 20.01.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिये आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर(पं.) मनोज गुप्ता के द्वारा जनपद पंचायत घरघोड़ा के सभा कक्ष में निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही साथ कल सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक भी आयोजित की गई है। आज के बैठक में अभी तक के तैयारियों तथा आगामी दिनों में किये जाने वाले आवश्यक कार्यों को सूचीबद्ध किया गया तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच कार्यों का बंटवारा भी किया गया। रि

टर्निंग ऑफिसर द्वारा पंचायत चुनाव हेतु कंट्रोल रूम एवं सामग्री भण्डारण हेतु कक्ष का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा निर्वाचन से संबंधित छोटी छोटी तैयारियों एवं कार्यों के संबंध में विभागवार सभी को निर्देशित किया गया।

सम्पति विरूपण की कार्यवाही के लिए भी सभी को पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिया गया। निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के प्रति रिटर्निंग ऑफिसर की गंभीरता एवं सजगता प्रशंसनीय है। इनके नेतृत्व में घरघोड़ा का पंचायत चुनाव व्यवस्थित तरीके से संचालित होने की पूरी उम्मीद है।

1ST T20 भारत नें इंग्लैंड कों पहले मैच में चटाई धूल अभिषेक और अर्शदीप चमके पढ़े पूरी ख़बर

पांच मैच की टी20I सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त ले ली है। कोलकाता में खेले गए पहले मैच में इ़ंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अर्शदीप ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर इसे सही साबित किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की तूफानी पारी खेली।

‘सभी ने किया उम्दा प्रदर्शन’

सूर्यकुमार यादव ने कहा, टॉस जीतना हमारे लिए अच्छा रहा और फिर गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी योजना को अमली जाम पहनाया। खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर दिखे और फिर बल्लेबाजों का प्रदर्शन सोने पर सुहागा जैसा था। हार्दिक साउथ अफ्रीका में भी हमारे लिए गेंदबाजी में अच्छा काम कर चुके थे, इसलिए हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा पाए। लड़कों ने अच्छी फील्डिंग की। फील्डिंग कोच ने भी यही चर्चा की थी हमें हाफ चांस को मौके में तब्दील करना है।

कोलकाता में हुए टी20 मैच में अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. अभिषेक और तिलक वर्मा (19) के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे. उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए.

वरुण और अर्शदीप के आगे इंग्लैंड टीम पस्त
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया

मस्तूरी जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.05 से तेज तर्रार ऊर्जावान महिला चेहरा रामप्यारी मन्नू यादव का शंखनाद विरोधियों के करने वाली हैँ दाँत खट्टे पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.05 से इस बार एक ऊर्जावान महिला चेहरा रामप्यारी मन्नू यादव चुनाव मैदान में उतर चुकी हैँ जो अपने क्षेत्र में कुछ वर्षो से रुके हुए विकास कार्यों कों तेजी देना चाहती हैं और क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो के विकास पर लगाना चाहती हैँ जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर पोंड़ी नरगोड़ा नवापारा मचखंडा बम्हनीकला नवागांव ठरकपुर खैरवारपारा भस्वांडीह आज जिस प्रकार क्षेत्र क्षेत्र में बिना पब्लिक से सलाह लिए जनप्रतिनिधि जम कर मनमौजी कार्य कर रहें हैँ उससे पब्लिक में आक्रोश हैँ और हर लिहाज से हमारे लिए एक चुनौती हैँ आज के डेट में हमारा जनपद क्षेत्र 10 साल पिछड़ गया हैँ जो कार्य पूर्व में हो जाना चाहिए था वो अब तक नहीं कराए गए इन्ही समस्यायों कों लेकर मैं चुनाव लड़ रही हूँ मैंने अपने बीजेपी संगठन में आवेदन भी किया हैँ की मुझे पार्टी अधिकृत करें और मैं पार्टी के बैनर तले चुनाव लडू और जीत सकूँ हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य क्षेत्र का विकाश ही एक मात्र लक्ष होगा क्षेत्र की पब्लिक भी चाहते हैँ की एक ऐसा जनपद सदस्य चुनकर आए जो उनके क्षेत्र क्र. 05 का जोर शोर से विकास कर सकें ऐसा नहीं हैँ की ये पहली बार पंचायती राजनीति में आई हो इससे पहले भी ये चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने मे सफल हुई थी और ग्रामीणों का भरपूर समर्थन इनको मिला था जिसको ध्यान में रखते हुए फिर से मैदान में उतर गई हैँ देखना होगा इस बार इनको कितना लोगों का सपोर्ट मिलता हैँ ।

आज का राशिफल: गुरुवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

डेस्क Aaj Ka Rashifal 23 January 2025: माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ गुरुवार का दिन है।

मेष : किसी से कहासुनी न हो यह ध्यान रहे। लाभकारी गतिविधियों में सक्रियता रहेगी। कुछ एकाग्रता की प्रवृत्ति बनेगी। कामकाज की व्यस्तता से सुख-आराम प्रभावित होगा। धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागृत होगी। श्रेष्ठजनों की सहानुभूतियां होगी। भाई-बहनों का प्रेम बढ़ेगा। शुभांक-5-8-9

वृष : अपने हितैषी समझे जाने वाले ही पीठ पीछे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। कारोबारी यात्रा को फिलहाल टालें। परिवारजनो के सहयोग व समन्वय से काम बनाना आसान रहेगा। अपने काम आसानी से बनते चले जाएंगे। समय नकारात्मक परिणाम देने वाला बन रहा है। शुभांक-5-6-7

मिथुन : परिश्रम प्रयास से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी। प्रपंच में ना पड़कर काम पर ध्यान दीजिए। कल का परिश्रम आज लाभ देगा। आय-व्यय की स्थिति समान रहेगी आर्थिक लाभ हेतु किये गए कार्यों का तत्काल प्रतिफल मिलेगा। एकाकी वृत्ति त्यागें। आय-व्यय की स्थिति सामान्य रहेगी। शुभांक-1-2-5

कर्क : स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यापार व व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी। अपने काम में सुविधा मिल जाने से प्रगति होगी। यात्रा का दूरगामी परिणाम मिल जाएगा। कामकाज में आ रही बाधा को दूर कर लेंगे। सुविधा और समन्वय बना रहने से कामकाज में प्रगति बनेगी। शुभांक-1-8-9

सिंह : लाभदायक कार्यों की चेष्टाएं प्रबल होंगी। बुद्धितत्व की सक्रियता से अल्प लाभ का हर्ष होगा। कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनाने के लिए भाग-दौड़ रहेगी। लाभकारी गतिविधियों में सक्रियता रहेगी। रुका हुआ लाभ आज प्राप्त हो सकता है। मनोरथ सिद्धि का योग है। सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। शुभांक-5-6-8

कन्या : स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक परेशानी बढ़ेगी। कुछ प्रतिकूल गोचर का क्षोभ दिन-भर रहेगा। सुबह की महत्वपूर्ण सिद्धि के बाद दिन-भर उत्साह रहेगा। संतोष रखने से सफलता मिलेगी। शुभांक-6-8-9

तुला : प्रसन्नता के साथ सभी जरूरी कार्य बनते नजर आएंगे। मनोरथ सिद्धि का योग है। सम्मान मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले कुछ सामाजिक कार्य संपन्न होंगे। कई प्रकार के हर्ष उल्लास के बीच मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। आमोद-प्रमोद का दिन होगा और व्यावसायिक प्रगति भी होगी। शुभांक-4-5-6

वृश्चिक : स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। व्यापार में स्थिति नरम रहेगी। शत्रु भय, चिंता, संतान को कष्ट, अपव्यय के कारण बनेंगे। संतोष रखने से सफलता मिलेगी। आगे बढऩे के अवसर लाभकारी सिद्ध होंगे। नौकरी में स्थिति सामान्य ही रहेगी। लेन-देन में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे। शुभांक-5-6-9

धनु : शैक्षणिक क्षेत्र में उदासीनता रहेगी। जीवनसाथी का परामर्श लाभदायक रहेगा। व्यापार व नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी। कल का परिश्रम आज लाभ देगा। कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी। बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलता चला जाएगा। शुभ कार्यों का लाभदायक परिणाम होगा। शुभांक-6-7-8

मकर : लेन-देन में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे। धार्मिक कार्य में समय और धन व्यय होगा। कारोबारी काम में बाधा बनी रहेगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। व्यापार में स्थिति नरम रहेगी। शुभ कार्यों की प्रवृत्ति बनेगी और शुभ समाचार भी मिलेंगे। संतोष रखने से सफलता मिलेगी। शुभांक-5-6-8

कुंभ : माता पक्ष से विशेष लाभ होगा। अपनी गतिविधियों पर पुनर्विचार करें। वैचारिक द्वंद्व और असंतोष बना रहेगा। किसी सूचना से पूर्ण निर्णय सम्भव। सुख आरोग्य प्रभावित होगा। शुभ कार्यों की प्रवृत्ति बनेगी और शुभ समाचार भी मिलेंगे। आय-व्यय की स्थिति सामान्य रहेगी। शुभांक-1-6-7

मीन : प्रियजनों से समागम का अवसर मिलेगा। अवरुद्ध कार्य संपन्न हो जाएंगे। कामकाज की व्यस्तता से सुख-आराम प्रभावित होगा। धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागृत होगी। श्रेष्ठजनों की सहानुभूतियां होगी। स्वविवेक से कार्य करे। सभा-गोष्ठियों में मान-सम्मान बढ़ेगा। माता पक्ष से विशेष लाभ होगा। शुभांक-3-5-7

पूजा पाठ कर कोल माइंस का हुआ शुभारंभ …युवाओं को मिलेगा रोजगार…

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – लंबे प्रतीक्षा के बाद अंततः आज प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार तथा कोल परिवहन भी होने के उम्मीद हैं पहले फेस में 82 हैक्टेयर भूमि पर कार्य प्रारंभ की जाएगी मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस में आठ ग्राम पंचायत कि भूमि प्रभावित होगी जिसमें पहले फेस में दनौली, कुसमुसी, केवरा के 42 हैक्टेयर निजी भूमि व 40 हैक्टेयर वन भूमि अधिग्रहित कर 470 पेड़ों की कटाई के साथ मिट्टी खोदाई का कार्य किया जाएगा बताया गया कि महीना दिन के भीतर कोयला खनन का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि इस पुरे माइंस में 932 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है।


*स्थानीय युवाओं को भी मिलेगा रोजगार का अवसर*

कोल माइंस के डायरेक्टर ए.के. चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय युवाओं को भी नौकरी देना पहली प्राथमिकता होगी जिसमें डिग्री धारी युवाओं को भी इस माइंस में लाभ मिलेगा तथा जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है उस परिवार को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शांतनु सिंह, रिशु दुबे, राकेश पाठक, लालचंद शर्मा, अमन सिंह, संदीप दुबे,अखंड प्रताप सिंह, विरेंद्र दुबे, शीतल गुप्ता, अभय गुप्ता, अजय यादव, आशीष सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पूर्व कांग्रेस पार्षद के भाई ने पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन।

लखनपुर सितेश सिरदार:-पूर्व कांग्रेस पार्षद के भाई ने पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन पार्षद पद हेतु 10 नामांकन पत्र खरीदे गए
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 22 जनवरी दिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजेश सोनवानी ने समर्थकों के साथ लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच नामांकन दाखिल किया है। वही लखनपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पार्षद पद हेतु 10 नामांकन पत्र खरीदे गए है। गौरतलब है कि लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व कांग्रेस पार्षद उमेश सोनवानी के भाई ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किया है। जो आज नगर में जन चर्चा का विषय है बना हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद हेतु क्या कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उमेश सोनवानी नामांकन दाखिल करते हैं।

CG Employees News : कर्मचारियों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध, सामने आई ये बड़ी वजह….

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 जनवरी 2025/निर्वाचन आचार संहिता लागू होने पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने निर्वाचन जैसे लोक महत्व के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकाय और पंचायत आम चुनाव 2025 की कार्यवाही संपन्न होने तक जिले में स्थित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, केन्द्रीय कार्यालयों एवं भारत सरकार के उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को प्रतिबंधित किया जाता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के अनुमति के बिना किसी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के अवकाश पर जाने अथवा मुख्यालय छोड़ने की दशा में, संबंधित कार्यालय प्रमुख, नियंत्रण अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे।