मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – दो पक्षों में खूनी झड़प : मारपीट में एक युवक की मौत, आरोपी ने थाने पहुंचकर किया ये काम, पुलिस पर लगे ये आरोप…..

रायगढ़। खरसिया में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह मामला खरसिया के मोहापाली का है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गर्ग परिवार और अनु बुटीक परिवार वालों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में घायल अन्नू अग्रवाल की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं घटना के बाद एक आरोपी चीनू अग्रवाल ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर राजनीति दबाव का आरोप लगाया है।

CG – एक साथ 7 दुकानों में चोरी : व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, सारा सामान लेकर चंपत हुए चोर…..

कोरबा। जिले से एक साथ 7 दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है। यहां के आरटीओ ऑफिस के सामने सात दुकानों के ताले टूटे हुए पाए गए हैं। इस दौरान चोरों ने पांच सुविधा केंद्र एक ठेला और एक स्टेशनरी की दुकान को निशाना बनाया है। व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो एक साथ इतने सारे दुकानों का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत का है। यहां के सात दुकानों को शातिर चोरों ने निशाना बनाया है। सुविधा केंद्र से लैपटॉप चिल्हर पैसा और अन्य समान की चोरी कर फरार हो गए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर दुकानदारों ने बताया कि, वे हर साल हो रही चोरी की वारदात से परेशान हो गए हैं। वहीं इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

CG – माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव ने जारी किया बयान, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ऐलान हो चुका है। 22 जनवरी से शुरू हो कर 24 फ़रवरी तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होगी। लेकिन मार्च के शुरुआत में ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं, जिसको लेकर छात्र सहित पालकों में संशय की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।

सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवश्यक उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र 24 और 25 फरवरी को जिलों को आवंटित कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं।

इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2,41,000 और 10वीं में 3,30,000 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा संचालन के लिए लगभग 50,000 शिक्षक और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सचिव ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी शिक्षकों और कर्मचारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है।

CG – नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर अस्त्र-शस्त्र थाने में जमा करने के लिए आदेश पारित…

नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर अस्त्र-शस्त्र थाने में जमा करने के लिए आदेश पारित

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पारित आदेश के द्वारा जिले के संबंधित नगरपालिका एवं नगर पंचायत नगरीय क्षेत्र में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत लायसेंसशुदा हथियार, शस्त्र लेकर चलने एवं लाने ले जाने (शस्त्र प्रदर्शन) हेतु निषेधाज्ञा जारी की जा चुकी है।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान कतिपय लायसेंस धारियों द्वारा लायसेस शुदा हथियारों, शस्त्रों का विधि विरुद्ध प्रयोजन के लिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। इसे संबंधित थानों में जमा करने का आदेश जारी किया जाना आवश्यक है।अतएव नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक विधि तथा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिले के समस्त लायसेंसधारी द्वारा अपने शस्त्र-हथियार अपने निकटतम थाने में तत्काल जमा कराया जाए।

चूंकि जिले में बड़ी संख्या में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं अतः अल्प समय में सभी को सूचना दिया जाना संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जावेगा एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 प्रकिया के अवसान तक प्रभावशील रहेगा।

CG मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद : इन 2 दिन मांस-मटन की बिक्री पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई, जानें वजह…..

रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

रायपुर नगर निगम ने 26 जनवरी और 30 जनवरी को पशुवध गृहों और मांस-मटन विक्रय की सभी दुकानों को बंद रखने के संबंध में आदेश प्रसारित किया है।

इन दोनों दिवसों में किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री करते पाए जाने पर जप्ती के साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के सतत पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।

CG – “थाना कोतवाली” में डीएन इवेंट्स द्वारा टीआई शिवानंद सिंह का जन्मदिन एक यादगार और सम्मान जनक तरीके से मनाया गया…

“थाना कोतवाली” में डीएन इवेंट्स द्वारा टीआई शिवानंद सिंह का जन्मदिन एक यादगार और सम्मान जनक तरीके से मनाया गया…

जगदलपुर।‌ यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास था।

इस खास मौके पर डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई साहब के प्रति आदर व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामना प्रेषित किया गया।

समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।”

CG – शपथ पत्र पर न्यायालय में हुई शादी कोई शादी नहीं, दो प्रकरण में प्रोटेक्शन अधिकारी करेंगी निगरानी…

शपथ पत्र पर न्यायालय में हुई शादी कोई शादी नहीं।

दो प्रकरण में प्रोटेक्शन अधिकारी करेंगी निगरानी

आवेदिका को दहेज का सामान और एक मस्त राशि दिलाने पर समझौता हो होना तय

जशपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सरगुजा संभाग प्रभारी सदस्य प्रियम्वदा सिंह जूदेव व सरला कोसरिया द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष जशपुर जिला-जशपुर (छ0ग0) में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर आज 303 सुनवाई हुई। जशपुर जिले में 5 वि. जनसुनवाई हुई।

आवेदिकागण ने आयोग के समक्ष दो शिकायतें रखी हैं 1. आवेदिका गण के पिता व सभी अनावेदकगण उनके संयुक्त परिवार की हिस्सा बंटवारा अभी तक नहीं करवाये है। तपकरा में आवेदिकागण की मां ने अपनी मेहनत और जमा पूंजी से मकान को रिपेयर कराये थे और वहां पर दुकान डाली थी जिससे उनका जीवन यापन होता था लेकिन आवेदिकागण के माता को सभी अनावेदकण मारपीट करके 4 साल पहले घर से बाहर निकाल दिया है। वर्तमान में आवेदिकागण अपने मामा के घर अपने मां के साथ निवासरत् है।

अनावेदक को पूछा गया तो उन्हें तपकरा के मकान में आवेदिका व उनके मां को रहने में कोई दिक्कत नहीं है बोले हैं। इस स्तर पर आयोग की ओर से महिला संरक्षण अधिकारी शिखा शर्मा को नियुक्त किया जाता है। मौके पर जाकर आवेदिका को उनके मकान में रहने की और अनावेदकगण के विरोध न करने का समझाईश दी गई। उभय पक्ष को प्रोटेक्शन ऑफिसर को तपकरा थाना से 2 आरक्षक लेकर जाने की समझाईश दी गइ। 25 जनवरी को उभय पक्ष मौजूद रहें मकान में अपने निवास करने का आदेश दिया गया।

आवेदिकागण तहसीलदार फरसाबहार के पास बटवारा हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। और इस प्रकिया को 2 माह में पूर्ण कराने हेतु कलेक्टर जशपुर को पत्र प्रेषित किया जायेगा। कि वह संपूर्ण बंटवारा सीधा करवा कर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करें। इस प्रकरण को आयोग की सदस्य जूदेव जी को सौंपा गया एवं कलेक्टर व तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर प्रकरण को निराकृत करने को आदेशित किया गया। आज के ऑडर सीट की निःशुल्क प्रमाणित प्रतिलिति आवेदिकागणों को और उपस्थित अनावेदकगणों एवं सरक्षण अधिकारी को दिया जाता है।

आवेदिका द्वारा आज सुनवाई के दौरान प्रकरण समाप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि आवेदक के साथ में आपसी विवाद समाप्त हो चुके हैं और वह प्रकरण आगे नहीं चलाना चाहती है। अतः आयोग द्वारा प्रकरण नस्ती बद्ध किया गया।

आवेदिका ने बताया कि उसकी समस्या का समाधान हो गया और सुलहनामा भी हो गया है उसने अपना प्रकरण वापस लेना चाहती है। आयोग द्वारा प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।

उभय पक्ष उपस्थित आवेदिका के विवाह के बाद अनावेदक ने आवेदिका की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया था आज आयोग में बताया कि उसने आवदिका के साथ एफीडेफिट के माध्यम से शादी किया था इसलिए उसने ऐसा किया था। फिर आवेदिका ने थाना बगीचा में अनावेदक के खिलाफ शिकायत किया था। जिस पर पुलिस ने 151 की कार्यवाही की गई थी। उसने सारे मूल दस्तावेज थाना बगीचा में जमा कर दिये है। एवं अनावेदक के पास कोई अतिरिक्त फोटो नहीं है। इस स्तर पर दोनों पक्षों को समझाईश के बाद प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है।

अनावेदकगण को थाना लोदाम जिला-जशपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 01/10/2024 का दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसके अनुसार कु0 नदीस खातुन ने आवेदिका के भतीजा साहिद खान के विरूद्ध बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस शिकायत के आधार पर प्रकरण न्यायालय में चला गया है। प्रकरण नस्तीबद्ध किया जाता है।

आवेदिका ने अनावेदकगण के खिलाफ शिकायत किया गया कि कि 10 लाख रूप्ये दहेज की मांग किया गया था। और आवेदिका ने अनावेदकगण के द्वारा किये गये अत्याचार के खिलाफ थाना लोहरदगा पहुंच कर 21.04’.2024को पहुंच रिपोर्ट दर्ज किया गया था परन्तु उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया। और आवेदिका को कभी बुलाया भी नहीं गया। जिस पर थाना वाले आकर उसे छुड़ाया था और उसकी रिपोर्ट दर्ज किये थे।

उसके प्श्चात् आवेदिका के घर वालों को सूचना दी गई तथा उन्होंने पुलिस वालों के कहने पर 2 हजार रूप्ये एकाउंट में भेजा था जिसके प्श्चात् आवेदिका को बस में बैठा दिया गया था जिसके बाद आवेदिका छ0ग0 वापस पहुंची।

आवेदिका का विवाह झारखंड के लोहरदगा में संपन्न हुआ था जिसकी कार्ड की प्रति आवेदिका ने आयोग में प्रस्तुत किया है उसका मायका जिला रायगढ़ के तह0 लैलूंगा के गांव सलखिया में है और यही पता विवाह के कार्ड में छपा हुआ था।

अनावेदकगण ने आज आयोग के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये जिसके अनुसार आवेदिका के द्वारा दर्ज एफआईआर लोहरदगा थाना द्वारा कराया गया है तथा अनावेदक विकास गुप्ता ने फैमिली कोर्ट लोहरदगा से आवेदिका के खिलाफ धारा 13 (ए 1) हिन्दु विवाह अधि0 के तहत् तलाक का आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसे एक तरफा तलाक का आदेश 18.09.2024 को मिला है।

इस प्रकरण से दस्तावेजों को देखने से यह स्पष्ट है कि अनावेदक विकास गुप्ता के द्वारा आवेदिका का पता पूरी तरह से गलत लिखा गया है। इसलिए आवेदिका को न्यायालय के नोटिस तामीली नहीं हुआ। जिसका लाभ अनावेदक विकास गुप्ता ने उठाया और एक तरफा तलाक लिया है। जबकि सभी अनावेदकगणों को यह अच्छे से मामूल था कि आवेदिका का पता रायगढ़ के लैलूंगा में है। आवेदिका के शादी का सारा सामान सूची अनुसार प्रस्तुत है जिसके अनुसार आज के तारीख पर अनावेदक के घर में रखा हुआ है। जिसे देने के लिए अनावेदक तैयार है और आवेदिका को एकमुश्त देने के लिए समय मांगा।

कुछ देर बाद उभय पक्ष को पुनः सुना गया। अनावेदक विवाह में दिये गये सामान की सूची तथा फोटोग्राफस लेकर अनावेदक पक्ष आवेदिका को 4 लाख रूपये देना स्वीकार किये ह’ै जबकि आवेदिका पक्ष 5 लाख रूप्ये देने का मांग दिये है। आवेदिका अनावेदक के खिलाफ धारा 498 ए का केश और भरण पोषण का केश वापस ले ऐसा अनावेदक का प्रस्ताव है अनावेदक के द्वारा कराये गये एकतरफा तलाक के मुददे पर भी समझौता नामा स्पष्ट उल्लेखित किया जाएगा। दिनांक 15 फरवरी 2025 आयोग में अगली सुनवाई होगी।

उभय पक्ष उपस्थित संयुक्त खाते की संपत्ति में 6 हिस्सेदार है और मौखिक बंटवारे के आधार पर खाते का बंटवार हो चुका है लेकिन तहसील से बंटवारा नहीं हुआ है। पीओ शिखा शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया जाता है जो दोनों पक्षों को बुलाकर तहसीलदार के पास खाता बंटवारा के लिए आवेदन प्रस्तुत करायेंगे और खाता बंटवारा होने के उपरांत आयोग से सूचना देंगे उसके आधार पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा।

आवेदिका उपस्थित और अनावेदक क्र 1 उपस्थित आवेदिका का 40 वर्षीय बेटा पांच साल से गुम है वह गोवा गया था और अब तक मिला नहीं है। इस प्रकरण में एसपी जशपुर को पत्र भेजा जाए कि वह इस प्रकरण के देनों अनावेदकों के ब्यान के आधार पर आवेदिका के बेटे को ढुढ़ने में मदद करें और दो माह के भीतर पुलिस प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा।

आवेदिका उपस्थित अना0 लगातार 3 पेशी से अनुपस्थित टी.आई को शोकाश नोटिस के माध्यम से पत्र जारी किया जाये कि सभी अनावेदगणों को उपस्थित करायेग अन्यथा थाना प्रभारी निलंबध की अनुसंशा हेतु बीजेपी को पत्र भेजा जायेगा। आवेदिका अपना प्रकरण की सूनवाई रायपुर में चाहती है आगामी सुनवाई रायपुर में होगी।

आवेदिका का प्रकरण में एफआईआर हो गई है। आवेदिका संतुष्ट नहीं है आवेदिका को निःशुल्क वकील दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया – आत्मा कैसे परमात्मा के पास पहुंच सकती है…

बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया – आत्मा कैसे परमात्मा के पास पहुंच सकती है

असली गुरु भक्ति क्या है ?

उज्जैन। सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने गुरु की सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि हर कोई गुरु को खाना नहीं दे सकता, हर कोई गुरु के पैर नहीं दबा सकता। अगर चार लोग किसी के एक पैर पर दबाव डालें तो पैर का क्या हाल होगा? गुरु के आदेश का पालन ही असली गुरु भक्ति है। इसके अलावा सतसंग में आने से आपके शारीरिक कर्मों का नाश होता है। जो आर्थिक या मानसिक अपराध आपने किए हैं, उनकी भी सफाई होती है।

पाप तीन प्रकार के होते हैं – मनसा, वाचा और कर्मणा

मनसा पाप – जब मन में किसी को मारने या कष्ट देने की भावना उत्पन्न होती है तो यह मनसा पाप कहलाता है।
वाचा पाप – जब मुंह से किसी को गाली देते हैं या मुंह से बोल कर मरवा-कटवा देते हैं तो वाचा पाप लगता है।
कर्मणा पाप – यह तब होता है जब हाथ-पैर से या शारीरिक अंगों से पाप किया जाता है। जैसे अगर किसी को चोट पहुंचाई या हत्या की तो यह कर्मणा पाप कहलाता है।

कलयुग में मनसा पाप की माफी हो सकती है

कलयुग में मनसा पाप को माफ कर दिया जाता है लेकिन कर्मणा पाप को काटने में मेहनत लगती है। उदाहरण के तौर पर, अगर लकड़ी के अंदर कीड़ा पड़ा है और आप उसे अनजाने में जला देते हैं तो यह पाप है, लेकिन यह क्षमा योग्य होता है क्योंकि आपने जान-बूझकर नहीं किया।

इसी तरह, घर की सफाई करते वक्त छोटे-छोटे कीड़े मर जाते हैं तो यह भी पाप लगता है लेकिन वह भी क्षमा योग्य होता है। जब आप किसी भूखे को भोजन खिलाते हैं, प्यासे को पानी पिलाते हैं या सतसंग की बातें लोगों को बताते हैं तो यह पाप नष्ट हो जाते हैं।

लेकिन कर्मणा पाप को नष्ट करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसीलिए, शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की सेवा करनी चाहिए जिससे कर्मणा और मनसा पाप दोनों कट जाएं। जब आप कर्महीन हो जाएंगे तो आपकी आत्मा परमात्मा के पास पहुंच जाएगी और जिस काम के लिए मनुष्य शरीर मिला है, वह पूरा हो जाएगा।

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का एसडीएम कार्यालय में लिए जायज़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज तहसील कार्यालय में चल रही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय परिसर में जाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा भरे जा रहे नाम निर्देशन पत्रों की जांच की और समस्त चुनावी प्रक्रियाओं की समुचित व्यवस्था का गहन जायजा लिया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उम्मीदवारों को नामांकन भरने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। श्री शर्मा ने बताया कि चुनाव के सभी चरणों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव दोनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों।
इस दौरान एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने और किसी भी बाधा से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कि इस अवसर पर एसडीएम दिव्या पोटाई,संयुक्त कलेक्टर दिप्ती वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

शरीर के रहते-रहते अपनी आत्मा का कल्याण कर लो, यही सनातन धर्म है…

शरीर के रहते-रहते अपनी आत्मा का कल्याण कर लो, यही सनातन धर्म है

यह संसार स्वप्नवत है, सत्य तो केवल प्रभु का भजन है- बाबा उमाकान्त महाराज

उज्जैन। विश्व विख्यात परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज जी ने अपने सतसंग में कि बताया शंकर जी पार्वती को उपदेश करते हुए कह रहे थे कि –

उमा कहउँ मैं अनुभव अपना।
सत हरि भजन जगत सब सपना।।

यह जो दुनिया-संसार है, यह स्वप्नवत है, सत्य तो केवल प्रभु का भजन है। यहां जितनी भी चीजें हैं, काम नहीं आयेंगी। यह तन-धन किसी के काम नहीं आएगा। अगर यह अपना होता तो लोग इसको छोड़ कर क्यों चले जाते ? एक से एक धनी-मानी आए, राजा-महाराजा आए, महात्मा आए सब छोड़ कर चले गए। जो भी धन-दौलत इस शरीर के उपयोग के लिए, दुनिया के खर्चे के लिए था, उसको सब छोड़कर चले गए थे। तो यह जिसका है, वह ले लेगा, वह खाली करा लेगा।

माया क्या है और किसकी है ?

रुपया-पैसा, धन-दौलत, मान-सम्मान, इन चीजों को माया बताया गया है। इस माया के लोक में शरीर भी चल रहा है। माया का इस पर भी अधिकार है। मन की डोर माया के ही हाथ में है इसलिए वह जैसा चाहती है, शरीर को चलाती और घुमाती है। यह भी उसके अधिकार में है। यह माया तो जगदीश की है, जगत के ईश की है। जिसने दुनिया को बनाया, दुनिया की व्यवस्था जो संभालता है, दुनिया को जो मिटाने का अधिकार रखता है, वही है जगदीश।

असली धर्म क्या है ?

पूज्य महाराज ने कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को शुरू में चलाया और माना, जो सनातन धर्म के जानकार लोग हैं, उन्होंने इस चीज को धार्मिक किताबों में, मजहबी किताबों में लिख दिया है कि सनातन धर्म क्या है। सनातन धर्म है कि शरीर के रहते-रहते अपनी आत्मा का कल्याण कर लो। यह शरीर दोबारा फिर नहीं मिलेगा। इस जीवात्मा पर दया करो, यह नर्कों में न जाने पाए, चौरासी लाख योनियों में बन्द ना होने पाए, यह है असली धर्म। अब इस असली धर्म को अगर आप अपना लोगे तो यहां जितने भी धर्म हैं, यह सारे धर्म समझ में आ जाएंगे।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए *जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव* की ध्वनि को रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।