मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

संतों का उद्देश्य जीवों को अपने असली घर और असली पिता तक पहुंचाना होता है…

संतों का उद्देश्य जीवों को अपने असली घर और असली पिता तक पहुंचाना होता है।

यह मनुष्य शरीर किराए का मकान है, एक न एक दिन खाली करना ही पड़ेगा

उज्जैन। सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने नववर्ष पर सतसंग के माध्यम से बताया कि सतगुरु वे होते हैं जो हड्डी और मांस के शरीर में तो रहते हैं, लेकिन उनमें उस परमात्मा की ताकत होती है। जिनको परमात्मा, प्रभु, अलख, अनामी, सतपुरुष कहा गया, वे मनुष्य शरीर में नहीं आ सकते हैं। परमात्मा अदृश्य हैं। ‘अदृश्य’ का मतलब है कि उन्हें इन बाहरी आंखों से देखा नहीं जा सकता है। उनकी सारी रचना तो इधर है लेकिन वे शब्द रूप में हैं। शब्द का अर्थ है आवाज (आकाशवाणी, देववाणी, अनहद नाद)।

सतगुरु इस धरती के मेहमान होते हैं।

सन्तमत की एक प्रार्थना में बोलते हैं – “भाग्य मेरे जागे सतगुरु आए पाहुना।” पाहुना का अर्थ होता है मेहमान। मेहमान वह होता है जो कुछ समय के लिए आता है, ठहरता है और फिर चला जाता है। आमतौर पर, किसी रिश्तेदार या परिचित को मेहमान कहते हैं। चाहे वह मित्र हो या शादी-ब्याह के माध्यम से बना कोई सम्बंधी, जैसे मामा, फूफा आदि। इसी प्रकार सतगुरु भी इस धरती पर मेहमान के रूप में आते हैं और अपना काम करके चले जाते हैं।

सतगुरु इस धरती पर क्यों आते हैं ?

सन्तों ने कहा कि –
हम आए वही देश से, जहाँ तुम्हारो धाम।
तुमको घर पहुंचावना, एक हमारो काम।।

सन्तों का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य होता है कि हम सबको हमारे घर पहुंचा दें। जैसे कोई किराए के मकान में रहे तो वह उसका घर तो हो नहीं जाएगा, एक न एक दिन खाली करना ही पड़ेगा। जब एक दिन खाली करना ही पड़ेगा तो उसे यह चिंता-फिक्र रहेगी कि मकान मालिक जब हमें नोटिस दे देगा – “खाली कर दो एक महीने के अंदर”, तब हम कहां जाएंगे ?

ऐसे ही आपको चिंता-फिक्र होनी चाहिए कि हमारा मनुष्य शरीर किराए का मकान है। इसके छूटने के बाद हम कहां जाएंगे? इसके बाद हमारी जीवात्मा कहां जाएगी? तो सन्त कहते हैं – “हम तुमको तुम्हारे घर पहुंचा देंगे और तुम्हारे घर से तुमको कोई खाली नहीं करा पाएगा।” जैसे अपने घर में कोई पहुंच जाए तो उसे खाली करने का कोई डर, चिंता या फिक्र नहीं रहती। ऐसे ही जीवात्मा जब अपने घर पहुंच जाएगी, प्रभु के पास पहुंच जाएगी, तो उसे वहां से कोई निकाल नहीं सकता है।

CG – इस जिले के पंचायत CEO को पुरस्‍कृत करेगा चुनाव आयोग, 25 जनवरी को राजधानी में होगा सम्‍मान…..

रायपुर। मुंगेल जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्‍डेय को चुनाव आयोग ने पुरस्‍कृत करने का फैसला किया है। छत्‍तीसगढ़ मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने आज उनके नाम की घोषणा की है।

सीईओ पाण्‍डेय को यह पुरस्‍कार राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय में आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में दिया जाएगा।

इस संबंध में मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि प्रभाकर पाण्‍डेय का चयन स्पेशल अवार्ड (स्वीप) के लिए हुआ है। उन्‍हें यह पुरस्‍कार वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यों का उत्कृष्ट संपादन के लिए दिया जाएगा।

CG – कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के समक्ष किया भाजपा प्रवेश…

कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाजपा का पटका पहना कर कराया कांग्रेसियों का भाजपा प्रवेश

कांग्रेस से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हो रहा मोहभंग, छिंदगढ़ ब्लाक के शगुनघाट के कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा

जगदलपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अब कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है और केन्द्र सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। आज बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक के शगुनघाट के सरपंच हड़मा राम मण्डावी सहित 15 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने भाजपा का पटका पहना सभी का भाजपा में प्रवेश कराया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि भाजपा की रीति नीति से कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रभावित हो रहे हैं और राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानने वाले भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। छिंदगढ़ ब्लाक के कांग्रेसी सरपंच सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं निष्ठा जताते हुये भाजपा में प्रवेश किया है। सभी का हम स्वागत करते हैं।

भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लखमूराम गौर,सुनील कवासी, किशन कश्यप, कमल ठाकुर, शिवप्रसाद ठाकुर, शंकर वेट्टी,दिनेश गौर, संजू वेट्टी, सुखराम,सुलेमान कश्यप, लक्ष्मण मण्डावी,सुरेश कश्यप, रमेश कश्यप, फटने मरकाम शामिल थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्याशरण तिवारी, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा, महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी, बृजेश भदौरिया, राजेश शर्मा, रिंनटू भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, साहिल सांघा बने कॉलेज अध्यक्ष कॉलेज मंत्री बने संदीप यादव कॉलेज प्रभारी लोकेश कुमार…

ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, साहिल सांघा बने कॉलेज अध्यक्ष कॉलेज मंत्री बने संदीप यादव कॉलेज प्रभारी लोकेश कुमार…

झारखंड। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर, प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे, खेलो भारत के प्रदेश प्रमुख मुन्ना यदुवंशी,पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार,नगर अध्यक्ष प्रो. डीन राम सर,नगर मंत्री विशाल प्रजापति, कॉलेज अध्यक्ष साहिल सांघा उपस्थित थे मंच संचालन जिला SFD संयोजक रौनक सिंह ने किया।

मुख्य वक्ता हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर ने संबोधन करते हुए बताया कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और जब-जब विद्यार्थी हितों की बात आती है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का कार्य करती है। अभाविप अपनी स्थापना से ही सामाज हित, राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में कार्य करती आ रही है।

नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।वही प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपनी टीमों का गठन करती है, जो छात्रों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि चतरा कॉलेज की टीम से उम्मीद है कि कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच एक पुल का काम कर समस्याओं का समाधान करने में सार्थक जिम्मेदारी निभाएगी। वही खेलो भारत प्रदेश प्रमुख मुन्ना यदुवंशी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है।

स्वतंत्रता के तुरंत बाद जब राष्ट्र के पुनर्निर्माण की आवश्यकता थी। ऊर्जा संपन्ना युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना की गई। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। इस अवसर पर नगर मंत्री विशाल प्रजापति ने सत्र 2025- 26 चतरा महाविद्यालय इकाई की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की।

कॉलेज अध्यक्ष :- साहिल सांघा
कॉलेज मंत्री :- संदीप यादव
कॉलेज सह मंत्री :- कात्यायनी कुमारी
उपाध्यक्ष :- आदर्श साहू , कुमकुम कुमारी , कुंदन कुमार , निशु कुमारी
सचिव :- राकेश यादव , निशु कुमारी
सह सचिव:- रूपेश कुमार गुप्ता , धीरज यादव
मीडिया प्रभारी:- अभिषेक राणा
सह मीडिया प्रभारी :- सपना कुमारी
कॉलेज कला मंच प्रभारी :- तनु कुमारी, खुशी कुमारी
सह कला मंच प्रभारी :- खुशी सिंह
कॉलेज खेलो भारत :- गौतम सिंह
सह कॉलेज संयोजक :- चंदा कुमारी
कॉलेज प्रभारी :- लोकेश कुमार प्रगति
SFD कॉलेज प्रमुख :- सचिन कुमार
कॉलेज SFS प्रमुख :- विवेक कुमार
THINK INDIA प्रमुख:- शुभम यादव
सह मंत्री :- कात्यायनी कुमारी
कॉलेज कार्यकारणी सदस्य:- प्रतिज्ञा कुमारी निहारिका कल्प

INTERMEDIATE कॉलेज इकाई
कॉलेज अध्यक्ष – सक्षम यादव
कॉलेज मत्री  -बलभद्र कुमार
सचिव – सूरज कुमार
सह सचिव – मोहित केशरी
कॉलेज मीडिया प्रभारी – ध्रुव केशरी
सह मीडिया प्रभारी – अर्चना कुमारी
कला मंच प्रभारी – सोनम कुमारी
सह कला मंच प्रभारी – संजना कुमारी
कॉलेज खेल प्रमुख – देवनंद कुमार
सह कॉलेज प्रमुख – खुशबू कुमारी
कॉलेज प्रभारी – समर्थ यादव ; पीयूष राज
सह कॉलेज प्रभारी – निशा कुमारी
SFD कॉलेज प्रमुख – निकिता कुमारी
कॉलेज SFS  प्रमुख- उर्मिला कुमारी
कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य – अर्पण कुमारी,कोमल कुमारी,आलिया कुमारी

मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणविजय सिंह,जिला SFS अर्णव श्रीवास्तव,नगर सह मंत्री अनुराग कुमार आर्य, आशीष कुमार,सुन्नी कुमार,अभय राज,सत्यम कुमार,दीपू कुमार, करण कुमार समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे।

चोंच भर बादल काव्य संग्रह का लोकार्पण…

चोंच भर बादल काव्य संग्रह का लोकार्पण…

झारखंड। राँची जिला स्कूल मैदान में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आज वीणा श्रीवास्तव के काव्य संग्रह चोंच भर बादल का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन शब्दकार साहित्यिक समूह और पुस्तक मेला समिति के संयोजन से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंशुमान की सरस्वती वंदना के साथ हुई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी ने कवियित्री को बधाई देते हुए कहा कि, वीणा श्रीवास्तव की कविताओं में ऊँचाई है।

शंभू बादल ने कहा : वीणा श्रीवास्तव की कविताएँ पुरूष वर्चस्व, स्त्री उत्पीड़न और लूट खसोट के विरुद्ध आवाज है । उन्होंने एक कविता “याद रखना, मैं औरत हूँ कैक्टस में फूल खिलाना जानती हूँ” का पाठ किया।

डॉक्टर कमल बोस ने कहा कि, कोई बड़ा काम करने के लिए धन की नहीं मन की जरूरत है । टैगोर ने कहा कि हमारे मन में एक वियोगिनी बैठी होती है । कविता यथार्थ की आत्मा है और कवि का पुरूषार्थ है।

डॉक्टर बिनोद कुमार ने चोंच भर बादल के बारे कहा कि,ये कविताएँ आज का सच है , कविताओं में आत्मबोध है।

विशेष रूप से आमंत्रित डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि,
शब्दकार की अध्यक्ष रश्मि शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि, यह हम सब के लिए सुखद है कि, शब्दकार के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है । कारवाँ बढ़ता जा रहा है।

कवयित्री वीणा श्रीवास्तव ने अपनी चौथी संग्रह के बारे में बताया कि इस पुस्तक का नामकरण आदरणीय नामवर जी ने किया था ।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सीमा चंद्रिका तिवारी ने किया।

इस अवसर पर शब्दकार की उपाध्यक्ष संगीता कुजारा टॉक, सदस्य जय माला, के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार कुमार विजेंद्र, पंकज मित्र,चंद्रिका तिवारी , राकेश रमण, पूनम आनंद , मयंक मुरारी, प्रणव प्रियदर्शी, सुमिता सिन्हा, मधुमिता साहा , कविता सिंह, चारूमित्रा, रेणु मिश्रा, अनुपम श्री , विजय श्रीवास्तव, सोनू कृष्णन, डॉ अशोक प्रमाणिक आदि उपस्थित रहे।

अंत में पुस्तक मेला प्रबंधक व आयोजक श्री चन्द्रभूषण सिन्हा ने किया।

CG एक्सीडेंट ब्रेकिंग : पुलिस के सरकारी वाहन की चपेट में आकर आरक्षक की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,‌ अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन – फानन में हादसे में घायल पुलिस आरक्षक को सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया…

पुलिस के सरकारी वाहन की चपेट में आकर आरक्षक की दर्दनाक मौत।

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग के सरकारी गाड़ी के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ पुलिस आरक्षक उमेश कुरें को बुरी तरह से कुचल दिया जिसके कारण से उसकी मौत हो गई।

सारंगढ़ के गौरवपथ आर्दश पेट्रोल पंप के पास बीती रात को 8.50 बजे हुई इस घटना को लेकर अस्पताल में भीड़ लग गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले में पुलिस विभाग की सरकारी वाहन टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 03 ए 0011 का चालक जगमोहन ठाकुर के खिलाफ धारा 106 (1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली के अन्तगत आने वाला क्षेत्र गौरव पथ बिलासपुर रोड़ में आर्दश पेट्रोल पंप के सामने पुलिस विभाग की सरकारी वाहन टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 03 ए0011 के चालक जगमोहन ठाकुर ने 20 जनवरी की रात को 8.50 बजे लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एसपी आफिस में ही वायरलेस विभाग में पदस्थ आरक्षक उमेश कुरें को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया।

इस हादसे में मृत आरक्षक उमेश कुरें पिता दरश राम करें उम्र 44 साल साकिन डुचिस्दा, थाना-हसौद, जिला-सक्ति छ. ग. की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ से मिली जानकारी03 के अनुसार टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 03 ए 0011 का चालक जगमोहन ठाकुर ट्रक को चालु कर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उमेश कुरें को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे आई चोटों से उमेश कुरें की मृत्यु हो गया।

उक्त वाहन पुलिस विभाग का ही है तथा उसे चालक जगमोहन वकुर चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो उक्त वाहन के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन को चालू करके हादसे में मृत हुए आरक्षक उमेश कुरें के ऊपर चला दिया जिससे उसको काफी चोटे आई जिसके बाद वहा पर मौके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में हादसे में घायल पुलिस आरक्षक उमेश कुरें को सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा गया, किन्तु वहा उसकी मौत हो गई।

सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले में पुलिस विभाग की सरकारी वाहन टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 03 ए 0011 का चालक जगमोहन ठाकुर के खिलाफ धारा 106 (1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

CG – “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” अंतर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम कृषि कॉलेज जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा मनाया गया…

“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” अंतर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम कृषि कॉलेज जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा मनाया गया…

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरुकता अभियान कार्यक्रम संपूर्ण बस्तर जिला में चलाया जा रहा है।

इसी के तहत आज शासकीय कृषि कॉलेज जगदलपुर में कॉलेज छात्र छात्राओं, प्रोफेसर व कॉलेज के अन्य स्टाफ संख्या (करीब 200 ) को यातायात से संबंधित नियम , सड़क दुर्घटना के कारण,रोकथाम ,एवं उपाय आदि के संबंध में जानकारी ,,उप पुलिस अधीक्षक यातायात जगदलपुर संतोष जैन तथा ASI यतेंद्र देवांगन यातायात द्वारा दी गई । साथ ही क्षेत्र में पूर्व में घटित सड़क दुर्घटना के वीडियो को दिखा कर घटना के कारणों के बारे में बताया एवं समझाया गया।

छात्र छात्राएं तथा कॉलेज स्टाफ द्वार ध्यान पूर्वक सड़क सुरक्षा एवं यातयात से संबंधी बातें को सुना गया तथा सड़क दुर्घटना के संबंधित पूर्व के वीडियो को दिखा कर, घटना के कारणों बारे में समझाया गया। जिस पर उपस्थित छात्र छात्राएं, एवं प्राध्यापक गण द्वारा भविष्य में ट्रैफिक नियमों के प्रति हमेशा सजग रहने की बात इन सभी के द्वारा कही गई।

उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राएं के अलावा प्राध्यापक गण,कालेज स्टाफ तथा यातायात के स्टाफ भी उपस्थित रहे।

CG:बेमेतरा डीईओ आफिस मे औचक निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर…निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक सहित 21 अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद.. कारण बताओ नोटिस जारी करके एक दिन के वेतन काटे जाने के कड़े निर्देश दिए हैं…जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मचा हड़कंप


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा कलेक्टर ने डीईओ ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कई सहायक संचालक सहित अधिकारी कर्मचारी और अधिकारी निर्धारित समय पर ऑफिस में उपस्थित नहीं थे इसके बाद कलेक्टर ने अपनी नाराजगी जताते हुए सभी को कड़ी फटकार लगाई इसके साथ ही उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके एक दिन के वेतन काटे जाने के कड़े निर्देश दिए हैं कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा ने आज ठीक 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कार्यालय के 21 अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय समय 10 बजे तक अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे पाए थे जिससे नाराज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी को फटकार लगाते हुए कहा कि, दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

अधिकारी- कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी
अनुपस्थित सभी 21 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को अनुपस्थित मानकर उनका एक दिवस का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कार्यवाही से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के इस आकस्मिक निरीक्षण से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बरसों से अनियमित रूप से और विलंब से आने वाले अधिकारी कर्मचारियों मैं एक सख्त और कड़ा संदेश गया है।

ये रहे नदारत
कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों में एसपी कोशले सहायक संचालक,सुनील तिवारी जिला सांख्यिकी अधिकारी, गजाधर प्रसाद बघेल वरिष्ठ लेखा परीक्षक, सुधीर हरि श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 1, भूपेंद्र पांडेय लेखापाल, सुभाष कुमार पाटिल सहायक ग्रेड 2, चेतन बंजारे सहायक ग्रेड 2, प्रवीण सिंह राजपूत सहायक ग्रेड 2, स्नेहलता महेश्वरी सहायक ग्रेड 3, विवेक दत्त कोशले सहायक ग्रेड 3, फनेन्द्र लोधी डीओसी, जितेंद्र प्रसाद गोयल डाटा एंट्री ऑपरेटर, शेखर लाल भृत्य, प्रवीण कुमार भृत्य, समीर परगनिया भृत्य, ओंकार प्रसाद वर्मा भृत्य, धनंजय प्रसाद सहायक परियोजना अधिकारी, रेणुका चौबे बीआरपी, अनिल कुमार यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर, नीलिमा वर्मा लिटरेसी, सहदेव कुमार साहू भृत्य शामिल है।

CG – स्कूल में बच्चों की बिगड़ी तबीयत : अचानक एक के बाद एक बेहोश होने लगे 38 छात्र-छात्राएं, फिर जो हुआ…..मौके पर पहुंचे SP-कलेक्टर…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्राम खपराडीह स्कूल में बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई। एक-एक कर बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ छात्र बेहोश हो गए। स्कूल प्रशासन ने तत्काल विद्यार्थियों के पालकों को सूचना दी और बच्चों को जिला अस्पताल और भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों ने तबीयत बिगड़ने का कारण सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली बदबूदार गैस को बताया है।

वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी तत्काल बच्चों का हालचाल जानने सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की स्थिति जाना और चिकित्सा अधिकारी को उचित ईलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की सीमेंट संयंत्र को लेकर शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल घटना के असली कारण का पता नहीं चल सका है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि खपराडीह विद्यालय में आज बच्चों को उल्टी व बेहोशी छाने लगी थी। जिसपर सभी को तत्काल ईलाज के लिए लाया गया है। कुछ बच्चों को जिला चिकित्सालय व भाटापारा भी भेजा गया है और बाकी का सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज किया जा रहा है। सभी की स्थिति ठीक है।

उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। ग्रामीणों व स्कूल बच्चों ने पुछताछ में सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस की बदबू बताया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। क्षेत्र को सील किया गया है। इसके अलावा पर्यावरण विभाग सहित उघोग विभाग की टीम को जांच हेतु निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी फिलहाल बच्चों की पढाई डिस्टर्ब न हो इसको देखते हुए दुसरे स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा।

बच्चों ने बताया कि पहले भी हमने और हमारे पालकों ने कंपनी-अधिकारी से बदबू की शिकायत की है, लेकिन हमारी कोई सुनता नहीं है। आज जब संख्या बढ़ी, तब जानकर प्रशासन जाग रहा है। यह सीमेंट से प्रदुषण के कारण हो रहा है।

आपको बता दें कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगभग आठ से दस सीमेंट संयंत्र है, जिनके फायर रिसोर्स (FR) निकलने वाली गैसे बेहद बदबूदार होती है। ऐसी शिकायत लगभग सीमेंट संयंत्र से लगे सभी गांव की है। जनसुनवाई में भी मामला प्रमुखता से उठा है, पर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया।

वहीं स्कूली बच्चों के साथ हुई इस घटना के बाद श्री सीमेंट संयत्र में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। युनिट हेड को बुलाने और प्रदुषण पूर्णतः बंद करने की कर रहे मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर डिप्टी कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

1st T20 IND/ENG भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का आज से आगाज शाम 7 बजे शुरू होगा मैच यहाँ देखें लाइव टेलीकास्ट पढ़े पूरी ख़बर

टीम इंडिया आज इस साल का अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा.

वहीं मुकाबले की शुरुआत 7 बजे से होगी. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच हॉटस्टार पर आएगा.

ईडन गार्डन्स पर कभी नहीं हारा इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 13 बार भारत ने बाजी मारी है. वहीं 11 बार इंग्लैंड की जीत हुई है. हालांकि, ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत अब तक इंग्लैंड को नहीं हरा सका है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं, और दोनों ही बार इंग्लैंड को जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है, लेकिन यहां कई बार बड़े स्कोर भी बनते देखे गए हैं. पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान पहले ही कर दिया है. अंग्रेज चार तेज गेंदबाज और एक मुख्य स्पिनर के साथ उतर रहे हैं.