मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Transfer ब्रेकिंग : बड़े पैमाने पर राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के हुए तबादले, अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…

रायपुर। राजधानी में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला किया गया है। अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर रायपुर जिले के 10 पटवारियों और 7 राजस्व निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

देखें लिस्ट ….


CG – गांजा की तस्करी ब्रेकिंग : गांजा तस्करी के खिलाफ बस्तर पुलिस का एक्शन, बेहद ही शातिराना तरीके से करते थे गांजा तस्करी, गांजा तस्करी करते 02 युवको को रेलवे स्टेशन से बोधघाट पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, 20.750 किलोग्राम अवैध गांजा और 2 लाख 7 हजार पांच सौ रुपए जप्त…

गांजा तस्करी करने वाले 02 युवको पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन से पकड़े गए दो आरोपी

दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश प्रदेश के कानपुर जिला के रहने वाले हैं

आरोपी के कब्जे से 20.750 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,07,500/- रूपये

बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी

नाम आरोपी :- 1. नौकीर चिश्ती पिता जिमाल अहमद उम्र 37
वर्ष निवासी अकबरपुर जिला कानपुर (उ. प्र.)

2. मोह. आसिफ पिता सैदुल हसन उम्र 35 वर्ष निवासी पीर बक्स हाता चमरा मंडी कानपुर नगर जिला कानपुर (उ. प्र.)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति राउलकेला जगदलपुर पेसेंजर नंबर 108414 से उतर कर बैठे है, जिसमें एक व्यक्ति काला रंग का जैकेट व मैटमैला रंग पेंट पहना हैं तथा दूसरा व्यक्ति काला सफ़ेद लाइनदार फुल आस्तीन शर्ट पहना हैं, दोनों अपने संयुक्त कब्जे में दो पिट्टू बैग एवं एक लाइन दार बैग रखे हैं, जिसमें मादक पदार्थ गांजा जैसा गंध आ रहा है, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के दो लडका मिलने पर दोनों लड़का को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम नौकीर चिस्ती पिता जमील अहमद उम्र 37 वर्ष निवासी अकबरपुर थाना कानपुर (उ. प्र.), मोह. आसिफ पिता सैदुल हसन उम्र 35 वर्ष निवासी पीर बक्स हाता चमार मंडी कानपुर नगर जिला कानपुर (उ. प्र.) का होना बताये जिनके कब्जे में रखे दो पिट्टू बैग एवं एक लाइनदार बैग की तलाशी लेने पर 20.750किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त दोनों आरोपी को 20(b)(ii)(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ नि – अरुण मरकाम
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र.आर. – सुनील मनहर, नितेश मेश्राम, प्रकाश मनहर
आरक्षक – प्रकाश नायक, होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी,

CG – डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत : डैम में डूबने से डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत, ऐसे हुआ हुआ हादसे का शिकार, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल……

रायगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई। देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ता था और अपनी कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया हुआ था। जहां आज मंगलवार की शाम 8 से साढ़े 8 बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया हुआ था। बताया जा रहा है इसी बीच वह जब डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पॉइंट में खड़ा था, तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया, बैगर पानी के गहराई का पता किए जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा। इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी तैरना नहीं आता था, ऐसे में वे अपने दोस्त को नहीं बचा सके और जॉय गहरे पानी में डूब गया। युवक के डेम में डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम रात 12 बजे तक डूबे युवक को ढूंढ़ती रही। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों दोस्त साथ में पढ़ाई करते हैं, छुट्टी के के चलते तीनों रायगढ़ घूमने आए थे, और आज पूरा दिन मार्केट घूमने के बाद तीनों दोस्त प्लान बनाकर टीपाखोल डैम पहुंचे थे और यहां यह घटना हो गई।

CG – हरसंभव फाऊंडेशन की नई शाखाओं को विस्तार रूप देने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया…

रायपुर। आज दिनांक 21/1/2025 हरसंभव फाऊंडेशन की नई शाखाओं को विस्तार रूप देने के लिए एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर संभव फाऊंडेशन को पांच क्षेत्रों में विस्तारित किया गया।

1.रायपुरा क्षेत्र
श्वेता घुरूई मैडम

2. टाटीबंध क्षेत्र प्रियंका महेश्वरी मैडम

3.. टिकरापारा क्षेत्र प्रेमलता त्रिवेदी मैडम

4.. सेज बाहर क्षेत्र
गुरदीप कौर मैडम

5.. चांगोरा भाटा .. नीता थापा . आदि क्षेत्रों में जोन अध्यक्ष प्रभारी के पद से दायित्व एवं पदभार देकर हर संभव फाऊंडेशन के कार्यों को विस्तार दिया गया है आप सभी नए क्षेत्रिय अध्यक्षों प्रभारीयों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा मैडम कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता महासचिव रेवती सिंह सहसचिव पूनम शुक्ला वीणा रावत पूजा हनमन आदि की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

क्षेत्रीय प्रभारी की नियुक्ति से संगठन को मजबूती और विस्तार प्राप्त होगा और महिलाओं को नए दायित्व और कार्य करने की क्षमता बढ़ाने और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने और उन तक सेवा कार्य करने के उद्देश्य यह महत्वपूर्ण ने एवं नियुक्ति की गई है।

CG चोरी ब्रेकिंग : चोर गिरोह पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शातिराना तरीके से करते थे बाइक की चोरी, आरोपियो ने मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटनाओ को दिया अंजाम, तीन आरोपी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे…

शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोरो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को पुनः मिली बडी सफलता

आरोपियो ने मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटनाओ को दिया जा रहा अंजाम

आरोपियो ने शहर के विभिन्न स्थानो से किया मोटर सायकलो की चोरी

सभी चोरी के मोटर सायकलो का फर्जी आर.सी. बुक बनाकर किया जा रहा था ब्रिक्री

मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का

मामले के तीन आरोपी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे

आरोपियो के कब्जे से 20 मोटर सायकल बरामद।

जप्त :- 1. 20 मोटर सायकल

2. मॉनिटर, सीपीयू ,प्रिंटर कीबोर्ड, माउस एवं पीवी कार्ड 250 नग

अनुमानित कीमत 10,75,000 रूपये

नाम आरोपी :-

1. प्रमोद धु्रव पिता कमलेश धु्रव उम्र 25 वर्ष, निवासी मोंगरापाल सतनामी पारा थाना बस्तर जिला बस्तर (छ.ग.)

2. जोसफ मंडावी पिता झोडिया मंडावी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरिसगुडा थाना बंडाजी जिला बस्तर (छ.ग.)

3. मानस परामानिक पिता गोपाल परामानिक उम्र 37 निवासी लोकमान्य तिलक वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शातिर चोरों को पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है। शहर के विभिन्न स्थानो से लगातार मोटर सायकल चोरी की शिकायते मिली रही थी।

ज्ञात हो कि प्रार्थी विकास धु्रव निवासी नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टैगोर नाथ वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.10.2024 के सुबह प्रार्थी डयुटी में आया और कलेक्ट्रेड परिसर स्थित मोटर सायकल स्टैण्ड में अपने काला नीला कलर के मो.सा. क्रमांक-सीजी.17.केएन.5084 को खडा किया और कार्यालय के अंदर चला गया। जिसके बाद करीबन 4 बजे अपने मोटर सायकल स्टैण्ड में आया तो मोटर सायकल वहाॅ पर नही था।

आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी शिवनाथ बघेल निवासी केशरपाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.12.2024 को अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक-सीजी.17.के.एम.0535 से कलेक्ट्रेट जगदलपुर आया था। करीबन 10ः30 बजे कलेक्ट्रेड परिसर के स्टैण्ड में मोटर सायकल को खडा किया गया और आधार कार्ड दस्तावेज बनवाने के लिये अंदर गया था।

दोपहर लगभग 3 बजे कार्यालय से बाहर निकलकर जहाॅ पर मोटर सायकल को रखा था वहाॅ पर जाकर देखा नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आकाश श्रीमाल एवं गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, गितिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान दौरान के सायबर टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ किया गया। घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के एक संदेही प्रमोद धु्रव निवासी मोगरापाल जो हमेशा अलग अलग संदेहास्पद मोटर सायकल चलाते हुये दिखने की सूचना पर व संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताया संदेही अपने साथी जोसफ मंडावी,मानस एवं अन्य साथी के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में मोटर सायकल चोरी का योजना बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार,किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के क्षेत्रो से खडी मोटर सायकलो को चोरी किये और चोरी करने के बाद अलग अलग जगहो में छुपाकर रखे। जिसे कुछ दिनो के बाद में आर.एस. च्वाईंस सेंटर के संचालक मानस के मिलकर उक्त वाहनो का फर्जी आर.सी. कार्ड बना लेते थे और हमसब मिलकर लगभग 05 वाहनो को अलग अलग व्यक्ति को बिक्री कर दिये।

बाकी के 15 मोटर सायकलो को शहर एवं आसपास के क्षेत्र-कुम्हारपारा,महारानी अस्पताल, पुलिस आवासीय परिसर,सिरिसगुडा एवं मोगरापाल में छुपाकर रखना स्वीकार किया जिसे बताने पर उक्त मोटर सायकल आरोपी के बताये स्थानो वह बिक्री किया लोगों से कुल 20 नग मोटर सायकल,5 फर्जी आरसी कार्ड, व फर्जी आरसी कार्ड बनाने में उपयोग किए हुए मॉनिटर, सीपीयु, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस एवं पीवी कार्ड 250 नग को बरामद कर जप्त किया गया और मामले में आरोपी के साथी जोसफ मंडावी एवं मानस को पता तलाश किया गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी आपस में मिलकर चोरी की वारताद को अंजाम देना एवं फर्जी आर.सी.बुक बनाकर बिक्री करना स्वीकार किये।

आरोपी के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। मामले के दो अन्य आरोपी फरार है, पता तलाश जारी है। जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह,सुरेश जांगडे,हर्ष धुरंधर
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर प्रसाद नाग
प्रआर.- उमेश चंदेल,अनंत बघेल,आनंद कच्छ,कोमेश्वर बघेल,जोगीलाल बुडेक,भानुप्रताप ठाकुर
आरक्षक- भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, रमेश पोर्ते, विनोद खेस,नुकुल नुरेटी, मनोज मानिकपुरी, गोबरू कश्यप
डायल 112- सोनू गौतम, हेमचंद मौर्य,ओमप्रकाश सिंह, धरमराज कश्यप

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार कों छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छात्रों से हुए रूबरू UCC पर खुल कर बोले इस विषय पर जताई चिंता पढ़े पूरी ख़बर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई, और आईआईएम रायपुर के छात्रों से ‘बेहतर भारत बनाने के विचार’ विषय पर बात की. इस दौरान उन्होंने देश के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.

धनखड़ ने कहा, अवैध प्रवास की समस्या अब अराजकता के रूप में सामने आ रही है. ये हमारे चुनावी तंत्र को प्रभावित कर सकता है. जनसंख्या विस्फोट और धर्म परिवर्तन की योजनाबद्ध कोशिशें गंभीर खतरे के रूप में उभर रही हैं. उन्होंने कहा कि यूसीसी को लागू किया जाना चाहिए. देश को गुणवत्ता वाले राजनीतिज्ञों की आवश्यकता है. जो लोग सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करते हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आइए जानते हैं उपराष्ट्रपति ने देश के किस मु्द्दे पर क्या बात कही.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, हम इस देश में अवैध प्रवासन से पीड़ित हैं, जो लाखों की संख्या में है. अवैध प्रवासन अब एक नासूर बन चुका है. कोई भी देश लाखों अवैध प्रवासियों को सहन नहीं कर सकता. जब लोग छोटी-छोटी राजनीति में सोचते हैं तो हमें हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए. देश में अवैध प्रवासी का कोई औचित्य नहीं हो सकता. ये हमारे संसाधनों, रोजगार, स्वास्थ्य क्षेत्र, और शिक्षा क्षेत्र पर दबाव डालते हैं. अवैध प्रवासियों की इस समस्या का समाधान में अब और देर नहीं की जा सकती. हर बीतता दिन इसे और जटिल बना रहा है. हमें इससे निपटने की जरूरत है.

देश को गुणवत्ता वाले राजनीतिज्ञों की जरूरत

एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, देश को गुणवत्ता वाले राजनीतिज्ञों की जरूरत है. हमारे युवाओं को इस बात को लेकर चिंतित होना चाहिए कि जब सार्वजनिक प्रतिनिधि अपना काम नहीं कर रहे. वो संवाद और विचार-विमर्श के बजाय उथल-पुथल में लिप्त हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो सोशल मीडिया और अन्य मंचों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाएं ताकि वो अपना कर्तव्य निभाएं.

जनसंख्या विस्फोट और योजनाबद्ध धर्मांतरण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, देश के लिए जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है. अगर जनसंख्या विस्फोट केवल लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए हो तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है. फिर धर्मांतरण की योजनाबद्ध कोशिशें होती हैं, जो प्रलोभन से देश की जनसंख्या को बदलने का उद्देश्य रखती हैं.

यूसीसी संविधान के निर्देशात्मक सिद्धांतों में है

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड हमारे संविधान के निर्देशात्मक सिद्धांतों में है. शासन पर यह दायित्व डाला गया है कि कानून लाए, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करें. उत्तराखंड ने इसे लागू किया है. हम संविधान में लिखी किसी चीज का विरोध कैसे कर सकते हैं? जो हमारे संविधान का हिस्सा है? हमें अपने लोगों के लिए कुछ लक्ष्य भी समझने होंगे, जिसमें से एक है यूनिफॉर्म सिविल कोड.

अवैध धान पर प्रशासन की सख्ती: सरायपाली तहसील में 450 कट्टा धान जब्त पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//सरायपाली तहसील के ग्राम चिवराकुटा में अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) नम्रता चौबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की। तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक माजदा गाड़ी से 450 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गई।

उन्होंने बताया कि यह धान बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोककर जांच की, जिसमें परिवहन संबंधी किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद गाड़ी और धान को जब्त कर लिया गया। जब्त धान और वाहन को मंडी के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों की रक्षा और बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

डेस्क : राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज का दिनआज के दिन हिस्सा ले सकते हैं। लंबे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। एक नई आदत या शौक विकसित करने पर विचार कर सकते हैं। आज किया गया निवेश लंबे समय तक आपको अच्छे फल नहीं देने वाला है।

आज का मंत्र- आज शिव भगवान की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- नीला

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज का दिन सोशल मीडिया पर घंटों बिता सकते हैं और इसकी वजह से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। खुद को फिट रखना चाहते हैं तो ऐसे गेम खेलें जिनमें भागदौड़ करनी पड़ती है। वित्तीय लाभ अर्जित करने के नवीन स्रोत ढूढ़ पाएंगे। संतान के प्रति चल रही चिंताएं भी कम होंगी। व्यक्तिगत संबंधों में खुशी और आनंद प्राप्ति होगी।

आज का मंत्र-आज लक्ष्मी जी की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज राहत मिलने की संभावना है। आप अपने आसपास के रिश्तों और चीजों में बहुत ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे। दोस्तों से भी आज आप सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कारोबारियों को अपने संबंधियों के जरिये कोई अच्छी डील आज मिल सकती है, और इस डील से मुनाफा भी आप कमा सकते हैं।

आज का मंत्र-आज भगवान विष्णु की पूजा करें और व्रत करेँ।

आज का शुभ रंग- पीला।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज कोई क्रिएटिव काम कर सकते हैं। असाध्य व जटिल रोगों में सावधानी बरतनी होगी। नियमित रूप से योग और ध्यान लगाएं। आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं। आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है। आज खर्च की आशंका के साथ दिखाई दे रही है। इसलिए खर्च करते समय सावधानी बरतें।

आज का मंत्र-आज भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें अच्छा रहेगा.

आज का शुभ रंग – भूरा

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज इम्यून सिस्टम कमजोर है, और जिसके चलते जल्दी बीमार पड़ जाते हैं उनको सचेत रहना होगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ सकता है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। रोजमर्रा के काम समय से पूरे होने में परेशानी आ सकती है। दैनिक कार्यों में आज सामान्य से अधिक मेहनत आपको करनी पड़ सकती है।

आज का मंत्र-आज से शिव पुराण पढ़ना शुरू कर दें।

आज का शुभ रंग- नीला।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज आज दोनों पार्टनर को एक दूसरे की रजामंदी पर ही निवेश करना चाहिए। पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है। किन्तु अंत में सभी पुराने झगड़े निपट जाएंगे। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। अगर आप व्यापारी हैं तो आज आप को साझे के व्यापार में थोड़ा सावधान रहना होगा।

आज का मंत्र- आज सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो अच्छा रहेगा।

आज का शुंभ रंग-हरा।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज का दिन धन लाभ होगा। आज आप पार्टनरशिप में कोई काम शुरू करने का मन बनायेंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपके जीवन को अधिक आरामदायक बनाएंगे। विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहें और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान का स्मरण करें।

आज का मंत्र-आज भगवान शिव और मां पर्वती की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- लाल

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सड़क पार करते समय भी आपको आज सावधान रहना होगा। ऊर्जा के संचार से मन खुश होगा। नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए एकदम सही दिन है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। मेहनत का फल मिलेगा।

आज का मंत्र- आज भगवान शिव की पूजा करें लेकिन हल्दी न चढाये

आज का शुभ रंग- पीला।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिन नए विचारों को जाँचने का बेहतरीन वक़्त है। दूसरे लोगों से मिलना-जुलना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। दूसरे शहर की यात्रा के योग बन रहा है। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपको फायदा मिलेगा। पार्टनर की पसंद की कोई अच्छी चीज़ खरीदने का मूड बन सकता है। वाहन चलाते समय सावधान रहें और परिवार को समय दें। बुरी संगति से हानि होगी।

आज का मंत्र- आज घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाये और पूजा करें।

आज का शुभ रंग नीला।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज काम से संबंधित यात्रा अमल में आ सकती है, जिससे नए रास्ते खुलेंगे। आज आप दूसरों के उलझे हुए मामलों को तुरंत सुलझाने में सफल रहेंगे। शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा। आज आपको राजनीति से जुड़े किसी कार्य में सफलता मिलेगी। परिवार को समय और देखभाल की आवश्यकता है उसका ख्याल रख सकते हैं।

आज का मंत्र- आज मां केले की जड़ में जल चढ़ाये

आज का शुभ रंग- गुलाबी।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज आपके कार्यस्थल पर आपके वरिष्ठों से हासिल समर्थन आप लोगों के कार्यों को समाप्त करने में मदद करेगा। धर्म के प्रति श्रद्धा रहेगी। आज आप किसी विवाद में न पड़ें। पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें। जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज भगवान शिव का जलाभिषेक करवायें

आज का शुभ रंग- गुलाबी।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नकारात्मक विचारों और ऐसे माहौल से दूर रहने की कोशिश करेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपका मन दिन भर चंचल बना रहेगा और तरह-तरह की चिंताएं आप को घेरने की कोशिश करेंगी।

आज का मंत्र- आज भगवान विष्णु और शिव की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

CG BEMETARA :शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ..हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस…इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोग ने शनिवार को अवकाश वाले राज्यों में अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं वहीं जहां शनिवार को अवकाश नहीं है वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन किया जाएगा राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी

CG BEMETARA :समय सीमा की बैठक :रणबीर शर्मा कलेक्टर ने दी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशों की जानकारी…सभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें.. 22 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर रणबीर शर्मा कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई कलेक्टर ने नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के जारी निर्देशों के बारें में जानकारी दी । कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने खासकर जिले के सभी एसडीएम से कहा कि जारी निर्देशों को पढ़ लें और उसका पालन करें

कलेक्टर ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण कराने की बात कही । उन्होंने सभी अधिकारी – कर्मचारियों से कहा कि बिना अनुमति के अवकाश पर ना जाए और ना ही मुख्यालय से बाहर जाए । आचार संहिता नियमों का पालन करें उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को कहा उन्होंने अब तक के धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली

बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने निर्वाचन संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण की तारीख के बारे में बताया उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, सहित जिले के सभी एसडीएम विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे