मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य अतिथियों की लिस्ट की जारी, CM साय बस्तर में नहीं, इस जिले में करेंगे ध्वजारोहण, जानिए कौन कहां फराएंगे तिरंगा झंडा….

रायपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा में झंडा फराएंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।

जानिए कौन कहां फराएंगे तिरंगा झंडा…

CG – नियुक्त ब्रेकिंग : भाजपा ने जिलेवार प्रभारी मंत्री संगठन प्रभारी एवं संयोजक-सहसंयोजकों की नियुक्ति, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के पहले बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है। वहीं 10 नगर निगमों के लिए संगठन प्रभारी और संयोजक की भी नियुक्ति की है। रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम होंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग का प्रभार संभालेंगे। मंत्री केदार कश्यप को जगदलपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

देखें लिस्ट…

CG – ASP Transfer ब्रेकिंग : इस जिले के एडिशनल एसपी का हुआ तबादला, बनाए गए संयुक्त परिवहन आयुक्त, आदेश जारी…..

रायपुर। राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी कोरबा के एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान की सेवाएं गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग में लिया है। चौहान को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर में पदस्थ किया गया है। इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

आदेश जारी…

CG – नदी में बहता मिला युवती का कटा हुआ सिर, थैले में मिले लाश के टुकड़े, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैला में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। हसदेव नदी में मछली पकड़ने के दौरान कुछ बच्चों को एक युवती का कटा हुआ सिर, कलाई और पंजा मिला। बच्चों को एक प्लास्टिक का थैला मिला, उसे जब उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें लंबे बालों के साथ सिर, कलाई का एक हिस्सा और एक पंजा था। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास मछली पकड़ने पहुंचे थे और इसी समय उन्हें यह थैला मिला। सिर और हाथ के टुकड़ों को काले और भूरे रंग के कपड़ों से लपेटकर फेंका गया था। इस थैले में उन्हें अंडरगार्मेंट के साथ गुलाबी रंग का टॉप मिला, जो पानी में तैरता हुआ बच्चों तक पहुंचा। पहले बच्चें ने सोचा कि थैले में नारियल या उसके जैसा ही कुछ सामान है।

थैले को खोलकर जब बच्चों ने देखा तो बदबू आने लगी। शव के टुकड़े मिलने से नदी के पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आशंका जताई कि, यह घटना लगभग डेढ़ से दो महीने पुरानी हो सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया।

लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने छोटा हाथी वाहन चालक ने बैल क़ो मारी टक्कर बेजुबान का पैर टूटा।


लखनपुर सितेश सिरदार:- भगवान श्री कृष्ण का द्वापर युग था ।जहां गाय बैल बछड़ों को पूजनीय मानकर पूजा जाता था। तब से लेकर पूरे भारतवर्ष मे गाय को माता मानकर पूजे जाने की परम्परा चली आ रही है। लेकिन आधुनिक समय में यह लिहाज भी खत्म होती जा रही है। गौचर भूमि नहीं होने तथा चरवाहा नहीं मिलने के वजह से गाय बैल बछड़े बेजुबान मवेशी पशु पालकों के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। आवारो की तरह गाय बैल सड़कों में अक्सर इधर-उधर विचरण करते नजर आते हैं। आवारा मवेशी सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं।ऐसा ही नजारा आज 21 जनवरी दिन मंगलवार को करीब डेढ़ बजे लखनपुर अस्पताल के ठीक सामने देखनें को मिला एक अज्ञात छोटा हाथी वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ।एक बैल को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे बैल बुरी तरह से घायल हो गया। वाहन चालक मौके से भाग गया। वाहन के ठोकर से बेजुबान बैल की एक पैर टूट गई। प्रत्येक्ष दर्शीयो ने घायल बैल पर सहानुभूति रखते तरस खाते हुए पशु चित्कसक डॉ सफदर ख़ान को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही पशु चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ घटना स्थल पहुंच बैल का इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है बैल का अगला एक पैर टूट गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के समीप से गुजरने वाली सड़क काफी खतरनाक हो गई है। पहले भी हादसे हो चुके हैं दरअसल बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ कर लखनपुर के तरफ आने वाला सड़क और बस स्टेशन से लखनपुर के ओर आने वाली ये दोनों सड़क ठीक अस्पताल के सामने संगम में तब्दील हो जाती है। ब्रेकर नही होने तथा सकरी एकांगी रास्ता होने एक्सीडेंट होने का खतरा हमेशा बना रहता है। राहगीरों को बहुत संभलकर चलना पड़ता है। नतीजन बैल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। निकट भविष्य में कभी भी भयानक नरसंहार हो सकता है लिहाजा ब्रेकर अतिआवश्यक है। फिलहाल अनुराग पांडेय, मकसूद हुसैन सब्बीर खान अन्य प्रत्येक्ष दर्शी लोगों ने निरिह बैल की मदद इलाज कराने में दिलचस्पी दिखाई है। ताकि बैल स्वस्थ सलामत रहे।

CG ब्रेकिंग : CGPSC घोटाले मामले में परीक्षा कंट्रोलर समेत 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI, राजयपाल ने दी अनुमति……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाले में सीबीआई जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सरकार ने पीएससी की परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और उप परीक्षा नियंत्रक गणवीर की गिरफ्तारी की अनुमति दे दी है।

बता दें, पिछले महीने सीबीआई एक्शन में आते हुए पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक की गिरफ्तारी की खबरें वायरल हुई थी। मगर बाद में पता चला कि आरती वासनिक गिरफ्तार नहीं हुई है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए राजनांदगांव से लेकर रायपुर आई थी मगर बाद में छोड़ दिया था।

दरअसल, पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर हैं। वहीं उप परीक्षा नियंत्रक पीएससी का अफसर है। दोनों सरकारी मुलाजिम हैं, इसलिए सीबीआई बिना सरकार की अनुमति मिले गिरफ्तार नहीं कर सकती।

मनी लॉड्रिंग के केस में पवर्तन निदेशालय याने ईडी को सरकार से बिना इजाजत लिए सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को गिरफ्तार करने का अधिकार है। मगर सीबीआई को नहीं। इसलिए, सीबीआई ने आरती वासनिक और गणवीर की गिरफ्तारी के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी।

गृह और जीएडी से होते हुए फाइल राजभवन गई। राज्यपाल ने दोनों की गिरफ्तारी को उन्होंने अनुमोदन दे दिया। सीबीआई अब किसी भी समय आरती वासनिक और गणवीर को गिरफ्तार कर सकती है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में पीएससी के पर्चा आउट करने में दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण बताया है। पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ मिलकर आरती वासनिक और गणवीर ने पीएससी का पेपर टामन सिंह सोनवानी के परिजनों को मुहैया कराया। और दीगर लोगों को मोटा पैसा लेकर बेच दिया।

2021 में हुई परीक्षा का जब 2023 में रिजल्ट आया तो सोनवानी के रिश्तदारों के साथ कई नेताओं और अफसरों के बेटे-बेटियां भी डिप्टी कलेक्टर सलेक्ट हो गए थे। इसके बाद मामला तूल पकड़ा। बीजेपी के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई। चीफ जस्टिस ने इस पर तगड़ा स्टैंड लेते हुए न केवल तीखी टिप्पणियां की बल्कि डिप्टी कलेक्टरों की ज्वाईनिंग रोकने का आदेश दे दिया।

दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बदली। बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया। और अभी तक पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उद्योगपति श्रवण गोयल समेत कई डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

CG – 5 को सजा-ए-मौत : पिता के सामने बेटी के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म, स्पेशल कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी, एक को आजीवन कारावास की सुनाई सजा….

कोरबा। 4 साल पहले जिले के वनांचल ग्राम में रूह कंपा देने वाले ट्रिपल मर्डर के मामले में न्यायालय ने 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बिलासपुर संभाग में यह अपनी तरह का पहला प्रकरण है जिसमें एक साथ 5 लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।

हत्यारों में सतरेंगा गांव निवासी दोषी संतराम मंझवार (45), अनिल कुमार सारथी (20), आनंद दास (26), परदेशी दास (35), जब्बार उर्फ विक्की (21) और उमाशंकर यादव (22) शामिल हैं।

जंगल में मिले थे शव

29 जनवरी 2021 को गढ़-उपोड़ा के कोराई जंगल में एक परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में देवपहरी गांव के धरमू उर्फ झकड़ी राम (45), उनकी बेटी (16) और नातिन सतमति (4) शामिल थे। 30 जनवरी को जंगल में दो का शव मिला था, वहीं किशोरी चोटिल हालत में पत्थरों से दबी हुई मिली। उसे निकाल कर अस्पताल भेजा गया मगर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

मृतक धरमू का परिवार हत्यारे संतराम मंझवार के यहां रहकर उसके मवेशियों को चराने का काम करता था। इसके एवज में 8000 रुपए सालाना और हर महीने 10 किलो चावल देने की बात कही थी, लेकिन संतराम मंझवार हर महीने मात्र 600 रुपए और 10 किलो चावल दिया, इसलिए उसने 29 जनवरी 2021 को पैसों का हिसाब-किताब किया।

धरमु ने संतराम को बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव जा रहा है। जिसके बाद संतराम ने कुछ पैसे भी दिए। उसके बाद परिवार घर जाने के लिए सतरेंगा के बस स्टैंड चला गया। इसी बीच संतराम मंझवार ने साजिश रच डाली और अपने साथियों सहित यहां आया और सभी को बाइक से घर छोड़ने की बात कही। षड्यंत्र के मुताबिक संतराम ने धरमु की पत्नी को एक बाइक में आगे भेज दिया। वहीं उसके पति, नाबालिग बेटी और नातिन को जंगल में रोक लिया।

इसके बाद संतराम मंझवार ने धरमू को रास्ते में रोककर शराब पिलाई। फिर साजिश के तहत उसकी नाबालिग बेटी से बारी-बारी से सभी ने रेप किया। वारदात के बाद डंडा औऱ पत्थर से हमला कर दिया। उसे मरा समझकर फेंक दिए। इसके बाद उसके पिता और नातिन को भी पत्थर से हमलाकर मार डाला गया।

इस घटना के बाद किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी से गैंगरेप किया गया है। उसने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी संतराम यादव उसकी बेटी को घरवाली बनाकर रखना चाहता था, लेकिन वो लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। महिला ने अपने बयान पुलिस को दर्ज कराए।

आरोपी से पूछताछ में हुआ खुलासा

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संतराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मुख्य आरोपी ने नाबालिग से गैंगरेप की बात स्वीकार की। मामले का खुलासा होने पर मुख्य आरोपी संतराम यादव सहित 6 को गिरफ्तार कर लिया गया। संतराम ने अपने साथी उमाशंकर यादव, अब्दुल जब्बार, अनिल सारथी, परदेशी दास व अनंत दास के साथ मिलकर उनकी हत्या की थी।

CG – प्रिंसपल सस्पेंड : डीपीआई ने लिया बड़ा एक्शन, प्राचार्य को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला, देखे आदेश…

गरियाबंद। महिला शिक्षकों से अभद्रता करने वाले, शिक्षिकाओं और चपरासी को नौकरी से निकलवाने की धमकी देने वाले प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य का मूल पद व्याख्याता एलबी है।

पूरा मामला गरियाबंद जिले के मानपुर विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर का है। यहां हरिनारायण सिंह प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता एलबी) के पद पर पदस्थ हैं। जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा संचालित गौरव गरियाबंद अंतर्गत सौंप गए दायित्वों का निर्वहन उन्होंने निष्ठापूर्वक नहीं किया। इसके अलावा चपरासी के माध्यम से स्कूल में अध्यापन करवाने, महिला शिक्षकों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने,संविदा शिक्षिकाओं और चपरासी को नौकरी से निकलवाने की धमकी देने,वित्तीय प्रभार सौंपने में अनावश्यक विलंब करने के मामले में डीपीआई दिव्या मिश्रा ने प्रभारी प्राचार्य हरिनारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर ब्लॉक मैनपुर जिला गरियाबंद को निलंबित कर दिया है।

मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि 10 दिसंबर 2024 को स्कूल में हुई घटना को मीडिया को तथा राजनीतिक पार्टियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया जिसके कारण शासन प्रशासन की छवि धूमिल हुई। उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम–3 के विपरीत गंभीर कदाचरण माना गया। अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) (क) अंतर्गत हरिनारायण सिंह प्रभारी प्राचार्य,मूल पद व्याख्याता को डीपीआई दिव्या मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद नियत किया गया है।

देखे आदेश…

CG Viral news छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सादगी नें साधारण इंसान कों किया प्रभावित सीने में बनाया टैटू हो रहा खूब वायरल पढ़े पूरी ख़बर

आपने भक्त और भगवान की प्रेम देखी होंगी दो प्यार करने वालों की मोहब्बत देखी होंगी पर ये एक अनोखा मामला हैं जहाँ ना ही भगवान हैं ना ही प्रेम की कहानी बल्कि ये तो साधारण सा ब्यक्ति हैं जो अपने सीने पर सीएम का फोटो लिए घूम रहा हैं आपने वो कहावत तो खूब सुना होगा सीना चिर कर दिखाऊ क्या सतयुग में राम भक्त अंजनी पुत्र हनुमान नें सीना चिर कर प्रभु श्री राम का चित्र दिखाया पर यह मामला एक इंसान से जुडा हैं दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के एक छोटे से गांव नारायणपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है.यहां के रहने वाले किसान रामलखन चौहान ने अपने सीने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है.

रामलखन ने बताया कि वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. CM साय के सरल व्यवहार ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी, जब वे मुख्यमंत्री नहीं बने थे. उस समय वे बगीया में मुख्यमंत्री से मिले थे और उनकी सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए. तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह CM साय के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे.

पाई-पाई जोड़कर लिया ये फैसला

रामलखन ने बताया कि वह अम्बिकापुर में जाकर टैटू बनवाने का फैसला किया था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करके एक-एक रुपया जमा किया और फिर टैटू बनवाने के लिए पैसे जुटाए. उनका कहना है कि टैटू बनवाने के बाद वे बेहद खुश हैं और ये टैटू उनके लिए एक जीवनभर यादगार रहेगा.

बता दे की इनका टैटू बनवानें का वीडियो अब सोसल मिडिया में खूब वायरल हो रहा हैं जिसको अभी तक बहुत सारे लोगों नें ना केवल देखा बल्कि लाइक शेयर भी किया जा रहा हैं।

CG Liquor Scam : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भेजे गए जेल, ED ने कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने से किया इंकार, इतने दिन की रिमांड में भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ED की मांग पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब लखमा को 5 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज कस्टोडियल रिमांड खत्म होने के बाद कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद ईडी ने कस्टोडियल रिमांड लेने से मना कर दिया और ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने की मांग की। कोर्ट ने अब कवासी लखमा को 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

पेशी के बाद लखमा ने कहा, “मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।”

गौरतलब है कि शराब घोटाले की जांच में ED ने अब तक कई खुलासे किए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन और अनियमितताओं की बात सामने आई है। लखमा की गिरफ्तारी से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है।