मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – पुलिस फाइटर ने जीता टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी जीत की बधाई…

पुलिस फाइटर ने जीता टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी जीत की बधाई।

सूरजपुर। विश्रामपुर में आयोजित टीटीएल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने वाली विजेता पुलिस फाइटर की टीम को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस फाइटर व एकेडमिक ईगल के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस फाईटर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाईन मैच को 13 रनों से अपने नाम किया।

सोमवार, 20 जनवरी 2025 को विजेता टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची जहां डीआईजी व एससपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने टीम की हौसला अफजाई करते हुये जीत की बधाई दी और कहा कि खेलकूद व व्यायाम हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये जरुरी है। व्यस्त दिनचर्या मंे खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से विभिन्न विभागों का आपस में उचित तालमेल व समन्वय भी बना रहता है।

इस दौरान टीम हेड राजेश जोशी, टीम ऑनर फर्दीनंद कुजूर, टीम मेन्टोर विजय राजवाड़े, मैच के कप्तान अविनाश सिंह, उप कप्तान अरविन्द बबलू, खिलाड़ी मनी प्रसाद राजवाड़े, अशोक गिरी, सैजी सिंह, बंटी, चंदरसाय राजवाड़े (मैन ऑफ द मैच), अमन किण्डो (बेस्ट बैटसमैन), योगेश्वर सिंह, राणा, राजेन्द्र प्रताप राजवाड़े, चंदू सिंह, सरोज राजवाड़े, अमन सिंह, संदीप, विक्रांत तिवारी मौजूद रहे।

ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, कॉलेज मीडिया प्रभारी बने ध्रुव कुमार केशरी…

ABVP चतरा इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन, कॉलेज मीडिया प्रभारी बने ध्रुव कुमार केशरी।

झारखंड। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा चतरा महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर,प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडे,खेलो भारत के प्रदेश प्रमुख मुन्ना यदुवंशी,पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार,नगर अध्यक्ष प्रो. डीन राम सर,नगर मंत्री विशाल प्रजापति, कॉलेज अध्यक्ष साहिल सांघा एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वहीं मंच संचालन जिला SFD संयोजक रौनक सिंह ने किया।

ध्रुव कुमार को मानना है कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और जब-जब विद्यार्थी हितों की बात आती है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का कार्य करती है। अभाविप अपनी स्थापना से ही सामाज हित, राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में कार्य करती आ रही है। विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपनी टीमों का गठन करती है, जो छात्रों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करती है।

उन्होंने कहा कि चतरा कॉलेज की टीम से उम्मीद है कि कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच एक पुल का काम कर समस्याओं का समाधान करने में सार्थक जिम्मेदारी निभाएगी। वहीं उनका मानना ये भी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है। स्वतंत्रता के तुरंत बाद जब राष्ट्र के पुनर्निर्माण की आवश्यकता थी।

ऊर्जा संपन्ना युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना की गई। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। ध्रुव कुमार ने अंतिम में सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जोहार शुभकामनाएं भी दिए।

CG – सीएम साय का जबरा फैन : किसान ने बनवाया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू, मजदूरी कर जुटाए 14000 रुपये, फिर बनवायी सीने पर तस्वीर….

जशपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से एक किसान इतने प्रभावित हुए कि उन्‍होंने अपने सीने पर विष्‍णुदेव का टैटू बनवा लिया है। इस टैटू को बनवाने के लिए उन्‍हें लंबी यात्रा भी करनी पड़ी।

मुख्‍यमंत्री का टैटू बनवाने वाले किसान का नाम रामलखन चौहान है। रामलखन कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं। रामलखन मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के सरल- सहज व्‍यवहार की वजह से इतना प्रभावित हुए कि वह उनके फैन बन गए। रामलखन ने बताया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से लगभग चार साल पहले हुई थी, तब विष्‍णुदेव मुख्यमंत्री नहीं बने थे। तब उनकी मुलाकात विष्‍णुदेव से बगीया में उनकी मुलाकात हुई थी। बगीया मुख्‍यमंत्री का गृह ग्राम है। रामलखन बताते हैं कि विष्‍णुदव की सादगी और सरलता देखकर वह पूरी तरह से उनसे प्रभावित हो गए। तभी से रामलखन ने ठान लिया था कि वह मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदे के प्रति अपने भाव को कुछ खास तरीके से व्यक्त करेंगे।

क्यों बनवायी तस्वीर?

रामलखन ने बताया कि चुनाव प्रचार के वक्त अमित शाह कुनकुरी आये थे। उन्होंने रैली में कहा था कि विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनायेंगे, तभी से मैंने भी प्रण ले लिया था कि अगर विष्णुदेव साय को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया, तो वो भी विष्णुदेव साय की तस्वीर अपने सीने में बनवायेंगे। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने, लेकिन उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर काम करते-करते पैसा जमा किया, तो 14000 रुपये में टैटू बनवाया हूं।

14000 रुपये बनवाया है टैटू

रामलखन कहते हैं कि वो मनरेगा की मजदूरी करते हैं। पिछले तीन साल में उन्होंने जितना भी पैसा जमा किया था, उसमें से 14000 रुपये में उन्होंने ये टैटू बनवाया है। उन्होंने इस टैटू को बनवाने के लिए 150 किलोमीटर की दूरी की। वो बताते है कि मैंने ठान लिया था कि अपने सीने में मुख्यमंत्री की तस्वीर बनाऊंगा। पहले तो मैं जशपुर में बहुत कोशिश करता रहा, कि कोई उनका टैटू बनवा दे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद वो 150 किलोमीर दूर अंबिकापुर गये और फिर वहां 14000 रुपये में टैटू बनवाया। मैं बहुत खुश हूं…भले मुख्यमंत्री रायपुर रहते हैं, लेकिन मैं अपने टैटू को देखकर खुश होता हूं, कि वो मेरे पास हैं।

CG – छात्र की हत्या : राजधानी में 9वीं के छात्र की हत्या, इस बात को लेकर दो छात्रों में हुआ विवाद, धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्या का मामला सामने आया है। जहां छात्रों के बीच हुये विवाद में एक नाबालिग छात्र की हत्या हो गई। दोनों के बीच में हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा था। आज भी इसी बात को लेकर फिर से दोनों के बीच में विवाद हुआ। इतने में नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से साथ में पढ़ने वाले छात्र के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग की मौत हो गई। मृतक और आरोपी छात्र दोनों नौवीं कक्षा में पढ़ते थे।

ये पूरा मामला थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर का है। नौवीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बाल कटिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। आज जब मृतक छात्र स्कूल के लिए निकला था। इसी दौरान आरोपी छात्र के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी नाबालिग ने नुकीले हथियार से छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले के बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकला।

आसपास के लोगों ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

CG – जातिगत विद्वेष की मार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात फौजी की पत्नी ने वित्त मंत्री से लगाई न्याय की गुहार…

जातिगत विद्वेष की मार : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात फौजी की पत्नी ने वित्त मंत्री से लगाई न्याय की गुहार…

पीढ़ियों से चला आ रहा जातिगत भेदभाव , समाज में उपेक्षित फौजी परिवार का गंभीर आरोप।

रायगढ़। रायगढ़ जिले के सराईपाली गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है। देश की सेवा में तैनात एक फौजी का परिवार जातिगत भेदभाव, सामाजिक प्रताड़ना और प्रशासनिक पक्षपात का शिकार हो रहा है। सराईपाली गांव में हरिजन समाज से ताल्लुक रखने वाले प्रधान आरक्षक बैसाखू चौहान की पत्नी बिंदु चौहान ने पांच पेज में दस बिंदुओं पर अपने परिवार की पीड़ा व्यक्त करते हुए राज्य के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को न्याय की गुहार लगाई है।

जातिगत विद्वेष की पुरानी जड़ें…

फौजी की पत्नी ने शिकायत पत्र में आरोप है कि सराईपाली गांव, जो जातिगत भेदभाव की गहरी समस्या से जूझ रहा है, हरिजन परिवारों को सवर्ण समुदाय के लोगों द्वारा वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है। गाँव में कुछ वर्ष पहले सवर्णों के खिलाफ जातिगत दुर्व्यवहार और छुआ छुत की घटना कारीत करने के कारण गांव के पीड़ित हरिजन समाज के द्वारा वर्ष 16/02/2000 को थाना पुसौर में 12/03/2000 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री छग शासन श्री कृष्ण कुमार गुप्ता उच्च शिक्षा मंत्री, जन शक्ति नियोजन एमपी शासन 13/04/2000 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी रायगढ़ , 09/11/2000 को पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ छुआ छूत के संबंध में शिकायत किया था। जिसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर जांच उपरांत दोषी पाए गए सवर्ण जाति के ठंडा गुप्ता, सत्यवादी प्रधान, भीमो कोलता, लेकरू प्रधान, इन्द्रजीत गुप्ता पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए इन सब सवर्णों को जेल भेज दिया गया था।

यद्यपि इस कार्यवाही के बाद भी इन सवर्णों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। बल्कि इन सवर्णों की जातिवादी दुर्भावना और अधिक विद्वेष बढ़ गई । जिसके बाद 09/11/2012 को शुक्रवार सायं 19:30pm गांव के सवर्णों दशरथ कोलता, अरुण पोबिया, उसत राम कोलता, सन्यासी यादव, बिदुर पोबियां, रामपाल पोबीय के द्वारा जातिगत गाली गलौच करते हुए रघुनाथ चौहान , मधुराम चौहान और कृष्णलाल चौहान को जान से मारने की कोशिश की।

इस घटना की पृथक एफआईआर थाने में दर्ज है। इस तरह उनका विद्वेष और बढ़ता गया तथा गांव में भेदभाव और दुर्भावना कम नहीं हुई। आज भी, गाँव के सवर्ण जाति के लोगो के द्वारा हम हरिजन गांडा जाति के लोगो को छुआ_छूत एवं घृणा भाव से देखते है तथा उनके दुर्ब्याबहार, गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ता है।

फौजी परिवार को निशाना बनाना…

बिन्दु चौहान के पति बैसाखू चौहान, जो घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में 16 वीं बटालियन प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं, के परिवार को लगातार मानसिक, आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। आरोप है कि गांव के सवर्ण प्रभावशाली लोग उन्हें बार-बार झूठी शिकायतों के माध्यम से परेशान कर रहे हैं।

प्रशासनिक पक्षपात और झूठी प्रतिवेदन…

ओंडेकेरा और आश्रित ग्राम सराईपाली में लगभग 250 एकड़ ज्यादा सरकारी भूमि है। आवेदिका का परिवार ग्राम सराईपाली के गुडुडिपा वार्ड कृ० 10 जो कि एक शासकीय भूमि खतरा नम्बर 231/1 रकबा 2.497 हे० है के अंश भाग पर लगभग 25 सालो से काबिज है। जिसे पूर्व पंच गुना पाव से 25 वर्ष पहले क्रय किया था तथा उक्त खसरा नंबर 231/1 के शेष रकबे पर वर्तमान में आवेदिका परिवार के अलावा लगभग 32 परिवार लगभग 30-35 वर्षों से निवासरत है, जिनका नाम इस प्रकार है- गजानंद चौहान, राजू कोलता, शोभाराम चौहान, नंद कुमार चौहान, रोहित पोबिया, शुकु पोबिया, शिबू गुप्ता, जयलाल पाव, सुकमति पाव, रामबाई नायक, सुनाऊ राम चौहान, वृंदावती चौहान, नौलकंठ चौहान, मधुराम चौहान, धरम सिंह चौहान, राजकुमार पटेल, जानकी पटेल, लालमेंट पटेल, कुमार पोबिया, कृष्णलाल गुप्ता, बिन्दु गुप्ता, उसत गुप्ता, अशोक गुप्ता, चैतराम चौहान, बृन्दावन चौहान, पुनिराम गुप्ता, गौरी चौहान, शिकारी चौहान, कमल प्रसाद मालाकार, राजकुमार गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता के परिवार के साथ रघुनाथ चौहान का परिवार भी निवासरत है।

इन परिवारो मे लगभग 15 से 20 ऐसे परिवार हैं जिन्होंने शासन द्वारा प्रदत्त इंदिरा आवास या प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर कर निवासरत हैं। हल्का पटवारी ने भी स्वर्णों के पद प्रभाव और निजी स्वार्थ के लिए जांच प्रतिवेदन में असल तथ्यों को छुपाते हुए कूटरचित रिपोर्ट प्रस्तुत तहसील न्यायालय को गुमराह किया गया। जिसमें ख.न. 231/1 पर केवल बिन्दु चौहान के परिवार को अतिक्रमणकारी बताया गया, जिसे पूर्व पंच गुना साव से खरीदे हैं। जबकि ख.न. 231/1 में अन्य 32 परिवारों का मकान बना रहते हैं जिसमे 12 से 15 परिवारों को शासन द्वारा प्रदत्त आवास योजना के हितग्राही है। 1998 में तात्कालीन पंचायत द्वारा कई लोगों को खसरा नंबर 231/1 में बसाया था और पंचायत द्वारा पट्टा भी जारी किया गया था। तथा शासन द्वारा उक्त भूमि पर बसी आबादी के निस्तार हेतु सड़क, नाली, बिजली , पानी की सुविधाएं मुहैया कराया है।

उक्त भूमि पर कुल कितने लोगो का मकान है और कितने वर्षों से निवासरत हैं इन सभी असल तथ्यों को जांच प्रतिवेदन में उल्लेख नहीं किया गया है। इस तरह हल्का पटवारी द्वारा जांच में अधूरी और पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट पेश कर तहसील न्यायालय को भी गुमराह किया है। जिसके बाद 16 मार्च 2024 को, बिना किसी सूचना या नोटिस के, प्रशासन ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में उनके मकान और बाड़ी को जेसीबी मशीन से गिरा दिया।

समाज और प्रशासन के लिए प्रश्न…

यह घटना न केवल सामाजिक विषमताओं को उजागर करती है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की निष्क्रियता और पक्षपात पर भी सवाल खड़ा करती है। एक फौजी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा कर रहा है, उसका परिवार यदि खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, तो यह समाज और प्रशासन के लिए शर्मनाक है।

पीड़ित परिवार की मांगे…

पीड़िता ने पुसौर थाने, तहसील व जिला कलेक्टर सहित प्रदेश के वित्त मंत्री के समक्ष दस बिंदुओं पर लिखित निवेदन प्रस्तुत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, झूठी शिकायतें और प्रशासनिक पक्षपात को रोकने और सरकारी भूमि पर निवास कर रहे सभी परिवारों के साथ समान व्यवहार करने की गुहार लगाई है।

CG Naxalites Encounter : एक करोड़ का इनामी सहित 20 नक्सली ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जवानों को दी शाबासी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में फोर्स ने 20 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। इनमें से 15 के शव और हथियार मिल चुके हैं। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है।

मंगलवार की सुबह नक्सलियों को मारने की बड़ी खबर आई। मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है। जवानों की कामयाबी पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। बैकअप पार्टी भेजी गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पहले फोर्स का 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 किमी में सिमट गए हैं। सभी 60 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। वहीं, एक जवान घायल हुआ हैं, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) जवान के पैर में गोली लगी है।

गरियाबंद SP निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा SP राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा DIG नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं

गरियाबंद में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ मिली कामयाबी पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने X पर लिखा कि नक्सलमुक्त भारत बनाने के उनके अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है।

अमित शाह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा कि गृह मंत्री जी! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश-प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों का खत्मा, यह दर्शाता है कि नक्सलवाद की जड़ें अब पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं। हमारा अटूट संकल्प है – नक्सल मुक्त भारत, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्में का ऐलान किया है। इसके बाद प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है। इस खबर के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया। 24 घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होती रही। इसमें 14 नक्सली ढेर हुए हैं। इसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर के नक्सली हैं।

CG – कलेक्टर बस्तर को कर्मचारी जनदर्शन के लिए आभार तथा पीएम अवार्ड की बधाई दी गई : फेडरेशन

कलेक्टर बस्तर को कर्मचारी जनदर्शन के लिए आभार तथा पीएम अवार्ड की बधाई दी गई : फेडरेशन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी फैडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को कलेक्टर बस्तर से भेंट कर बस्तर जिले में कर्मचारी जनदर्शन प्रारंभ करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। तथा प्रधानमंत्री अवार्ड मिलने के लिए पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई।

आज कर्मचारी अधिकारी जनदर्शन अपर कलेक्टर सी पी बघेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के कई कर्मचारी अपनी-अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में पहुंचे जिनमें प्रमुखता शिक्षा विभाग की समस्याएं सबसे ज्यादा संख्या में रही है।

फेडरेशन ने शिक्षा विभाग की ज्यादा समस्या को देखते हुए शिक्षकों की समस्याओं को विशेष निराकरण का अनुरोध जनदर्शन में किया गया। फेडरेशन ने संयुक्त जिला कार्यालय में कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए जनदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय में लिफ्ट तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की मांग की गई।

कलेक्टर बस्तर को आभार तथा बधाई देने फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ,प्रचार प्रसार मंत्री टार्जन गुप्ता, सौरभ गौड़ ,रज्जी वर्गिस, जोगेंद्र कश्यप , नीलम मिश्रा, हेमलता नायक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CG – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, 30 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया…

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात जगदलपुर द्वारा आज एक निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में कोऑर्डिनेशन सेंटर, लालबाग, जगदलपुर में आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता के मुख्य विषय :-

1. यातायात की समस्याएं एवं उपाय विषय पर

2. यातायात नियमों का पालन एवं सड़क दुर्घटना के रोकथाम पर

3. सड़क सुरक्षा एवं यातायात पर।

इस आयोजन में 30 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपना निबंध लेखन किए, छात्र-छात्राओं के उत्साह ने कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य :-

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :-

संतोष जैन, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)

यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग

निरीक्षक कविता ध्रुवे

एएसआई यतेंद्र देवांगन

यातायात विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित सभी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया।

यातायात विभाग, जगदलपुर

CG ब्रेकिंग : नगरीय निकाय चुनाव से पहले कार में मिला कैश ही कैश, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ से अधिक रकम जब्त, पूछताछ जारी…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है। यह रकम व्यापारी की बताई जा रही है। इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली। मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है। यह पैसा व्यापारी का है। मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है।

CG – हैवानित की हदें पार : पति ने पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला मूली और डंडा, फिर जो हुआ…..आरोपी गिरफ्तार…..

जशपुर। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बर्बरता के मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी पति ने मृतिका के साथ रूह कंपा देने वाली बर्बरता की। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सरधापाठ ग्राम के रहने वाले दंपति बगीचा के ग्राम कुर्हाटेपना लड़की के घर गए हुए थे। यहां से लौटने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने कहा मैं दूसरी शादी करूंगी। इससे पति आक्रोश में आकर आपा खो बैठा।

रात भर शव के पास बैठा रहा आरोपी

पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले जबरन दुष्कर्म किया। फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया। आरोपी पति का जब इस बर्बरता से मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी रात भर शव के पास बैठा रहा।

ग्रामीणों ने जब महिला के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।