मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम : जीतने वाले व योग्य प्रत्याशी के चयन को प्राथमिकता, बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय करने कहा गया…

“हम, जीतेंगे” नारे के साथ चुनावी समर में उतरेगी भाजपा

भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ली भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक, नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव जीतने का दिया मंत्र

जीतने वाले व योग्य प्रत्याशी के चयन को प्राथमिकता, बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय करने कहा गया

बैठक में अजय जामवाल व पवन साय ने संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आसन्न नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये “हम,जीतेंगे ” का नारा दिया है। आज रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुँचे। भाजपा संगठन के दोनों नेताओं ने स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हाल में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक ली। जिसमें बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

करीब दो घंटे चली बैठक में भाजपा संगठन के आला नेताओं ने नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को जीतने का मंत्र दिया।” हम, जीतेंगे ” इस नारे के साथ शहरी व ग्रामीण दोनों चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने कहा गया। जीतने वाले व योग्य प्रत्याशियों का चयन करते हुये बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने बोला गया है। दोनों चुनाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये सौ फीसदी जीत का लक्ष्य लेकर भाजपा के कार्यकर्ता प्राणप्रण से चुनावी समर में संपूर्ण ताकत झोकेंगे।

भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण संभाग से आये भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुना। जिसके लिये सभागार में बड़ी एलईडी स्क्रीन व्यवस्था की गयी थी। बैठक उपरांत श्री जामवाल व साय करीब दोपहर एक बजे विमान से रायपुर रवाना हो गये।

संभाग स्तरीय बैठक का संचालन बस्तर संभाग सह प्रभारी निरंजन सिन्हा व आभार प्रदर्शन नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह,सांसद महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विधायक विक्रम उसेण्डी, नीलकंठ टीकाम,चैतराम अट्टामी,विनायक गोयल, आसाराम,राजा पाण्डेय,डा सुभाऊ कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी,जी वेंकट,विद्याशरण तिवारी,रुप सिंह मण्डावी,लच्छूराम कश्यप, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, मनीराम कश्यप, महेश जैन, सेवक राम नेताम,धनीराम बारसे, संतोष गुप्ता, भरत कटियार, योगेन्द्र पाण्डेय संजय पाण्डेय, प्रकाश झा, सुरेश गुप्ता,सफीरा साहू, सुधा मिश्रा,अविनाश श्रीवास्तव आदि सहित संभाग के भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक विमल सुराना ने प्रभारी सहप्रभारी कि ली बैठक…

आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर निगम चुनाव पर्यवेक्षक विमल सुराना ने प्रभारी सहप्रभारी कि ली बैठक…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव जगदलपुर के पर्यवेक्षक विमल सुराना के द्वारा बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में नगरीय निकाय चुनाव में समस्त वार्डों के प्रभारी सहप्रभारी कि राजीव भवन जगदलपुर में बैठक आहूत कर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा किया गया।

सुराना ने कहा आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु बनाए गए प्रभारी सहप्रभारी द्वारा अपने वार्डों में ली गई बैठक पश्चात दिए गए प्रत्याशि दावेदारों के आवेदन को वरिष्ठ नेताओं के चर्चा कर साथ ही कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.एक बार फिर हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर निगम चुनाव में विजयी पताका फहराएंगे।

यह नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समस्त कांग्रेसजन एकजुटता के साथ बनाए जाने वाले वार्ड प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य करेंगे यही हमारा मुख्य संकल्प है।

इस बैठक में मुख्य रूप से हनुमान द्विवेदी,पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, रामशंकर राव, दिनेश यदु, अतिरिक्त शुक्ला, रविशंकर तिवारी,अनवर खान, गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय, रोजवीन दास,पंचराम सिंह,पंचराज, कौशल नागवंशी, प्रकाश अग्रवाल, एम वेंकट राव,मोइन खान, महामंत्री जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान, निकेत झा, अभीषेक नायडू,सेमियल नाथ, जावेद खान,शहनाज बेगम,अमरनाथ सिंह, संदीप दास, विक्रांत सिंह, लव मिश्रा, मनिता राउत, शादाब अहमद ,खीरेंद्र यादव सहित समस्त नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी सहप्रभारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

राजनीति और कुर्सी नहीं वार्ड का विकास करना हमारा मिशन होगा – नवनीत चांद

राजनीति और कुर्सी नहीं वार्ड का विकास करना हमारा मिशन होगा – नवनीत चांद

मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस का एक दिन के दो दो वार्डों का दौरा लगाया मदन मोहन एवं चन्द्रशेखर वार्ड में जनचौपाल।

जगदलपुर। निगम वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद ने पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मदनमोहन के साथ चन्द्रशेखर वार्ड में जनचौपाल लगाया।

मदनमोहन के वार्डवासियों ने खुलकर कहा – एक बार जीतने के बाद मुँह नहीं दिखाते ऐसे नेता हो जो हर समय लड़ने साथ रहे नवनीत चांद ऐसे नेता है जो जनता के साथ सडक की लड़ाई में साथ होते हैं।

वहीं चन्द्रशेखर वार्ड वासियों ने कहा कि वार्ड में आजतक बुनियादी समस्याओं का हल नहीं जो कुर्सी में बैठे हैं वे सुनते नहीं। नवनीत ने कहा कि – वार्डों में यह हाल है तो बड़ी बडी बातें करने वाले कहां ग़ायब हो जाते हैं ।हम जनता के साथ मिलकर।लड़ेंगे अभी भी और आगे भी।

लगातार वार्डों के दौरे को लेकर नवनीत का काफिला उक्त दोनों वार्ड में पहुंचा जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की और वार्ड के समस्याओं को सामने रखा और कहा कि मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस पहली पार्टी है जो जनता के साथ खड़ी।

इस अवसर में मनोज, प्रिया यादव, महताब सिंग, नीलकंठ दास, सन्नी, कांति, किरण नाग, संगीता सरकार,सोनाधर बघेल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

CG – 11 गिरफ्तार : होटल में सजी थी महफिल, 52 परियों पर दाव लगा रहे थे दिवाने, तभी पहुंच गई पुलिस, मैनेजर समेत 11 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक होटल में रेड मारकर 11 रसूखदार लोगों को रंगे हाथो जुआ खेलते पकड़ा है। होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जुआरियों के पास से 3.50 लाख रुपए नकद जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस को रविवार की रात मुखबीर सूचना मिली कि होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में रसूखदार लोग 52 परियों पर दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने होटल ईस्ट पार्क पहुंची, यहां आरोपी प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का उपयोग कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने होटल में छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 3 लाख 50 हजार 300 रूपये, ताश की गड्डी और प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा

2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा

3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक

4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा

5. पारूल राय, 27 खोली

6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद

7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक

8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाईट

9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी

10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली

11. राजेद्र कुमार, निवासी शुभम विहार

CG – शिक्षक की मौत : स्कूली बच्चों से भरी बस की ट्रक से हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में शिक्षक सहित 2 की मौत, कई बच्चे घायल, मौके पर मची चीख-पुकार……

कोंडागांव। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिले में नेशनल हाइवे 30 में आज भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 4 की हालात नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिला मोहलामानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के सभी शिक्षक और बच्चे बस से तीर्थगढ़, चित्रकूट दंतेवाड़ा बारसूर भ्रमण के लिए गए हुए थे। यहां से वापसी के दौरान बस और एक ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने हुआ है। हादसे में बस चालाक और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

CG Election 2025: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आज से लगेगी आचार संहिता…निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आज दोपहर तीन बजे के बाद प्रदेश में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज अपरान्ह तीन बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी , घोषणा होते ही अपराह्न 3 से राज्य के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही नगरीय निकाय व् पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगेगी.

CG:पूर्व मे कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता हिमांशु वर्मा के अध्यक्ष पद के दावेदारी के खिलाफ भाजपा संघठन तथा कार्यकर्ताओ ने खोला मोर्चा.. साजा ईश्वर साहु विधायक के पास किये शिकायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रदेश मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है बेमेतरा के बहुत चर्चित विधानसभा साजा मे चुनावी तैयारी के सिलसिले मे स्थानीय विश्राम गृह साजा के हुई बैठक के बाद दुसरे दिन साजा भाजपा मंडल संगठन महामंत्री के अलावा नगर बुथो के अध्यक्षो ने क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहु के पास जाकर लिखित आपत्ति पत्र उनके निवास मे उपस्थित हो कर सोपा है सारा मामला नगर पंचायत टिकिट वितरण को लेकर बताया जा रहा हैसैकडों प्रमुख कार्यकरताओ ने कहा है कि साजा मे किसी हिमांशु वर्मा जो कि विधानसभा चुनाव से पुर्व मे कांग्रेस का कर्मठ कार्यकर्ता रहा है जिसने अध्यक्ष पद के टिकट के लिए चुनाव समिति के समक्ष दावेदारी पेश की और उसका पैनल मे आने के जानकरी से निष्ठावान कार्यकर्ताओ को ठेस पहुची है जो कि मुलतः कांग्रेस समर्पित परिवार से हैजिसने कभी विधानसभा चुनाव से पूर्व न तो भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता ली है ना हि क्रियाशील सदस्य रहा है कार्यकर्ताओ का स्पस्ट आरोप है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व उस व्यक्ति ने भाजपा का झंडा अपने घर पर कभी नही लहराया है और नाही किसी प्रचार अभियान मे शामिल रहा है। ऐसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। कार्यकरताओ ने यह भी कहा की उस व्यक्ति को छोड़कर जिन्होने ने अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन दिया है उनमे से किसी को भी पार्टी प्रत्याशी बनायेगी उसे सब मिलकर जितायेंगे भाजपा मंडल महामंत्री बिसरु साहू,राधे वर्मा ,नारद साहू, अरूण वर्मा, धरमचंद जैन, जिला उपाध्यक्ष आयुश शर्मा, नारद देवांगन, सनत साहू,प्रमोद गुप्ता, हरीश कुमार,जितेन्द्र पवांर,गजेन्द्र निर्मलकर,जगेसर ठाकुर,गोलु साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कंगना रनौत की चर्चित और विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने बॉक्स ऑफिस में शुरू किया कमाल पहले दिन इतना हुआ कलेक्शन पढ़े पूरी ख़बर

कंगना रनौत की चर्चित और विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अजय देवगन के भांजे अमान देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि कई बार रिलीज डेट टलने और विवादों में घिरने के बाद, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, इसकी सीधी टक्कर अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म ‘आजाद’ से हुई. शुरुआती दिन दोनों फिल्मों की कमाई धीमी रही, लेकिन दूसरे दिन कंगना की फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए ‘आजाद’ को पीछे छोड़ दिया.

दो दिनों में ‘इमरजेंसी’ की कमाई

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन इसने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, ‘आजाद’ ने दो दिनों में मात्र 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि ‘इमरजेंसी’ के मुकाबले आधी है.

60 करोड़ के बजट पर बनी ‘इमरजेंसी’

वहीं आपको बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस बजट को वसूलने में अभी समय लगेगा. बावजूद इसके, कंगना की फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और इजाफा होगा.

वर्ल्ड कप 2025 खो खो में डबल ख़ुशी लेकर आए हमारे खिलाड़ी महिलाओं के बाद पुरुषो नें भी बना डाला इतिहास दोनों बने विश्व चैंपियन पढ़े पूरी ख़बर

भारत की पुरुष टीम ने फानइल में नेपाल को हराकर खो खो वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल को 54-36 से हराया. मेजबान भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा कम मौका देखने को मिला है जब किसी एक वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर विश्व खिताब जीता हो. राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. पुरुष और महिला टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. भारतीय पुरुष टीम ने रविवार रात खेले गए फाइनल में नेपाल पर शुरू से दबाव बनाए रखा.

भारतीय मेंस टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 से पराजित किया. कप्तान प्रतीक वाइकर ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. रामजी कश्यप ने अपने कप्तान के साथ मिलकर बेहतरीन खेल का मुजायरा किया. सुयश गारगाटे को बेस्ट अटैकर ऑफ द मैच चुना गया जबकि नेपाल के रोहित वर्मा को बेस्ट डिफेंडर चुना गया. भारतीय खिलाड़ी मेहुल को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल में नेपाल की टीम टॉस जीतने में सफल रही.भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. टर्न 1 में भारतीय कुल 26 पॉइंट हासिल किए. टर्न 2 में मेजबान टीम ने अटैक करते हुए 26 अंक जोड़े. जबकि नेपाल की टीम ने 18 पॉइंट अर्जित किए.टर्न 3 में भारत ने 54 अंक का आंकड़ा छुआ. आखिरी टर्न में नेपाल की टीम 8 पॉइंट की हासिल कर सकी. भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की.

दूसरी ओर, महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश किया. नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली.

चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका कर रहे थे अश्लील हरकत, विद्या के मंदिर में किया ये घिनौना काम, वीडियो हुआ वायरल….

चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका कर रहे थे अश्लील हरकत, विद्या के मंदिर में किया ये घिनौना काम, वीडियो हुआ वायरल….

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका अश्लील हरकत करते हैं वीडियो में नजर आ रहे हैं। शिक्षक और शिक्षिका इस तरह के हरकत करते हैं तो वहां के बच्चों पर क्या असर होगा ? शिक्षक और शिक्षिका को भगवान के रूप में मानते हैं बच्चे। विद्या के मंदिर में इस तरह का अश्लील हरकत करना बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

आपको बता दे की शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील हरकत करने वाला वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षा विभाग पर सवाल उठता है। चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में लापरवाही देखने को मिल रहा है। शिक्षा विभाग चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में क्या कार्यवाही करते हैं ? देखने का विषय बनता है।

इस तरह की शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल में रहना चाहिए या नहीं रहना चाहिए। उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा या नहीं। शिक्षा विभाग खबर देखने के बाद क्या आदेश जारी करेंगे। उन शिक्षक और शिक्षिका पर कौन – सी कार्यवाही होगी।