मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 26 जोड़े परिणयसूत्र में बंधे: सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने दी शुभकामनाएं….


छत्तीसगढ़ धमतरी…महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में सिहावा की विधायक अंबिका मरकाम ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में 26 जोड़े परिणयसूत्र में बंधे…इस अवसर पर विधायक मरकाम ने अपने संबोधन में शासन की विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहायक है, बल्कि इससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रम जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं भी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक हैं…

विधायक मरकाम ने कहा, “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को न केवल सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर मिलता है, बल्कि उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत में भी मदद मिलती है। यह पहल बेटियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है…

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भानेद्र ठाकुर, प्रमोद कुंजाम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की…कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर-वधु और उनके परिजनों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने लायक थी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना:
यह योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य निर्धन परिवारों को विवाह के खर्च में सहायता प्रदान करना और समाज में बेटियों को सम्मानजनक स्थान दिलाना है। इस योजना के तहत विवाह आयोजन के साथ-साथ जोड़ों को आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाती है…कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और मंगलकामनाओं के साथ हुआ। सभी ने शासन की इस पहल की सराहना की और इसे समाज में समरसता और सामूहिकता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम बताया।

CG – पिकनिक मनाने गया था युवक, साल्हेपाली की डेम के पानी में डूबने से मौत हो गई, मचा हड़कंप, मौत का राज क्या है ?, जांच में जुटी पुलिस…

पिकनिक मनाने गये युवक की डेम में डूबने से हुई मौत

रायगढ़ / घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही है जिसमे पिकनिक मनाने गये युवक की डेम के पानी में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।

जानकारी अनुसार ग्राम साल्हेपाली के पास बरतापाली डेम के पास कुछ युवक पिकनिक मनाने गये थे जिसमे राम सिंह पिता भवंर सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी साल्हेपाली की डेम के पानी में डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस को सुचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

CG-पुलिस ट्रांसफर BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,TI,SI, समेत 164 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

डेस्क : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बड़ी संख्या में टीआई, एसआई समेत पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची एसपी प्रशांत ठाकुर ने जारी की है।
transfer-ord-1256319
transfer-order2-1256318

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : साय कैबिनेट का अहम फैसला, इन स्टील उद्योगों को ऊर्जा शुल्क में राहत, विशेष पैकेज की घोषणा

steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है, उनको औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण तथा उन्हे प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने और राहत देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज ​दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊर्जा प्रभार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया है।

विष्णुदेव साय कैबिनेट ने राज्य के स्टील उद्योगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है । राज्य के मिनी स्टील प्लांट को ऊर्जा प्रभार में एक रुपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया । यह छूट कैप्टिव पॉवर प्लांट को छोड़कर एक मेगावाट से कम तथा 2.5 एमवीए से अधिक क्षमता वाले स्टील उद्योगों के लिए दी गई है।

steel industries will get cheap electricity in Chhattisgarh: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के ठीक पहले साय सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में किसानों, युवाओं, छात्रों कलाकारों और उद्योगपतियों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए । बैठक के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है उन्हे राहत देने के लिए विशेष राहत पैकेज अंतर्गत ऊर्जा प्रभार में 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ स्टील उद्योगों ने उत्पादन बंद कर दिया था। 29 जुलाई 2024 से लगभग 150 मिनी स्टील प्लांट और 50 अन्य स्पंज आयरन प्लांट हड़ताल पर थे। विद्युत दरों में वृद्धि के कारण लौह बनाने की कीमत काफी बढ़ गई थी। स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से पांच सालों के लिए 1.40 रुपये की अनुदान के साथ 15 सालों के लिए 8 प्रतिशत विद्युत शुल्क को 0 करने की मांग की थी।

मिनी स्टील उद्योग संघ ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग और मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के बीच काफी अंतर है, फिर भी हम आभारी और संतुष्ट हैं कि हमारी बात सुनी गई। यह निर्णय इस बात को दर्शाता है कि हम सरकार को यह समझाने में सफल रहे कि इस्पात उद्योग छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि आगे भी हम सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे और राज्य के सभी इस्पात उद्योगों को समर्थन देने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र को सुदृढ़ बनाना और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में योगदान देना है।

CG – जनपद पंचायत बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा शिव प्रतीक की दावेदारी, चुनाव लड़ने में रखी रूचि…

जनपद पंचायत बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा शिव प्रतीक की दावेदारी, चुनाव लड़ने में रखी रूचि…

जगदलपुर। युवा शिव प्रतीक जनपद पंचायत जिला बकावंड क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की।

आपको बता दें कि सभी युवा चुनाव लड़ने में दिखा रहे है अपनी दावेदारी। समाज को नई दिशा देने के लिए शिव प्रतीक ने चुनाव लड़ने का लिया फैसला।

शिव प्रतीक ने कहा कि समाज को बदलना है तो युवा पीढ़ी को आगे आना पड़ेगा। तभी तो देश आगे बढ़ेगा। नई सोच और नई पहचान के साथ देश की तरक्की निश्चित है।

देश को बदलने में शिव प्रतीक को एक मौका जनता दें। एक वोट आपकी जिंदगी बदल सकती है।

शिव प्रतीक कहते हैं कि जनता से मैं आशा करता हूं कि सही फैसला लें। सोच समझ कर वोट दें। अपना नेता सही चुनें। जनता के सुख दुःख का साथी बनें।

CG:पूर्व मे कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता के अध्यक्ष पद के दावेदारी के खिलाफ भाजपा संघठन तथा कार्यकर्ताओ ने खोला मोर्चा.. साजा ईश्वर साहु विधायक के पास किये शिकायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रदेश मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मेभाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है बेमेतरा के बहुत चर्चित विधानसभा साजा मे चुनावी तैयारी के सिलसिले मे स्थानीय विश्राम गृह साजा के हुई बैठक के बाद दुसरे दिन साजा भाजपा मंडल संगठन महामंत्री के अलावा नगर बुथो के अध्यक्षो ने क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहु के पास जाकर लिखित आपत्ति पत्र उनके निवास मे उपस्थित हो कर सोपा है सारा मामला नगर पंचायत टिकिट वितरण को लेकर बताया जा रहा है।सैकडों प्रमुख कार्यकर्ताओ ने कहा है कि साजा मे हिमांशु वर्मा जो कि विधानसभा चुनाव से पुर्व मे कांग्रेस का कर्मठ कार्यकर्ता रहा है जिसने अध्यक्ष पद के टिकट के लिए चुनाव समिति के समक्ष दावेदारी पेश की और उसका पैनल मे आने के जानकरी से निष्ठावान कार्यकर्ताओ को ठेस पहुची है जो कि मुलतः कांग्रेस समर्पित परिवार से है जिसने कभी विधानसभा चुनाव से पूर्व न तो भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता ली है ना हि क्रियाशील सदस्य रहा है।कार्यकर्ताओ का स्पस्ट आरोप है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व उस व्यक्ति ने भाजपा का झंडा अपने घर पर कभी नही लहराया है और नाही किसी प्रचार अभियान मे शामिल रहा है। ऐसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। कार्यकरताओ ने यह भी कहा की उस व्यक्ति को छोड़कर जिन्होने ने अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन दिया है उनमे से किसी को भी पार्टी प्रत्याशी बनायेगी उसे सब मिलकर जितायेंगे भाजपा मंडल महामंत्री बिसरु साहू,राधे वर्मा ,नारद साहू,अरूण वर्मा,धरमचंद जैन,जिला उपाध्यक्ष आयुश शर्मा, नारद देवांगन, सनत साहू,प्रमोद गुप्ता, हरीश कुमार, जितेन्द्र पवांर,गजेन्द्र निर्मलकरजगेसर ठाकुर,गोलु साहू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग की लपटों में समाया टेंट सिटी,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, मची अफर-तफरी,देखे वीडियो…

Fire In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां महाकुंभ के मेले में सेक्टर 19 में आग लग गई है, जो क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। इस आगजनी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Fire In Mahakumbh: वहीं इस इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह आग बिजली के हीटर के कारण लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है ।

CG:ललित विश्वकर्मा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बेमेतरा ने नगरपालिका बेमेतरा मे 21वार्डो के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये… देखिए आदेश जारी


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी दीपक बैज के सहमति से एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल के आदेशानुसार सनतधर दीवान, नवीन ताम्रकार,ललित विश्वकर्मा नगरीय निकाय चुनाव 2025 जिला पर्यवेक्षक के रूप में नगर पालिका बेमेतरा हेतु नियुक्त किया गया है इसी संदर्भ में नगर पालिका बेमेतरा वार्ड प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया ..वार्ड प्रभारियों संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिका बेमेतरा में अपने-अपने वार्डो में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयो बुथ, वार्ड, समितियों, वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, छाया पार्षद, स्थानीय कांग्रेस जन,वरिष्ट कांग्रेसजन, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, पिछडा वर्ग कांग्रेस, व्यापारिक प्रकोष्ट कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एन. एस. यू.आई अन्य कांग्रेस साथियो आपसी समन्वय बनाकर अपने-अपने प्रभार वाले वार्ड बैठक कर तत्काल अवगत कराए पार्षद पद हेतु आवेदन प्राप्त करें एवं उक्त वार्ड में पार्षद पद हेतु चुनाव जीत सुनिश्चत करें दिनांक 21/01/2025 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पालिका चुनाव हेतु पर्यवेक्षक के रूप में अरूण वोरा 21 जनवरी दिन मंगलवार समय दोपहर 01 बजे राजीव भवन बेरला रोड बेमेतरा में उपस्थित रहेंगे, उक्त बैठक में पर्यवेक्षक अरूण वोरा को वार्यों का बैठक एवं आवेदन की जानकारी देना अनिवार्य है

CG- बड़े फैसले BIG ब्रेकिंग: साय कैबिनेट ने लिये कई अहम फैसले,पढ़िए मंत्रिपरिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय….

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –

 कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। इस साल किसानों से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है, जिसका भुगतान किसानों को किया जा रहा है तथा प्रति क्विंटल अंतर की राशि 800 रूपए छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आदान सहायता के रूप में एकमुश्त फरवरी 2025 में प्रदान करेगी।

 कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान में से अतिशेष धान की नीलामी को ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से निराकरण करने का निर्णय लिया है।

 छत्तीसगढ़ राज्य में एचव्ही-4 श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता-मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग को जिनके कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या एक मेगा वॉट से कम है तथा उनका लोड 2.5 एमव्हीए से अधिक है को औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण उन्हें प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने तथा राहत देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विशेष राहत पैकेज अंतर्गत ऊर्जा प्रभार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अधिकतम एक रूपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया।

 कैबिनेट ने विधानसभा सत्र में किए गए घोषणा के अनुपालन में राज्य के कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अर्थाभावग्रस्त लेखकों और कलाकारों एवं उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ कलाकार कोष नियम 1982 में संशोधन कर राज्य के कलाकारों को 25 हजार रूपए के स्थान पर अब अधिकतम 50 हजार रूपए की सहायता एवं मृत्यु होने पर 01 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।

 छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को वित्तीय बाजारों, निवेश के साधनों एवं वित्तीय नियोजन के क्षेत्र में उपयुक्त कौशल तथा आवश्यक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्र स्किलिंग प्रोग्राम (एसएसपी) के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रशिक्षण हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाएगा।

 वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में अपर आयुक्त आबकारी का एक नवीन पद (वेतन मेट्रिक्स लेवल-15) का सृजन करने का निर्णय लिया गया।

 नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रयोजन हेतु श्री सत्य सांई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को अतिरिक्त 05 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित करने का निर्णय लिया गया।

 छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्र (अचल संपत्ति का व्ययन) नियम, 2008 के तहत् नवा रायपुर अटल नगर में The Art of Living Centre की स्थापना हेतु 40 एकड़ भूमि रियायती दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया गया।

 नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की नया रायपुर आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति, 2017 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।

 छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के द्वारा निर्मित 5 वर्ष से अधिक समय से नहीं बिके हुए आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों को (One time settlement) एकमुश्त निपटान हेतु लागत मूल्य (बेस रेट) से 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत छूट देकर विक्रय करने का निर्णय लिया गया।

 प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत एक लाख 32 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कुल अनुदान राशि 3938.80 करोड़ है, जिसमें अनिवार्य राज्यांश 1450 करोड़ रूपए एवं अतिरिक्त राज्यांश 538 करोड़, जो कि मकान पूर्ण करने अथवा गृह प्रवेश पर दिया जाएगा, का अनुमोदन किया गया।

 कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूह के हित को ध्यान में रखते हुए रेडी टू ईट निर्माण का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है। पहले चरण में रेडी टू ईट निर्माण का कार्य 5 जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को दिया जाएगा।

 छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व एवं आरक्षण संबंधी प्रावधानों में संशोधन किए जाने हेतु विभिन्न धाराओं में संशोधन संबंधी जारी अध्यादेश की समयावधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

वार्डवासियों ने बस्तर के बेटा जनता कांग्रेस नवनित चांद से कहा हम सब आपके साथ है…

वार्डवासियों ने बस्तर बेटा से कहा हम सब आपके साथ है…

जनता कांग्रेस जनता के साथ मिल कर करेगी वार्ड का विकास – नवनित चांद

जनता कांग्रेस ,मुक्तिमोर्चा के जनचौपाल को लेकर जगदलपुर निगम वार्डों में उत्साह , वीर सावरकर वार्ड -40 में लोगों ने खुलकर कही दिल की बांते

जगदलपुर। वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद ने पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं के साथ वीर सावरकर वार्ड में जनचौपाल लगाकरकर वहां रहने वालों से मुलाकात किया । वार्डवासियों ने खुलकर कहा -नेता अभी तक अपने विकास में लगे रहे हैं, पर अब यह नहीं चलेगा हम मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस के साथ हैं।

लगातार वार्डों के दौरे को लेकर नवनीत का काफिला उक्त वार्ड में पहुंचा जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की और वार्ड के समस्याओं को सामने रखा और कहा कि मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस पहली पार्टी है जो जनता के साथ खड़ी। नवनीत चांद ने कहा कि आपके बीच से आपके राय मशविरा से ही हम अपना लड़ने और जीतने योग्य व्यक्ति को खड़ा करेंगें। आज तक राजनीतिक पार्टियों ने इतना साहस नहीं दिखाई दरअसल आज तक भाजपा हो या कांग्रेस अपनी ढपली अपनी राग तर्ज पर काम करती है जीतकर पार्टी का कोई नेता हो या कार्यकर्ता वार्डों में झांकने नही आते।

इस दौरान वार्डवासियों ने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा और कहा कि नेताओं की उपेक्षा के चलते वार्ड अभी भी अनेकों बुनियादी समस्याओं से ग्रस्त है।

इस अवसर में श्रद्धा कुमरे, गायत्री ठाकुर, संतोष सिंह, मेहताब सिंह, रोट्रिक सोमा , प्रिया यादव, किरण नाग, संगीता सरकार, नीलकंठ दास आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।