मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने कहा दूसरा विवाह करना अपराध, 1 एकड़ जमीन व 3 हजार रू. प्रतिमाह आवेदिका को देगा पति, मां की सम्पत्ति पर सभी बच्चों का बराबर अधिकार…

दूसरा विवाह अपराध है।

1 एकड़ जमीन व 3 हजार रू. प्रतिमाह आवेदिका को देगा पति।

मां की सम्पत्ति पर सभी बच्चों का बराबर अधिकार।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक सदस्य एवं गण सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, ओजस्वी मंडावी एवं दिपिका शोरी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यालय रायपुर में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर आज 302 सुनवाई हुई। रायपुर जिले में 144 वि. जनसुनवाई।

आज की सुनवाई में एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि आवेदिका के पति द्वारा किये गये कार्यों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। अनावेदिका के कार्यकाल के दौरान 70 हजार रू. का भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में कार्यरत् अधिकारी और उनके स्वयं के कार्यकाल का बकाया आवेदिका पक्ष को मिला तथा 28 हजार का भुगतान का बिल ट्रेजरी में जमा हुआ, जो आवेदिका को मिल जायेगा। अनावेदिका ने लिखित प्रस्ताव दिया जिसके अनुसार मार्च 2017 से नवंबर 2017 से 09 माह के दौरान आवेदिका के पति द्वारा कार्य नहीं किया गया है। जिस पर आवेदिका के पति ने अपने 03 पूर्व सहकर्मियों का सहमति पत्र प्रस्तुत किया। सहकर्मियों द्वारा पत्र में हस्ताक्षर किया गया है जिसके अनुसार आवेदिका का पति उस अवधि में कार्यरत् था।

जबकि उसी अवधि के लिए अनावेदिका ने भी इन्ही 03 गवाहों का दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसके अनुसार आवेदिका के पति ने उसी अवधि में कोई कार्य नहीं किया है। आयोग ने कहा दोनो ही दस्तावेज एक ही तरह के गवाहों से बने है, जिन्हें मान्य नहीं किया जा सकता। आयोग द्वारा निर्देशित किया कि समुचित दस्तावेज दोनों पक्ष आयोग में उपस्थित करें ताकि प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने अपने मां के नाम की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से करा लिया। अनावेदकगण और आवेदिका 5 भाई-बहन है और मां के नाम की सम्पत्ति पर सभी का बराबर हक है। अनावेदक का कहना है कि मां कि अन्य सम्पत्ति के 5 हिस्सेदार है, जिसका बंटवारा आयोग के द्वारा कराये जाने पर सभी सुलहनामे से समझौते के लिए तैयार है। आयोग ने कहा कि अधिवक्ता के माध्यम से सुलहनामा बनाया जा सकता है ताकि सभी के मध्य 5 हिस्सों में बंटवारा कराया जा सके और प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

एक प्रकरण के दौरान आवेदिका ने बताया कि अनावेदक (पति) ने आवेदिका से बिना तलाक लिए दूसरा विवाह कर लिया है, जिससे उनकी एक बच्ची भी है। यह एक अपराधिक प्रकरण है और सजा पाने का पर्याप्त आधार है। अनावेदक (पति) द्वारा आवेदिका और बच्चों को काई भी भरण-पोषण नहीं दिया जा रहा है। आयोग की समझाईश पर अनावेदक (पति) द्वारा प्रति माह 3 हजार रू. और ससुर द्वारा 1 एकड़ जमीन आवेदिका और उसके बच्चों को दिये जाने की सहमति दी।

अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसके बेटे ने 5 लाख रू लोन ले रखा है और उसे आज तक नही पटाया है। लोन नहीं पटने के कारण रिकवरी एजेंट के खिलाफ आवेदिका ने यह प्रकरण दर्ज कराया है। रिकवरी एजेंट द्वारा आवेदिका व उसके रिश्तेदारों को फोन करके परेशान किया जा रहा है। जिससे आवेदिका मानसिक रूप से परेशान है। आयोग ने समझाईश दी कि दोनो पक्ष आपस में सुलह का प्रयास करें ताकि प्रकरण का निराकरण किया जा सकें।

एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि अनावेदकगणों द्वारा सोशल मीडिया, व्हाट्सप के माध्यम से आवेदिका का चरित्र हनन का प्रयास संयुक्त व एकल रूप से किया जा रहा है। अनावेदकगण सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे। आयोग के द्वारा अनावेदकगणों को अगली सुनवाई में थाना प्रभारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। ताकि प्रकरण की सुनवाई की जा सके।

शहर जिला अध्यक्ष मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारियो ने प्रभारी महामंत्री का मुंह मीठा कर दी जन्मदिन की बधाई…

शहर जिला अध्यक्ष मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारियो ने प्रभारी महामंत्री का मुंह मीठा कर दी जन्मदिन की बधाई…

जगदलपुर। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शहर महामंत्री जाहिद हुसैन का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जाहिद हुसैन को मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी तत्पश्चात सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बारी बारी मुंह मीठा कराकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान हनुमान द्विवेदी, नरेन्द्र तिवारी, रविशंकर तिवारी, पार्षद रशीद खान, ललिता राव, सुषमा सुता,महामंत्री अल्ताफ उल्ला खान,निकेतराज झा, असीम सुता, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,मनोज मंडावी, ज्योति राव,विशाल खंबारी, हेमंत कश्यप, शीतल, शादाब अहमद, खिरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

CG – सूरजपुर में सड़क सुरक्षा अभियान : डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरित, हेलमेट धारण करने व सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर किया सम्मानित…

सूरजपुर में सड़क सुरक्षा अभियान। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरित, हेलमेट धारण करने व सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर किया सम्मानित।

सूरजपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने निःशुल्क हेलमेट वितरण किया। विदित हो कि शनिवार, 18 जनवरी 2025 को ग्राम खड़गवां में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किया और हेलमेट लगाकर बाईक चलाने एवं सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया। एसईसीएल प्रबंधन के सहयोग से चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।

हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। आज हेलमेट वितरित किए जाने का मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर हेलमेट का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस पहल का उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों को सजा देना, बल्कि उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने की प्रेरणा देना भी है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सूरजपुऱ पुलिस द्वारा जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित।

सड़क पर सुरक्षित आवागमन के प्रति लोगों को जागरूक कर प्रोत्साहित करने की कवायद भी लगातार जारी है। इसी क्रम में डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने व सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति औरों को भी जागरूक करने की बात कही।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव दिलीप एम बोबडे ने भी यातायात सुरक्षा से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश राय, खान प्रबंधक बेचन सिंह, एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

CG – जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर को दिलाई बड़ी सौगात…

जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर को दिलाई बड़ी सौगात

जगदलपुर में खुलेगा सिंचाई विभाग का मुख्य अभियंता कार्यालय

छत्तीसगढ़ में यह छठवाँ मुख्य अभियंता कार्यालय होगा

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की पहल पर नक्सल प्रभावित बस्तर जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल संसाधन विभाग का मुख्य अभियंता कार्यालय जगदलपुर में खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है। बस्तर की यह जरूरत और मांग रही है। इससे सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

बस्तर संभाग में स्वीकृत मुख्य अभियंता कार्यालय के अंतर्गत दो अधीक्षण अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता इंद्रावती परियोजना मंडल जगदलपुर और अधीक्षण अभियंता बोधघाट परियोजना मंडल दंतेवाड़ा एवं 8 संभागीय कार्यालयों का प्रशासकीय नियंत्रण होगा।

संभागों की सिंचाई परियोजनाओं का संचालन, रखरखाव एवं नई योजनाओं के सर्वेक्षण, अनुसंधान, तकनीकी स्वीकृति शासन की जल संसाधन नीतियों, प्रक्रियाओं लक्ष्यों और उद्देश्यों के समुचित क्रियान्वयन से वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में गति आएगी एवं परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। जिससे जल के संरक्षण एवं समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इस क्षेत्र के किसानों के जीवन स्तर में खुशहाली, संपनता आएगी औद्योगिक विकास में प्रमुख भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित होगा। साथ ही अंर्तराज्यीय जल विवाद ओडिसा राज्य के जोरानाला मुद्दे व आंध्रप्रदेश राज्य के पोलावारम जल विवाद में छग राज्य के हितों का संरक्षण प्रभावी रूप से किया जा सकेगा। वर्तमान में बस्तर संभाग की सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण व रख-रखाव, मुख्य अभियंता महानदी परियोजना (मुख्यालय-रायपुर) अंतर्गत संचालित है।

बस्तर संभाग के सुकमा जिले के भोपालपट्टनम से रायपुर की दूरी 550 किमी एवं सुकमा जिले के कोन्टा से रायपुर की दूरी 410 किमी है। मुख्य अभियंता मुख्यालय रायपुर की दूरी अधिक होने के कारण योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव निर्माण कार्य की स्वीकृति इत्यादि में विलम्ब होता था। बस्तर संभाग में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग एवं छ0ग0 राज्य विद्युत मण्डल वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता कार्यालय संचालित है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय खोलने की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ का यह छठवां मुख्य अभियंता कार्यालय होगा। पूर्व में मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना मुख्यालय रायपुर, मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार मुख्यालय-रायपुर,
मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव, बांगो परियोजना, मुख्यालय-बिलासपुर, मुख्य अभियंता, हसदेव कछार मुख्यालय-बिलासपुर और मुख्य अभियंता हसदेव कछार, मुख्यालय अंबिकापुर है।

भौतिक मेले में केवल मन को सुख मिलता है – परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज

भौतिक मेले में केवल मन को सुख मिलता है – परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज।

सतसंग में आने से भटके को रास्ता (प्रभु प्राप्ति का मार्ग) मिल जाता है।

उज्जैन (म. प्र.)। सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया कि मेल-मिलाप को मेला कहते हैं। एक तो भौतिक मेला होता है, वहां मेले में नाच-गाना होता है। दुनिया की चीजों को बेचते-खरीदते हैं, खेल-खिलौने खरीदते-बेचते हैं, खाते-खिलाते हैं। वह भौतिक मेला है, वहां मन को सुख मिलता है। जब एक दूसरे से मिलते हैं तो मन प्रसन्न हो जाता है। कोई रिश्तेदार हो, हित-मित्र हो, परिवार का आदमी हो जिससे रोज मेल-मिलाप नहीं होता है और जब कभी मेल-मिलाप होता है तो मन प्रसन्न हो जाता है कि हमारे रिश्तेदार मिल गए। खाने के लिए मन को पसंद आने वाली मिठाई मिल गई। वहां पर खेल-खिलौना मिल गया, जरूरत की जरूरी चीजें मिल गई तब मन प्रसन्न हो जाता है। वह भौतिक मेला कहलाता है। और दूसरा होता है आध्यात्मिक मेला।

आध्यात्मिक मेला किसे कहते हैं ?

पूज्य महाराज ने, नव वर्ष के अवसर पर बाबा जयगुरुदेव आश्रम- उज्जैन में आयोजित 3 दिवसीय सतसंग कार्यक्रम में आए हुए अपने अनुयायियों को बताया कि यह जो मेल-मिलाप हो रहा है, यह आध्यात्मिक मेला है। यह अन्य मेलों की तरह से नहीं है। इसमें जीवात्माएं एक दूसरे को देखती हैं और खुश होती हैं कि देखो हमारे भाई मिल गए। ये और हम एक दिन एक ही जगह पर थे लेकिन अब बिछुड़ गए हैं। अलग-अलग जगह पर इनका स्थान हो गया। कोई किसी शरीर में, किसी खानदान में, किसी जाति-मजहब में बंद कर दिया गया। तो ये होता है आध्यात्मिक मेला।

आध्यात्मिक मेला कौन लगाता है ?

सतसंग में बाबा ने आगे बताया कि आप सब अपने-अपने शरीर के लिए ही काम करने में लगे हुए थे लेकिन कोई ऐसा जानकार (सन्त सतगुरु) मिला जिसने आध्यात्मिक मेला लगा दिया। यह है सतसंग का कार्यक्रम। जैसे आदमी किसी न किसी बहाने लोगों को इकट्ठा करता है, तीज और त्यौहार को नदियों के किनारे मेला लगता है। जहां मंदिर बना रखा है, वहां पर मेला लगता है। ऐसे ही सन्त -महात्माओं का जीवों को बुलाने के लिए, जीवों को समझाने के लिए, भटके हुए को रास्ता दिखाने के लिए कोई न कोई बहाना होता है।

सतसंग में आने से भटके को रास्ता (प्रभु प्राप्ति का) मिल जाता है।

पूज्य महाराज जी ने कहा कि गुरु महाराज की दया हुई और गुरु महाराज आपको अपने नाम के स्थान पर – ‘बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन’ पर खींच करके ले आए और हम आप एक दूसरे से मिल रहे हैं, गदगद हो रहे हैं, खुश हो रहे हैं। इस बात के लिए खुश हो रहे हैं कि हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं, अब और लोग भी उसी रास्ते पर चलने लगेंगे। अभी तक तो भटकाव था। कोई किधर जा रहा था तो कोई किधर जा रहा था और रास्ता नहीं मिल रहा था। कहा गया –

    भटक-भटक सब भटका खाया।
    सतगुरु बिन कोई राह न पाया।।

अभी तक जो लोग भटक रहे थे, उनको अब राह मिल जाएगी, रास्ता मिल जाएगा जिससे अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। अपने असली घर, अपने असकी देश, अपने प्रभु के पास पहुंच जाएंगे इसलिए खुशी हो रही है।

CG – बस्तर पुलिस ने विवेचकों द्वारा विवेचना में गुड प्रैक्टिस लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…

बस्तर। बस्तर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष रुचि लेकर बेसिक पुलिसिंग को बेहतर करने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 18/01/2025 को विवेचकों द्वारा विवेचना में गुड प्रैक्टिस लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में नए कानून, एनडीपीएस प्रकरण, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त कार्यशाला में जिला उप व सहायक संचालक अभियोजन अधिकारी आर के मिश्रा, प्रमोद धृतलहरे, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी व थाना के विवेचक गण उपस्थित थे।

सरगवां में हैं शाहिल का क्रेज गाँव की विकास होंगी तेज सरपंच प्रत्याशी बना ग्रामीणों नें उतारा विरोधियों कों कड़ी टक्कर देने कर रहें तैयारी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//इस बार नगरीय निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव में युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं अपना चांस देख रहें हैं और साथ साथ गाँव के विकास कों आगे बढ़ाने आगे आ रहें हैं बात करें इस बार हुए विधानसभा चुनाव की तो वहां भी युवाओं कों ही अधिक से अधिक मौका देने का प्रयास सभी पार्टियों नें किया था और कई युवा चुनकर भी आए जिनकी कंधो पर सत्ता धारी पार्टी बीजेपी नें कई बड़ी जिम्मेदारी भी डाली हैं जो अच्छे से उसको निभा भी रहें हैं और अब नगरो और गावों में भी युवा राजनीति में आगे आ रहें हैं जो चाहते हैं की हर हाल में गाँव की विकास की गति कों तेज किया जाए और ऐसे लोगों कों राजनीति से बाहर कर दिया जाए जिन्होंने सरपंची के नाम पर पहले ही गाँव कों लूट डाला हो जो सिर्फ अपने आप कों बनाया हो जिन्होंने गाँव के लिए आए विकास कार्य कों ही रोक कर अपनी जेब भरी हो इसी कड़ी में मस्तूरी के सरगँवा से एक जाना पहचाना नाम नें सरपंची के लिए दावा ठोका हैं युवा ऊर्जावान गाँव के लाडला चहेते सभी के बीच लोक प्रिय शाहिल मधुकर जो युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं अब शाहिल अपने गाँव के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहते हैं जिनको पुरे गाँव का समर्थन भी मिल रहा हैं सभी का प्यार और दुलार आशीर्वाद भी बहुत मिल रहा हैं और गाँव वालों नें ही शाहिल मधुकर कों अपना प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा हैं जो अपने जनसम्पर्क में भी लग गए हैं हालांकि की विरोधियों से इनको कितनी कड़ी टक्कर मिलनी हैं ये तो वक्त ही बताएगा पर इस बार सरगँवा में अभी से राजनितिक महौल गरमाया हुआ हैं

क्या कहते हैं युवा प्रत्याशी शाहिल मधुकर

मेरा गाँव की राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था पर जो भी गाँव में सरपंच बनता हैं वो गाँव की विकास भूल कर सिर्फ अपनी विकास करने लगता हैं जिसके कारण मुझे गाँव की राजनीति में सक्रिय होना पड़ रहा हैं अगर मैं सरपंच बनता हूं तो जो भी फंड गाँव के विकास के लिए आएगा उसका पूरा सदुपयोग किया जाएगा और बिना गाँव वालों के सलाह लिए बिना कोई भी कार्य नहीं करूँगा मेरा उदेश्य सिर्फ और सिर्फ गाँव का विकास करना होगा।

CG – यातायात जगदलपुर द्वारा स्कूल , कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में किया गया…

बस्तर। आज दिनांक 18/1/2025 को यातायात जगदलपुर द्वारा स्कूल , कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में किया गया , जिसमे 20 स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए।

बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत ही उत्सुकता थी।प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चला।

उक्त आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो विवेक राठौर एवं निरीक्षक यातायात मधुसूदन नाग व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसके साथ ही दिनांक 17/1/2025 के शाम समय 6 बजे से रात 10 बजे तक , अलग अलग स्थलों में जाकर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निदेशानुसार कोर्ट तिराहा , गीदम नाका , केशलूर चौक , तेलीमारेंगा बायपास तिराहा,नियानार चौक , आमागुणा चौक का निरीक्षण किया गया।

CG – हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया…

हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

हरवेल / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार 18 जनवरी को आगामी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बैठक रखी गई थी जिसमें हॉयर सेकेंड्री, माध्यमिक और प्राथमिक शाला के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष क्रमशः महेश नेताम, विजय पाण्डे, सुकमन पटेल, संकुल प्राचार्य जयराम मरकाम, शिक्षकों में धर्मराज नागवंशी, सुकदेव नेताम, गजेंद्र कुमार गंगबेर, छात्र संघ से अमीषा मरकाम,अभिषेक नेताम,पुनिमा, सुष्मिता बोध, निधि, इंजन, त्रागेंद्र, अंकिता,केशनाथ,नरेंद्र, अनित, ममता,अजय,लच्छिन,शाहबती,सृष्टि, सजिना एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

बैठक में प्रभात फेरी, आदर्श आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने,अतिथियों के स्वागत,ध्वज फहराने और गणतंत्र दिवस के महत्व को सम्मान देते हुए कार्यक्रम चयन और संचालन व 20 जनवरी से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को समय प्रबंधन संबंधी चर्चा किया गया।

CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू,लिए जा सकते हैं बड़े फैसले,देखे फोटो और वीडियो…

डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू ।नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई बड़ी घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिए कर सकते हैं। जिसका निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। संभावना यह भी है कि इस बैठक में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की संभावना है

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रदेश के उद्योगों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उद्योग विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार प्रदेश के उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है।

पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा लोड फैक्टर रिलीफ को वापस ले लिया गया था, जिसके चलते उद्योगों में बिजली की खपत की दर में वृद्धि हो गई थी। प्रति यूनिट बिजली दर में डेढ़ रुपये तक की बढ़ोतरी के कारण उद्योगों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया था। इससे बिजली की लागत 6 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 8 से 9 रुपये तक पहुंच गई थी।

इस बढ़ोतरी के चलते प्रदेश के उद्योगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही उद्योग संघों के प्रतिनिधि सरकार से बार-बार राहत की मांग कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर शासन और प्रशासन से मिलकर अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए थे।

अब खबर है कि सरकार इस मुद्दे पर विचार करते हुए उद्योगों को बड़ी राहत देने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि कल की बैठक में इस संबंध में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा, जिससे उद्योगों को बिजली की लागत में कमी का लाभ मिल सके।