मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG:राजीव भवन बेमेतरा में बैठेंगे सोमवार प्रतिदिन जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा महामंत्री ललित विश्वकर्मा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल के अनुशंसा में सोमवार से प्रतिदिन आगामी नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समीक्षा बैठक तथा प्रत्याशियों के चयन संबंधी सुझाव एवं आवेदनों को लेने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के महामंत्री ललित विश्वकर्मा सोमवार से बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी राजीव भवन में कार्यकर्ताओं के लिए प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे ललित विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी नगरी निकाय तथा त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में बेमेतरा जिले में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है लोग भाजपा शासन से एक वर्ष में ही परेशान हो चुके हैं ग्रामीण क्षेत्र से लगातार सरकार के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हो रही हैं वर्तमान में किसान धान बेचने को लेकर परेशान है शासन द्वारा निर्धारित अवधि समाप्त होने को है और अब तक किसानों के धान बिक नहीं पाए हैं कई किसान ऐसे भी है जिन्हें अब तक धान बेचने के बाद भुगतान नहीं हो पाया है साथ ही साथ प्रदेश में और जिले में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ी है उस लोगों का भाजपा के प्रति मोह भंग हो चुका है जिसका लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है साथ ही साथ जिला महामंत्री ने कहा कि राजीव भवन में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय चुनाव के संबंध में रणनीति एवं प्रत्यासी चयन पर भी चर्चा करेंगे एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा कांग्रेस द्वारा नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय चुनाव में प्रत्याशी का चयन कार्यकर्ताओं के अनुशंसा एवं उनके स्वच्छ छवि तथा विकासपरख सोच के आधार पर ही किया जाएगा उक्त जानकारी जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान फुल स्ट्रैंथ के साथ उतरेगी दल जानें किसको मिला मौका और किसकी हुई छुट्टी पढ़े पूरी ख़बर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ी जो जगह डिज़र्वे करते थे उनको टीम में नहीं चुना गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में की कमान रोहित शर्मा के पास है. रोहित शर्मा का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप भी जीतकर आयी है और इसी को देखते हुए उन्हें कप्तानी दी गयी थी. रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते है। वो पिछले कुछ समय से रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे है और दोनों की जोड़ी भी अच्छी बनती है.

विराट, अय्यर और राहुल संभाल सकते हैं मध्यक्रम की जिम्मेदारी

वहीँ नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे और उनके स्थान पर किसी को कोई शक नहीं है. मध्यक्रम की जिम्मेदारी अय्यर और राहुल के कन्धों पर हो सकती है. दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी यही दोनों जिम्मेदारी निभाएंगे.

जबकि हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर खेलेंगे और वो इस प्लेइंग इलेवन के सबसे अहम सदस्य है. वो गेंद और बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि दो आलराउंडर के रूप में जडेजा और अक्षर खेल सकते है. जडेजा और अक्षर एक जैस ही खिलाड़ी है लेकिन उन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप भी साथ खेला था और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और अब एक बार फिर दोनों साथ खेल सकते हैं.

वहीँ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. दोनों ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा रखी थी जबकि कुलदीप यादव एक और स्पिन गेंदबाज के रूप में हो सकते है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उप कप्तान)यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुन्दर,कुलदीप यादव,मोह्हमद शमी,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि जातक करियर में कठिन परिस्थितियाँ उत्पन्न होती दिखाई दे रही हैं, इसलिए निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें। आर्थिक रूप से यह एक अच्छी अवधि है। लंबी अवधि के निवेश के रूप में संपत्ति के मामले फायदेमंद होंगे।

आज का मंत्र- कील, कवच और अर्गला का पाठ करना शुरू कर दें।

आज का शुभ रंग- नीला।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज घर का माहौल आनंद से भरपूर होगा तथा जीवन साथी के साथ अच्छा समय बीतेगा और लघु यात्रा के संकेत हैं। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए शत्रुओं से भी मेलजोल बढ़ाना होगा।

आज का मंत्र- आज कान्हा जी को रोज माखन-मिश्री का भोग लगाएं।

आज का शुभ रंग- नीला।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले जातक कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से प्रमोशन की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आज के दिन उत्साहित रहेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में भी केंद्रित होते नजर आएंगे।

आज का मंत्र-आज पीपल के पेड़ में रोज सरसों के तेल का दीप जलायें।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए जातक का आज दान-धर्म के कार्यों से पीछे न हटें, क्षमतानुसार गरीबों की मदद करते रहें। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। वित्त और संपत्ति से संबंधित मामलों में दोस्तों से अच्छी सलाह मिलेगी। वैवाहिक मामलों में सुख और आनंद प्राप्त होगा।

आज का मंत्र-गाय और कुत्ते को रोटी खिलायें।

आज का शुंभ रंग-हरा।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज आज जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे। जितना हो सके गरीब और असहाय लोगों की मदद करेंगे आप तेज गति से अपने जीवन में प्रगति करते हुए आगे बढ़ेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर अपने दिल की बात कहें जिससे आपका मन हल्का होगा साथ ही उनका सानिध्य भी प्राप्त होगा।

आज का मंत्र- आज गरीबों को भोजन कराएंगे तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।

आज का शुभ रंग- काला।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आकस्मिक धन प्राप्ति का उत्तम योग है। घर परिवार का माहौल अच्छा हो सकता है। करीबी लोगों पर भी पैसा खर्च हो सकता है।महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा। व्यापार में भागीदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है।

आज का मंत्र-गणेश जी की पूजा करें

आज का शुभ रंग- हरा।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि जातक आज आजीवनसाथी का पूर्ण साहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति की राय पर विशेष ध्यान दें। आज बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से मौसमी बीमारियों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। क्रोध में आकर जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचाए।

आज का मंत्र-बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें

आज का शुभ रंग-हरा

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज किसी की चिकनी-चुपड़ी बातें आपको छल सकती हैं। निवेश इत्यादि से लाभ होगा। घर-बाहर जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-परिवार में किसी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में यश प्राप्त होगा।

आज का मंत्र- आज गरीबों को दान और बुजुर्गों की सेवा करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज आपके किसी प्रियजन का स्वास्थ्य चिंता का कारण बना सकता है। सभी प्रकार की चुनौतियों और कठिनाइयों को पार करते हुए आप समाज में अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। आप जो भी काम करेंगे। पूरी तरह उसके परिणाम आपके अनुसार नहीं होंगे। थोड़ा बहुत तनाव भी हो सकता है। इस राशि के शिक्षकों के लिए आज का दिन शुभ है।

आज का मंत्र- आज तुलसी के पौधे में रोज सुबह शाम दीपक जलायें।

आज का शुभ रंग- लाल।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि जातक आज अगर आपका धन कहीं पर लंबे समय से फंसा हुआ है तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। भाई-बहन के सामने असमंजस की स्थिति बनेगी और चर्चाओं से मतभेद दूर रहेंगे।

आज का मंत्र-आज घर में गुलाब की खुशबू महकाएँगे तो लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग- हरा

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि जातक आज लव लाइफ में नई ताजगी का अहसास होगा। आज आप परिवार और व्यापार में संतुलन स्थपित करने का प्रयास करेंगे। कही-सुनी बातों पर भरोसा न करें। आकस्मिक व्यय के लिए तैयार रहें।

आज का मंत्र-आज 5 तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाएं।

आज का शुभ रंग- हरा।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज आज लेन-देन में सावधानी रखनी होगी। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। कुछ लोग आज आपसे ज्यादा अपेक्षाएं रख सकते हैं। मित्रों के साथ यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा। पिता तुल्य व्यक्तियों का सहयोग आपको लाभ देगा।

ज का मंत्र- आज विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करेंगे तो बिगड़ें काम बनेंगे।

आज का शुभ रंग- लाल।

सोमनापुर माँ शाकम्भरी महोत्सव में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल।

कवर्धा/पंडरिया/ग्राम सोमानापुर में मां शाकंभरी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया शाकम्भरी महोत्सव के उपलक्ष में माताओ के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकला गया विशेष कलश यात्रा रहा जिसमे मरार समाज के चिन्हारी साग भाजी से सजा कर कलश यात्रा निकाला गया साथ ही मरार समाज के आराध्य देवी माँ शाकम्भरी जी कि साग सब्जी से सुन्दर मूर्ति बना कर पूजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल रहे जो अध्यक्ष बनने के बाद गांव में प्रथम आगमन हुआ समाज के द्वारा अध्यक्ष का भव्य स्वगात किया गया। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में गाँव के समाज से अनुरोध किया गाँव में मरार समाज के आराध्य माँ शकम्भरी के भव्य मंदिर निर्माण हो एक वर्ष में ऐसा सभी के सहयोंग से मदिर बने ऐसा संकल्प लो जिसमे 5001 रूपये का सहयोग अध्यक्ष के द्वारा घोषणा किया और सभी से अनुरोध किया सब मिल कर माँ शकँभारी के भव्य मंदिर निर्माण करें उन्होंने कहाँ अगले बार जब मै आउ तो प्राण प्रतिष्ठा में आउ ऐसा समाज से निवेदन किए और गौ माता और मरार समाज के सम्बन्ध को समाज के बिच बताते हुए कहाँ विषयुक्त खेती से निजात पाना है तो गौ माता की सेवा कर गोबर और गौ मूत्र के उपयोग से भूमि को विश मुक्त करें और सभी स्वस्थ रहे समाज को शुद्ध शाकाहारी बताते हुए सभी को जैविक खेती करने प्रेरित किया इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप सुखचैन चंद्रवंशी नंदकिशोर यादव अमरचंद पटेल भागवत पटेल एवं गाँव के सरपंच भूपेंद्र पटेल एवं समाज के समस्त पदाधिकारी एवं गाँव के नागरिक व समाज उपस्थित रहे।

CG – सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ के इस जिले में नवीन मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए इतने पदों के सृजन की मिली स्वीकृति, देखें डिटेल…..

जगदलपुर। राज्य शासन द्वारा जल संसधान विभाग अंतर्गत जगदलपुर में नवीन मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का आदेश जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है।

जारी आदेश के तहत अधीक्षण कार्यालय जगदलपुर में अधीक्षण अभियंता (सिविल) एवं यांत्रिकी प्रशासकीय अधिकारी के एक-एक पद, कार्यपालन अभियंता (सिविल) के दो पद शामिल हैं।

इसी प्रकार सहायक अभियंता (सिविल) के तीन पद, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुख्य मानचित्रकार (सिविल) एवं मानचित्रकार (सिविल) के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-1 के दो पद, सहायक मानचित्रकार (सिविल) के एक पद, सहायक ग्रेड-2 के 4 पद, सहायक ग्रेड-3 के पांच पद, स्टेनो टायपिस्ट के दो पद, वाहन चालक के तीन पद, भृत्य लेवल-1 के छह पद और चौकीदार एवं फर्राश के लिए एक-एक पद की स्वीकृति प्रदान की गई है।

CG – मुठभेड़ में बड़ा अपडेट : 12 नहीं, मारे गए 18 नक्सली, 50 लाख के इनामी मोस्टवांटेड नक्सली कमांडर भी ढेर, नक्सली संगठन ने जारी किया प्रेस नोट…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं।

नक्सलियों की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इस पर 50 लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे पर अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी साझा की है।

CG – नवविवाहिता ने की आत्महत्या : जहर का सेवन कर की खुदकुशी, डेढ़ साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप…..

कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाने क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां नरईबोध गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसनें अर्तजातीय प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष छोटी जाति का हवाला देकर उसे प्रताड़ित करता था। इस वजह से नवविवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया, जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के कारण पुत्री की मौत होने का आरोप लगाया है।

मृतका के पिता नारायण भारद्वाज के मुताबिक, काजल (21 साल) और कमलेश महंत (24 साल) नरईबोध गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले दोनों ने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच विवाद के बाद काजल ने कीटनाशक पी लिया। काजल की हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।

पुलिस के मुताबिक, काजल के पिता ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करते रहने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, निजी कंपनी में काम करने वाले कमलेश महंत ने इन आरोपों को नकारा है। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की है। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CG – SAS ट्रांसफर लिस्ट में संशोधन : राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसर के ट्रांसफर में हुआ बदलाव, देखिए आदेश…..

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। GAD की ओर से पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में 60 अफसरों का नाम शामिल है। अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी है। जिसमें 6 अफसरों का नाम शामिल है। संशोधित आदेश में अफसरों के वर्तमान और नविन पदस्थापना के स्थानों में परिवर्तन किया गया है।

1. 2014 बैच के घासीराम मरकाम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद।

2. 2016 बैच के गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक भवन एवं अनय सन्निर्माण कर्मकार मण्डल नवा रायपुर से सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर।

3. 2018 बैच की डाॅ दिप्ती वर्मा का डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा से संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा।

4. 2019 बैच के संचज कुमार मरकाम को संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर से डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर।

5. 2021 बैच के शशिकांत कुर्रे को डिप्टी कलेक्टर बीजापुर से डिप्टी कलेक्टर कोरबा।

6. 2022 बैच के शशिकुमार चौधरी को डिप्टी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही से डिप्टी कलेक्टर जांजगीर चांपा भेजा गया है।

देखें संशोधित आदेश

CG – हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य पदार्थ सामग्री का वितरण किया गया…

रायपुर। हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति एवं तिल चौथ सकट चौथ पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य पदार्थ खाद्य सामग्री राशन जैसे दाल चावल आटा नमक तेल शक्कर अचार घी साबुन शैंपू चॉकलेट बिस्किट पेन रबर कटर पोहा सूजी बेसन नमकीन आदि का वितरण किया गया प्राचीन काल से माघ के पवित्र महीने में दान का विशेष महत्व बताया गया है अतः मकर संक्रांति एवं सकट तिल चौथ का दान विशेष फलदाई होता है।

इसी दान से पुण्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामुहिक सहयोग
पुष्पलता त्रिपाठी रेवती सिंह वीणा रावत उर्मिला सोनी बबीता गोयल अनीता अग्रवाल कस्तूरी साहू प्रेमलता त्रिवेदी शोभा टिबरेवाल राधा रानी श्रीवास भारती शर्मा नीलू छाया देवांगन प्रेमलता साहू जोशना मेश्राम माधुरी जैन गीता कटारिया नीता थापा पूनम मिश्रा इंदु वर्मा महक अंदानी संध्या पांडे कविता मिश्रा आदि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न रहा।

CG – 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत : स्कूल में टिफिन खाने के बाद 7वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस…..

बिलासपुर। अपने नानी के घर रहकर 7वीं कक्षा में पढ़ रही 12 वर्षीय छात्रा नयन बंजारा की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की वजह जहर सेवन बताई जा रही है, लेकिन घटना पूरी तरह संदिग्ध है, क्योंकि बच्ची ने जहर कब और कैसे खाया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को नयन रोज की तरह स्कूल गई थी। लंच के दौरान टिफिन खाने के बाद उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत उसे सिम्स लेकर गए, जहां इलाज के दौरान भी पुलिस और परिवार ने बच्ची से घटना की जानकारी ली, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। जानकारी मिली मृतका नयन बंजारा की मां संगीता बंजारा जो पत्थलगांव में शिक्षक है वहीं उनके पिता दौलत बंजारा जो अपना निजी कामकाज करते है। उन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए उसके नानी के घर पर छोड़ा था। पुलिस के पास फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संदेहास्पद बना हुआ है, और पुलिस जांच में जुटी है।