मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में पत्रकार वार्ता : भूपेश बघेल बोले कवासी लखमा ने विष्णु सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया इसलिये ईडी ने उन पर कार्यवाही किया…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में पत्रकार वार्ता

कवासी लखमा ने विष्णु सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया इसलिये ईडी ने उन पर कार्यवाही किया – भूपेश बघेल

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने 2021-22 में कार्यवाही शुरू किया तीन साल बाद कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई। कवासी लखमा ने विधानसभा में विष्णु देव सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था इसलिये बदले की भावना में उन पर कार्यवाही किया गया। कवासी लखमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्टाचार पर विधानसभा में सवाल पूछा था।

तारांकित प्रश्न था, उसका लिखित जवाब भी आया, मंत्री ने खुद स्वीकार किया प्रदेश में जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी उस समय बिना विभाग की स्वीकृति के बिना टेंडर के पुल निर्माण करवा लिया गया। टेंडर उस दिन खुला जिस दिन कवासी ने सवाल लगाया था। बिना टेंडर के बिना स्वीकृति के आचार संहिता के समय पुल बन रहा था।

इस मामले को कवासी लखमा ने प्रमुखता से उठाया। सरकार, दोषी अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय आठ दिन के भीतर ईडी ने कवासी लखमा और उनके परिवार के लोगों के यहां छापे मारे। छापे में कवासी लखमा यहां एक रुपया भी नहीं मिला और कोई कागजात भी नहीं मिला और उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उनको इसलिये गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार और विष्णुदेव सुशासन वाली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया और बात यही तक नहीं रूकी कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्रकार सड़क मामले को उजागर किया।

सड़क की स्वीकृति जो 50 करोड़ की सड़क है और लागत बढ़कर 142 करोड़ हो गया। सड़क बनी नहीं और 90 प्रतिशत भुगतान हो गया। तब पत्रकार की हत्या कर दी गई। मतलब यह है कि भ्रष्टाचार उजागर करेंगे तो ईडी गिरफ्तार कर लेगी या मौत की नींद सुला दिया जायेगा यह स्थिति है।

CG – करोड़ों के गबन मामले में हुआ बड़ा एक्शन, 4 समिति प्रबंधक, 3 पर्यवेक्षक सहित 9 को कर्मचारियों किया बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला…..

बेमेतरा। जिला सहकारी बैंक की 16 समितियों में 4 करोड़ 87 लाख 11 हजार से अधिक की गड़बड़ी मामले में 4 समिति प्रबंधक, 3 पर्यवेक्षक सहित 9 को कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी मामलों की जांच और सुनवाई के बाद बैंक के स्टॉफ उपसमिति की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है। इन अधिकारियों पर आर्थिक अनियमितिता के मामले में FIR दर्ज कराने और राशि की वसूली के लिए न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराने की भी अनुशंसा की गई है।

वहीं लंबी अवधि तक बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 भृत्यों को भी सेवा मुक्त कर दिया गया है। जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अनियमितता के ये मामले वर्ष 2016 से वर्ष 2023 के बीच के हैं। इन गड़बड़ियों को अलग अलग तरह से अंजाम दिया गया है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद इन मामलो में अलग-अलग विभागीय जांच भी कराई गई है। जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर संबंधित कर्मी को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया है। इसमें अधिकतर मामलों में कर्मचारियों ने गड़बड़ी करना स्वीकार भी किया। इसके बाद उन्हें गड़बड़ी की राशि समायोजन का अवसर भी दिया गया, लेकिन उन्होंने राशि जमा नहीं कराई। इसके बाद ये सभी मामले में 20 दिसंबर को स्टॉफ उप समिति में रखे गए। इसमें सभी मामलों पर अलग-अलग विचार कर सभी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई का फैसला किया गया। कर्मचारियों को बैंक कर्मचारी सेवा नियम 57 (एक) (द) के तहत सेवा मुक्त किया गया है।

किन पर हुई कार्रवाई, कितनी राशि वसूली योग्य

शेष नारायण टोंड्रे समिति प्रबंधक नवागढ़, हटहाडाडू और अंधियारखोर समिति में पदस्थ रहने के दौरान की गड़बड़ी. 1 करोड़ 77 लाख 47 हजार 278 रुपए वसूली योग्य। श्याम सुंदर कश्यप समिति प्रबंधक मारो के समिति मारो और गुंजेरा में 92 लाख 90 हजार 903 रुपए की आर्थिक अनियमितिता। रामजी खांडे शाखा प्रबंधक नवागढ़, बालसमुंद से सबद्ध समिति संबलपुर में पदस्थ रहने के दौरान 9 लाख 92 हजार 961 रुपए की गड़बड़ी। डेरहाराम जोशी समिति प्रबंधक नवागढ़ से संबद्ध समिति रनबोड़ और प्रतापपुर में गड़बड़ी, वसूली योग्य राशि 25 लाख रुपए। हीराधर मैत्री पयर्वेक्षक देवकर, शाखा थानखम्हरिया के खैरझिटी में आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 87 लाख 63 हजार 843 रुपए। दीनबंधु पटेल पयर्वेक्षक, साजा और थानखम्हरिया से संबद्ध समिति साजा और हाटरांका में पदस्थी के दौरान आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 48 लाख 71 हजार 22 रुपए। सतीश यादव पयर्वेक्षक देवरबीजा, समिति साजा और केवतरा में पदस्थी के दौरान आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 18 लाख 26 हजार 929 रुपए। राजाराम वर्मा लिपिक, शाखा नवागढ़ में पदस्थापना के दौरान चेक क्लीयरिंग नहीं होने के बाद भी भुगतान कर गड़बड़ी, 5 लाख 68 हजार 513 रुपए और मारो में पदस्थी के दौरान गड़बड़ी राशि 18 लाख 85 हजार 903 रुपए। कल्याण सिंह ध्रुवे लिपिक के बालोद में पदस्थी के दौरान अमानत में खयानत का मामला, राशि 2 लाख 64 हजार 200 रुपए (राशि जमा)।

CG – कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया…

जगदलपुर।‌ आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के समक्ष पंचराम सिंह के नेतृत्व में अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा.. शहर जिला अध्यक्ष श्री मौर्य ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रजनी जैन, पूजा सिद्धार, गीता कश्यप, मन्नू नेताम, रुपशिला नाथ, रश्मि नाग, लक्ष्मी नाग, कमलोचन कश्यप, कमला कश्यप, सीमा पॉल, ईशा ठाकुर, सुरेन्द्र रैली, राजेंद दयाल,रौशन सोनी,आरती सोनाएर,आराबती,मीना कश्यप,नरेश ध्रुव हेमलता यादव,शबनम बेगम राधामनी,गोमती मानिकपुरी, सुखदई बेसरा, शांति कावरे वुदन कश्यप,पावली दयाल, गोथी कश्यप, सुनीता कश्यप, लीलापदी, सुभद्रा, शाशित नाग, दयमति कश्यप, राहुल कश्यप, राजेश नाग, रामदास, शिवशंकर नेताम सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, रविशंकर तिवारी, सुखराम नाग,हरीश साहू,जाहिद हुसैन, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजवीन दास,कोषाध्यक्ष असीम सुता,अनुराग महतो,संदीप दास, शादाब अहमद,खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

CG – धरतीपुत्र पुस्तक का हुआ विमोचन, जगदलपुर शहर में भाजपा के द्वारा किया गया…

धरतीपुत्र पुस्तक का हुआ विमोचन

जगदलपुर। धरतीपुत्र द रिस्पॉन्सिबल सन ऑफ जगदलपुर पुस्तक का विमोचन आज शाम को जगदलपुर के एक निजी होटल में भाजपा नेता व पूर्व वन विकास के चेयरमैन श्रीनिवास राव मद्दी जी के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। यह पुस्तक भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री व दलपत सागर वार्ड के पार्षद नरसिंह राव के जीवन पर आधारित है जिसके लेखक कर्तव्य यशवर्धन हैं। मालूम हो कि नरसिंह राव एक कृषक, एक सफल राजनीतिज्ञ और अपने प्रत्येक उत्तरदायित्व को बखूबी निभाने वालों के से एक हैं।

नरसिंह राव ने बताया उनके मित्रों द्वारा धरतीपुत्र नामक किताब का प्रकाशन किया गया है। जिसमें उनकी अविस्मरणीय संघर्ष, साहस और सफलता से परिपूर्ण जीवन को एक उत्सव की तरह प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है जिसे हम अपने मित्रों को उपहार स्वरूप भेंट कर सकें।

इस अवसर पर शिव नारायण पांडे, सुधीर पांडे, एम जयंत नायडू, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन, वेदांत दीक्षित, मनीष अय्यर, बी नागेश्वर राव, विक्की पेगड़, ममता पोटाई, अविनाश श्रीवास्तव, संतोष नाग, यशवर्धन राव, विनोद पांडे, चंदन दास, भरत गिरधर, श्रीमती आशा यादव, रोहित सिंह बैस, नरेंद्र पांडे, यजुवेंद्र सिंह, पप्पू मल, गोलू ठाकुर, संजू पारख, मनोज झा, अमर झा, सीके द्विवेदी, अतुल शुक्ला, नरेंद्र पाणिग्रही, संदीप मिश्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक, समाज के लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन लिलेश कुमार देवांगन ने किया।

CG – थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी व 02 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी व 02 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को किया गिरफ्तार।

प्रकरण में झपटमारी किये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कूटी क्रमांक सी0जी0/04/एच0जेड/5499 को पुलिस द्वारा किया जप्ती।

नाम का आरोपी :- रोशन उर्फ मोनू साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 21 साल निवासी लखोली, संजय नगर, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ।

राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि प्रार्थी रघुनंदन लाल साहू पिता शोभित राम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम खपरी चमार, थाना घुमका जिला राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2025 के लगभग शाम 04ः00 बजे नंदई चौक के पास स्थिति पेट्रोल पंप के पास अपने मोबाईल से बात कर रहा था तभी लाल काला रंग की स्कूटी जैसे मोटर सायकल में 03 लडके सवार होकर आये और इसके हाथ में रखे विवों कंपनी का मोबाईल को झपटमारी कर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी, कि मुूखबीर के सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 21 साल निवासी लखोली नगर, संजय नगर थाना कोतवाली, घटना दिनांक को नंदई स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से अपने 02 नाबालिक साथियो के साथ मिलकर एक नग विवो कंपनी का मोबाईल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू से झपटमारी किये गये एक नग विवो कंपनी का मोबाईल तथा विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल लाल काला रंग स्कूटी क्रमांक सी0जी0/04/एच0जेड/5499 जप्त कर किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि. देवादास भारती, सउनि. जीवराज रावटे , आरक्षक मोहसीन खान एवं सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

CG – तालाब में तैरता हुआ युवक का मिला लाश, 06 दिन से लापता था युवक, गांव में मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस…

6 दिन से लापता युवक की तालाब में तैरती मिली लाश , क्षेत्र में मची सनसनी

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे तालाब में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है…

रायगढ़ / घरघोड़ा। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह तालाब में गाँव के युवक की लाश तैरती मिलने से ग्रामीणों में दहशत मच गया। गाँव में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. बताये अनुसार युवक विष्णु माझी पिता-दिलेस्वर माझी निवासी पुरी उम्र 23 वर्ष 12 जनवरी 25 रविवार को सुबह घर से नहाने के लिये लिये तालाब के लिये निकला था।

गाँव के 1 दूकान से साबुन लिया था और तालाब की तरफ निकला था उसी दिन गाँव में गौरा मेले के रूप में त्यौहार मना रहे थे उस दिन से लापता था काफी खोज बीन करने के बाद भी नहीं मिला। आज सुबह तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है।

ग्रामीणों के बताये अनुसार युवक को मिर्गी का दौरा पढता था जिसके कारण घटना होने की आशंका जताई जा रही है , फिलहाल घटना की सुचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके के लिये निकल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

CG- शिक्षक प्रमोशन BREAKING : 39 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर मिली पदोन्नति, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी की सूची, देखिये पूरी लिस्ट…..

रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा पूरक सूची के माध्यम 39 सहायक शिक्षक को प्रधान पाठक में पदोन्नति दी गई।

देखें लिस्ट….

CG – बैहमुड़ा में कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त , राजस्व मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही…

बैहमुड़ा में कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त , राजस्व मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध रूप से धान का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर बनाकर कार्यवाही करने के सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किये गये है।

इसी कड़ी में रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के सभी मंडियो में निरिक्षण करने करने के लिये राजस्व विभाग, मंडी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाई है जो लगतार मंडियो में सतत निगरानी कर रहे है।

जानकारी अनुसार आज तहसीलदार द्वारा बनाये गये संयुक्त टीम घरघोड़ा के ग्राम बैहमुड़ा में कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज तुलसी राम पिता कैलाश निवासी बैहमुड़ा तहसील घरघोड़ा के दुकान में राजस्व व मंडी विभाग विभाग संयुक्त टीम ने दबिश दी गई जहाँ 40 बोरा अवैध धान पाया गया। उच्च अधिकारी के निर्देश पर उक्त 40 बोरा अवैध धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वही जब्त धान को ग्राम पंचायत सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दे की अवैध धान पर लगातार कार्यवाही से कोचिंयो में हड़कंप मचा हुआ है।

CG:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का पूरा लाभ मिले और सभी आवास परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूरा किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आवास निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


*निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश*
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है, उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने मैदानी अमले, जैसे सब इंजीनियर्स, तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, आवास मित्र आदि को क्षेत्र का सतत दौरा करके निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने यह भी कहा कि हितग्राहियों को प्रेरित किया जाए ताकि वे अपने आवासों का निर्माण समय पर पूरा कर सकें।
*जनकल्याणकारी कार्यों पर जोर*
कलेक्टर ने कहा कि कच्चे मकानों को पक्के आवासों में बदलना एक जनकल्याणकारी कार्य है, जो ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनपद और ग्राम पंचायत के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करके इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें।
*नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग*
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सीईओ को निर्देश दिए कि वे मैदानी अमले के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और इसकी प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजें। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हितग्राही, जो विभिन्न कारणों से योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची से हटाने की कार्रवाई भी शीघ्र पूरी की जाए।
*फंड ट्रांसफर ऑर्डर की समस्याओं का समाधान*
कलेक्टर ने आवास के फंड ट्रांसफर में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान करें ताकि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा न आए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

CG – वार्ड नं 34 ईरानी मोहल्ला के सड़क, लाइट और अन्य समस्याओं को लेकर अनुराग मित्तल ने मंत्री और कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया…

Raigarh : वार्ड नं 34 ईरानी मोहल्ला के सड़क, लाइट और अन्य समस्याओं को लेकर अनुराग मित्तल ने मंत्री और कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 34 स्थित ईरानी मोहल्ले की मूलभूत समस्याओं को लेकर वित मंत्री ओ.पी. चौधरी और जिला कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने इस क्षेत्र में सड़क, लाइट और पानी निकासी जैसी जरूरी सुविधाओं की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए समाधान करने हेतु निवेदन किया है।

अनुराग मित्तल ने बताया कि छातामुड़ा चौक के पास स्थित ईरानी मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां सड़क की अनुपस्थिति और लाइट की कमी से स्थानीय निवासियों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जल निकासी न होने से मोहल्ले में कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि रायगढ़ में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन ईरानी मोहल्ला जैसे इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बारिश में जलभराव और अंधेरे की समस्याएं निवासियों के लिए खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने मंत्री ओ.पी. चौधरी और कलेक्टर से इन समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई है। क्षेत्र में सड़क निर्माण, लाइट व्यवस्था और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया। अनुराग मित्तल ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा और मोहल्लेवासियों को राहत प्रदान करेगा।