मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – एकतरफा प्यार का पागलपन : युवती ने शादी से किया इंकार, सनकी युवक ने दी ये खौफनाक सजा, आरोपी गिरफ्तार……

बिलासपुर। एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद फरार युवक ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

घटना बंगालीपारा की है, जहां माता चौरा सरकंडा का रहने वाले सनद कश्यप ने युवती पर शादी से इंकार करने पर चाकू से हमला कर दिया। सरकंडा पुलिस धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

CG – ग्राम सराईपाली में सरपंच सचिव एवं अन्य दबंगों द्वारा 99 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के गंभीर आरोप, राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान…

99 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के गंभीर आरोप , राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान।

रायगढ़ / पुसौर। ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा और उसके आश्रित ग्राम सराईपाली में सरपंच सचिव एवं अन्य दबंगों द्वारा 99 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के गंभीर आरोप हैं। उक्त मामले में नायब तहसीलदार पुसौर ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आवेदक रघुनाथ चौहान पिता फकीरचंद चौहान निवासी सराईपाली द्वारा 31 दिसंबर 2024 को भू राजस्व संहिता धारा 248 के अंतर्गत दिए गए आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

जानिए क्या है मामला….

भू राजस्व संहिता धारा 248 के अंतर्गत दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पुसौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच और सराईपाली के पंचों सहित कुछ दबंग व्यक्तियों ने शासकीय मद में दर्ज विभिन्न खसरा नंबरों (200/1, 213/1, 213/3, 275/1, 279/1, 290, 399/2, 231/1, और 11/1) की लगभग 99 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। यह भूमि तालाब, गौचर और सरकारी उपयोग के लिए आरक्षित है। आवेदन में मांग की गई है कि अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि को सुरक्षित किया जाए।

साथ ही, दबंगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जाए ताकि शासकीय उपयोग की जमीन वापस मिल सके। अतिक्रमण के इस गंभीर मामले को राजस्व विभाग पुसौर के द्वारा संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर आरआई और पटवारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोप….

सरपंच हीरधर साहू ने शासकीय भूमि पर स्थित तालाब (ख.नं. 200/1) को पाटकर वहां मकान, होटल और बाड़ी बना लिया है, इसी तरह पंच नलिनी पाव, नर्मदा पटेल, और कमल प्रसाद प्रधान ने सरकारी स्कूल और शासकीय भूमि पर मकान व बाड़ी बना रखी है तथा छाया बाई चौहान, मदन चौहान, और दसरथ प्रधान ने खेती और निजी निर्माण कार्यों के लिए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया है। सफेद गुप्ता ने गौचर भूमि पर अवैध रूप से खेती शुरू कर दी है, जिससे ग्राम में गौचर भूमि समाप्त हो गई है। आवेदक ने समस्त शासकीय भूमि का नक्शा, खसरा नंबर व अन्य दस्तावेज आवेदन में संलग्न कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।

अतिक्रमण को राजस्व विभाग ने लिया संज्ञान…

नायब तहसीलदार पुसौर ने 13 जनवरी 2025 को प्रकरण दर्ज करते हुए आदेश जारी किए हैं कि सभी अनावेदकों के खिलाफ काम रोको आदेश जारी किया गया है। हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करने और पी-23 रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

प्रशासनिक कार्रवाई से बढ़ी उम्मीदें…

बहरहाल इस मामले में प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाकर उसे सार्वजनिक उपयोग के लिए पुनः सुरक्षित किया जाएगा। वहीं, इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है और सभी की नजरें अब तहसील प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।।

CG चोरी ब्रेकिंग : तीन स्कूटी की चोरी, आरोपी अपना निशाना चाबी लगे हुए वाहनों को बनाता था, CCTV कैमरा की मदद से आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीनों स्कूटी की कुल कीमती 01 लाख 55 हजार रुपए जप्त…

चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

चाबी लगे हुए वाहनों को बनाता था निशाना

घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरा की मदद से आरोपी की हुई पहचान

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी (1) सुजुकी ecces क्रमांक C. G. 17 K X 0517,

(2) एक्टिवा क्रमांक C. G. 17 KM 9799

(3) C. G. 17 KK 7891

तीनों स्कूटी कीमती 1,55,000/- रु. को किया गया जप्त

नाम आरोपी :- अखिल मानिकपुरी पिता अर्जुन मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी मेटगुडा जगदलपुर

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चोरी के तीन मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी द्वारा दिनांक 12.0125 एवं 13.01.25 को अपने घर आँगन एवं दुकान के सामने खड़ा करके अपना काम करने में व्यस्त रहने के दौरान अज्ञात चोर के द्वारा उपरोक्त स्कूटी वाहन को चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की गयी।

पता साजी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं घटना स्थान के आस- पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर संदेही अखिल मानिकपुरी पिता अर्जुन मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा तीन अलग अलग स्थान से उपरोक्त स्कूटी को चोरी करना स्वीकार करने से उपरोक्त तीनों स्कूटी कुल किमती 1,55,000/- रु. को जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. – प्रकाश मनहर, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, भूपेंद्र नेताम, राकेश मंडावी

ASP Posting ब्रेकिंग : दो एडिशनल एसपी को मिली प्रतिनिुयक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…..

रायपुर। राज्य सरकार ने दो एडिशन एसपी को प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है।

सूची में एएसपी वेदव्रत सिरमौर को पुलिस अधीक्षक दुर्ग को महाप्रबंधक छग पर्यटन मण्डल रायपुर।

कृष्णा कुमार पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईए रायपुर से उप परिवहन आयुक्त इंद्रावती भवन रायपुर में पदस्थ किया गया है।

देखें सूची….

वन मंडल अधिकारी शशि कुमार के द्वारा नेशनल विजेता बॉडीबिल्डर का किया गया सम्मान।

कवर्धा/दिनांक 12 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश जबलपुर में दैनिक भास्कर के द्वारा डीबी क्लासिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता (नेशनल) आयोजित कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में भारत देश के विभिन्न राज्य से करीब 300 से 350 खिलाड़ी भाग लिया जिसमें जूनियर बॉडीबिल्डिंग, सीनियर बॉडीबिल्डिंग, वूमेन बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस फिजिक्स का आयोजन हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में हमारे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सूरज राजपूत ने सीनियर वर्ग में भाग लिया। उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में (नेशनल)बॉडीबिल्डिंग में ब्रांच मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ तथा कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया।
वन मंडल अधिकारी शशि कुमार ने सूरज राजपुत को उक्त जीत के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

CG- 7 अफसर सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,कार्यपालन अभियंता समेत 7 अफसर सस्पेंड,जाने मामला,देखे आदेश…

रायपुर 18 जनवरी 2024। ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर मोवा ओवर ब्रिज में डामरीकरण की शिकायत में लापरवाही पर राज्य सरकार ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, उप अभियंता देवव्रत यमराज और उप अभियंता तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।

वहीं बस्तर के नेलसनार-कोडोली- मिरतुर-गंगालुर मार्ग में लापरवाही मामले में रिटायर कार्यपालन अधिकारी बीएस ध्रुव को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोडोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

नक्सल इलाकों में सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हाऔर उप अभियंता जीएस कोडोपी व अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR के भी निर्देश दिये गेय हैं।

कटघोरा में श्री श्याम कंसल्टेंसी का हुआ शुभारंभ नगर के लोगो को अब एक ही छत के नीचे मिलेगी अनेक सुविधाएं……

नयाभारत कटघोरा वासियों के स्नेह और प्यार से श्री श्याम कंसल्टेंसी का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी को संपन्न हुआ। यहाॅं नक्शा बनाने से लेकर गृह प्रवेश तक की सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सिविल के सभी काम तथा इंटीरियर डिज़ाइन के सभी सुविधाएं भी यहाॅं मिलेगी। कटघोरा वालो के लिए ख़ुशी की बात है उन्हें अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अमन गोयल ने बीटेक सिविल इंजीनियर की पढ़ाई मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर में ऑनर के साथ पूरी की साथ ही साथ स्पेशलाइजेशन इन कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स किया एवं अपना इंटीरियर डिज़ाइन का कोर्स भिलाई से पूरा किया,अमन ने सिविल गुरुजी भिलाई से ट्रेनिंग पूरी की है। अमन गोयल के द्वारा अब तक 11 साईट कम्पलीट हो चुका ही साथ ही अभी 15-16 साईट खरसिया,रायगढ़,चांपा,जटगा सहित बिलासपुर में चल रही है। कटघोरा के पूर्व विधायक ने तारीफ़ करते हुए सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान दिया साथ ही साथ अपना एक प्रोजेक्ट भी दिया । कटघोरा के नगर पालिका अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सहित अनेक लोगों कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

गायत्री खूंटे हुई शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित…

नयाभारत कोरबा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान 2023-24 कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की गया थी,जिसमें शिक्षिका गायत्री खूंटे प्राथमिक शाला डूमरमूडा गोपालपुर विकासखंड कटघोरा को उनकी नवचारी गतिविधियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा नित्य नए-नए नवचारी गतिविधियों से बच्चों को शिक्षित करने पर उन्हें मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत के सम्मान से सम्मानित किया गया शिक्षिका की इस उपलब्धि पर उन्हें विद्यालय के बच्चों पालक गण प्रधान पाठक एवं संकुल प्रभारी में हर्ष का माहौल है एवं शिक्षक के द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित की गई है।
शिक्षिका गायत्री खूंटे को शाल व श्रीफल से उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया गया।

मस्तूरी जनपद क्षेत्र क्र,17 से जनपद सदस्य के लिए युवा ऊर्जावान प्रत्याशी ज्वाला कुमार गांवो का विकास करने मैदान में पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.17 से इस बार एक युवा ऊर्जावान चेहरा चुनाव मैदान में उतर चूका हैँ जो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों कों तेजी देना चाहता हैं और चाहता हैँ की क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो के विकास पर लगाया जाए जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर बकरकुदा सरसेनी मटिया पथरताल थेम्हापार बुढीखार जैतपुर बेटरी चकरबेढहा डंगनिया बिनैका क्षेत्र के आदि गांवो में लोग अपनी मुलभुत सुविधाओं जैसे बिजली पानी सड़क आदि के लिए जूझ रहें हैँ इन्ही समस्यायों कों देखते हुए ज्वाला कुमार नें राजनीति में आने का निर्णय लिया हैँ और क्षेत्र क्र.17 से अपनी दावेदारी कर दी हैँ और जनसम्पर्क भी इन्होने शुरू कर दिया हैँ बताते चलें की राजनीति में ये चेहरा नया जरूर हैँ पर पंचायती राज का इनको बहुत अनुभव रहा हैं एक बात जो सबसे अच्छी हैँ वो ये हैँ की इनको ग्रामीणों नें ही खड़ा किया हैँ मतलब गाँव वालों की इच्छा थी की वो जनपद का चुनाव लड़े और उनके क्षेत्र का ज्वाला नेतृत्व करें जिसके कारण वो अब मैदान में हैँ उनको अपने जनपद क्षेत्र के सभी गाँव वालों से जमकर सपोर्ट भी मिल रहा हैँ बताते चलें की ज्वाला पेसे से शिक्षक हैं पढ़े लिखी युवा हैं गरीब तपके से आते हैं जो अच्छे से ग्रामीणों की समस्या कों समझते हैं हालांकि देखना होगा की ये ग्रामीणों पर कितना इम्पेक्ट डाल पाते हैं ।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि के जातक आज अच्छा रहेगा।कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। विदेश यात्रा आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है। सार्वजनिक जीवन में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

आज का मंत्र-आज मां लक्ष्मी की आराधना करें।

आज का शुभ रंग- हरा।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज चुनौति वाला रहेगा। हर काम में चैलेंस मिलेगा. लेकिन आप हारेगे नहीं। आज आप का मन सकारात्मक स्थिति में रहेगा। जिससे भय व नकारात्मक विचारों से आप दूर होगे। आज का दिन सेहत के लिए अनुकूल है। जिससे आप अपने कई कामों को तय समय में करने में लगे होगे। निजी रिश्तों में कहा-सुनी हो सकती है। कर्ज से आज छुटकारा पायेंगे। घर में इलेक्ट्रिक चीजों की खरीद करेंगे।

आज का मंत्र- आज शनि का व्रत करें सही रहेगा।

आज का शुभ रंग- नीला।

मिथुन राशि ( Gmini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आपका दिन अनुकूल है। लेकिन आपके हिसाब से ग्रह की स्थिति थोड़ी टेढ़ी है। जो दिन को आपके के लिए कुछ कठिन बना रही है। आज आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। आपको कुछ लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। स्वास्थ्य में हानि होगी। जिससे आप परेशान होगे। कुछ उपचार लेना पड़ सकता है। आज का दिन पढने वालों के लिए अच्छा है नौकरी और बिजनेस में ठीक-ठाक चलेग।

आज का मंत्र-आज घर में गौतम बुद्ध की मूर्ति लेकर आएं।

आज का शुभ रंग – हरा

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले आज आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आप काम में पिछड़ रहे है तो परेशान न हो समय आपका साथ देगा। बिजनेस में लाभ होगा और धीरे धीरे आपका बिजनेस चल निकलेगा। व्यवसाय में आज कपछ निर्णय लेने में दिलचस्प होगे। आज आपको कुछ बाहर के लोगों से सम्पर्क बनाने हुए उनकी बातों को शामिल करने का दवाब होगा। आज धन अधिक व्यय होगा। निजी संबंध कुछ खास नहीं होगे। जिससे आपको चिंता सी बनी होगी। परिवार के लोग आपके जज्बातों को नहीं समझेंगे।तो समझाने की कोशिश करें।

आज का मंत्र-आज का दान किसी वृद्ध गरीब ब्राह्मण को करें, सुख मिलेगा

आज का शुंभ रंग-हरा।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज शुभ फलदायक है। आपक मनोरंजन और कला के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहेहै तोअच्छा रहेगा। लोग आपको समझायेंगे, लेकिन दिल की सुने। आज आने वाले समय में आपके मैनेजमेंट और लीडरशिप को तारीफ होगी। । आज आपके कई अनय कामों से लाभ मिलेगे। आप कुछ ऐसे निर्णय लेगे। जिससे प्रत्यक्ष रूप से पैसे बचेंगे और काम भी पूरे होगे। निजी संबंध अनुकूल होगे। ससुराल पक्ष से तनाव होगे। आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। संबंधों ें तनातनी रहेगी।

आज का मंत्र- आज शनिवार का व्रत करें तो शुभ रहेगा।

आज का शुभ रंग- काला।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि आज का दिन सामान्य है। आज सेहत के लिए अनुकूल रहेगा। आपके घर परिवार में भौतिक सुख के साधनों काी वृद्धि होगी और लाभ भी मिलेगा। प्रेम या निजी संबंधों में साथी के साथ अच्छा होगा। आपके घर में शुभ व सकारात्मक वातावरण बना होगा। आज आपके काम-काजी जीवन में लाभ मिलेगा। नौकरी में अच्छा रहेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। आज आपके दोस्त आपसे मिलने आएँगे। अपने साथी से शआदी का मन बनाएंगे।

आज का मंत्र-आज मां लक्ष्मी के १०८ नामों का ाजप करें तो अच्छा रहेगा।

आज का शुभ रंग-हरा

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि जातक आज खुशहाली लेकर आ रहा है। आज आप अपने ऑफिस में काम के पूरा करेंगे। आज आपको कामों को करने में आपको कामयाबी मिलेगी। आज अपने किसी वरिष्ठ व्यक्ति के कामों से प्रभावित होगे। निजी संबंध में संवाद कम होंगे। सेहत में परेशानी होगी। पड़ोसी को आपकी मदद की जरूरत होगी, लेकिन आप नहीं कर पायेंगे। आज संंबंधों में गिरावट आएगी। आज परिवार के साथ मांगलिक काम करेंगे । किसी और की बात न सुने वरना दुख होगा। दोस्त पीड़ा देगे।

आज का मंत्र-आज स्नान-दान से पुण्य फल मिलेगा।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज चेतावनी से भरा रहेगा। बाहर जाने से पहले छाता रेनकोट ले ले, वरना बारिश में फंस सकते है। आज ऑफिस में अपने कामों को लेकर उत्साहित होगे। कुछ कामों को पूरा करने के लिए आज अधिक भाग-दौड़ की स्थिति रहेगी। जिससे आपको कुछ परेशानियों का सामना करना कर पड़ रहा है। आप आज धन व्यय की अधिकता से कुछ परेशान होगे। जिससे आपको चिंता होगी। प्रेम में साथी का साथ मिलेगा। आप लकी हैकि आपका साथी आपके लिए समर्पित है इस बात का अहसास होगा। आज का दिन रोमांचाकारी है।

आज का मंत्र- आज सोलह श्रृंगार करें और मां लक्ष्मी की पूजा करें।

आज का शुभ रंग- लाल।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज का दिन शुभ-अशुभ परिणाम लेकर आ रहा है। आज काम की तलाश में रहेंगे। बिजनेस में पैसे और चीजों की कमी से नुकसान होगा। नौकरी में आपके लिएअच्छा रहेगा। सैली और प्रमोशन के योग बन रहे है। आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। आज सेहत के लिे दिन बढ़िया रहेगा। प्रे संबंधों में अनुकूलता रहेगी। पढ़ाई में सामान्य रहेगा। शाम को किसी खास से मुलाकात या मिला उपहार खुशी देगी। पूजा पाठ और सामाजिक कामों में मन लगेगा।

आज का मंत्र- आज गरीबों को भरपेट भोजन करायें।

आज का शुभ रंग- हरा।।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि वाले आपके लिए आज सामान्य दिन है। अग आप शेयर मार्केट से जुड़े है तो आज अपने धन निवेश व विदेश के कामों को पूरा करेंगे और लाभ भी मिलेगा। आज आपके खर्च का स्तर और बढ़ता जाएगा। बिजनेस में आगे लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। जिससे आपको परेशानी होगी। प्रेम में लोग आपसे काम निकालेंगे। परिवार में आपके अनुकूल नहीं रहेगा। लोग आपसे कम उम्मीद रखेंगे। आज का दिन आपके सपनों को उड़ान देगा।

आज का मंत्र- गणेश जी को मोदक चढ़ायें

आज का शुभ रंग- नीला।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि जातक आज का दिन अच्छा और बुरा रहेगा।आपका प्रेमी आपको धोखा दे सकता है। आपके अवाध संबंधलोगों के बीच आएंगे। । काम की बात करे तो आपके जीवन में नेम फेम मिलता रहेगा। आज आप अपने प्रतिभा के बल पर पहचान बनायेंगे। घर बाहर आपके काम और व्यक्तित्व की तारीफ और सराहना होगी। ऑफिस में बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे आपका प्नारमोशन भी संभव है। इससे आप प्रसन्न होगे। आज निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।

आज का मंत्र- आज घर के दक्षिण कोण पर दीप जलायें।

आज का शुभ रंग- लाल।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि वाले आज का दिन खुशियां लेकर आ रहा है। आज इस राशि के लोगी की ग्रहों की दशा अनुकूल । आज आपके सफल होने के योग बन रहे है। कई कामों में प्रगति करेंगे। आज आपके जीवन में भौतिक सुख के साधनों बढ़ेंगे। सेहत की दृष्टि से शुक्रवार का दिन आपके लिए बेहतर है। आज आपके प्रेम संबंध में मजबूत स्थिति रहेगी। लेकिन शक और गलफहमी निजी रिश्तों में चिंता भी पैदा करेगी। गलत शब्द के प्रयोग से बचें। आज यात्रा के योग है। और दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे।

आज का मंत्र- आज सूर्य भगवान को जल दें और मंत्र जाप करें

आज का शुभ रंग- हरा।