मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित कई अफसरों के हुए ट्रांसफर, देखें आदेश…..

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारी इस तबादला सूची में शामिल हैं।

देखिए जंबो लिस्ट…
SAS-Transfer-Order-Dt-17-01-2025

CG – कोर्ट में मारपीट : रायपुर कोर्ट बना जंग का मैदान, खूब मचा हंगामा, आरोपी ने अधिवक्ता से की मारपीट, फिर जो हुआ….. सीएम हाउस का घेराव करने निकले अधिवक्ता……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोर्ट में मारपीट का मामला सामने आया है। उस वक्त तनाव का माहौल निर्मित हो गया जब एक शख्स ने वकील से कोर्ट में ही मारपीट कर दी। जिसके बाद रायपुर कोर्ट में तनाव का माहौल बन गया। वकील को मारने वाले आरोपी के इंतजार में तमाम अधिवक्ता जमा परिसर में जमा हो गए। और कोर्ट परिसर में आरोपी को लाने का इंतजार करने लगे। आरोपी को जैसे ही कोर्ट परिसर में लाया गया तो अधिवक्ताओं ने पुलिस के मौजूदगी में ही आरोपी के साथ जमकर मारपीट की।

बता दें कि रायपुर कोर्ट में आरोपी अजय सिंह ने वकील और साथियों से मारपीट की थी। जिसके बाद यह मामला बढ़ गया। आरोपी से मारपीट की आशंका में कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय सिंह ने अपने खिलाफ केस लड़ने वाले वकील से मारपीट की है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

रायपुर कोर्ट में उस समय जोरदार हंगामा हो गया,जब वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया, बीच बचाव कर पुलिस निकालने का प्रयास करती रही। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर​ लिया और उसके साथ मारपीट की।

सीएम हाउस का घेराव करने निकले अधिवक्ता

इतना ही नहीं इसके बाद सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम निवास के लिए निकल पड़े। इसके बाद अंबेडकर चौक के बीच सड़क पर अधिवक्ता बैठ गए। जिसके कारण शहर के मुख्य सड़क पर चक्का जाम की स्थिति बन गई। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के बाद SSP लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। जिला प्रशासन के अधिकारी अधिवक्ताओं को समझाने में जुटे रहे। लेकिन अधिवक्ता सीएम हाउस जाने पर अड़े रहे। बाद में SDM को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। प्रसाशनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद अधिवक्ता वापस लौटे। अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन ​सौंपा।

शोक बाॅंकीमोंगरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रभु दयाल अग्रवाल जी का निधन,कल होगी अंत्येष्टि कार्यक्रम…


नयाभारत बाॅंकीमोंगरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं पवन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल एवं बंटू अग्रवाल के पिता प्रभु दयाल अग्रवाल जी का 100 वर्ष की आयु में आज शाम 07 बजे निवास स्थान पर निधन हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा कल 18/01/2025 को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से बाॅंकीमोंगरा मुक्तिधाम जाएगी साथ ही वही अंतिम संस्कार किया जायेगा ।

CG ब्रेकिंग : वर्दी की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले जीआरपी आरक्षक और सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई, मकान, लक्जरी गाड़ियों सहित करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त…..

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इनकी संपत्तियों को जब्त किया है। जिसमें सिरगिट्टी और कोरबा की जमीन, मकान, और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, टाटा सफारी जैसी लक्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसमें जीआरपी के आरक्षक लक्ष्मण गाईन और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर कई वर्षों से गांजा तस्करी में लिप्त रहने और अवैध रूप से अर्जित धन से मकान, जमीन, और लक्जरी गाड़ियों की खरीद का आरोप है। जांच में पता चला कि आरोपी अपने साले के बैंक खातों का उपयोग कर अवैध धन का लेन-देन करते थे। बताया जा रहा है कि अब यह मामला सफेमा कोर्ट, मुंबई को भेजा जा रहा है।

महाराष्ट्र का सबसे अमीर और आदर्श गांव हिवरे बाजार बना जीवन विद्या अधिवेशन का केंद्र…बेमेतरा जिले की सहभागिता डॉ. अवधेश पटेल को पद्मश्री पोपट राव पवार का विशेष आमंत्रण

संजू जैन:7000885784
*योगेश शास्त्री और श्रीराम नरसिम्हन ने लिया 7 दिवसीय जीवन विद्या “आनंदी कुटुंब, आनंदी गांव” कार्यशाला*

*हिवरे बाजार में 80 से अधिक परिवार करोड़पति, कोई भी गरीबी रेखा के नीचे नहीं*

*शत प्रतिशत नशामुक्त गांव, शिक्षा और स्वास्थ्य, स्वच्छता में विशेष कार्य*

*महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित आदर्श गांव हिवरे बाजार, जो अपने जल संरक्षण, सामुदायिक विकास और हरित पहल के लिए प्रसिद्ध है, हाल ही में एक महत्वपूर्ण जीवन विद्या अधिवेशन का आयोजन स्थल बना। इस अधिवेशन में 7 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सतत विकास, सामुदायिक सहयोग, और चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर विचार-विमर्श किया।*

बेमेतरा:बेमेतरा जिले की सहभागिता अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का विशेष प्रतिनिधित्व देखा गया। समाधान कॉलेज के संचालक, डॉ. अवधेश पटेल, को हिवरे बाजार के सरपंच और पद्मश्री पुरस्कार विजेता श्री पोपट राव पवार के विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया। डॉ. पटेल ने अधिवेशन में अपने विचार प्रस्तुत किए और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। अभ्युदय संस्थान अछोटी से कृषि वैज्ञानिक डॉ संकेत ठाकुर, रायपुर से के के साहू, गौरीकांता साहू और अन्य 7 राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस अधिवेशन में सहभागिता किए और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए एवं हिवरे बाजार गांव का शैक्षणिक भ्रमण कर इस गांव से प्रेरणा लिए*

*आदर्श ग्राम हिवरे बाजार की विशेष उपलब्धि*

*आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व सूखा ग्रस्त इस गांव के लगभग सभी परिवार गरिबी रेखा के नीचे थे सरपंच श्री पोपट राव पवार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जल संरक्षण, उन्नत प्राकृतिक खेती, गोपालन (डेयरी) पर्यावरणीय पहल, शिक्षा और स्वास्थ्य, स्वैच्छिक श्रमदान 100 प्रतिशत नशाबंदी है, वनभूमि पर चराई बंदी, पेड़ों की कटाई पर रोक आदि में विशेष प्रयास से आज गांव में 80 से अधिक लोग करोड़पति है और स्वैच्छिक श्रमदान से 11 लाख से अधिक पौधारोपण ग्रामवासीयों ने किया है। आज कोई भी लोग गरीबी रेखा के नीचे नहीं है। इस गांव में सभी फैसले ग्राम संसद में ग्रामवासी मिलकर लेते है। स्वच्छता इतनी अधिक है कि एक मच्छर दिखाने पर 500 रूपये का इनाम दिया जाता है। हिवरे बाजार गांव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुका है। प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात में इस गांव का 3 बार उल्लेख कर चुके है एवं इस ग्राम के सरपंच को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा प‌द्मश्री से सम्मानित किया गया है। एक समय पर सूखा और गरीबी से जूझ रहे इस गांव ने सामूहिक प्रयासों से खुद को महाराष्ट्र के सबसे अमीर गांवों में बदल लिया है। इस गांव में शुन्य अपराध दर्ज है।*

*जीवन विद्या के संदेश का विस्तार आनंदीकुटुंब आनंदी (गांव खुशहाल परिवार खुशहाल गांव)*

*अधिवेशन के दौरान, बुलढाना के जीवन विद्या प्रबोधक श्री योगेश शास्त्री और पुणे से श्रीराम नरसिम्हन ने पोपट राव पवार के विशेष आग्रह पर 7 दिन का जीवन विद्या परिचय शिविर आयोजित किया। यह शिविर ग्रामवासियों और अन्य प्रतिभागियों के लिए एक मंच बना, जहां उन्होंने आंतरिक शांति, सामंजस्यपूर्ण जीवन, और सामुदायिक विकास पर चर्चा की। इस शिविर में इस गांव की तीसरी पीढ़ी में जो युवा भौतिकवाद एवं शहरी जीवनशैली से प्रभावित है उन्हें सतत् ग्रामीण विकास एवं ग्राम्य जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया गया तथा ग्राम शिक्षा में जल संधारण भूमि संधारण की अवधारणा का समावेश पर जोर दिया गया तथा तथा जनमानस में व्याप्त जीवन मूल्यों के प्रति जो नकारात्मकता है उसे सकारात्मकता में परिवर्तित करने हेतु श्री योगेश शास्त्री ने शिविर के माध्यम से इन मुददों पर विशेषरूप से ध्यानाकर्षण करायें।*

*पद्मश्री पोपट राव पवार का संदेश*
*अधिवेशन के समापन पर श्री पोपट राव पवार ने कहा, हिवरे बाजार सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि एक आदर्श है, जो दिखाता है कि सामूहिक प्रयास और सही दिशा में किया गया काम किस तरह जीवन को बदल सकता है। जीवन विद्या के सिद्धांत हमें अपने जीवन और समाज को बेहतर बनाने का मार्ग दिखाते हैं। अभी इसकी नितांत आवश्यकता है इस गांव की शिक्षा में जीवन विद्या का प्रयोग किया जायेगा।*

*हिवरे बाजार में आयोजित यह अधिवेशन सामूहिक प्रयास, नैतिकता, और जीवन के उच्चतर उद्देश्यों को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच संतुलन बनाने और सतत विकास के संदेश को पूरे देश में फैलाने में इस कार्यक्रम ने अहम भूमिका निभाई

CG – आरआई गिरफ्तार BREAKING : तहसील ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने दी दबिश, रिश्वत लेते रंगेहाथों आरआई को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…..

भानुप्रतापपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल तहसील कार्यालय में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए तहसीलदार के राजस्व निरीक्षक (आरआई) संतोष टोप्पो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उयके ने अपनी 10 डिसमिल जमीन के डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई संतोष टोप्पो से संपर्क किया था।

ACB Action : पिछले तीन महीने से रिपोर्ट बनाने के नाम पर टोप्पो उन्हें घुमा-फिरा रहा था। अंततः संतोष टोप्पो ने इस काम को पूरा करने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद परेशान होकर नरसिंह उयके ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर आरआई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए दबिश दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए आरआई को पकड़ लिया।

CG – महंगाई भत्ता ब्रेकिंग : पेंशनर्स के महंगाई राहत में हुई वृद्धि, इस तारीख से मिलेगा लाभ, जानिए कितने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी…..

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

CG – किरण देव दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने, हर्षित कार्यकर्ताओं ने जमकर मनायी खुशियाँ…

किरण देव दोबारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने, हर्षित कार्यकर्ताओं ने जमकर मनायी खुशियाँ

भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने की जोरदार आतिशबाजी, मिठाईयाँ बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया

बस्तर अंचल का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहा – विद्याशरण तिवारी

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनाये पर हर्षित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जमकर खुशियाँ मनायी। भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष एकत्रित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी, एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

प्रदेश संगठन के सर्वोच्च अध्यक्ष पद पर किरण सिंह देव के नाम की घोषणा होने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय में पहुँचने लगे थे। पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विद्याशरण तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक किरण सिंह देव के लगातार दूसरी बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के समस्त कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

संगठन के लिये सदैव समर्पित किरण सिंह देव के पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद मोहन मिश्रा ने संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं व समस्त कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर किरण सिंह देव के पुनः आसीन होने पर बधाई प्रेषित की।

नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा ने कहा कि जिले व नगर के सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के कुशल नेतृत्व में संगठन के कार्यों को तीव्र गति मिलेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, ईश्वर राव, शशिनाथ पाठक,अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, धनसिंह,अनिल लुंकड़, राणा घोष, योगेश ठाकुर, सुधा मिश्रा, गीता नाग, संजय चंद्राकर,विक्रम सिंह यादव, खेम सिंह देवांगन,शिरीष मिश्रा, योगेश शुक्ला, दिलीप झा, भुवनेश ध्रुव, मनोज ठाकुर,पिंटू साव, प्रेम यादव,कृष्णा नाग, दशरथ गुप्ता, डिकेश नाग, दिलीप सुंदरानी, सूर्यप्रकाश राव आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CG News : छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में निर्माणाधीन सड़कों की होगी जांच, राष्ट्रीय समीक्षकों की टीम इस तारीख को आयेगी छत्तीसगढ़…..

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के तीन जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक विजेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर 9939234345 एवं 8709213282) 21 जनवरी को गरियाबंद जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। नुरुल एन. इशरत (मोबाइल नम्बर 9006457159) 20 जनवरी को सुकमा जिले में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। बिनय कुमार सिन्हा (मोबाइल नम्बर 9430320975) 21 जनवरी को राजनांदगांव जिले में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

जयगुरुदेव नाम समरथ प्रभु का है, शाकाहारी, चरित्रवान व नशामुक्त के लिए मुसीबत में मददगार है…

जयगुरुदेव नाम समरथ प्रभु का है, शाकाहारी, चरित्रवान व नशामुक्त के लिए मुसीबत में मददगार है

पहले के समय की बजाय इस समय साधना बिल्कुल सरल हो गई है

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने उज्जैन आश्रम पर दिए सतसंग में बताया कि सात सौ वर्षों से सन्तो ने साधना की इस विधि को सरल किया है। अब सरल करते-करते इस समय यह बिल्कुल सरल हो गयी है। आगे चल करके और भी सरल करना पड़ेगा। जैसे गुरु महाराज (बाबा जयगुरुदेव महाराज) पहले कुछ ही लोगों को नामदान देते थे, बाकि को सतसंग सुनाते थे। कहते थे सतसंग सुनो, इसका मतलब समझो, नहीं तो नामदान तो ले लोगे और करोगे नहीं, और जब नहीं करोगे तो तुम कुछ पाओगे भी नहीं। जब तुमको मिलेगा नहीं तब तुम्हारा विश्वास हट जाएगा।

इसलिए पहले सतसंग सुनवाते थे, तब उसके बाद नामदान देते थे। क्योंकि सन्तों के पास तरह-तरह के जीव होते हैं, बहुत तरह के जीव आते हैं। कुछ जीव ऐसे होते हैं जो स्वर्ग और बैकुंठ या ऊपरी लोकों के होते हैं।

“गुरु बिन भव निधि तरै न कोई।
जो बिरंचि संकर सम होई।।”

इसी “जयगुरुदेव” नाम से कई जीवों को बीमारी और परेशानियों से निजात मिली। बहुत लोगों ने मुसीबत के वक्त इस नाम की परीक्षा ली और ये “जयगुरुदेव” नाम उसमें खरा उतरा। पूज्य महाराज जी ने कहा कि इस बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाले नाम “जयगुरुदेव” की नामध्वनी, कोई भी शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त व्यक्ति अच्छे भाव से रोज सुबह-शाम बोलेगा और अपने परिवार वालों को बोलवाएगा तो उसे जरूर फायदा होगा।

गुरु ही सच्चे देवता होते हैं

गुरु कौन होते हैं? क्या होते हैं? इसका क्या मतलब होता है? यह बात लोग समझ नहीं पाते हैं। लेकिन दिव्य दृष्टि खुल जाने पर जब गुरु के रूप को अन्तर में देखते हैं, तब पूर्ण रूप में जीव को विश्वास होता है। जीव अपने अंतर में देखता है कि गुरु ही वह शक्ति है, पॉवर है, जो पूरे संसार को चला रहे हैं। जिनके लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है, जो लोक-परलोक की सभी चीजों को देने की क्षमता रखते हैं। और यदि गुरु खुश हो जाए तो प्रारब्ध में भी परिवर्तन कर देते हैं। गुरु इसके बदले में कुछ नहीं मांगते। यदि कुछ लेते भी हैं, तो वह हैं जीव के पाप कर्म और बुराइयाँ।

“जयगुरुदेव” नाम का सही अर्थ

पूज्य महाराज ने जयगुरुदेव नाम के बारे में समझाते हुए बताया कि ‘जयगुरुदेव’ नाम बाबा जयगुरुदेव महाराज (परम सन्त तुलसीदास महाराज) ने जगाया था। ‘जय’ का मतलब होता है जयमान यानी जो हमेशा रहता है, क्योंकि ‘गुरु’ हमेशा रहे, हर युग में रहे इसलिए गुरु नाम के आगे ‘जय’ लगाया और गुरु नाम के पीछे ‘देव’ लगाया और ‘देव’ का मतलब देने वाला, देवता। तो गुरु ही सच्चे देवता होते हैं और गुरु जब देने लगते हैं तो हार नहीं मानते हैं। कहा है ना-

“धरणी जहाँ लौं देखिए, तहाँ लौं सबै भिखार।
दाता केवल सतगुरु, देत न माने हार।।”

तो इस तरह से जय गुरु देव नाम बाबा द्वारा जगाया गया इस वक्त का जागृत नाम है और इसलिए जो जयगुरुदेव नाम से उस प्रभु को याद करता है, प्रभु उसकी पुकार सुनते हैं। बहुत से लोगों ने इस नाम की परीक्षा ली और जयगुरुदेव नाम से फायदा भी लिया।