मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Chhattisgarh News : “परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, उत्कृष्ट प्रदर्शन से हासिल किया पहला स्थान…..

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों से “परीक्षा पे” चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रधानमंत्री से संवाद करने और परीक्षा से जुड़ी समस्याओं पर सवाल पूछने का अवसर मिलता है।

देशभर में सभी राज्यों को उनके छात्र संख्या के आधार पर पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था। छत्तीसगढ़ ने न केवल इस लक्ष्य को हासिल किया, बल्कि उसे लगभग दोगुना कर दिया। राज्य को 10 लाख 25 हजार पंजीयन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 लाख 28 हजार पंजीयन कराए गए, जो 197.86% की उपलब्धि है।

जहां छत्तीसगढ़ ने यह उपलब्धि हासिल की, वहीं यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे बड़े राज्य अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। कई बड़े राज्यों—हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश—ने अपने लक्ष्य को पूरा करने में निराशाजनक प्रदर्शन किया। ओडिशा और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

जनता कांग्रेस, मुक्तिमोर्चा के जन चौपाल को वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद…

जनता कांग्रेस, मुक्तिमोर्चा के जन चौपाल को वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

माता संतोषी वार्ड क्रमांक 27 के वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें विकास और समस्याओं का हल चाहिये अभी तक उन्होंने सत्ता पर बैठी पार्टियों को देख लिया

जगदलपुर। वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं के साथ आज माता संतोषी वार्ड पहुंचे जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की । इस दौरान वार्डवासियों ने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं की उपेक्षा के चलते वार्ड अभी भी अनेकों बुनियादी समस्याओं से ग्रस्त है।

इस अवसर में वार्डवासियों ने कहा कि उन्हें विकास और समस्याओं का हल चाहिये अभी तक उन्होंने सत्ता पर बैठी पार्टियों को देख लिया। पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि जनता अपने बीच और योग्य का नाम सुझा सकते है हमारा नारा ही आपका वार्ड आपका विकास है उन्होंने बताया कि हम योग्य और वार्डवासियों के तय कन्डिडेट के लिए शपथ पत्र लेकर चल रहे हैं।हम अभी तक लबरा साबित हुए सत्ता के कुर्सियो पर बैठने वालों की तरह नहीं है पारदर्शिता और शहर का विकास हमारा लक्ष्य है और दायित्व भी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासियों के साथ पार्टी व मोर्चा के पदाधिकारि के रूप मे संगीता सरकार, प्रिया यादव, संतोष सिंह, नीलकंठ दास, किरण नाग, मेहताब सिंह, रोड्रिंक सोमा, धन सिंह बघेल,,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG – CRPF का डॉग घायल : गश्त के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आया, ‘एंड्रो’ ने ऐसे बचाई कई जवानों की जान…..

सुकमा। जिले में CRPF का एक कुत्ता इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि नक्सल विरोधी गश्त के दौरान जवानों के साथ गया कुत्ता आईईडी की चपेट में आया है।

उन्होंने बताया कि कुत्ते ने खुद की कीमत पर CRPF के कई जवानों की जान बचा ली। अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के छिनागेलुर गांव के पास हुए विस्फोट में 3 साल के ‘बेल्जियन शेफर्ड ट्रैकर’ नर कुत्ते ‘एंड्रो’ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया।

‘कुत्ते ने बचाई अल्फा कंपनी के जवानों की जान’

अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते ने खुद घायल होकर नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रहे 229वीं बटालियन की ‘अल्फा’ कंपनी के जवानों की जान बचा ली। उन्होंने बताया कि पास के बीजापुर जिले में ‘एंड्रो’ का इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि CRPF और अन्य सुरक्षा बल विभिन्न राज्यों के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियानों में IED का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।

BJP president chhattisgarh: किरण सिंहदेव फिर से बने छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष,राष्‍ट्रीय महामंत्री ने किया ऐलान…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम की घोषणा कर दी गई है। राष्‍ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने यह घोषणा की। किरण सिंहदेव को फिर से पार्टी का अध्‍यक्ष बनाया गया है।

गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि 3 सेट में नामांकन आए हैं। तीनों में किरणदेव का नाम था।

खूबचंद पारख ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए 3 बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। 30 प्रस्तावक थे, केवल किरणदेव के नाम पर नामांकन जमा हुआ था।

क्यों दोहराए गए किरणदेव पढ़िए पाँच फैक्ट

1) किरणदेव ने अपने कार्यकाल का करीब एक साल पूरा किया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली। संगठन के कामों को पूरा किया।

2)लोकसभा चुनाव जब सामने आए तो प्रदेश भाजपा की परफॉर्मेंस अच्छी रही, बस्तर में भाजपा का सांसद बना, किरणदेव बस्तर से ही विधायक हैं

3) अब सामने निकाय चुनाव हैं, संगठन के स्ट्रक्चर को फिलहाल दिल्ली के बड़े नेता डिस्टर्ब नहीं करना चाहते। ये भी किरणदेव के रिपीट होने की एक वजह है।

4)बस्तर से आने वाले किरणदेव के अध्यक्ष बने रहने से आदिवासी क्षेत्र के नेता के हाथों कमान है, ये भाजपा प्रकट कर सकती है। क्योंकि कांग्रेस में भी बस्तर के ही दीपक बैज अध्यक्ष हैं।

5)कोई खास विरोध या कार्यकर्ताओं में किरणदेव को लेकर नाराजगी नहीं है, इस वजह से भी किरणदेव को बदलने पर गौर नहीं किया गया।

शिक्षिका का मोबाइल हैक कर साथी शिक्षिका से 80 हज़ार की ठगी…

सरगुजा सितेश सिरदार:- साइबर ठग द्वारा एक शिक्षिका का मोबाइल हैक कर उसके साथी शिक्षिका के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजकर 80 हजार रुपए ठग लिए, पीडि़त शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है.जानकारी के अनुसार पार्वती राजवाड़े स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय लखनपुर में शिक्षिका है, इसी विद्यालय में दीप्ति पाठक भी पढ़ातीं हैं, 9 जनवरी को पार्वती अपने बड़े भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अवकाश लेकर आमादरहा गई थी. इसी बीच दीप्ति पाठक के व्हाट्सअप नंबर से मैसेज आया कि, मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है. तथा मुझे 36 हजार रूपये तत्काल जरूरत है. यह भी लिखा था कि दो घंटे में वापस कर दूंगी. साथी शिक्षिका का मैसेज देखकर पार्वती भेजे गए नंबर पर तत्काल पहले 36 हजार, फिर और पैसे मांगने पर 24 हजार तथा एक दूसरे नंबर भेजा गया. उस पर 28 हजार कुल 80 हजार रुपए भेज दीं.
अवकाश खत्म होने पर 11 जनवरी को शिक्षिका पार्वती राजवाड़े स्कूल पहुंची तो पता चला कि शिक्षिका दीप्ति पाठक का मोबाइल हैक कर लिया गया था. मैसेज भेजकर मांग की गई रुपए उनके द्वारा नहीं था. साइबर ठगी के शिकार होने पर शिक्षिका पार्वती ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 66 डी, 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

CG – मनीष साहू ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर किया 5वां रक्तदान, 51 युवाओं ने किया रक्तदान…

मनीष साहू ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर किया 5वां रक्तदान, 51 युवाओं ने किया रक्तदान

राजनांदगांव। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनकी निवासी मनीष साहू (प्रदेश मंत्री, छात्र युवा मंच) ने अपना पाँचवाँ रक्तदान कर इस अवसर को यादगार बनाया। साथ ही मनकी निवासी दीपक यादव ने अपना पहला रक्तदान कर भगवान राम को समर्पित किया।

विशेष आयोजन और सांस्कृतिक वेशभूषा में रक्तदान मनीष साहू ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भगवान राम और रावण की वेशभूषा में रक्तवीरों ने महावीर चौक में आयोजित शिविर में रक्तदान किया।

फणेद्र जैन ने राम की वेशभूषा में 128वीं बार रक्तदान किया।
नागेश यदु ने रावण की वेशभूषा में 51वीं बार रक्तदान किया।
लोकेश बारापात्रे ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में 23वां रक्तदान किया।

51 युवाओं का योगदान 11 जनवरी को आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 51 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती (12 जनवरी) को समर्पित किया गया। छात्र युवा मंच का यह 107वां रक्तदान शिविर रहा।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही, वसुंधरा ठाकुर (जिला अस्पताल), बाला जी ब्लड बैंक की टीम और कई ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया।

प्रमुख रक्तवीर और उनका योगदान इस अवसर पर प्रमुख रक्तवीरों ने अपने रक्तदान से समाज सेवा का संदेश दिया।

मनीष साहू (5वां रक्तदान, A+)
दीपक यादव (प्रथम रक्तदान, A+)
फणेद्र जैन (128वां रक्तदान, O+)
नागेश यदु (51वां रक्तदान, O+)
लोकेश बारापात्रे (23वां रक्तदान, O+)

इसके अलावा टोमेन्द्र देवांगन, हिमांशु श्रीवास, पायल साहू, कुसुम साहू, और अन्य कई युवाओं ने इस महादान में भाग लिया।
रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा का संदेश रक्तदान शिविर ने धार्मिक समर्पण और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संदेश दिया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को समर्पित यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक बना।

“रक्तदान महादान है। जय श्रीराम!”

LAKHANPUR NEWS : व्यक्तिगत ऋण से हो रही आय में वृद्धि

लखनपुर-
नगर पंचायत लखनपुर निवासी संजय चौरसिया की, संजय चौरसिया स्थानीय व्यवसायी हैं जो कि अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऋण लेने के विषय में विचार कर रहे थे। लेकिन उन्हें ऋण लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उनके लिए मददगार साबित हुआ दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विषय में उन्हें स्थानीय लोगों से जानकारी मिली और उन्हें मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के तहत ऋण प्राप्त हुआ।

व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के तहत 125000 का ऋण मिलने से पूर्व संजय चौरसिया को दुकान में सामान की कमी के कारण व्यवसाय चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई थी दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मिले ऋण से उन्होंने अपनी व्यवसाय की स्थिति को धीरे-धीरे सुधारा और व्यवसाय में सफलता मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत हुई और उनके प्रतिमाह आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इन 6 नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगी रोक, चुनाव आयोग ने अयोग्‍य किया घोषित….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके छह नेताओं को चुनाव आयोग ने अयोग्‍य घोषित कर दिया है। इस संबंध में राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन नेताओं पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है।

चुनाव आयोग की तरफ से जिन 6 लोगों को अयोग्‍य घोषित किया गया है उनमें दो विधानसभा और चार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें गुलाब टंडन और रवि दास कोसले ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हीरा नंद नागवानी, मोहम्‍मद इमरान खान, नूरी खान और राजेश ध्रुव ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

निर्वाचन व्‍यय जमा न करने के कारण कार्रवाई –

चुनाव आयोग ने इन नेताओं पर कार्रवाई निर्वाचन व्‍यय सही तरीके से जमा नहीं करने के कारण की है। इसके चलते इन्हें तीन साल तक चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है। इस निर्णय से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और यह मामला छत्तीसगढ़ की चुनावी राजनीति में एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है।

CG – महंगे सामान पर थी लुटेरी दुल्हन की नजर : शादी के बाद दे गई धोखा, भागने से पहले लूटा घर, ऐसे रची साजिश, फर्जी भाई गिरफ्तार…..

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल, युवती लड़कों से शादी करती थी, फिर महंगे सामान लूटकर फरार हो जाती थी। फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती थी। जब युवती के बारे में पता किया और उसकी पहचान सामने आई तो घर से सामान और कैश लेकर भाग गई। पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।

दुर्ग के शनिचरी बाजार निवासी संतोष जैन ने 16 जून 2023 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। इसी बीच सरला जैन नाम की महिला ने संपर्क किया और इंदौर निवासी एक लड़की का रिश्ता दिखाया। लड़की के साथ उसका भाई भी आया, जिसने खुद को संतोष शर्मा बताया।

परिवार ने शक होने पर की जांच शुरू

बताया जा रहा है कि 17 मार्च 2023 को संतोष जैन और भारती जैन की शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई। शादी के बाद भारती ने ससुराल वालों से पहले छोटी-छोटी चीजों की मांग की। फिर धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ती गई। जब परिवार ने भारती से उसके परिवार के आधार कार्ड और दस्तावेज मांगे, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। संतोष के परिवार ने शक होने पर जांच शुरू की। पता चला कि भारती पहले भी एक व्यक्ति से शादी कर चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है। उसने उस परिवार को भी लूटकर छोड़ दिया।

ऐसे रची साजिश

जांच में सामने आया कि गिरोह के सभी सदस्य नकली पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे। लुटेरी दुल्हन का असली नाम भारती नरगावेप है। उसके कथित भाई संतोष शर्मा का असली नाम संतोष जैन है। सरला जैन नाम की एजेंट का असली नाम सरला जाधव उर्फ हर्षा है।

लुटेरी दुल्हन का फर्जी भाई गिरफ्तार

जब ससुराल वालों ने कुलदेवी पूजा के लिए सभी रिश्तेदारों के दस्तावेज मांगे, तो भारती ने विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद वह घर से नकदी और सामान लेकर फरार हो गई। दुर्ग पुलिस ने आरोपी संतोष शर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाई। ASP अभिषेक झा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। सभी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

CG नियुक्ति BREAKING : 5 स्पेशलिस्ट व 15 मेडिकल अफसरों की हुई नियुक्ति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश…..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी हेतु पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 03 चिकित्सा अधिकारियों, बिलासपुर संभाग में 06 चिकित्सा अधिकारियों, सरगुजा संभाग में 02 चिकित्सा अधिकारियों, बस्तर संभाग में 1 चिकित्सा अधिकारियों के साथ दुर्ग संभाग में 03 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज इन नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना से त्वरित इलाज में तेजी आएगी और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।

विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. पी सुधाकर,, डॉ. राहुल माणिकराव राठौड़, डॉ. समीरानन्दन रेड्डी सी. व डॉ. वी अमरिंदर को जिला अस्पताल बीजापुर व डॉ समीर रजक की जिला अस्पताल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पदस्थापना की गई है।

रायपुर संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ दीनेन्द्र प्रधान, डॉ. साक्षी नायक, डॉ. जाश्मीन चावड़ा बिलासपुर संभाग हेतु जारी आदेश में डॉ विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. विशाल कुमार केसर, डॉ. उपासना साहू, डॉ जीनत शेख, डॉ निशि निर्मल, डॉ सौरव विश्वास सरगुजा संभाग हेतु जारी आदेश में डॉ. आस्था जयसवाल, डॉ प्रीति कुशवाहा दुर्ग संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. आकाश साहू, डॉ. समीक्षा डाकलिया, डॉ. स्वाती मिश्रा व बस्तर संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. एम. रामाकृष्णा मादारापु को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है ।