मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी नें इन दों समिति का किया गठन इनको किया गया शामिल…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद प्रदेश में हो रहे नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है तैयारी में जुट गई है छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र समिति बनाई है.इस कड़ी में सत्यनारायण शर्मा को घोषणापत्र समिति के संयोजक बनाया गया हैं. जिसमें कांग्रेस ने 12 वरिष्ठ नेताओं को घोषणापत्र समिति में शामिल किया है.

प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस सचिन पायलट ने जारी किया है.

इसके अलावा कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव समिति का भी गठन किया गया है. जिसके तहत दीपक बैज,चरणदास महंत,भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को समिति में शामिल किया है.कांग्रेस ने 18 वरिष्ठ नेताओं को समिति में जगह दी है.साथ ही सभी फ्रंट लाइन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है.बताया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति में टिकट वितरण के लिए काफी अहम होगी।

वक्त गुरु बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया दुनिया के कामों में कामयाब होने और महापुण्य लेने का तरीका…

वक्त गुरु बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया दुनिया के कामों में कामयाब होने और महापुण्य लेने का तरीका

भगवान मनुष्य शरीर में ऐसे दिखाई नहीं पड़ते, उनकी ताकत इस शरीर में आती है

एटा। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने सतसंग में बताया कि इस समय पर अधिक से अधिक लोगों को शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त और ईश्वरवादी बनाया जाए, नए लोगों को नामदान दिलाने, उन्हें निरंतर सुमिरन, ध्यान और भजन का सही तरीका समझाने के काम में लगो। यह बड़ा पुण्य का काम है।

अगर यही काम को लोग कर ले गए तो ये दुनिया के काम होने में आसानी हो जाएगी। गुरु की दया हो जाएगी, प्रभु की दया हो जाएगी। आप जिस काम के लिए दौड़ते हो, जो भी काम हाथ से करते हो और कामयाब नहीं होते हो, जिसमें आप अपना धन भी लगा देते हो और कामयाब नहीं होते हो, उसमें आपको कामयाबी मिलने लगेगी। उससे आपको पुण्य मिल जाता है। आप यह बात समझो कि जैसे भूखे को खिलाना पुण्य का काम होता है, उसी तरह से जीवात्मा को खिलाना, यह महापुण्य होता है।

गुरु की महिमा-गरिमा को समझ करके गुरु की दया लेनी चाहिए

भगवान इस संसार में आदमी के वेश में ही रहते हैं। जिस वेश में आदमी रहता है उसी वेश में भगवान रहते हैं, जिससे पहचानने में दिक्कत न हो। जब भगवान की ताकत आ जाती है तब वह काम जो भगवान करते हैं वही काम वह करने लग जाते हैं। वह दुआ-आशीर्वाद दे देते हैं, अंदर-बाहर से दया दे देते हैं। जिनको सन्त कहा गया है, जिनको महात्मा कहा गया है, जैसे अपने गुरु महाराज थे इसी तरह से वह भगवान यहाँ पर इस दुनिया-संसार में ही रहते हैं और कर्मों को कटवाने का तरीका जानते हैं। नहीं तो इस शरीर का समय खत्म होता जा रहा है। दिन और रात रूपी चूहे उम्र को काट कर खत्म कर रहे हैं। चाहे तो दुःख झेलो और चाहे तो सुख। चाहो तो अपनी जीवात्मा को नर्क और चौरासी से बचा कर अपने घर, अपने वतन पहुँचा दो।

अनजाने में हुई जीव हत्या का पाप कैसे क्षमा होता है ?

कोई लकड़ी के अंदर कीड़ा था और जला दिया और वह मर गया तो वह कर्म अनजाने में किया गया। ये बच्चियाँ जमीन की लिपाई करती हैं, झाड़ू-पोंछा लगाती हैं, उसमें भी ऐसे छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो मर जाते हैं, खत्म हो जाते हैं। उसमें जीव हत्या का पाप लगता तो है लेकिन वह क्षमा योग्य होता है। कोई भूखा-प्यासा आ जाए उसको एक रोटी खिला देने से, उसको पानी पिला देने से, सतसंगियों से सतसंग की बातें करने से, जिससे भाव-भक्ति मजबूत हो, जिससे उसके अंदर ध्यान, भजन और सुमिरन की शक्ति आ जाए। तो यह दोनों पाप कर्म उससे खत्म हो जाते हैं। लेकिन अपने हाथ-पैर से, आँख-कान से जो बुरे कर्म करता है वह कर्मणा पाप कहलाता है। इसे काटने के लिए, पूरे गुरु की दया लेकर, नित्य सुमिरन, ध्यान और भजन करते हुए, शरीर से भी सेवा करनी पड़ती है।

CG ब्रेकिंग : नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,पूर्व सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

बलौदा बाजार। नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद पी.आर. खूंटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पीआर खुंटे विधायक के साथ-साथ सारंगढ़ लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से वो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी में तवज्जों नहीं मिल रही थी।

उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा है। खूंटे ने अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि, दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ के गरीब और मूल निवासी लोगों का शोषण किया है और उनकी समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं।

खूंटे ने कहा कि, वह किसी दबाव में आकर नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की संभावना को भी खारिज कर दिया। उनका कहना है कि वह पहले भाजपा में रह चुके हैं और अब वापस जाने का कोई सवाल नहीं है।

खूंटे के इस्तीफे से मची खलबली

खूंटे का यह कदम छत्तीसगढ़ की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर सकता है। उनके इस फैसले के पीछे की वजह पार्टी और सरकार की नीतियों से असंतोष को बताया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने नई पार्टी बनाने या किसी अन्य दल में शामिल होने के सवाल पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। खूंटे के इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात,आठवां वेतन आयोग को केंद्र सरकार की मंजूरी,जानिए कब से होगा लागू….

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है और केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे थे और सरकार ने इनको ये सौगात दे दी है. जल्दी ही इसके लिए कमिटी का गठन होगा और 8वें वेतन आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई और पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस फैसले पर मंजूरी दे दी गई.

लंबे समय से हो रही थी मांग

केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों ने इसके लिए कैबिनेट सचिव से मिलकर 8वें वेतन आयोग का गठन करने की मांग की थी और लगातार ये संगठन सरकार के सामने 8वें वेतन आयोग के गठन का दबाव बना रहे थे. पिछले एक साल में कई बार कर्मचारी यूनियन केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर चुके हैं. पिछले बजट के बाद जब वित्त सचिव टीवी सोमनाथन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि अभी इस काम के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है. 

हर 10 साल में आता है नया आयोग

अंतिम वेतन आयोग का गठन हुए 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. आम तौर पर हर 10 साल में अगले वेतन आयोग का गठन हो जाता है. पुराने वेतन आयोग की जगह पर नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बीच भी सामान्यत: 10 साल का अंतर रहता है. ऐसे में आठवें वेतन आयोग का गठन जरूरी हो गया था.
 
कब हुआ पिछले आयोग का गठन?

सातवें वेतन आयोग का गठन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 28 फरवरी 2014 को किया गया था. सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशें उसके करीब डेढ़ साल बाद नवंबर 2015 में केंद्र सरकार को सौंप दी थी. उसके बाद 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो गईं, जो अभी तक लागू हैं.

CG – ED का बड़ा खुलासा : हर महीने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मिलते थे इतने करोड़ रुपए, घोटाले के पैसे से बनाया कांग्रेस भवन, लखमा के करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 7 दिन के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है। वहीं ED के वकील सौरभ पांडेय ने दावा किया है कि, कवासी लखमा को हर महीने दो करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर दिए जाते थे।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को न्यायिक रिमांड पर लेने के बाद ईडी ने मनी ट्रेल को लेकर पूछताछ कर रही है, इसके साथ अब ईडी कवासी के सीए के अलावा कई करीबियों को भी तलब करने की तैयारी में है।

सूत्रों के अनुसार, कवासी लखमा को कस्टोडियल रिमांड में लेने के बाद ईडी ने देर रात तक की छापेमारी में बैंक डिटेल जमा करने पर मिले मनी ट्रेल को लेकर लंबी पूछताछ की। इसके बाद अब ईडी कवासी के करीबियों से पूछताछ करने की तैयारी में है। इसके लिए नोटिस तैयार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत इकबाल खान के बयान में दो करोड़ रुपए प्रतिमाह कवासी लखमा को दिए जाने का खुलासा हुआ है। कवासी लखमा तक यह पैसे पहुंचाने वाले कन्हैयालाल कुर्रे और जगन्नाथ उर्फ जग्गू समेत जयंत देवांगन को भी बुलवाकर ईडी वन टू वन पूछताछ होगी।

ईडी वकील ने किया लेन-देन का खुलासा

बता दें कि बुधवार को ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे ने शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार की जानकारी देते हुए बताया था कि कवासी लखमा को प्रति महीना दो करोड़ रुपए के हिसाब से 72 करोड़ रुपए के लेन-देन सामने आया है।

कमीशन के पैसों से बनवाया घर और कांग्रेस भवन

वकील ने बताया कि आबकारी अधिकारी इकबाल और जयंत देवांगन के साथ कन्हैया लाल कुर्रे पैसे ले जाकर कवासी लखमा के पास पास छोड़ते थे। साथ ही साथ जग्गू राजू के पास से कई सबूत सामने आए है। इन पैसों से दो काम में उपयोग किया गया है। सुकमा में पुत्र के घर के और कांग्रेस भवन के निर्माण में किया गया है।

CG – नगरीय निकाय,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार का डर और ओबीसी वर्ग के विरोध से जनता का ध्यान भटकाने किया गया कवासी लखमा को गिरफ्तार – अजय बिसाई

डरी सहमी और कमजोर भाजपा सरकार कर रही ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग-अजय बिसाई (अध्यक्ष-बस्तर जिला युवा कांग्रेस,जगदलपुर)

नगरीय निकाय,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार का डर और ओबीसी वर्ग के विरोध से जनता का ध्यान भटकाने किया गया कवासी लखमा को गिरफ्तार – अजय बिसाई

छत्तीसगढ़ के सबसे कद्दावर आदिवासी नेता 6 बार के अजेय विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस,साय सरकार के खिलाफ होगा अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन – अजय बिसाई

जगदलपुर। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता कोन्टा विधायक कवासी लखमा की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार डरी,सहमी और नैतिक रूप से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में चुनाव से पूर्व ही अपनी नैतिक हार स्वीकार कर चुकी है और खुद को जिंदा रखने के लिए प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने,ओबीसी आरक्षण की हत्या के खिलाफ उठ रहे स्वरों को दबाने मीडिया का ध्यान भटकाने ईडी की मदद से छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता को साजिश के तहत गिरफ्तार की है, छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने मोदी शाह की शह पर ईडी के सहारे आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने और अपनी लुट चुकी लोकप्रियता को वापस लाने यह षडयंत्र रचा है।

अजय ने कहा जिस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कमजोर होती है वहां पर केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उनका दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को जबरन गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज कर अपने खिलाफ बने माहौल को खत्म करने का कार्य करती है ऐसा ही कुछ दिल्ली में भी मोदी शाह और भारतीय जनता पार्टी ने किया था जब आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के नाम पर मीना जेल में बंद रखा था सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में सबूत नहीं होने के चलते बाद में इन नेताओं को बाय इज्जत रहा कर दिया था परंतु इस बीच भारतीय जनता पार्टी मोदी शाह ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया था,ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ भाजपा विष्णु देव साय सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ करना चाहती है और जिसके लिए इन्होंने प्रदेश के सबसे लोकप्रिय आदिवासी नेता कवासी लखमा को निशाना बनाया है निकट भविष्य में कवासी लखमा भी पूरी तरह से निर्दोष साबित होकर छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे।

अजय ने कहा मोदी शाह के इसारे पर काम करने वाली ईडी ने पूछताछ के नाम पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार किया है जो साफ दर्शाता है कि यह सब भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर किया गया कुकृत्य है, पहले तो हमें एड के कार्यवाही पर शंका होती थी परंतु अब पूरी तरह से ईडी जैसी संस्थाओं से प्रदेश के करोड़ों लोगों का विश्वास उठ चुका है।

अजय ने कहा भाजपा अपनी नाकामी को छिपाने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार करने और आगामी चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर वोट हासिल करने यह साजिश रची है जिसके खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है और जनता को भाजपा और विष्णु देव साय सरकार का असली चेहरा दिखाने प्रतिबंध है, भाजपा केवल एक ही क्यों चाहे तो प्रदेश के समस्त कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर ले परंतु कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ रही लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी ये जितना कांग्रेस को दबाने की कोशिश करेंगे कांग्रेस उतनी ही आक्रमकता के साथ भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी,कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस साय सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को जनता के सामने बेनकाब कर देगी, कवासी लखमा की गिरफ्तारी से पूरे प्रदेश के युवा कांग्रेसियों के अंदर जो गुस्सा उबल रहा है जिससे अभी साय सरकार अनजान है जल्द ही इसका मजा हम इस अहंकारी और दमनकारी सरकार को चखाएंगे।

नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहरायेंगे कार्यकर्ता – वेदप्रकाश पाण्डेय

नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहरायेंगे कार्यकर्ता – वेदप्रकाश पाण्डेय

सरगीपाल व करपावण्ड में मण्डल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

भाजपा जिला संगठन निरंतर बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रहा

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर रही है। भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी बैठकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने ऊर्जा भर रहे हैं। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने बुधवार को करपावण्ड व सरगीपाल मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहराने प्राणप्रण से जुटने के लिये कहा।

भाजपा के नवीन ग्रामीण मण्डल सरगीपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन है, केन्द्र में भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत तीसरी बार स्थापित हुई है। आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को विजयी बनाना है।

भाजपा प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के अपने कार्यकाल में जनता से किये वादे और मोदी की गारण्टी को पूरा करने का काम किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि जनता के बीच पहुँच कर भाजपा के कार्यकर्ता सतत् कार्य करते हैं।

जनता जनार्दन से भाजपा को विजयी होने का आशीर्वाद मांगने प्रत्येक कार्यकर्ता सघन संपर्क आरंभ करे। जीत का लक्ष्य निर्धारित कर समवेत प्रयास मौजूदा चुनाव में समस्त कार्यकर्ताओं को करना है। बैठक को डा सुभाऊ कश्यप, मनीराम कश्यप, मण्डल अध्यक्ष पुरूषोत्तम जोशी ने भी संबोधित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से तरुण पाण्डेय, जोगेंद्र चंद्राकर, परिस बेसरा, नरेश गुप्ता, पुलकेश्वर पाण्डेय, नंदलाल देवांगन,सोनसाय कश्यप, सोमनाथ कश्यप, नौहन राम कर्मा, नेहरू लाल नाईक, तुलसी राम भारती आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CG – SIT जांच में बड़ा खुलासा : पुलिस भर्ती गड़बड़ी के दौरान आरक्षक आत्महत्या मामले में एसआईटी रिपोर्ट जारी, आरक्षक ने नंबरों में किया हेरफेर, अभ्यर्थियों से लिए थे पैसे…..

राजनांदगांव। पुलिस भर्ती गड़बड़ी के मामले में जांच के दायरे में आने वाले आरक्षक अनिल रत्नाकर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक आरक्षक इस पूरी गड़बड़ी में शामिल था और उसने अभ्यर्थियों से अंक बढ़ाने के एवज में पैसे लिए थे। उसके द्वारा लगाए गए बड़े अफसरों पर आरोप भी निराधार पाए गए। इसके अलावा उसकी मौत भी आत्महत्या होना ही पाया गया।

उल्लेखनीय है कि, 17 दिसंबर को आरक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद ही संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की गई थी। इस सूची में शामिल आरक्षक अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आंत्महत्या कर ली थी। उसने अपने हाथ में एक सुसाईडल नोट भी लिखा था। जिसके बाद जांच के लिए आईजी दीपक झा ने एसआईटी का गठन किया था। समुचित जांच के लिए देवचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन 22 दिसंबर को किया गया था। विशेष जांच टीम द्वारा अंतरिम जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस विभाग के मुताबिक, एसआईटी द्वारा अब तक की जांच में उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट गवाहों के कथनों से किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का भर्ती प्रक्रिया की गड़बड़ी में शामिल होने के साक्ष्य नहीं पाया गया है।

अनिल रत्नाकर द्वारा अभ्यर्थियों के नंबर में हेरफेर

मामले में विशेष जांच टीम द्वारा जांच में 42 गवाहों का कथनों, तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया है। जांच पर यह पाया गया कि मृतक अनिल रत्नाकर द्वारा अभ्यर्थियों के नंबर में हेरफेर किया गया है।

CG- रायपुर पुलिस का इंस्‍टाग्राम हैक : साइबर ठगों ने पुलिस को ही बना लिया शिकार, इंस्टाग्राम ID हैक कर किया ये पोस्ट, मचा हड़कंप…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश और विदेश के साइबर ठगों की निगाह छत्तीसगढ़ में है। प्रदेश में साइबर जाल बिछाकर लोगों को ठगी के शिकार बना रहे हैं। पुलिस लगातार एक के बाद एक शातिर ठगों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं राजधानी रायपुर पुलिस अब तक कई शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पर राजधानी रायपुर पुलिस ही अब साइबर क्राइम का शिकार हुआ है।

दरअसल रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते हड़कंप मच गया। हैकर ने रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट भी किया इस पोस्ट में हैकर ने ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन पोस्ट किया। हैकर ने एलन मस्क के नाम से यह पोस्ट किया।

जशपुर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से ‘स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का किया गया शुभारंभ

रायपुर 16 जनवरी 2025/ माताओं एवं बच्चों का उत्तम स्वास्थ्य प्रदेश की उन्नति और समृद्धि का आधार बनेगा। माताओं एवं बच्चों का उत्तम स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ के लोककल्याणकारी राज्य की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कल जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से आईआईटी बॉम्बे-जशपुर पोषण मिशन अंतर्गत ‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गर्भवती माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने जशपुर जिले में ‘स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस अभियान के तहत 9500 से अधिक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आईआईटी बॉम्बे के माध्यम से पोषण संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत माताओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अभियान के तहत 300 से अधिक मास्टर ट्रेनर जिले में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को सतत प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जशपुर जिले में कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना और माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। अभियान के तहत् गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं और 6 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य है। इसमें विशेष रूप से स्तनपान, पोषण आहार और पूरक आहार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस पहल के जरिए गर्भवती माताओं को सही पोषण की जानकारी दी जाएगी, जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बन सके।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘स्वस्थ माता- तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जिले में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगी, साथ ही कुपोषण को खत्म करने और गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं तथा 6 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में सहायक होगी।