मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – शातिर ठगों के जाल में फंसे हाईकोर्ट के एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल, महाकुंभ में रूम बुकिंग के नाम पर ऐसे लगाया चूना…..

बिलासपुर। हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बिलासपुर हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी की है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के नाम पर ठगों ने उन्हें चूना लगाया है। चकरभाठा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

दरअसल, चकरभाठा थाना में हाईकोर्ट के एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ने सायबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि कुंभ मेले जाने पर रुकने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करने की सोची। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग के लिए विकल्प तलाश किया। फिर दिए गए एक नंबर पर बात की और उन्हें कॉटेज के फोटो भेजे गए। कॉटेज पसंद आने पर उन्होंने इसकी बुकिंग कर ली।

शिकायत के अनुसार उन्हें एडवांस में 69 हजार रुपए भेजने को कहा गया। बताए गए अकाउंट में रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह वेबसाइट गायब हो गया और नंबर भी बंद बताने लगा। ठगी का एहसास होने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि ठगी के मामले में पीए के माध्यम से कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर सायबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तस्दीक की गई है। जिसके बाद अपराध दर्ज करने के लिए आज पीड़ितों को विस्तृत जानकारी और आवेदन के साथ बुलवाया गया है। प्रार्थियों के थाना आने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।

CG – धरातल पर करें योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन – कमिश्नर डोमन सिंह

धरातल पर करें योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन – कमिश्नर डोमन सिंह

निर्धारित समयावधि में कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में चयनित 35 योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने का करें पहल

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

जगदलपुर। कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए सभी विभाग सकारात्मक प्रयास करें। नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में चयनित 35 योजनाओं को सेचुरेशन स्थिति में लाए जाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्यालय में सभी-अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

सभी अधिकारी-कर्मचारी दुपहिया चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग तथा चार पहिया वाहन चालान के समय सीट बेल्ट का अनिवार्य तौर पर उपयोग करें। साथ ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी करें, ताकि अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके।

कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को जिलों में कार्यरत जिला स्तरीय तथा ब्लॉक अधिकारियों को अपनी स्वेच्छानुसार सप्ताह के किसी भी दिन एक विषय पर अध्यापन करवाने के लिए प्रेरित करने की पहल करने कहा। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में संभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने जनदर्शन तथा जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से आम जनता की समस्या एवं मांगों के निराकरण पर बल दिया।

कमिश्नर ने नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने पर जोर देते हुए कहा कि चयनित योजनाओं के अंतर्गत पात्र सभी लोगों को लाभान्वित किए जाने पर ध्यान केन्द्रित करें और निर्धारित लक्ष्य के आधार पर योजना क्रियान्वयन को वरीयता दी जाए।

कमिश्नर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के ओडीएफ प्लस मॉडल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लखपति महिला पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन एवं आवास निर्माण, जियो टेगिंग के कार्य, अमृत सरोवर योजना, ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को देखकर तय समयावधि में कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड प्रदाय पंजीयन में जिलों के अंदरूनी इलाकों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के कार्ड निर्माण को गति देने कहा। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजन, सिकलसेल स्क्रीनिंग की प्रगति, चिरायु योजना की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में चिन्हाकन व उपचार की स्थिति और मोतियाबिंद जांच की स्थिति की समीक्षा करते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए दो आंख में पीड़ितों को पहले प्राथमिकता देने कहा।

टीबी नियंत्रण हेतु निक्षय मित्र के रूप में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित किए जाने कहा। वहीं समाजकल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए जल्द शिविर आयोजित कर चिन्हित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

संभाग में सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने पर अधिकारियों का किया उत्साहवर्धन

कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के द्वारा जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति तथा आवेदन-ऑनलाइन एन्ट्री की व्यवस्था, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजनांतर्गत वितरण की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संभाग में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बालिकाओं को साइकिल प्रदान करने पर विभागीय अधिकारियों की हौसला-अफजाई की।

साथ ही अन्य योजनाओं का भी परिणाम मूलक क्रियान्वयन कर उपलब्धि हासिल करने उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने न्यौता भोज की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में योजना का सुचारू संचालन एवं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के समन्वय से योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने आधुनिक तरीके से शिक्षक विहीन स्कूल में पढ़ाई को नियमित रखने हेतु वीसी के माध्यम से कनेक्ट कर पढ़ाई करवाने की व्यवस्था पर चर्चा की। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा एकलव्य आदर्श माॅडल स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता पर चर्चा किया गया। कमिश्नर ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषण आहार, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की स्थिति व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की।

कमिश्नर ने मछलीपालन विभाग द्वारा मत्स्यपालन के लिए किसानों को तालाबों का पट्टा देने के लिए किसान चयनित कर योजना को गति देने के लिए सराहना की। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को कांजी हाऊस की नियमित जांच करने के साथ ही व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही असाध्य कृषि पंपों के विद्युतीकरण, सामान्य सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण और मजरा-टोला विद्युतीकरण कार्य को तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित संभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि, मत्स्यपालन, पशुपालन, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, खाद्य, समाजकल्याण, विद्युत वितरण कम्पनी, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई।

CG – हसौद में पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का स्वागत किया गया…

हसौद में पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का स्वागत किया गया

हसौद। छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के एक दिनी पिहरीद प्रवास पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद मिलन चौक पर आतिशबाजी और फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

देवांगन ने सभी कार्यकर्ताओं को नववर्ष व मकर संक्रांति की बधाई दिया।इस अवसर पर आलोक चन्द्राकर,गुलाबुद्दीन खान,सुरेन्द्र भार्गव,नारायण खंडेलिया,संदीप अग्रवाल,मधुसूदन साहू,हरिलाल खटर्जी,राजेश लहरे,शिव साहू, छोटू दास महंत,गणेश माझी, सतीश महेश,दशरथ कर्ष,दादूराम सोनवानी,प्यारे साहू,मुकेश राकेश,भुवन जांगडे,देव लाल यादव,कलेश्वर जायसवाल,संजय कोसले,राजेश जायसवाल,प्रकाश कश्यप,सुखराम जायसवाल, बसंत कश्यप,भुपेन्द्र माझी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CG – सांसद राधेश्याम राठिया बैटिंग और जिलाध्यक्ष दीवान ने बॉलिंग के साथ घरघोड़ा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ…

सांसद राधेश्याम राठिया बैटिंग और जिलाध्यक्ष दीवान ने बॉलिंग के साथ घरघोड़ा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

रायगढ़। सांसद राधेश्याम राठिया ने घरघोड़ा स्टेडियम में आयोजित “माँ बैगिन डोकरी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता” का विधिवत शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत खास अंदाज में हुई, जब सांसद राधेश्याम राठिया ने बैटिंग की और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवाना ने बॉलिंग कर इस उत्सव की शुरुआत की।

यह पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मॉर्निंग क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया है। सभी टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन मैदान पर करेंगी, और प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह खास था, जिसमें मंच पर कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवाना मौजूद थे। इसके अलावा, मंच पर मंडल अध्यक्ष घरघोड़ा डॉ. राजेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता जनेश्वर मिश्रा, नरेश पंडा, विजय जायसवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी धीरेन्द्र सिन्हा, पत्रकार प्रेम अग्रवाल और बसंत रात्रे का भी सम्मान किया गया।

मैच की शुरुआत के बाद, बरनाकुंडा टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया, जबकि पोरडा की टीम पहले बैटिंग कर रही है।

आयोजन समिति में शामिल प्रमुख सदस्य, जैसे अनुराग ठाकुर, राहुल केशरी, पवन गुप्ता, सोमेश केशरी, बादशाह खान, निपुल यादव, अमित पटेल, प्रिंस गुप्ता, अतुल साहू, आकाश गुप्ता, और दीपक आदित्य, मैदान पर अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तत्पर हैं।

यह प्रतियोगिता न केवल क्रिकेट के प्रति स्थानीय लोगों की दीवानगी को दर्शाती है, बल्कि सामूहिक प्रयासों से एक सफल और स्मरणीय आयोजन के रूप में उभरी है।

CG – स्वच्छता की ओर बढ़ता घरघोड़ा : जन-जागरूकता से नगर पंचायत में सफाई अभियान को नई गति…

स्वच्छता की ओर बढ़ता घरघोड़ा : जन-जागरूकता से नगर पंचायत में सफाई अभियान को नई गति…

रायगढ़, घरघोड़ा। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव के निर्देशन में नगर पंचायत घरघोड़ा में स्वच्छता अभियान को नई दिशा और तेज़ी दी जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नोडल अधिकारी और पीआईयू के साथ मिलकर वार्डों में सुबह-सवेरे निरीक्षण की शुरुआत की है। इस दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, झाड़ू लगाने, और नालियों की सफाई जैसे कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सफाई प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्माण से उत्पन्न मलबा और अन्य कचरे को नगर पंचायत द्वारा निर्धारित सीएनडी सेंटर या एसएलआरएम केंद्र में ही जमा करें।

अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ घरघोड़ा का संकल्प….

नगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि नालियों, खुले प्लॉटों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और निजी संपत्तियों पर कचरा या मलबा फेंकना प्रतिबंधित है। इन स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

“रेड्यूस, रीयूज और रिसायकल” की दिशा में पहल…

आरआर सेंटर के माध्यम से नागरिकों को “रेड्यूस, रीयूज और रिसायकल” की नीति अपनाने का आग्रह किया गया है। इसमें कचरा उत्पादन को कम करना, पुनः उपयोग योग्य वस्तुओं का दोबारा उपयोग करना, और कचरे को रिसायकल के लिए सही स्थान पर जमा करना शामिल है।

जनसहभागिता से बनेगा स्वच्छ और स्वस्थ नगर…

इस अभियान का उद्देश्य घरघोड़ा को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नगर बनाना है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

बहरहाल इस पहल से घरघोड़ा न केवल स्वच्छता में मिसाल बनेगा, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जागृत होगा।

CG – चल रहा था बाल विवाह, बारात से पहले शादी के मडंप में पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ….

कबीरधाम। जिले की पुलिस और बाल विकास विभाग की टीम ने बाल विवाह को रूकवाया है। पुलिस ने परिजनो को समझाइश देकर उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में बाल विवाह की रोकथाम हेतु सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम को ग्राम झोलाबहरा में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए परियोजना तरेगांव जंगल, सेक्टर दलदली की पर्यवेक्षक एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी माया बरगाह ने पुलिस टीम के साथ विवाह स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कदम उठाए। उप निरीक्षक तारन दास डहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक और बालिका के माता-पिता को बाल विवाह के दुष्प्रभावों और कानूनी परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया।

माता-पिता को बताया गया कि जब तक लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण नहीं होती, विवाह करना गैरकानूनी है। इसके साथ ही उन्हें बाल विवाह के सामाजिक और शारीरिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। समझाइश के बाद माता-पिता ने बाल विवाह को रोकने का निर्णय लिया।

CG – एक व्यक्ति मोहारा ब्लू डायमण्ड के पास अपने हाथ में धारदार चाकू रखकर, लहराते हुए आम जनता एवं आने जाने वाले राहगीरो का डरा धमका कर भयभीत कर रहा, बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

बसंतपुर पुलिस राजनांदगांव, पुलिस की कार्यवाही।

आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।

आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू किया जप्त।

नाम आरोपी :-

1. सचिन दास पिता कमलेश दास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ब्राम्हणपारा राजनांदगांव, थाना बसंतपुर ।

राजनांदगांव। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोहारा ब्लू डायमण्ड के पास अपने हाथ में धारदार चाकू रखकर, लहराते हुए आम जनता एवं आने जाने वाले राहगीरो का डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन दास पिता कमलेश दास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ब्राम्हणपारा राजनांदगांव का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।

मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, के मार्गदर्शन पर राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक , नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में असमाजिक तत्वों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। तत् संबंध में आरोपी सचिन दास पिता कमलेश दास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ब्राम्हणपारा राजनांदगांव को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 481 /21 धारा 294,506 ,323 के संबंध में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि जीवराज रावटे एवं आरक्षक कृष्णा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG धोखाधडी ब्रेकिंग : बत्तीस लाख रूपये की छलपूर्वक धोखाधडी करने वाला आरोपी विवेक बेलवाला को थाना बसंतपुर द्वारा 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।

आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व किया गया है।

32,00,000/ लाख रूपये की छलपूर्वक धोखाधडी करने वाला आरोपी विवेक बेलवाला को थाना बसंतपुर द्वारा 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।

आरोपी प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षो तक घुमाता रहा।

आरोपी प्रार्थी के 4025 वर्गफिट परिसर को अनावेदक बैंक में बंधक होने की स्थिति में आवेदक को विकय करने का सौदा कर बैंक से व्यावसायिक परिसर को ऋण मुक्त कराने का व बैंक को देने वाली देय राशि के संबंध में सेटलमेंट कार्यवाही चलने की ईकरारनामा में उल्लेखित कर आवेदक से कुल 32,00000/रू लेकर छल पूर्वक धोखाधडी करना।

बेलसन्स इंटरप्राइजेस के प्रोपाइटर विवेक बेलवाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाडा निवासी कामठी लाईन वार्ड न0 27 राजनांदगांव जिला राजनांदगांव।

आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- प्रार्थी दीपक तोतवानी पिता स्व. मोतीलाल तोतवाली उम्र 31 वर्ष निवासी लालबाग सिंधी कॉलोनी गली नं. 03 के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर आवेदक के कथन एवं संलग्न दस्तावेजों के अध्ययन से यह पाया गया कि अनावेदक विवेक बेलावाल पिता हर्षद बेलावाल निवासी कामठी लाईन राजनांदगांव ने स्थानीय उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक प्रयोजनार्थ स्थाई लिज पर आबंटित परिसर इंडट्रियल एरिया राजनांदगांव में स्थित है। जिसमें बेलसंस इंटर प्राईजेस के नाम पर अनावेदक विवेक बेलावाल व्यावसाय संचालित कर रहा था, जिसका कुल रकबा 4025 वर्गफिट है को अनावेदक बैंक में बंधक होने की स्थिति में आवेदक को विकय करने का सौदा कर बैंक से व्यावसायिक परिसर को ऋण मुक्त कराने का व बैंक को देने वाली देय राशि के संबंध में सेटलमेंट कार्यवाही चलने की ईकरारनामा में उल्लेखित कर आवेदक से कुल 32,00000/रू लेकर दिनांक 17.03.2021 को विक्रय पक्का सौदा कब्जा सहित एवं मुख्त्यारनामा लेख किया, किन्तु ईकरारनामा पक्का सौदा तथा मुख्त्यारनामा विलेख के अनुरूप अनावेदक द्वारा बैंक में ऋण अदायगी नहीं किया जिसके फलस्वरूप बैंक के द्वारा सौदाकृत व्यावसायिक भूखंड एवं उसमें बने शेड को नीलामी कर दिया गया।

इस तरह अनावेदक विवेक बेलावाल के द्वारा आवेदक दिपक तोतवानी से प्रथम दृष्टिया 32,00000/रू छलपूर्वक प्राप्त कर धोखाधड़ी करना पाया जाना जो अपराध धारा 420 भादवि. का घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रायपुर मे है कि सूचना मिलने पर तत्काल गठित टीम को रवाना कर आरोपी बेलसन्स इंटरप्राइजेस के प्रोपाइटर विवेक बेलवाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाडा निवासी कामठी लाईन वार्ड न0 27 राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को पुलिस हिरासत मे लेकर थाना बसंतपतुर लाकर पुछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिर0 कर मान0 न्यायालय मे रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव , बी-9 पेट्रोलिंग आर0 प्रवीण मेश्राम की भूमिका सराहनीय रही।

CG – स्थायी वारंटी पर बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी, रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार…

बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही।

वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी

रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार।

थाना बसंतपुर पुलिस ने अलग-अलग 10 मामले के 02 स्थायी वारंटियों एवं अलग-अलग 04 मामले के 02 गिरफ्तारी वारंटी को भेजा जेल

नाम वारंटी :-

1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव ।

3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर।

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक, दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर।

माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21 , 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट।

माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट।

माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर।

उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG – प्रदेश के वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर दिया बड़ा बयान : केदार कश्यप बोले‌ शराब का पूरा घोटाला भूपेश बघेल की सरपरस्ती में हुआ, कवासी बने भूपेश बघेल के मोहरा, भूपेश ने एक आदिवासी को अपराध करने पर किया मजबूर…

कवासी बने भूपेश बघेल के मोहरा, भूपेश ने एक आदिवासी को अपराध करने मजबूर किया – केदार कश्यप

लूट के असली सरगना है भूपेश बघेल और कवासी लखमा मोहरा – केदार कश्यप

जगदलपुर। प्रदेश के वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कहा है कि लखमा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रों का शिकार हैं। श्री कश्यप ने कहा कि बघेल ने अपने घोटालों को अंजाम देने के लिए लखमा को मोहरे के तौर इस्तेमाल किया।

प्रदेश के वन मंत्री कश्यप ने कहा कि शराब का पूरा घोटाला भूपेश बघेल की सरपरस्ती में हुआ और बघेल ने जन-धन की लूट मचाकर छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बनाया और यह पैसा सोनिया-राहुल तक भी गया। श्री कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा को जान-बूझकर आबकारी मंत्री बनाया था ताकि वह इस घोटाले को अंजाम दे सकें।

यह एकदम साफ है कि भूपेश बघेल ही शराब घोटाले के प्रमुख घोटालेबाज हैं और कवासी लखमा को इसमें एक मोहरे के तौर पर फँसाया गया है। शराब समेत तमाम घोटाले करने की बघेल ने बड़ी लंबी प्लानिंग कर रखी थी, इसमें सहयोगी बने लखमा अब इसकी कीमत चुका रहे हैं। इससे पहले भी जो गिरफ्तार हुए हैं, वह सब भी भूपेश बघेल के करीबी लोग हैं और जमानत के लिए एड़ियाँ घिस रहे हैं।

कश्यप ने कहा कि घोटालों के किंगपिन और पॉलीटिकल मास्टर तक जांच एजेंसियों के हाथ पहुचेंगे ही। प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले, उन्हें नकली और घटिया शराब तक परोसने वालों को उनके किये की सजा मिलकर रहेगी।