मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा! LTC पर किया बड़ा ऐलान

डेस्क : मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को LTC के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है। यानी, केंद्रीय कर्मचारी इन ट्रेनों में यात्रा करने पर एलटीसी का फायदा उठा सकते हैं। यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को एलटीसी के तहत अलग-अलग प्रीमियम ट्रेनों के बारे में सभी ऑफिसों और कर्मचारियों के सुझाव के बाद उठाया गया है।

डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह फैसला लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की इजाजत मलेगी। केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का फायदा उठाने पर यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है।

इससे पहले पिछले साल सरकार ने कई जगहों के लिए एलटीसी की टाइमलाइन बढ़ाई है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) का लाभ उठाने की योजना को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। अब यह योजना 26 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी अपने होम टाउन LTC को इन चुनिंदा जगहों की यात्रा के लिए बदल सकते हैं।

क्या हवाई यात्रा के लिए LTC का
इस्तेमाल किया जा सकता है?

सरकारी कर्मचारी जिन्हें हवाई यात्रा की अनुमति है, वे हवाई टिकट का खर्च सरकारी नियमों के तहत क्लेम कर सकते हैं। वे अपने कार्यस्थल से यात्रा करते हुए इस योजना के तहत किसी भी एयरलाइन की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन शर्तों और नियमों का पालन करना जरूरी होगा। यह योजना उन सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतरीन मौका है जो देश के इन खूबसूरत जगहों की यात्रा करना चाहते हैं। इस योजना के तहत कर्मचारी न केवल अपने परिवार के साथ यादगार यात्रा कर सकते हैं, बल्कि LTC का भी फायदा उठा सकते हैं।

हिन्ड़ाडीह में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी लीग का आयोजन अंतिम चार टीमों के लिए रखें गए भारी भरकम इनाम टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते जानने पढ़े पूरी ख़बर

सीपत//हिन्डाडीह भदरापारा सीपत में जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जा रहा हैँ जहाँ एंट्री फिस 301 रुपए रखा गया हैँ वही प्रवेश की अंतिम तिथि 17,01,25 होंगी पहला पुरुस्कार 15001 रुपए व कप दूसरा 10001 रुपए व कप तीसरा 7001 रुपए व कप चौथा 5001 रुपए व कप वही बेस्ट आल राउंडर कों 1501 रुपए व कप दिया जाएगा इसके अलावा और कई आकर्षक इनाम रखा गया हैँ

नियम व शर्ते

निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा
विवाद की स्थिति में कमिटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा
चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे
15 किमी,दूर से आने वाली टीमों के लिए रहने खाने की ब्यवस्था की जायगी
नशे की हालात में मैच में एंट्री नहीं मिल पाएगी
खिलाड़ी अपनी किट बैग स्वयं का लाए
खेल के दौरान अपशब्द का प्रयोग करने पर 2 पॉइंट काटे जायेंगे
हारा हुआ खिलाड़ी दोबारा नहीं खेल सकते
इस टूर्नामेंट में जिला कबड्डी संघ में पंजीकृत खिलाड़ी ही खेल सकते हैँ
प्रो कबड्डी लीग के नियम से खेला जाएगा सभी मैच
सभी मैच मैट में खेला जाएगा।

CG Politics : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया बयान, बोले – बदले की भावना से हुई गिरफ्तारी, ED कांग्रेस को बदनाम करने की रच रही साजिश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि बदले की भावना से कार्रवाई की गई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इस मामले में आज तीसरी बार पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

जानिए पूरा मामला

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है। महापौर ऐजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर का भाई अवैध वसूली के खेल में शामिल है। जिसके बाद ईडी ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया। अबतक मामले में 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है।

ईडी की चार्जशीट के अनुसार, साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ। CSMCL के MD रहे अरुणपति त्रिपाठी मनपसंद डिस्टिलर की शराब को परमिट करते थे। देशी शराब के एक केस पर 75 रुपये कमीशन दिया जाना था, इस कमीशन की त्रिपाठी एक्सेलशीट तैयार कर अनवर ढेबर को भेजते थे। आरोप है कि अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के सिंडिकेट ने नकली होलोग्राम लगाकर अवैध तरीके से शराब की बेधड़क बिक्री की। इससे राज्य के राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ। आपराधिक सिंडिकेट के जरिये CSMCL की दुकानों में सिर्फ तीन ग्रुप की शराब बेची जाती थीं, जिनमें केडिया ग्रुप की शराब 52 प्रतिशत, भाटिया ग्रुप की 30 प्रतिशत और वेलकम ग्रुप की 18 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

CG Local Holiday Declared : इस जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर ने तीन दिन स्थानीय अवकाश घोषित किए। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया। जिसके अनुसार जिले में फागुन मेला (मड़ई) 12 मार्च को, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को तथा गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इस अवकाश का प्रभाव कोषालय, उपकोषालय में नहीं पड़ेगा। बता दें कि स्थानीय अवकाश के दिनों में कोषालय, उपकोषालय यथावत खुले रहेंगे।

राज्य शासन की ओर से जारी वर्ष 2025 के लिए सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश की तिथियों में शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। वहीं बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है। फिलहाल जनवरी में छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार छेरछरा और मॉ शाकंभरी जयंती पर मनाया जाएगा। इसे लेकर अवकाश घोषित किया है।

CG:छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में बेमेतरा ने जीते पदक..बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी पिंकी मनहर ने बधाई एवं शुभकामनायें दिये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :छत्तीसगढ़ राज्य में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति, परंपरा, विज्ञान और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया

इसी क्रम मे कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा जिले से 50 युवा प्रतिभागी और 10 अधिकारियों का दल इस महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे। इस महोत्सव में बेमेतरा के प्रतिभागियों ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न पदक जीते। साजा विकासखंड से हस्तशिल्प कला में यशवंत सिन्हा, इंद्र कुमार सिन्हा, दीपाली कुम्भकार, भारती साहू और रवि गोस्वामी ने रजत पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह, चित्रकला प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के घनश्याम दास मानिकपुरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया। बेमेतरा जिले के प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। जिला खेल अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर ने भी सभी प्रतिभागियों, उनके प्रशिक्षकों और अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। बेमेतरा जिला युवा दल के नोडल अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर, सहायक जिला खेल अधिकारी, दल प्रबंधक पवन साहू, नोकेश्वर वर्मा, विजय पाण्डेय, विष्णु धीवर, जे.आर. रजक, वेदप्रकाश वंदना, नेमेश्वरी साहू और रुपेश यादव ने इस आयोजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

CG-जॉब अलर्ट: रोजगार का सुनहरा अवसर,100 से अधिक पदों पर भर्ती,8वी,10वीं-12वीं पास करें आवेदन, देखें डिटेल…

सुकमा /जिला सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं एवं 12वी उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान कोण्टा जिला सुकमा द्वारा स्थल कार्यालय परिसर आई.टी.आई. कोण्टा जिला सुकमा में 20 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक सिक्योरिटी गार्ड के 130 (गर्ल 30 एवं बॉयज 100 )पदों एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर 20 पदों, सी.सी.टी.वी. आपरेटर 10 पदों पर भर्ती हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प में निजि क्षेत्र के नियोजक केपस्टोन फेसिलिटी मेनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं हैदराबाद, में कार्य करने हेतु सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय एवं प्राचार्य, औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान सुकमासे संपर्क कर सकते है।

CG High Court ब्रेकिंग : पंचायत अधिनियम में संशोधन का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण का विवाद बढ़ता जा रहा है। पंचायत अधिनियम में संशोधन का मसला अब कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। इस मामले में याचिका हाईकोर्ट में दायर की गयी है। दरअसल प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जिला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने याचिका लगाई है। इस मामले पर हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है।

सूरजपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से ओबीसी आरक्षण शून्य किए जाने के खिलाफ याचिका दायर किया है। रजवाड़े ने मामले को लेकर हाइकोर्ट में अधिवक्ता शक्ति राज सिन्हा के माध्यम से याचिका पेश की है। याचिकाकर्ता के मुताबिक, पांचवी अनुसूची में शामिल जिलों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण प्रदान करने वाली छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129(ड.) की उपधारा (03) को लोप करने के लिए पिछले साल 3 दिसंबर को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश -2024 को लाया। भारत के संविधान की अनुच्छेद 213 में निहित प्रावधान के तहत कोई भी अध्यादेश अधिकतम छह माह की अवधि तक ही क्रियाशील होता है अथवा विधानसभा के आगामी सत्र में अनिवार्य रूप से प्रस्ताव पारित कर अधिनियम का रूप दिलाना होता है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन ने गंभीर चूक की है।

उक्त अध्यादेश जारी होने के बाद 16 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित छत्तीसगढ़ विधान सभा के आहूत सत्र में इस महत्वपूर्ण अध्यादेश को पारित नहीं कराते हुए मात्र विधानसभा के पटल पर रखा गया है, जिसके कारण उक्त अध्यादेश वर्तमान में विधिशून्य/औचित्यविहीन हो गया है। ऐसी स्थिति में वर्तमान में उक्त संशोधन के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम (5) में 24 दिसंबर 2024 को किया गया संशोधन पूर्णतः अवैधानिक हो गया है। हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया कि इस प्रकार अवैधानिक हो चुके संशोधित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम (5) के आधार पर प्रदेश के संचालक पंचायत एवं सभी जिलों में कलेक्टर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जारी किया गया आरक्षण रोस्टर पूर्णतः अवैधानिक हो गया है। इसे निरस्त कर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के पूर्व प्रावधान के आधार पर आरक्षण रोस्टर निर्धारित कर वैधानिक रूप से पंचायत चुनाव कराया जाए।

CG – रील्स पर कमेंट किया तो आफत में पड़ गई युवक की जान, सनकी भाई ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, फिर जो हुआ….. पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक युवक को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में एक युवती के वीडियो पर कमेंट करना भारी पड़ गया। घटना अर्जुनी थाने के आमदी गांव की है, जहां बहन की रील पर कमेंट से नाराज युवक ने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर पीड़ित युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अर्जुनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमतरी के आमदी गांव में इंस्टाग्राम रील पर कमेंट के चलते एक युवक पर हमला होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी बहन की रील पर किए गए कमेंट को लेकर पीड़ित युवक से विवाद किया और फिर चार से पांच साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद अर्जुनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही। पीड़ित युवक सागर को हमले के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है बताई जा रही है।

CG BEMETARA :मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारण एवं नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक हरिओम शर्मा छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा विभागीयअभियंताओं की उपस्थिति में बीते दिवस मुख्य मार्ग से ताला, मटका पहुँच मार्ग, मुख्य मार्ग से अतरिया, मुख्य मार्ग से धनगांव, मुख्य मार्ग से झालम, अंधियारखोर से माखनपुर तथा समेसर से मानपुर इत्यादि मार्गों का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा नियमित संधारण के अंतर्गत नागरिक सूचना बोर्ड, कि.मी. स्टोन, 200मी. स्टोन, विलेज बोर्ड , शोल्डर सफाई तथा रेन कट्स भराई इत्यादि कार्यों का सतत् रूप से संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़क नवीनीकरण के अंतर्गत नवागढ़ से हरमुड़ी मार्ग के डामरीकरण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने कार्य प्रगति की समीक्षा की और ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। विशेष रूप से, संधारण और नवीनीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर ज़ोर दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की दीर्घकालिक स्थायित्व और उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके

मुख्य अभियंता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण सड़कों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इन सड़कों का उचित रखरखाव और नवीनीकरण आवश्यक है ताकि ग्रामीण जनसमुदाय को सुगम यातायात सुविधा मिल सके। उन्होंने ठेकेदारों को समय पर और उच्च गुणवत्ता वाले कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों की गहन जांच की और कुछ स्थलों पर तकनीकी सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के अंतर्गत बने सड़कों की स्थिति पर पूरी निगरानी रखेगी और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी ठेकेदार नियमित संधारण नहीं कर रहा हो तो उनका संधारण अवधि बढ़ाने तथा अनुबंध के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित समयसीमा और तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित करना था।

CG ब्रेकिंग : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, ED जल्द कोर्ट में करेगी पेश….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। खबर आ रही है कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं मेडिकल चेकअप के लिए मेकाहारा लाया जायेगा।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।

इससे पहले 2 बार उनसे और उनके बेटे हरीश लखमा से 8-8 घंटे ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। हालांकि कवासी लखमा के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दफ्तर के अंदर जाने से पहले लखमा ने कहा कि, देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।