मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम

वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम

केशकाल/विश्रामपुरी। (खजरावड जनपद सदस्य)अब युवा वर्ग भी राजनीतिक में आना चाहते है कैलाश मरकाम की पढ़ाई (स्नातक, PGDCA) और वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता सर्व आदिवासी समाज आज के दिन में देखा जाए तो वर्तमान में विकास नही हो पा रहा है।

अब पढ़ा लिखा व्यक्ति जनपद, सरपंच , जिला पंचायत,के लिए दवा कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान में स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है । गांव में विकास करने के लिए युवा आगे आ रहते हैं इसलिए युवा वर्ग को मौका देना चाहिए।

सुख-दुख में आज का युवा पीढ़ी सबसे आगे रहते हैं चाहे। धरना प्रदर्शन हो या अपने हक के लिए लड़ने के लिए सबसे आगे रहते हैं कैलाश मरकाम ने न्यूज, सोशल मीडिया, मैदानी इलाकों, धरना प्रदर्शन, आरक्षण मुद्दा, में भी अहम योगदान दिया है।

कोंडागांव जिला में फसे हमारे आदिवासी समाज के बेटी को जॉब के नाम से हैदराबाद ले जाकर, दूसरा काम करवा रहे थे उसमे कैलाश मरकाम का भी अहम योगदान है अब जनपद सदस्य का दावेदारी पेश कर रहे हैं अगर जीत जाता हूं तो अच्छे से सभी समाज का साथ, सुख-दुख , गांव का विकाश करने के लिए आगे रहूंगा।

CG – लखमा राम नेताम ने पेश की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-04 से दावेदारी…

लखमा राम नेताम ने पेश की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-04 से दावेदारी

हरवेल/विश्रामपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण. होने के बाद पार्टी में समर्पित दावेदार अपने क्षेत्र में लगातार क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करना लोगों के बीच में जा में उनमें निजी समस्या को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं चुनाव लड़‌ने हेतु दावेदारी के नाम सामने आने लगे है। जिसमे बड़ेराजपुर 04 नेताम जी, पूर्व में विधायक प्रतिनिधि एवं आदिवासी संगठन के युवा अध्यक्ष के रूप में रह चुके है. शिक्षा के क्षेत्र में ① राजनीति में एम. ए. ②बी.ली.बी.③पी.जी.डी.सी.ए.4. एन.सी.सी.छात्र रह चुके हैं।

योग्य, शिक्षित, मिलनसार, जुजारु, कर्मठ व्यकित्व के धनी सभी को साथ ले के चलने वाले प्रेम व्यवहार क्षेत्र में प्रभाव शील है इसका इसका फायदा पार्टी में मिलेगा

लखमा राम नेताम ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिसका क्षेत्र क्रमांक 4 बड़ेराजपुर ग्रामीण क्षेत्र में हैं।

संगठन में जो भी जिम्मेदारी दी गई थी पार्टी में समर्पित होकर उन्होंने काम किया था जैसे उन्हें विश्वास से कांग्रेस पार्टी उन्हें अधिगक्टत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की मौका देगी।

CG:एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के ह्यूमैनिटीज संकाय और लीगल स्ट्डीज विषयांतर्गत छात्र-छात्राओं का उच्च न्यायालय बिलासपुर में प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा (छ.ग.) के छात्र-छात्राओं ने प्रेरणादायक शैक्षणिक अध्ययन यात्रा के अंतर्गत उच्च न्यायालय बिलासपुर का भ्रमण किया इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को न्याय प्रणाली की गहरी समझ प्रदान करना और उन्हें व्यावहारिक अनुभव से समृद्ध करना था इस अध्ययन दौरे में ह्यूमैनिटीस संकाय और लीगल स्ट्डीस विषयांतर्गत 32 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिनके साथ स्कूल के शिक्षक नवाब हुसैन और प्रगति उपाध्याय ने सक्रिय रूप से उनका मार्गदर्शन किया छात्रों ने उच्च न्यायालय में न्याय प्रक्रिया, कानून की जटिलताएं और उसके सामाजिक प्रभावों को बारीकी से समझाऔर उन्हें यह जानने का अवसर मिला कि संविधान के माध्यम से नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों की सुरक्षा कैसे की जाती है साथ ही, उन्होंने समझा कि उच्च न्यायालय के कोर्ट रूम में मामले कैसे प्रस्तुत किए जाते हैं और उनके फैसले किस तरह सुनाए जाते हैं न्याय प्रणाली एक ऐसा स्तंभ है जो हमारे समाज को संतुलित और संगठित रखता है इसे समझना और इसका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है हमारे छात्र-छात्राओं ने न केवल उच्च न्यायालय की संरचना और कार्यप्रणाली को देखा बल्कि न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के साथ संवाद कर अपने ज्ञान को और समृद्ध किया

विद्यालय संचालिका भावना बोहरा ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा:”न्याय प्रणाली का अध्ययन विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और सामाजिक दृष्टिकोण को मजबूत करता है यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल उनके ज्ञान को विस्तृत करेगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा यह भ्रमण इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है व्यावहारिक अनुभव, नए दृष्टिकोण और समाज को समझने की कला भी शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं छात्र-छात्राएं इस अनुभव को अपने जीवन में लागू करें और न्याय, सत्य और ईमानदारी के सिद्धांतों का पालन करें

Experiential Learning एजुकेशन (“अनुभव आधारित शिक्षा”) के अंतर्गत एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा में अनेकों आयोजन किए जाते हैं जिसमे उच्च न्यायालय भ्रमण प्रतिवर्ष एक महत्वपूर्ण विद्यालय की गतिविधि है”एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैइस तरह के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कक्षा से बाहर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य छात्रों को किताबों की सीमाओं से परे जाकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है उच्च न्यायालय का यह भ्रमण विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच,नैतिकता और न्याय के प्रति गहरी समझ विकसित करने का एक स्वर्णिम अवसर है एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा (छ.ग.) अपनी उन्नत और समग्र शिक्षा प्रणाली के लिए प्रसिद्ध है विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक और नैतिक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक और व्यक्तिगत विकास की दिशा में भी प्रेरित करता है इस तरह की अध्ययन भ्रमण छात्र-छात्राओं के भविष्य को सशक्त और उज्ज्वल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

डेस्क : राशिफल को लेकर बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं कि उनका आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज जातक के लिए आज का दिन ऑफिस के किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी । साथ ही ये यात्रा आपके आर्थिक पक्ष को भी मजबूत करेगी । लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा । मंदिर में चने की दाल दान करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।आज क्या न करें- आज किसी की चुगली ना करें।

आज का मंत्र-आज गणेश मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग -मजेंटा

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिएपूरे दिन मन में प्रसन्नता बनी रहेगी । आज आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे । जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, ऑफिस में आज उन्हें सहकर्मियों से पूरी मदद मिलेगी । आपको संतान सुख की भी प्राप्ति होगी । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे । आपका पारिवारिक जीवन बेहतर बना रहेगा ।आज क्या न करें-आज दूसरों का बुरा करने से बचे

आज का मंत्र- आज -घर में पूजा रखें।

आज का शुभ रंग – सफेद

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवालेआज का दिन शुभ है । आपको सफलता जरूर मिलेगी । जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं, आज उनको बॉस से तारीफ मिलेगी । आप बच्चों के साथ शाम को कहीं घूमने जाने का प्लान बनायेंगे । अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, रिश्ते बेहतर होंगे ।आज क्या न करें- आज लेट नाइट पार्टी करने से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें

आज का शुभ रंग – नीला

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए जातक आपके कुछ जरूरी काम पूरे होंगे । इस राशि के जो लोग थियेटर से जुड़े हैं, आज उन्हें किसी प्ले में अच्छा रोल करने को मिल सकता है । आपके करियर की सफलता सुनिश्चित होगी। आपका जीवन उज्जवल रहेगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैंआज क्या न करें- आज शादी के रिशते को ठुकराना सही नहीं रहेग

आज का मंत्र-आज जातक गुरु मंत्र का जप करें।

आज का शुभ रंग -लेवेंडर

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक आज आप दोस्तों के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे । जो लोग फैशन डिजाइनर हैं, आज उन्हें किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है । आपको अपने किसी काम के लिए सम्मानित किया जायेगा । वहीं जो लोग संगीत और गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ी प्रसिद्धि मिलने की संभावना है ।आज क्या न करें-आज जातकबिना का मतलब के शॉपिंग से बचें।

आज का मंत्र- आज आज गणेश मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – पीला

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों जातक आज आपको किसी एम एन सी कंपनी से इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। इंटरव्यू में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी । आर्थिक रूप से आपकी उन्नति होगी । घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, सभी काम सफल होंगे ।आज क्या न करें- आज किसी को उधार देने से बचें

आज का मंत्र- आदित्य स्तोत्र का पाठ करें।

आज का शुभ रंग – मैरून

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज के दिन आज आपकी धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी । जो लोग बिजनेसमैन हैं, आज वो अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं । अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो आपको वो बात अपने पार्टनर के साथ शेयर करनी चाहिए ।आज क्या न करें-आज खाना बनाने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज ऊं नम: भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करें।

आज का शुभ रंग -नीला

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज जातकआपकी परेशानियों का समाधान निकलेगा और आपके मन को शांति मिलेगी । आज पैसों से जुड़े लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए । सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे । मंदिर में कुछ देर बैठकर समय बिताएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।आज क्या न करें-आज नशा से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – भूरा

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिनआप किसी सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये एक-दूसरे से मिल सकते हैं। अगर आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हैं, तो आपको समाज में सबके साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए । इससे आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी । ब्राहमण को कुछ दान दें, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा

आज का मंत्र- आज लक्ष्मी मंत्र का जाप करें

आज का शुभ रंग – फिरोजी

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । जो लोग कोर्ट-कचहरी के काम से जुड़े हैं, उनका काम बेहतर तरीके से पूरा होगा । आपको अपने काम में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होगी । कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा ।आज क्या न करें-किसी की चुगली करने से बचें

आज का मंत्र- आज ऊं ह्रीं श्रीं श्री महालक्ष्मीयाय नम:।

आज का शुभ रंग – गुलाबी

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज जातक किसी दूसरे के काम में मदद कराने से आपको भी फायदा होने की उम्मीद है । आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे । बिजनेस के कुछ करीबी लोग इस आयोजन में शामिल होंगे । अपने गुरु को प्रणाम करें, जीवन में दूसरे लोगों से मदद मिलती रहेगीआज क्या न करें- आज किसी से दोस्ती करने से बचें।

आज का मंत्र-विष्णु मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – कॉफी

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज जातक के लिए आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर रख लें । समय-समय पर पानी पीने से आप खुद को बेहतर फील करेंगे । आज आप किसी चीज को लेकर ज्यादा उत्सुक हो सकते हैं ।आज क्या न करें- आज किसी को भी जूठा खाना न खिलायें

आज का मंत्र- आज हनुमान जी के मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – नीला

Cherchera Parv In CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी छेरछेरा पर्व की बधाई, की जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना

रायपुर, 13 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री साय ने छेरछेरा पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छेरछेरा पर्व नई फसल के घर आने की खुशी में पौष पूर्णिमा के दिन छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन दान करने से घरों में धन धान्य की कोई कमी नहीं होती।

श्री साय ने कहा कि महादान और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला छेरछेरा त्योहार हमारी सामाजिक समरसता, दानशीलता की और समृद्ध गौरवशाली परम्परा का संवाहक है। इसी दिन मां शाकम्भरी जयंती भी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए लोग धान के साथ साग-भाजी, फल का दान भी करते हैं।

CM Sai In Yuva Mahotsav: युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया युवाओं से संवाद, कहा- निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से मिलती है सफलता

रायपुर 13 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब देश और प्रदेश के भविष्य हैं। एक सपना लेकर कि आप किस रूप में देश और प्रदेश की सेवा करना चाहते है, उसको हासिल करने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से पढ़ाई करें। छत्तीसगढ़ राज्य में तकनीकी, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट से संबंधित उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान हैं। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर में नालंदा परिसर युवाओं के चौबीसों घण्टे खुला है। नालंदा परिसर की तर्ज पर राज्य के अन्य जिलों में भी हाईटेक लायब्रेरी की स्थापना हम कर रहे है, जहां ऑनलाईन-ऑफलाईन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मटेरियल उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने बस्तर अंचल के युवाओं को देश और प्रदेश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आयोजित बस्तर ओलंपिक की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस आयोजन की सराहना की है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म के आदर्श, अध्यात्म और दर्शन पर अपने व्याख्यान से पूरी दुनिया को भारत का कायल बना दिया।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने संवाद की शुरूआत में अंबिकापुर की अपूर्वा दीक्षित के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है कि मन विचलित हो जाता है, परंतु हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अडिग रहना होता है। उन्होंने इस सिलसिले में स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी एक छोटी सी कहानी सुनाई और कहा कि स्वामी विवेकानंद बनारस में एक सन्यासी के साथ जा रहे थे, उसी समय बहुत सारे बंदरों ने स्वामी जी को घेर लिया, ऐसी स्थिति में स्वामी जी न तो डरे न ही अपनी जगह से डिगे। इसका परिणाम ये हुआ कि सारे बंदर भाग गए। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि हमें भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहना है। दृढ़संकल्प से सारी समस्याओं का समाधान निकलेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने रायगढ़ के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा श्रुति के सवालों के जवाब में कहा कि हमें सफलता के लिए अपना एक क्षेत्र चुनकर पूरी दृढ़ता और मनोयोग के साथ प्रयास करने से सफलता मिलती है। बस्तर में शांति और विकास के संबंध में राजकुमार कुरेटी के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के नक्सल प्रभावित पांच जिलों में सुरक्षा और विकास को लेकर सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इन जिलों में 39 सुरक्षा कैम्प की स्थापना और नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प है। जिस प्रतिबद्धता और रणनीति के साथ नक्सलवाद के समूल खात्मे के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, उससे हमें लगता है कि हम इस लक्ष्य को निर्धारित समयवधि से पहले ही प्राप्त कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में शांति और विकास की स्थापना के लिए वहां के लोग भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। बस्तर ओलंपिक के आयोजन में लाखों युवाओं की भागीदारी इस बात को प्रमाणित करती है।

बलौदाबाजार की छात्रा मृणाल वाजपेयी द्वारा मुख्यमंत्री श्री साय से उनके मुख्यमंत्री बनने तक के सफर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जशपुर के एक छोटे से गांव बगिया के रहने वाले है। आज उनके गांव की आबादी लगभग ढाई हजार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह 10 साल के थे, तभी पिताजी का साया उनके सर से उठ गया। परिवार की पूरी जिम्मेदारी माता जी के ऊपर आ गयी। माता जी निडर महिला है बड़े धैर्य और निडरता से जिम्मेदारी सम्हाली। हमारे पालन-पोषण, पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी और घर का काम उन्होंने सम्हाला। माता जी को हमने अपना रोल मॉडल माना। बड़ा होने के नाते घर की जिम्मेदारी हमने अपने ऊपर ली। जिस समय पिता जी का स्वर्गवास हुआ उस समय मेरा छोटा भाई मात्र दो माह का था। छोटे भाईयों को पढ़ाया, लिखाया। हमने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत पंच से की। पांच साल पंच रहे। गांव के लोगों ने हमारे अच्छे काम और ईमानदारी को देखकर हमें निर्विरोध सरपंच चुना। छह माह बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिली और 1990 में तपकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बना। मुख्यमंत्री ने फिर अपने सांसद बनने, पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्री मंडल में राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें जब भी कोई जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी उनके रोल मॉडल रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने के अवसर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस तरीके से निर्णायक फैसले लिए है, वे मेरे ही नहीं, नई पीढ़ी के भी रोल मॉडल हैं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री राजेश मूणत एवं गुरु खुशवंत साहेब, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

CG सराफा व्यापारी की हत्या का खुलासा : ड्राइवर और उसके भाई ने मिलकर जघन्य अपराध को इस वजह से दिया था अंजाम,जाने मामला…

कोरबा 13 जनवरी 2025। सराफा कारोबारी की हत्या उन्ही के ड्राइवर ने की थी। पूरी घटना लूट की नीयत से अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। दरअसल कोरबा में 5 जनवरी की रात सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात ने शहरवासियों और कारोबारियों को खौफजदा कर दिया था। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने खुलासा किया है कि पूरी घटना सिर्फ 19 मिनट के भीतर रात 9.40 से 9.59 के बीच अंजाम दिया गया। वारदात के वक्त कारोबारी और उनकी अस्वस्थ पत्नी ही घर पर थे।

घटना कारोबारी के नये और पुराने ड्राइवर ने मिलकर अंजाम दिया था। हत्या के बाद लूटेरे उन्हीं की क्रेटा कार लेकर फरार हो गए। साथ ही घर से सूटकेस, मोबाइल भी ले गए। कमाल की बात ये है कि इतने खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर भागा नहीं, बल्कि पुलिस और लोगों को चकमा देते हुए वहीं मौजूद रहा, यही नहीं अंत्येष्टि से लेकर अन्य कार्यों में भी वह शामिल होता रहा। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन में से दो आरोपियों आकाश गोस्वामी व मोहन मिंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, पुराना ड्राइवर सूरज गोस्वामी और एक आरोपी आकाश का बड़ा भाई अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस को CCTV फुटेज से बड़ा क्लू मिला। सबसे पहले दो संदिग्ध दिखे जो शाम 7:36 बजे पैदल दीवार फांदकर अंदर घुसे और फिर निकले नहीं। बाद में 10:59 बजे घर से कार में निकलते दिखे लोगों का हुलिया इनसे मिला। कार की तलाश के दौरान परसाभाठा बालको मार्ग में गाड़ी दिखी, जो रिस्दा बस्ती से बरामद हुई।

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो रास्ते में कई CCTV फुटेज मिले। इससे गाड़ी के रूट का पता लगाया। 10:01 से 10:22 बजे के बीच में कार के आगे का रूट पता चला। इस बीच यह भी पता चला कि गाड़ी की पार्किंग में खून की बून्द दिखी जिससे आरोपी के घायल होने का पता चला। मैनुवल पड़ताल में मोहन मिंज के चोटिल होने का पता चला। उसे हिरासत में लेने पर खुलासा हुआ। चालक सूरज गोस्वामी कारोबारी का पुराना ड्राइवर था।

वहीं आकाश गोस्वामी अभी कारोबारी का गाड़ी चलाता था। आकाश को पैसे की जरूरत थी, इसलिए वो इसका जिक्र अपने आरोपी साथी से करता था। प्लानिंग के दौरान आरोपियों को ये जानकारी थी कि गोपाल जो सूटकेश लेकर घर जाते हैं, उसी सूटकेश में वो दुकान की चाबी भी रखते हैं। प्लानिंग सूटकेश की चाबी लेकर दुकान में लूटकर भाग जाने का था। चाबी चोरी करने की प्लानिंग 25 दिसम्बर को तैयार की गई थी। सूरज व आकाश दोनों भाई ने मिलकर योजना बनाई व मोहन मिंज आदतन बदमाश को शामिल किया।

इनको पता था कि पुत्र नचिकेता वर्क फ्रॉम होम रहता था लेकिन रविवार को शाम को दुकान जाता है। घटना दिनांक की रात घर के पास खंडहर नुमा मकान में पहले से छिपे थे। जैसे ही गोपाल राय को चालक ने घर मे छोड़ा और नचिकेता दुकान गया तो तीनों घर मे दीवार फांदकर घुसे। आपस में बातचीत करने के लिए किसी का मोबाइल और किसी के नाम का सिम इस्तेमाल किया गया। जब आरोपी घर में घुसे तब उस समय गोपाल राय पत्नी के कमरे में थे कि आरोपी अलग-अलग छिप गए।

एक आरोपी सूरज घर के परिसर में मंदिर में छिप गया था, जहां माथा टेकने पहुंचे गोपाल राय ने सूरज को देख लिया। इसके बाद सूरज की पहचान हो जाने से उसने आकाश को बताया व तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से गोपाल राय की हत्या कर दी। आदतन बदमाश मोहन ने गोपाल को पीछे से पकड़ा और सूरज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूटकेश में दुकान की चाबी है,इसलिए लेकर भाग निकले। सूटकेश व हथियार को रास्ते मे नदी में फेंक दिया। गोपाल राय व उनकी पत्नी का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

बिंझिया समाज प्रमुख भुवाल सिंह के नेतृत्व में झारखंड,उड़ीसा से आये समाज के लोगों का जयनगर क्षेत्र अगमन पर किया गया भव्य स्वागत।

छत्तीसगढ़/सूरजपुर सितेश सिरदार:– सूरजपुर जिले के जयनगर पंचायत के बिंझिया भवन में झारखंड,उड़ीसा से आये, बिंझिया,समाज सगा बंधुओ का जयनगर क्षेत्र के समाज प्रमुखों के द्वारा नगाडा व फूल माला के साथ स्वागत किया गया,तत्पश्चात बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे बिंझिया के सामजिक एकता का परिचय प्रतिक बनाने त्रिस्तीय चुनाव के संबध में चर्चा किया गया,जिस गाँव मे समाज के लोग है,प्रत्येक पंचायतो पर उम्मीदवार खड़े हो, जिसमे हर हाल मे सरपच,जनपद, जिला सदस्य बनाने का आव्हान सामाज प्रमुखों के द्वारा किया गया,जिससे सामाज से सभी लोग विकास कि ओर आगे बढ़ेंगे आर्थिक रूप से राजनितिक रूप शिक्षण रूप से सम्पन्न हो।

Employee News : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों पर सरकार सख्त,कल से समय पर पहुंचना होगा दफ्तर…

Employee News : कलेक्टोरेट कैम्पस के कार्यालयों से लेकर शिक्षकों, बाबुओं और विभाग के अधिकारियों को अब समय पर दफ्तर आना पड़ेगा। राज्य सरकार ने सीधे कलेक्टर्स व एसपी पर सख्ती दिखाई है। जाहिर है जब कलेक्टर्स व एसपी समय से पहले याने 10 बजे से पहले दफ्तर पहुंचेंगे तो फाइल उनके टेबल तक पहुंचाने वाले बाबुओंं को तो आना ही पड़ेगा। सरकार का शिकंजा भी उसी अंदाज में अब कसते जा रहा है। इसे सुशासन और गुड गर्वनेंस की दिशा में बढ़ा कदम माना जा रहा है।

शनिवार से पहले शुक्रवार तक की स्थिति में जिले में ऐसा एक भी दफ्तर नहीं जहां के विभागीय अधिकारी से लेकर बाबू तय समय पर दफ्तर पहुंचकर अपना कामकाज शुरू करते दिखाई दिए हो। राज्य शासन ने जब पांच दिनों का सप्ताह घोषित किया था तब दफ्तर का समय सुबह 10,30 बजे नियत किया था।

शनिवार और रविवार को छुट्टी मनाने के बाद भी सप्ताह के पहले दिन साेमवार को भी समय पर नहीं पहुंचते थे। अब ऐसा नहीं होगा। मनमानी और मौज के दिन लद गए हैं। अफसर से लेकर मातहतों को तय समय से पहले कार्यालय पहुंचना होगा।

तहसील कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य व अन्य विभागों में कामकाज के सिलसिले मेंआने वालों की सुबह से ही भीड़ जुट जाती है। आमताैर पर इन विभागों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है। सुबह 11 बजे तक कार्यालय में अफसर से लेकर बाबुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ होता है। काम का अंदाज आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि कितने बजे से काम शुरू होता होगा और लोगों को किस हद तक राहत मिलती होगी। सरकार की कड़ाई का असर पब्लिक रूझान वाले दफ्तरों में दिखाई देगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

CG – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का रहेगा कल बस्तर दौरा : दंतेवाड़ा , कोण्डागांव और सुकमा जाएंगे, CM विभिन्न कार्यों की देंगे सौगात, CM विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा के बचेली नगर पालिका क्षेत्र में हॉकी ग्राउंड में सुबह : 11 बजे पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कल जिला दंतेवाड़ा प्रवास*

बचेली क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित

भूमिपूजन एवं लोकार्पण के विभिन्न कार्यों की देंगे सौगात

दंतेवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 13 जनवरी 2025 को जिला दंतेवाड़ा के बचेली नगर पालिका क्षेत्र में हॉकी ग्राउंड में प्रातः 11 बजे पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप द्वारा किया जायेगा।

जबकि विशिष्ट अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर महेश कश्यप एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी होगें। इस अवसर मुख्यमंत्री के द्वारा भूमिपूजन एवं लोकार्पण के विभिन्न कार्यों की सौगात देगें।