मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सिंघोड़ा में नेवता भोज का आयोजन ये बड़े अधिकारी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सिंघोड़ा में विज्ञान सहायक शीशुपाल बिशी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को पूर्ण नेवता भोज में चावल,दाल, सब्जी,पूड़ी,मिक्चर,पापड़ पौष्टिक भोजन खिलाया गया। स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर बच्चे प्रसन्न हो गये। विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन्मदिवस, शादी एवं शुभ अवसरों पर नेवता भोज देने का आग्रह किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक सच्चिदानंद भोई रत्तिलाल पटेल, कुन्ती चौहान, साकेत प्रधान, राम प्रसाद कलेत उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी

आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होनें वाले 5 T20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान शमी की वापसी ये खिलाड़ी बाहर जानें पढ़े पूरी ख़बर

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी की है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि, भारत ने सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखने का फैसला किया और संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में चुना।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी। चयन समिति ने इस सीरीज के लिए शमी को छोड़कर कोई बड़ा चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया है। हालांकि, टीम को नया उपकप्तान जरूर मिल गया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। सीरीज में चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं जो नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थे। इनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा की भी टीम में वापसी हुई है जो इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के कारण पिछली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इन खिलाडियों कों मौका

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

डेस्क : किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज जातक के लिए आज छोटा प्रवास होगा ऐसे संकेत गणेशजी देते हैं। विदेश में रहनेवालों को अच्छे समाचार मिलेंगे। धन का लाभ होगा। नए कार्य के लिए अच्छा समय है। निवेशकों के लिए दिन लाभदायी है।आज क्या न करें- आज किसी की चुगली ना करें।

आज का मंत्र-आज शिवजी को जलाभिषेक करें।

आज का शुभ रंग -मजेंटा

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिएआप अधिक सहनशील बनेंगे। मानसिक हताशा का अनुभव होगा। शारीरिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। पारिवारिक तथा जमीन-जायदाद या संपत्ति से जुडी़ समस्याएं खड़ी होंगी।आज क्या न करें-आज दूसरों का बुरा करने से बचे

आज का मंत्र- आज सूर्य को जल चढ़ाएं, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

आज का शुभ रंग – सफेद

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज जातक अपने मन की दुविधा को ध्यान में रखकर नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी पर संयम नहीं रखने से मनदुख के प्रसंग बनेंगे। परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाएंगे।आज क्या न करें- आज लेट नाइट पार्टी करने से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

आज का शुभ रंग – नीला

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए जातक के लिएमध्याहन के बाद आपका समय अनूकुल दिखेगा। भाई-बंधुओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। बाहर जाने के लिए आज का दिन अच्छा है। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं।आज क्या न करें- आज शादी के रिशते को ठुकराना सही नहीं रहेग

आज का मंत्र-आज जातक हरे रंग का रुमाल पास में रखें लाभ मिलेगा।

आज का शुभ रंग -लेवेंडर

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक के लिए मध्याहन के बाद आपका समय अनूकुल दिखेगा। भाई-बंधुओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। बाहर जाने के लिए आज का दिन अच्छा है। भाग्यवृद्धि के संकेत हैं।आज क्या न करें-आज जातकबिना का मतलब के शॉपिंग से बचें।

आज का मंत्र- आज काले रंग के कपड़े ना पहनें।

आज का शुभ रंग – पीला

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों जातक के लिए आज आपका मन दुविधा की स्थिति में रहेगा जिससे निर्णय लेने में कठिनाई होगी। परिजनों के साथ संभव हो तो वाद-विवाद टालें। व्यवहारिक निर्णय लेने से वातावरण मेलजोल बढ़ेगा।आज क्या न करें- आज किसी को उधार देने से बचें

आज का मंत्र- केले के पेड़ की पूजा करें।

आज का शुभ रंग – मैरून

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज के दिन के लिएआपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है। संबंधियों के साथ सहसा कोई अनिष्ट घटना हो सकती है। परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे। आर्थिक विषयों का व्यवस्थित रूप से आयोजन कर सकेंगे। आज क्या न करें-आज खाना बनाने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

आज का मंत्र- आज सूर्य देव को जल चढ़ाएं।

आज का शुभ रंग -नीला

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज जातक वसायिक क्षेत्र में आज आपके लिए लाभकारी दिन है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। कार्य में पदोन्नति होगी। मित्रों के साथ बाहर जाना होगा। व्यापारियों को लाभ होगा। मध्याहन के बाद स्वास्थ्य का ध्यान रखें।आज क्या न करें-आज नशा से दूर रहें।

आज का मंत्र-आज गायत्री मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – भूरा

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिन जातक अविचारी कार्य या व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है। व्यवसायिक क्षेत्र में ऊंचे स्वर में बोलने से पहले अपनी गरिमा का ध्यान दें और वाणी पर संयम रखें।आज का दिन गृहस्थजीवन की दृष्टि से आनंदमय रहेगा।आज क्या न करें- आज पार्टी करने करने से बचें

आज का मंत्र- आज गरीबों को भोजन दें।

आज का शुभ रंग – फिरोजी

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज आज का दिन परिजनों के साथ आनंद का वातावरण बना रहेगा। व्यवसाय में पदोन्नति के योग हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में भी अनुकूल वातावरण रहेगा। सहकर्मियों का सहकार मिलेगा। मध्याहन के बाद मित्रों के साथ भेंट होगी और पर्यटन के लिए जाने की संभावना है। आज क्या न करें-किसी की चुगली करने से बचें

आज का मंत्र- आज शनिदेव की पूजा और दान करें

आज का शुभ रंग – गुलाबी

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज जातक के लिए आय में वृद्धि होने का योग है। व्यापारी वर्ग को व्यापार से लाभ होगा।लंबे प्रवास का या धार्मिक यात्रा का आयोजन होने की भी संभावना है। व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा। थोड़ा संभलकर चलना पड़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पारिवारिक जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा।आज क्या न करें- आज किसी से दोस्ती करने से बचें।

आज का मंत्र-सूर्य मंत्र का जाप करें।

आज का शुभ रंग – कॉफी

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज जातक के लिए ज्ञान प्राप्त करने के लिए दिन अच्छा है। मध्याहन के बाद विदेश में स्थित मित्र तथा स्नेहीजनों के समाचार आपको मिलेंगे। व्यवसायिक स्थल पर सहकार मिलेगा। किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें आज क्या न करें- आज किसी को भी जूठा खाना न खिलायें

आज का मंत्र- आज गायत्री मंत्र का जप करें।

आज का शुभ रंग – नीला

CG:नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 12 जनवरी को… कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :छत्तीगसढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु जिले में उपलब्ध ईव्हीएम मशीनों (460 बी.यू. एवं 230 सी.यू.) का इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( ECIL ) के इंजीनियरों के द्वारा प्रथम स्तरीय जांच कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा स्थित ईव्हीएम गोदाम में दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। ईवीएमए की प्रथम स्तरीय जांच की कार्यवाही कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा स्थित ईव्हीएम गोदाम में राजनीतिक प्रतिनिधि के समक्ष की जाएगी

CG Train Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट….

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ- सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 403 किलोमीटर 800/26-28 पर स्थित रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 16 जनवरी, 2025 को 03:30 बजे से 4:30 तक एवं दिनांक 17 जनवरी, 2025 को 22:00 बजे से 18 जनवरी 2025 को 3:25 बजे तक किया जाएगा तक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा।

लेवेल क्रोससिंग पर रोड अंडर ब्रिज बनने से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा।

रद्द होने वाली गाडियां

(1) गाड़ी संख्या 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(2) गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(4) गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी और 17 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(5) गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 17 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(6) गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर दिनांक 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

(7) गाड़ी संख्या 58207 रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर दिनांक 18 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी .

(8) गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर दिनांक 19 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी .

(9) गाड़ी संख्या 58280 रायपुर – कोरबा पैसेंजर दिनांक 19 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

(1) 16 जनवरी 2025 को, गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

CG – ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई…..

सूरजपुर। जिले के खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को संपत्ति विवाद की वजह से पत्रकार संतोष कुमार टोपो के परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, ऐसे में यदि इस वारदात से जुड़े और नाम भी सामने आते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षों के बीच खेती को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर पत्रकार के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30 वर्ष), उनकी मां बसंती टोप्पो (55 वर्ष) और पिता माघे टोप्पो (57 वर्ष) के साथ खेती करने पहुंचे। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्तेदार भाई के परिवार समेत 25 से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच खेती को लेकर विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गया।

इस दौरान, दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी, फावड़ा और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में माघे टोप्पो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हमले के दौरान संतोष के दूसरे भाई उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन जगन्नाथपुर कोयला खदान के सामने है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस जमीन को लेकर यह हत्याकांड हुआ, उस पर पहले पत्रकार संतोष के चाचा का परिवार खेती करता था।

CG – राम प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष 2025 : हरसंभव फाउंडेशन महिला संगठन ने सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा एवं राम स्तुति जयघोष का किया आयोजन…

हरसंभव फाउंडेशन महिला संगठन ने सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा एवं राम स्तुति जयघोष का किया आयोजन…

रायपुर। राम प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर हरसंभव फाऊंडेशन की अध्यक्ष संस्थापक पुष्पलता त्रिपाठी ममता गुप्ता पूनम शुक्ला रेवती सिंह तृप्ति सक्सेना राधा रानी श्रीवास पिंकी सोनी महक अंदानी प्रीति तिवारी पूजा जुमरानी चित्रा नेताम बबीता गोयल अनीता अग्रवाल प्रेमलता त्रिवेदी जीवा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हरसंभव फाउंडेशन महिला संगठन की महिलाओं ने विश्व शांति, ग्रह शांति और आत्म शांति आदि सभी के स्वास्थ्य और उनके जीवन में सब मंगल हो। देश की प्रगति के उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

जय श्री राम

CG – स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों में हिंसक झड़प : छात्रों के दो गुटों में छिड़ा खूनी संघर्ष, विवाद के बाद बच्चों में हुई मारपीट, एक की टूटी नाक…..

बिलासपुर। बिलासपुर में गांधी चौक के समीप स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नवीं कक्षा के छात्र ने ग्यारहवीं कक्षा के छात्र का नाक काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्कूलों में छात्रों के आपसी विवादों ने गंभीर रूप ले लिया है। इस घटना में 9वीं कक्षा का छात्र 11वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाद करने के बाद उसकी नाक में गहरी चोट पहुंचा दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब स्कूल में मॉक टेस्ट चल रहा था। शिक्षकों ने छात्र का प्राथमिक उपचार किया और अभिभावकों को सूचित किया।घटना के बाद स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा हो गया, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।

CG – 60 लोगों को अचानक होने लगी उल्टी-दस्त, मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम….

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखंड के चारभाठा गांव में मृत्युभोज के दौरान भोजन करने से फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई है। जहां 60 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां लगभग 40 गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। मामला केशकाल विकासखंड के ग्राम चारभाठा का है। बताया जा रहा है कि, गांव में मृत्युभोज खाने के बाद 60 से अधिक लोगों को अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गई।

एक साथ सभी को ऐसा होने पर गांव में हड़कंप मचा गया। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ अमला की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में पता चल की सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग का शिकाए हो गए। जिसमें से लगभग 40 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उसे केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

CG जमीन फर्जीवाड़ा ब्रेकिंग : भोले – भाले गरीब आदिवासियों के साथ जमीन दलालों ने किया फर्जीवाड़ा, जमीन दलालों ने मिलकर प्लान बनाया जिसमें गरीब आदिवासी को अपना निशाना बनाया, बस्तर पुलिस ने एक दिन में 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

बस्तर पुलिस की ज़मीन दलालों पर बड़ी कार्यवाही

गरीब आदिवासी के जमीन को बनाया था निशाना

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर आदिवासी व्यक्ति के जमीन को बेचा गया

रजिस्ट्री के लिए मुख्य आरोपी जयसिंह बघेल बना “शंकर नाग”

अकाउंट खुलवाने तथा पैसे निकालने के लिए ढूंढा गया अन्य “शंकर”

सिंडिकेट बनाकर करते थे घटना को अंजाम

बेहद ही शातिर थे सिंडिकेट के सदस्य, अलग अलग ज़िलों में छुप रहे थे सदस्य

कुल 07 आरोपियों को एक ही दिन में किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी :- 01. जय सिंह बघेल पिता बुधराम, 38 साल, कंगोली, जगदलपुर

02. जेवियर जॉन पिता बनियन जॉन, 44 साल, पता लाल चर्च, जगदलपुर,

03.कमल नाग पिता मोती नाग, 40 साल, आरापुर, थाना परपा, जगदलपुर,

04.इंदर राठी पिता खेतीदास, 45 साल, वृंदावन कालोनी, जगदलपुर,

05.प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पिता मधुकर, 50 साल, पावर हाउस चौक, थाना कोतवाली, जगदलपुर,

06.तुलसी राम ठाकुर पिता अजंबर ठाकुर, 45 साल, तितरगांव, थाना परपा, जगदलपुर,

07.मनीष सेठिया पिता स्व रघुनाथ, 27 साल, तोकापाल, थाना परपा, जगदलपुर

बस्तर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एक आदिवासी व्यक्ति के जमीन को फर्जी तरीके दस्तावेज तैयार कर तथा उसका उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी शंकर नाग पिता स्व. जगन्नाथ धुर्वा, 63 साल, निवासी तेतरखुटी, अगहनपुर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके जमीन को पिता स्व० जगन्नाथ अघनपुर जगदलपुर ने था नाम प भूमि का नाम से दर्ज है प्रार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर तथा उसको उपयोग कर आरोपियों द्वारा फर्जी शंकर पिता जगन्नाथ उम्र 38 वर्ष बनकर प्रार्थी की जमीन को विद्या बरसे पिता भीमसेन बरसे उम्र 25 वर्ष, निवासी वॉर्ड क्र. 02 अन्धोरी चौक बडे बचेली, दक्षिण बस्तर, जिला दंतेवाड़ा को विक्रय कर दिया है। शंकर पिता जगन्नाथ की त्रण पुस्तिका (किसान किताब) नम्बर पी. 027638 प्रार्थी खातेदार के पास मौजुद है फर्जी रजिस्ट्री दस्तावेज की छायाप्रति को लेकर प्रार्थी हल्का पटवारी राजेश्वरी यादव के समक्ष उपस्थित होने पर पटवारी ने प्रार्थी को जानकारी दी की रजिस्ट्री में लगे समस्त दस्तावेज फर्जी है।

रजिस्ट्री विक्रेता तथा गवाह के द्वारा कुट रचना करके फर्जी त्रण पुस्तिका क्रमांक 20569 (अस्पष्ट) तैयार किया गया है दिनांक 10.12.2019 को जारी प०ह० क्र. 14 पटवारी का, किसान किताब में भी तहसीलदार महोदय का सील और हस्ताक्षर कुटरचित व अस्पष्ट होना, रजिस्ट्री में दर्ज चस्पा फोटो प्रार्थी का नहीं होने से पटवारी द्वारा प्रार्थी को बताने से उक्त फोटो धारक के संबंध में पता करने पर वह फोटो जयसिंग बघेल ग्राम कंगोली जगदलपुर का होना जानकारी मिला, जो प्रार्थी के नाम से फर्जी आधार कार्ड एवं बैंक खाता, तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवाया है की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 406/24 धारा 318.4, 336,338,348, 61 BNS क़ायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपी आरोपी जयसिंह बघेल काफी दिनों से अलग अलग जगह छिप रहा था जिसे दिनांक 10.01.25 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने मेमोरण्डम कथन में गुड्डू श्रीवास्तव तथा जेवियर जॉन के द्वारा बस्तर तहसील ऑफिस से जारी हुआ पुराना भू- पुस्तिका में शंकर नाग नाम तथा भूमि का खसरा नंबर चढ़ाकर फर्जी भू पुस्तिका तैयार करना एवं कमल नाग के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करना बताया, तथा घटनाक्रम की जानकारी इंदर राठी को होना बताया एवं बैंक एकाउंट में ड्राफ्ट के जरिये पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव तथा जेवियर जॉन द्वारा तितिरगांव के तुलसी ठाकुर को शंकर नाम के किसी व्यक्ति को ढूंढने के लिये बताया गया जिस पर तुलसी ठाकुर द्वारा तितरगांव के शंकर बघेल को तुम्हारा KCC अकाउंट खोलना है कहकर उसका उसका इंडसइंड बैंक में अकाउंट खोला गया जिसका उपयोग जेवियर जॉन तथा गुड्डू श्रीवास्तव द्वारा अवैध रूप से उपयोग कर अवैध पैसे निकाला गया।

उक्त टीम के द्वारा प्रकरण के विभिन्न अन्य आरोपियों जेवियर जॉन पिता बनियन जॉन, 44 साल, पता लाल चर्च, जगदलपुर, कमल नाग पिता मोती नाग, 40 साल, आरापुर, थाना परपा, जगदलपुर, इंदर राठी पिता खेतीदास, 45 साल, वृंदावन कालोनी, जगदलपुर, प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पिता मधुकर, 50 साल, पावर हाउस चौक, थाना कोतवाली, जगदलपुर, तुलसी राम ठाकुर पिता अजंबर ठाकुर, 45 साल, तितरगांव, थाना परपा, जगदलपुर, मनीष सेठिया पिता स्व रघुनाथ, 27 साल, तोकापाल, थाना परपा, जगदलपुर को हिरासत में लेकर पृथक पृथक् पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराधिक षड्यंत्र कर अपराध करना कबूल करने से उक्त सभी 07आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.01.25 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उप. नि. अरुण मरकाम,
प्र. आरक्षक चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम, रोहित मंडावी,
आरक्षक – भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक, कामदेव दर्रो, भूपेंद्र नेताम, राकेश मांडवी, हरिलाल आर्मो, मानकू कोर्राम ।
म. आर. संजू चतुर्वेदी, आभा लकड़ा ।