मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – 36 वाॅं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह – 2025 : बस्तर पुलिस ने यातायात जागरूकता रैली निकाली, कोतवाली जगदलपुर परिसर में हेलमेट रैली & Good Samaritan को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया…

बस्तर। आज दिनांक 11/1/25 को कोतवाली जगदलपुर परिसर में हेलमेट रैली & Good Samaritan को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर good Samaritan के करीब 100 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट वितरण किया गया। हेलमेट रैली निकाल कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से भ्रमण किया गया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर कलेक्टर बस्तर एस हरीश , पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा सर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग सर , नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन , जिला परिवहन अधिकारी बंजारे सर, बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मद्दी व अन्य सदस्य गण व आम जनता उपस्थित थे।

CG – बस्तर जिला में मिला पत्रकार को धमकी, जान को खतरा बस्तर के पत्रकारों को, मुकेश हत्या कांड से नाराज एक युवक ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के सचिव को दे डाली धमकी, बड़ी संख्या में पत्रकार जमा हुए बोधघाट थाने में FIR दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की…

बस्तर में पत्रकार को मिली फिर धमकी, पत्रकार के समर्थन में बड़ी संख्या में पत्रकार जमा हुए बोधघाट थाने…

जगदलपुर। बताया जा रहा है कि मुकेश हत्या कांड से नाराज एक युवक ने दी बस्तर जिला पत्रकार संघ के सचिव को धमकी आरोपी की गिरफ्तारी और सचिव को सुरक्षा देने की मांग को लेकर पत्रकार जुटे बोधघाट थाने में।

CG ब्रेकिंग : कलेक्टर ने हायर सेकेण्डरी स्कूल के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने के दिये निर्देश, BEO, BRCC सहित 36 स्कूल के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी, जाने पूरा मामला…..

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला पंचायत के सभागार में गौरव गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यो, बीआरसीसी की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्कूलवार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की। कलेक्टर ने खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यो पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने टीडी हायर सेकेण्डरी स्कूल फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। साथ ही 36 स्कूलों के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस एवं दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिये।

मॉनिटरिंग में गंभीरता नहीं बरतने वाले फिंगेश्वर के बीईओ एवं बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने एवं उच्च शिक्षा गुणवत्ता के उद्देश्य से गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक मेहनत करते हुए सभी स्कूलों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक गंभीरतापूर्वक अधिक प्रयास करें। बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए बीईओं, बीआरसी तथा प्राचार्य शिक्षक एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी बीईओ एवं बीआरसी को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सी एवं डी ग्रेड वाले स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों को मुख्यालय में निवास करने एवं निर्धारित समय में स्कूल आने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विषय शिक्षकों का परीक्षा परिणाम खराब आयेगा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह जिन स्कूलों के रिजल्ट खराब आयेगा, ऐसे संस्था प्रमुखों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा। इस दौरान बैठक में संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस. नायक, गौरव गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर एवं मनोज केला सहित समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी। इसके लिए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों द्वारा बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन करे एवं जिले में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करे। जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम लाने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न बैंक का ब्लूप्रिंट तैयार कर सभी प्राचार्य को प्रश्न बैंक दिया गया है। जिसके आधार पर विषय शिक्षक बच्चों को तैयारी कराएं। जिससे प्री बोर्ड की तैयारी आसानी से किया जा सकता है।

स्कूल में कमजोर बच्चों के लिए विशेष क्लास लगाकर पढ़ाये। कलेक्टर अग्रवाल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम डी ग्रेड रहा। ऐसे 36 स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये है। इनमें शासकीय स्कूल छिंदौला के संस्था प्रमुख तृप्ति शामिम, नागाबुड़ा के जावेद खान, बिन्द्रानवागढ़ के खिलावन साहू, बकली के एम.एल. यदु, सड़क परसुली के फिबीयोला लकड़ा, कौंदकेरा के एमआर रात्रे, फिंगेश्वर के शिवसिंह कंवर, लोहझर के टी सी देवांगन, पीपरछेड़ी के जी एल नायक, नहरगांव के संजय शुक्ला, गुण्डरदेही के कमल सिंह ध्रुव, बासीन के पुष्पराज बाघमारे, बोरीद के पीताम्बर ध्रुव, दुल्ला के पीएल धृतलहरे, पसौद के नरेन्द्र कुमार यदु, धुमा के वर्षा नेताम, परसदाजोशी के दिनेश श्रीवास, पोंड की एम कुजुर, पंक्तियां के अजित साहू, सिर्रीकला के ओमप्रकाश सिन्हा, रानीपरतेवा के बसंत कुमार यदु, सिवनी की ज्योत्सना दास, भसेरा के टीआर नेताम, गरियाबंद की अल्का दानी, सांकरा की एन नरवरे, पेंड्रा की भावना, करचाली के कमल साहू, बरोंडा के रीता अग्रवाल, राजिम के दिलराम ध्रुव, बेंदकुरा के अतुल, खुटेरी की याचना जोशी, पाटसिवनी के दिनेश टंडन, एवं हाई स्कूल जेंजरा के राकेश कुमार वर्मा, किरवई के बंसत कुमार साहू, कोपरा निरंजन तिवारी, छुरा एनसी साहू शामिल है। इसी तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम ए ग्रेड रहा, ऐसे स्कूलों के संस्था प्रमुखों को प्रशस्ती पत्र देने के निर्देश दिये। इनमें शासकीय कन्या विद्यालय देवभोग, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोपालपुर, शासकीय हाईस्कूल बजाड़ी, शासकीय हाईस्कूल गायडबरी, मरदाकला, धौराकोट, जोबा, माड़ागांव, डुमरबहल, सेजेस फिंगेश्वर, खरीपथरा, लाटापारा, सकड़ा, देहारगुड़ा, मदनपुर, झरियाबाहरा, सेजेस मैनपुर हरदी, कुल्हाड़ीघाट, सेजेस छुरा, कोचवाय, धुरवागुड़ी एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिजली के संस्था प्रमुख शामिल है।

CG – राजधानी में बड़ा हादसा,गिरी निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की छत,एक की मौत,9 घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक का नाम रहमत खान है। वहीं छत के मलबे में दबने से करीब 9 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक 8वें मंजिल में छत ढलाई का काम चल रहा था, तभी छत का एक हिस्सा गिर गया। साथ में सेंटरिंग और लोहे का स्टैंड भी गिरा है। इसी में सभी मजदूर दबे थे। घायलों में बिहार के मजदूर भी शामिल हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार के VY हॉस्पिटल भेजा गया है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। वहीं SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है। जांच के बाद डिटेल में जानकारी देंगे।

CG – पत्नी की हत्या : पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अजांम, फिर खुद भी पी लिया कीटनाशक, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस……

रायपुर। राजधानी रायपुर से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। आग बबूला पति ने कीटनाशक पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके के ग्राम कोटनी में बीती रात पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी पति ने तैश में आकर पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर दिया। महिला बुरी तरह घायल हुई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पी लिया। आरोपी को गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मंदिर हसौद टीआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलु विवाद के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने सील-लोढ़ा से पत्नी को बुरी तरह से घायल कर दिया। मौके पर पत्नी की मौत हो गई है. जिसके बाद आरोपी ने कीटनाशक पी लिया। अस्पताल में भर्ती आरोपी पति के ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर केरेगांव में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर किया गया निराकरण…


धमतरी…शासन के निर्देशानुसार आमजनो के समस्या, मांग एवं शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में इस साल का पहला शिविर आज नगरी विकासखंड के ग्राम केरेगांव में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का निराकरण मौके पर ही किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों के निराकरण के लिए आपके गांव पहुंची है, इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों और इनसे लाभान्वित होने की भी जानकारी शिविर में दी जाती है, जिसका सबको फ़ायदा उठाना चाहिए…
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 लोगों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 42 लोगों को काढ़ा वितरित किया गया और आयुर्वेद औषधियां प्रदाय की गई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण और महतारी वंदन योजना और श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कर विभागीय जानकारी और पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध की जानकारी दी गई। वहीं पशु चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एस डी एम डॉ विभोर अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

CG – महिला व्याख्याता ने पहले लिखी आपबीती, बोली – मेरे विद्यार्थियों मुझे माफ करना…मेरे बच्चों माफ करना, फिर उठाया ये खौफनाक कदम…..

जांजगीर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर डाइट में पदस्थ व्याख्याता ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया है। व्याख्याता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में व्याख्याता ने प्राचार्य और सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। महिला व्याख्याता ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट शिक्षकों के ग्रुप में छोड़ा है, जिसमें प्राचार्य और दो अन्य सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला की स्थिति डॉक्टर ने सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है। महिला व्याख्याता का नाम रामा गोस्वामी है, जो फिलहाल डाईट में पदस्थ हैं।

अपने सुसाइड नोड में व्याख्याता ने पूरी कहानी बतायी है। तीन पन्ने के नोट मे व्याख्याता रामा गोस्वामी ने लिखा है कि वो 22 साल से स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ है। वो पिछले दो साल से डाइट जांजगीर में पदस्थ है। आरोप है कि जब से प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी यहां संभाली है, तभी से वो लगातार प्रताड़ित हो रही है। पत्र में उन्होंने जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि गणेश राम साहू के लेटरहेड का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें किसी प्रकार का प्रभार नहीं दिया गया है। प्रशिक्षण से नाम कटवाने, सीआर खराब करने का आरोप भी महिला व्याख्याता ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि वो प्रताड़ना से इस कदर थक गयी है कि आत्महत्या को मजबूर हो गयी है। उन्होंने कहा कि वो न्याय की आस में थक चुकी है, इसलिए वो आत्महत्या जैसा कदम उठा रही है। महिला व्याख्याता ने आखिरी में लिखा है कि मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना.. मेरे विद्यार्थयों मुझे माफ कर देना।

महिला प्राचार्य का आरोप है कि कर्मचारियों से भी उन्हें प्रताड़ित और दुर्व्यवहार कराया जाता है। उन्होंने कहा है कि उनके नेतृत्व में हमेशा अच्छा परिणाम दिया गया, लेकिन लाइब्रेरी से लेकर अन्य सुविधाएं उन्हें नहीं दी गयी।

CG शराब की तस्करी : आरोपी के पास से 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर कीमती 9000 रूपये और साथ में मोटरसाइकिल भी किया जप्त, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को राजनांदगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।

एक आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर कीमती 9000 रूपये किया गया जप्त।

आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा मोटरसाइकिल कीमती ₹25000 को भी किया गया जप्त।

आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।

आगे भी असमाजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम आरोपी :- अजय निषाद पिता राम किशुन निषाद उम्र 28 वर्ष वार्ड नंबर 51 ग्राम हल्दी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल बिजली ऑफिस के सामने मोहरा रोड के पास राजनांदगांव में आरोपी – अजय निषाद पिता राम किशुन निषाद उम्र 28 वर्ष वार्ड नंबर 51 ग्राम हल्दी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जाते हुए 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर किमती 9000 रूपये व एक्टिवा मोटरसाइकिल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पाये जाने से अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन देशमुख आरक्षक आदित्य सोलंकी , राजेश बन्देश्वर एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

CG ब्रेकिंग : CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार…..

रायपुर। CGPSC घोटाले मामले में बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में CBI ने CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें इस मामले में सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही जेल भेज दिया है।

गौरतलब हो कि पीएससी परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्ट्राचार कर अपने रिश्तेदारों, संबंधियों, राजनीतिज्ञों और व्यापारियों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी का पद बांटने के लिए टामन सोनवानी समेत कई लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। राज्य में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद सरकार ने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। जिसके बाद लगातार कार्यवाई जारी है।

ये है पूरा मामला

CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है। CGPSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2 हजार 565 पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 33 जिला-पंचायतों के आरक्षण की प्रकिया पूरी,देखें किस वर्ग के लिए कौन सीट रिजर्व

डेस्क : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रकिया पूरी हो गई है। शनिवार को प्रदेश के 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण हो गया है। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य (मुक्त) है। वहीं धमतरी, महासमुंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मुंगेली में भी सामान्य (मुक्त) रखा गया है।

वहीं 33 में से 16 सीट ST वर्ग के लिए, 4 सीट SC वर्ग के लिए और 13 सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें कुल 17 सीट सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है।