मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – नारायणपुर जिला ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों ने लगाया IED, नक्सलियों का मकसद था जवानों को नुक्सान पहुंचाना, ऐसा नहीं हो पाया, जिसमें निर्दोष ग्रामीण IED की चपेट में आए, 1 की मौत और 02 के घायल होने की सुचना मिली…

CG – नारायणपुर जिला ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों ने लगाया IED, नक्सलियों का मकसद था जवानों को नुक्सान पहुंचाना, ऐसा नहीं हो पाया, जिसमें निर्दोष ग्रामीण IED की चपेट में आए, 1 की मौत और 02 के घायल होने की सुचना मिली…

नारायणपुर। थाना ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ।

चोट कि प्रकृति गंभीर होने से ग्रामीण को ओरछा से नारायणपुर रेफेर किया जा रहा है।

युवक की पहचान :-

नाम: शुभम पोडियम
पिता: बामन पोडियम
उम्र: 20 वर्ष
गांव: इतुल, थाना ओरछा

आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य संस्था में भी रेफर करवाया जायेगा।

ओरछा क्षेत्र में ही कुरुशनार में नक्सलियों के एक और आईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत और 2 के घायल होने की सूचना है जिसकी तस्दीक की जा रही है।

CG – सुकमा जिला के चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत नक्सली वर्ष 2023 में 02 ग्रामीणों की हत्या करने के मामले में 04 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 04 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता, सभी गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2023 में 02 ग्रामीणों की हत्या करने की घटना में शामिल रहे है, नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना चिंतागुफा पुलिस बल एवं डीआरजी सुकमा की रही संयुक्त कार्यवाही।

सुकमा। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य नक्सली उपस्थित की आसूचना पर दिनांक 08.01.2025 को थाना चिंतागुफा से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ताड़मेटला के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान कर ग्राम ताड़मेटला के जंगल क्षेत्र में खेत लाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना क्रमशः 01.नाम सोड़ी देवा पिता स्व.पोज्जा (सीएनएम सदस्य, दुलेड़ आरपीसी अन्तर्गत) ग्राम ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), 02.माड़वी माड़ा पिता स्व. हुंगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष ग्राम ताड़मेटला माडेमपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), 03.सोड़ी भीमा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य, दुलेड़ आरपीसी अन्तर्गत) ग्राम ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), 04. मोटू उर्फ अश्विन उर्फ पोड़ियाम देवा (मिलिशिया सदस्य, मेट्टागुडेम आरपीसी अन्तर्गत) ग्राम मेट्टागुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर का का होना बताये।

पकडे गये आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने अन्य नक्सल साथियों के साथ मिलकर ग्राम ताड़मेटला थाना चिंतागुफा के कवासी सुक्का पिता कवासी जोगा एवं माड़वी गंगा पिता माड़वी मुक्का को पुलिस मुखबीरी करने के आरोप में मोरपल्ली के जंगल में जन अदालत लगाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अप.क्र.05/2023 धारा- 147, 148, 149, 302, 343, 364, ता0हि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, जोडना धारा 8(1)(3)(5) छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005, एवं थाना चिंतागुफा में अप.क्र.06/2023 धारा- 147, 148, 149, 302, 343, 364, ता0हि0 25, 27 आर्म्स एक्ट,जोडना धारा 8(1) (3) (5) छ.ग. विशेष सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है।

उपरोक्त पकडे़ गये नक्सली आरोपी घटना कारित करने के पश्चात विगत 01 वर्षो से फरार चल रहे थे। उक्त फरार नक्सली आरोपियों को दिनांक 09.01.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

CG दिल दहलाने वाली घटना : पति – पत्नी सहित 18 महीने की बच्ची की मौत, घर में जलकर मां – बेटी की मौत, घर जलकर हुआ खाक, पति ने की आत्महत्या, गाँव में मचा हड़कंप, फॉरेनसिक टीम जाँच में जुटी…

पति – पत्नी सहित 18 महीने की बच्ची की मौत , गाँव में मचा हड़कंप … एसपी दिब्यांग पटेल जाँच के लिये मौके पर पहुँचे … फॉरेनसिक टीम जाँच में जुटी…

रायगढ़, घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना से दिल दहलाने वाली घटना घरघोड़ा थाना के कमतरा पंचायत से निकलकर सामने आई है.. खबर से घरघोड़ा थाना के कमतरा गॉव सहित आसपास में हड़कंप मच गया है । सरपंच कुलदीप राठिया की सुचना पर थाना घरघोड़ा की पुलिस एसडीओपी धरमजयगढ़ मौके पर पहुंच गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल मौके पर पहुंच कर मौके निरिक्षण किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कमतरा में कल रात लगभग 10 बजे सुरेश गुप्ता का घर जल कर खाक हो गया है बताये अनुसार घर में जलकर माँ बेटी की मौत हो रही है वही युवक सुरेश कुमार ने आत्महत्या करने की बात समाने आ रही है। आग जलने की पुरी घटना रात लगभग 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

गाँव में घर से 100 मीटर दूर सुरेश गुप्ता 26 वर्ष ने पेड़ में लटककर आत्महत्या कर लिया है वही घर में पत्नी – चांदनी गुप्ता 20 वर्ष और बेटी – आकांछा गुप्ता 18 महीना की आग में जली लाश में अस्थियां मिली है।

एसपी रायगढ़ के दिशा निर्देश में एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन थाना प्रभारी घरघोड़ा पुलिस टीम व फॉरेनसिक टीम के साथ आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

CG – लोक सेवा केंद्र संचालक का आतंक, अनुविभागीय अधिकारी से की गई शिकायत…

लोक सेवा केंद्र संचालक का आतंक, अनुविभागीय अधिकारी से की गई शिकायत

रायगढ़, लैलूंगा। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड अन्तर्गत सैकड़ों लोक सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं । जिसमें से पांच से अधिक लोक सेवा केंद्र अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के कार्यालय से महज़ चंद कदमों पर संचालित हो रहे हैं । लोक सेवा केंद्र जहां पर जनता की सुविधा के लिए आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,B1 , नक्शा, खसरा एवं अन्य ऑनलाइन कार्य किए जाते है। जिनके लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाता है।

लेकिन आज के समय में लोक सेवा केंद्र अवैध वसूली का केंद्र बन चुका है । जिसकी समय समय पर प्रताड़ित लोगों द्वारा उच्च अधिकारीयों से शिकायत की जाती है । जनता के हित को ध्यान में रखते हुए लैलूंगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें लोक सेवा केंद्र आर. के. कंप्यूटर के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है कि इसके द्वारा आय जाति प्रमाण पत्र के नाम पर 1000 रुपए वसूली जा रही है।

वहीं आधार कार्ड बनाने के नाम पर 700 से 800 रुपए लिए जा रहे हैं । जो अवैधानिक है क्योंकि आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा 100 रुपए लिया जाना निर्धारित किया गया है।

चंद्रशेखर जायसवाल द्वारा जांच करा कर जल्द कार्यवाही करने एवं अवैध लोक सेवा केंद्र को हटाने की मांग की गई है।अब देखना होगा कि शिकायत के बाद क्या कुछ कार्यवाही की जाती है ?

CG – रक्षित केंद्र जगदलपुर में जनरल परेड आयोजित किया गया…

CG – रक्षित केंद्र जगदलपुर में जनरल परेड आयोजित किया गया…

जगदलपुर। आज दिनांक 10/1/2025 को रक्षित केंद्र जगदलपुर में जनरल परेड आयोजित किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जनरल परेड में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परेड एवं टर्नआउट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा हमेशा अच्छे टर्नआउट में रहने एवं अनुशासित रहने के संबंध में हिदायत किया गया साथ ही रक्षित केंद्र के वाहन शाखा में जिले में मौजूद वाहनों का भी निरीक्षण किया जिसमे अच्छे रखरखाव रखने वाले पुलिस के वाहन चालकों को पुरस्कृत तथा रखरखाव में कमी पाए जाने पर वाहन चालको को वाहन अच्छे स्थिति में रखने हेतु हिदायत दिया गया। साथ ही परेड में मौजूद कर्मचारियों के गुजारिश एवं परेशानियों को सुना गया एवं निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग , नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर , नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल , प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार के अलावा जिले के राजपत्रित ,अराजपत्रित अधिकारी समेत लगभग 200 अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पहली वर्षगांठ आज सज धज के तैयार रामनगरी पुरे देश में देखने मिलेगी इसकी झलक पढ़े पूरी ख़बर

भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे. श्री राम राग सेवा का आयोजन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. यह भक्तिमय आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है, जो देशभर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों तथा भक्तों को एक साथ जोड़ता है.

प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के पास को बंद कर दिया है. अधिक से अधिक लोग रामलला का दर्शन कर सकें, इसलिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक फूलों से सजाया जा रहा हैँ।

विश्व हिंदी दिवस पर नेपाल में आयोजित आशु काब्य लेखन प्रतियोगिता में मस्तूरी के शिक्षक दिलीप भूषण कुर्रे को मिला हिंदी आशु काव्यश्री सम्मान पढ़े पूरी ख़बर

लुंबिनी,10 जनवरी//नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन द्वारा ऑनलाइन अन्तरराष्ट्रीय हिंदी आशु काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला बिलासपुर विकास खण्ड मस्तूरी के शास.कन्या प्राथ.शाला ध्रुवाकारी में पदस्थ सहा. शिक्षक नवोदित शायर,ग़ज़लकार दिलीप भूषण कुर्रे को हिंदी आशु काव्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है,इन्होंने सम्मान का सारा श्रेय अपने प्रधान पाठक महेतरू को दिया देवनागरी लिपि के सरंक्षण तथा भाषिक मैत्री विकास के उद्देश्य से आयोजित कविता प्रतियोगिता में नेपाल,भारत,ऑस्ट्रेलिया,कुवैत तथा अमेरिका से 478 हिंदी रचनाकारों ने प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज कराई थी।

विश्व हिंदी दिवस पर सभी उत्कृष्ट रचनाकारों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कविताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साझा काव्य संग्रह सबसे प्यारी मेरी हिंदी में प्रकाशित किया जाएगा। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल एक अग्रणी संस्था है। यह वर्षों से हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा लेखकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करती आई है।

आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महाकुम्भ यानि किरारी प्रीमियर लीग इन 16 टीमों कों मिली हैँ एंट्री आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी लेने पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज से किरारी के बकलीभाठा मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का ये तीसरा सीजन होगा प्रत्येक वर्ष यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैँ जिसमे खिलाडियों से दर्शकों तक के लिए इनाम रखें गए हैँ पिछले वर्ष हुए टूर्नामेंट और इस वर्ष होने वाले आयोजन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है पिछले वर्ष जहां 32 टीमों को एंट्री दिया गया था वही इस वर्ष सिर्फ 16 टीमों को ही एंट्री दिया गया है आयोजन की सारी तैयारी कमेटी नें पूरी कर ली हैँ इस आयोजन में क्षेत्र के कई नामी हस्ती शामिल होनें आज यहाँ पहुंचेंगे

नियम व शर्ते

1 इस टूर्नामेंट में एक गांव के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं
2 पूरा टूर्नामेंट टेट्रॉन बॉल से खेला जाएगा
3 विवाद की स्थिति में कमेटी का निर्णय अंतिम और सामान्य होगा
4 मैच के दौरान आते जाते खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी
5 सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा
6 फर्जी खिलाड़ी टीम में पाए जाने के आधार पर टीम को किसी भी स्टेज से बाहर किया जा सकता है
7 इस टूर्नामेंट में ड्रेस कोड अनिवार्य है

ये 16 टीम दिखाएगी अपना जलवा

मल्हार,सेलर,उरतुम,वेद परसदा , मस्तूरी, मानिकपुर,टिकारी , जयरामनगर,बनियाडीह, खपराखोल , लिमतरा ,कर्रा ,दर्रीटांड,परसाही, कौआताल,बुंदेला

किरारी के आयोजन कर्ता व खिलाड़ी

सागर चौबे,अभिषेक मौर्य निक्की,बिज्जू यादव,नितिश बंजारे,सौरव सुमन,राजू साहू, छोटू 14,रुमसू, संजय पास्टर,रिषीकेश बर्मन,रजनीकांत,प्रदीप ओग्रे,राहुल, दिलीप,अमन करियारे,आर्यन दीवान हैं।

आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

डेस्क : 11 जनवरी को शनिवार है। हिंदू धर्म में शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनिदेव की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव की पूजा करने से जातक को शनिदेव के सभी अशुभ प्रभावों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 11 जनवरी का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा, तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। आइए जानते हैं, 11 जनवरी 2025 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

मेष राशि: मेष राशि वालों का मन प्रसन्न तो रहेगा, परंतु व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है।

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों का मन अशांत रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। संयत रहें। मानसिक शांति के लिए प्रयास करें। भवन सुख में वृद्धि होगी। माता का सान्निध्य मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी।

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परंतु मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। 17 जनवरी के बाद नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क राशि: कर्क राशि वाले कारोबार के प्रति सचेत रहें। सेहत का ध्यान रखें। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परंतु मन परेशान रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है।

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। दोपहर बाद आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कला या संगीत के प्रति रूझान बढ़ सकता है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है।

कन्या राशि: कन्या राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परंतु नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। बातचीत में संतुलन बनाए रखें। धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा।

तुला राशि: तुला राशि वाले आत्मविश्वास से लबरेज तो रहेंगे, परंतु अति उत्साही होने से बचें। आत्मसंयत रहें। क्रोध व आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी मित्र के सहयोग से आय के साधन बनेंगे।

धनु राशि: धनु राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भी बहुत रहेगा। मन पर नकारात्मकता का प्रभाव रहेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। कारोबार में वृद्धि की गति बढ़ेगी।

मकर राशि :मकर राशि वालों के मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।

कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है।

मीन राशि:मीन राशि वालों का मन अशांत रहेगा। क्रोध से बचें। बातचीत में संतुलित रहें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। परिवार का साथ मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकता है। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी।

CG:बेमेतरा जिले के धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान बेचा… कलेक्टर ने अधिकारियों को धान उठाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए

बेमेतरा:खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सुगमता और तीव्रता से जारी है। जिले के 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 137689 किसानों ने 736753.49 मीट्रिक टन धान की बिक्री की है, जिसकी कुल कीमत 1695.11 करोड़ रुपये आंकी गई है यह कार्य 9 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 268382 मीट्रिक टन धान का उठाव, कार्य प्रगति परजिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, जिले में अब तक 268382. 49 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। शेष धान के उठाव और परिवहन का कार्य मिलरों के माध्यम से तेजी से चल रहा है प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं किसानों को भुगतान में प्रगति जिले में 137689 किसानों को कुल 1695.11 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है जिसमें से 122663 किसानों को 1450.24 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है वहीं, किसानों से लिंकिंग की राशि के रूप में 392.94 करोड़ रुपये की वसूली की गई है

कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को धान उठाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि धान उपार्जन और परिवहन में कोई बाधा न आए और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। धान उपार्जन प्रक्रिया की सफलता किसानों और प्रशासन की संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।