मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्राम नगझर में…

तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्राम नगझर में

सक्ती। जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगझर में 10 जनवरी 2025 से संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रथम दिवस की मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव होंगे तो वही द्वितीय दिवस पर रामिन तोरेंद्र सोनवाने रहेगें।

साथ ही समापन दिवस की मुख्य अतिथि जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े रहेगें आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवसागर मधुकर जी ने बताया कि हर साल की भाती इस वर्ष भी ग्राम नगझर में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम मनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सम्मानीय जनों को सादर आमंत्रित किया गया है।

साथ ही क्षेत्र के सभी श्रद्धालु व गायन वादन करने वाले कलाकारों को भी सादर आमंत्रित किया गया है जयंती आयोजन में गायन वादन करने वाले सभी कलाकारों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

25 वषाॆ से ईसाई धर्म अपनाएं आदिवासी समुदाय के रहें 1 परिवार के 6 लोगो ने की घर वापसी…

25 वषाॆ से ईसाई धर्म अपनाएं आदिवासी समुदाय के रहें 1 परिवार के 6 लोगो ने की घर वापसी

जगदलपुर। तोकापाल मण्डल के छापरभानपुरी के 1 परिवार ने विगत 25 वर्ष से ईसाई धर्म अपनाएं हुए थे, ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा इन परिवार को मुल धर्म में घर वापसी करने के लिए कहा गया, तो सभी तीन परिवार अपने इछा से ईसाई धर्म छोड़कर मुल हिन्दू धर्म में घर वापसी की, और आदिवासी रितिरिवाज के माध्यम से किया गया और मुल धर्म में समिलित किया गया।

CG – जिला पुलिस बस्तर आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023–2024 की भर्ती प्रक्रिया : पूर्व निर्धारित समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले सकते हैं…

CG – जिला पुलिस बस्तर आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023–2024 की भर्ती प्रक्रिया : पूर्व निर्धारित समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले सकते हैं…

बस्तर। जिला पुलिस बस्तर आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023–2024 की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 5वीं वाहिनी छ स बल परेड ग्राउंड जगदलपुर भर्ती केंद्र में सम्मिलित होने वाले वे अभ्यर्थी जो अपने निर्धारित परीक्षा दिनांक को सुसंगत दस्तावेज के अभाव/कमी या उनमें किसी प्रकार की त्रुटि के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं।

वह अपने समुचित एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस हेतु निर्धारित रिजर्व दिनांक 17.01.2025 और 18.01.2025 को पूर्व निर्धारित समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

मस्तूरी के भटचौरा में एक और भ्रस्टाचार का खुलासा ठेकेदार महेंद्र साहू नें चोरी कर ली सीसी रोड़ आधा बना वो भी चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत का एक गाँव जहाँ ठेकेदार महेंद्र साहू नें जमकर भ्रस्टाचार किया हैँ रोड़ ही गायब हो गया हैँ और सुचना पटल पर जानकारी भी झूठा लिखा गया हैँ ये बात पढ़ कर गाँव वाले खुद हैरान हैँ वैसे तो आपने भ्रष्टाचार के कई मामले सुनी होगी पर यह मामला थोड़ा हटकर है अपनी जेब भरने के लिए सीसी रोड़ जहां से बननी थी और जहां तक बननी थी ना ही वहां से शुरू किया गया है और ना ही ख़तम यह पूरा मामला मस्तूरी के भट्टचौरा ग्राम पंचायत का है जहां गणेशीया के घर से जैतखाम तक सीसी रोड का निर्माण होना था पर ठेकेदार महेंद्र साहू निवासी लोहार्शी ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए लगभग दोनों तरफ 100 मी.रोड को गायब ही कर दिया है 100 मी.बाद रोड को बनाना प्रारंभ किया गया है और वही जैतखाम से 100 मीटर पहले रोड को समाप्त कर दिया गया मतलब पैसा बचाने के लिए ठेकेदार ने दोनों तरफ ही 200 मीटर सीसी रोड की चोरी कर ली है इतना सब कुछ करने के बाद भी रोड कुछ दिनों में ही क्रेक हो गई है सीसी रोड में ना ही पानी की तराई की गई है ना ही वाइब्रेटर चलाया गया और ना ही रोड़ के किनारे में पीचिंग का कार्य किया गया है फिर भी जनपद में बैठे अधिकारी इन लोगों को आसानी से बिल पास करके इनके खाते में सरकारी खजाने को चुना लगाकर पैसा डाल देते हैँ और जिसके के कारण यह ठेकेदार इतना भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं ताज्जुब तो तब होता है जब अधिकारी सब कुछ जान समझ कर भी ऐसे कार्यों पर कोई कार्यवाही नहीं करते बल्कि इनको संरक्षण देते रहते हैं जिसके फल स्वरूप महेंद्र साहू जैसे ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते हैं और जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं देखना दिलचस्प होगा कि इस ठेकेदार महेंद्र साहू पर जनपद में बैठे अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

क्या कहते हैँ जिम्मेदार

मेरी ट्रांसफर तखतपुर हो गई हैं रोड को देखने भी नहीं गया हूं सरपंच ही बता पाएंगे राशि रिलीज नहीं हुआ होगा ऑफिस से

उप अभियंता
टिकेंद्र पटेल

सीसी रोड़ कैसे क्रैक हो रहा हैँ वो ठेकेदार महेंद्र साहू ही बता सकता है मुझे नहीं पता कैसे बनाया है वही जानें

कलेश राम पटेल
सरपंच भटचौरा

सिरहा,गुनिया,नाईक,पाईक, मांझी, मुख्या का सम्मेल हुआ सम्पन्न : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगरनार प्रखंड के ग्राम पंचायत माड़पाल में…

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगरनार प्रखंड के ग्राम पंचायत माड़पाल में सिरहा,गुनिया,नाईक,पाईक, मांझी, मुख्या का सम्मेल हुआ सम्पन्न

कार्यक्रम का शुभारम्भ मावली माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

मंच संचालन महादेव बघेल सरपंच गरावंड के द्वारा संचालित किया गया

जगदलपुर।‌ मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे की हमारे देश को कैसे तोड़ा जा रहा है एक ओर नक्सली समाज को तोड़ रहे हैं दूसरी ओर ईसाई मिशनरी समाज को संयंत्र के तहत खत्म कर रहे हैं कुछ आदीवासी पड़े लिखे लोग हम हिंदू नही है हमे देवि देवता को नही मानना है करके धुस प्रचार कर रहे हैं जो कि घोर निंदनीय है इन सभी लोगे का एक ही मकसद है समाज को संयंत्र पूर्वक खत्म करना और विदेश धर्म को बड़ावा देना हम सभी सनातनी हिन्दू को एक होने की जरूरत है और हम सभी अपने अपने तरीके से अपने अपने गांव में लोगो को अपने सस्कृति परम्परा को बचाना हम सब लोगो का जिम्मेदारी है नही तो आने वाले समय मे बांग्लादेश जैसे परिस्थिति बस्तर में भी होगा इसी लिए सभी लोगो से मै आग्रह पूर्वक मै निवेदन करता हूं कि हम सभी सनातनी धर्म को सुरक्षित रखे तभी हमारा बस्तर और हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज के साथ साथ देश का भी विकास होगा और भारत देश को पुनः हिंदु राष्ट्र बनाना है।

विशिष्ट अतिथि हरि साहू ने बताया कि सिरहा,पुजारी, गुनिया,नाईक,पाईक,मांझी, पटेल का कार्य क्या है और कब से चलते आ रहा है जब देश आजाद नही हुआ था और देश का व्यवस्था इन्ही लोगो से गांव हो या सहर गांव के मुख्याओ से चलता था और गांव की संस्कृति रिती निति परम्परा सब सुरक्षित था लेकिन जब से देश आजाद हुआ और पंचायत राज आया देश में चुनाव का प्रथा आया।

उसके कुछ साल बाद देश का विकास जरूर हुआ लेकिन समाज का नुकसान हुआ हम सब अपनी सस्कृति को भूल गए हैं और हम सब लोग सरकार के ऊपर निर्भर हो गए हैं अब हम सबको अपना जिम्मेदारी को पहले की तरह काम करना है।

ताकि हमारा समाज बचे ऐसा साहू ने कहा कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि छेत्र में किसी भी प्रकार का हिंदू विरोधी कार्य होगा उसका विहिप बजरंग दल पुर जोर विरोध करेगा।

जयराम नाग लेंस अध्यक्ष ने कार्यक्रम की समापन करते हुए सभी मंच और सिरहा,पुजारी,गुनिया,नाईक पाईक,माझी,मुखिया और माता बहन को आभार व्यक्त किया।

मुख्य रुप से उपस्थित रहे कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष विहिप,जयराम नाग लेम्स अध्यक्ष,लखीधर बघेल,शिवनारायण पांडे,महादेव बाकडा,मुरली दास,धनपति बाज,विकास मुरला,शिवो कश्यप,शेखर देवांगन,भानु पटेल, मंदना नाग, बूदनी बघेल,संपत कश्यप,सुरेश कश्यप,केदार साहनी,गंगाराम पुजारी,जयराम बघेल,सुभाष देवांगन, सुकमन नागेश,मनीराम कश्यप सिरहा,गुप्ते पुजारी, बड़ी संख्या में छेत्र माता बहने विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CG Teacher Transfer ब्रेकिंग : स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, व्याख्याता, सहित इन शिक्षकों के हुए तबादले, देखें लिस्ट…..

रायपुर। शिक्षकों की तबादलों की लिस्ट एक के बाद एक लगातार जारी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के अलावे ABEO के भी तबादले किए है।

देखें आदेश


CG – जगदलपुर के महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी के सशक्त दावेदार आप नेता समीर खान…

जगदलपुर के महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी के सशक्त दावेदार आप नेता समीर खान…

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम में बदलाव की बयार लाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने समीर खान को महापौर पद के लिए अपना प्रमुख दावेदार माना है। समीर खान एक अनुभवी, सक्रिय और समर्पित नेता हैं, जो वर्षों से समाज सेवा और जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, पारदर्शिता और जनसेवा की प्रतिबद्धता ने उन्हें जगदलपुर की जनता के बीच एक मजबूत जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है।

समीर खान का दृष्टिकोण स्पष्ट और प्रेरणादायक है – “हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और एक स्वच्छ, विकसित और समृद्ध जगदलपुर।” उन्होंने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि नगर निगम में पारदर्शिता और जवाबदेही हो, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।

समीर खान के मुख्य एजेंडे :-

1. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण: स्वच्छ जगदलपुर अभियान के तहत कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना।

2. जनता की आवाज: सभी वार्डों में नियमित बैठकें कर जनता की समस्याओं का समाधान।

3. आधारभूत संरचना: सड़कों, जल आपूर्ति और सीवेज सिस्टम को बेहतर बनाना।

4. शिक्षा और स्वास्थ्य: सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति सुधारना।

5. युवा सशक्तिकरण: रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना।

समीर खान का मानना है कि जगदलपुर की जनता बदलाव चाहती है और उनके नेतृत्व में यह बदलाव संभव है। आम आदमी पार्टी की विचारधारा और समीर खान की प्रतिबद्धता मिलकर एक नए और बेहतर जगदलपुर के निर्माण का सपना साकार करेंगी।

“आपका समर्थन, आपका विश्वास – समीर खान का नेतृत्व। आइए, मिलकर जगदलपुर को एक नई दिशा दें।”

जगदलपुर की जनता से अपील है कि वे अपने शहर के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही फैसला लें।

सांदीपनी एकेडमी, बिलासपुर में फुल डे मेगा मेमोरी वर्कशॉप में माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ अवधेश पटेल का व्याख्यान 400 विद्यार्थी 17 प्वाइंट 5 से 7 मिनट में पूरा याद उत्तर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी, मस्तूरी, बिलासपुर द्वारा एक फुल डे मेगा मेमोरी वर्कशॉप का आयोजन सांदीपनी परिसर में बुधवार 08.01.25 को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। जिसमें प्रदेश के मशहूर माइंड एंड मेमोरी ट्रेनर डॉ अवधेश पटेल जी लगातार व्याख्यान दिए। जिसमें लगभग 400 से अधिक बी एड, डी एल एड, बी फार्मा, डी फार्मा और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। केवल 3 घंटे का आयोजन था परंतु विद्यार्थियों के आग्रह पर इसे डेढ़ घंटे के लिए बढ़ाया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने परीक्षा की कम समय में बेहतर तैयारी कैसे करें और कम समय में याद कैसे करें कि भूलें नहीं। इसका वैज्ञानिक विधियों से परिचित हुए और सीखकर अपने विषय के 17 बिंदु के उत्तर को 5 से 7 मिनट में सभी ने याद करके दिखा दिए। इस कार्यशाला में सभी प्राध्यापक पूरे समय उपस्थित रहे। सांदीपनी एकेडमी का शैक्षिक और भौतिक दोनों वातावरण बहुत ही अच्छा है। उक्त कार्यक्रम से विद्यार्थियो को काफी लाभ हुआ।

संस्था के संचालक और प्राचार्यों द्वारा डॉ अवधेश पटेल को बहुत अच्छा और प्रभावी व्याख्यान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साल श्रीफल भेंट किए।

CG – जगदलपुर शहर के सनसिटी के पास स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में मौत की खबर : बालकनी के पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियरअंकित पॉल, तड़प – तड़प कर हुई मौत, मंगलवार की रात्रि में हुआ ये घटना, मचा हड़कंप, मौत या हत्या जांच में जुटी कोतवाली पुलिस…

हाऊसिंग बोर्ड के पांचवें मंजिल से गिरा इंजीनियर…

इंजीनियर का अत्यधिक खून बहाने से मौके पर हुई मौत…

पुलिस इसे हादसा मान रही है लेकिन मौत कई संदेह को जन्म दे रहा है…

जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में स्थित शासकीय हाऊसिंग बोर्ड में बनाए गए बहुमंजिला ईमारत के पांचवें फ्लोर से एक इंजीनियर के गिरकर मौत का मामला सामने आया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार भिलाई के ख़ुर्शीपार में रहने वाला अंकित पॉल पिता हीरालाल 27 वर्ष जो करीब तीन वर्षों से जगदलपुर के सनसिटी में ब्लाक नम्बर 1 के 5 वें नम्बर के फ्लोर में 19 नम्बर कमरे में रह रहा था।

बीती रात को अंकित अपने रूम से निकला जिससे वह अचानक फ्लोर के 5वीं मंजिल के बालकनी से गिर गया और तड़प तड़प कर जान चली गई। इंजीनियर अंकित पॉल हाऊसिंग बोर्ड में खराब लिफ्ट सुधारने का ठेका लिया था और वहीं एक जगह किराये में रहता था। मंगलवार की रात्रि अंकित पॉल छत से गिर गया।

आज का राशिफल: गुरुवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन….

डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं। राशिफल से पहले आज का पंचांग देख लेते हैं-

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है, और आपको कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से भी लाभ होने की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताएं, लेकिन किसी भी निर्णय में जल्दबाजी से बचें।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- आज खीर का दान करने से होगा फायदा

वृषभ (Taurus):आज आपको काम में थोड़ा थकान महसूस हो सकती है, लेकिन आप अपनी मेहनत से स्थिति को संभाल लेंगे। निवेश करने से बचें और नई शुरुआत के लिए अभी प्रतीक्षा करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखें। सेहत का ध्यान रखें।

आज का शुभ रंग- गुलाबी

आज का मंत्र- आज ऊं हं हनुमते नमः का जप करें

मिथुन (Gemini):आज का दिन शुभ रहेगा। आपके कारोबार में वृद्धि हो सकती है और आकस्मिक धनलाभ का योग बन रहा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के अवसर हो सकते हैं। पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा महसूस करेंगे। वाहन चलाते वक्त सतर्क रहें और सेहत का ध्यान रखें।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- गुड़ या गुड़ से बनी चीज का दान करें।

कर्क (Cancer):आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सहयोगियों का समर्थन मिलेगा और पुराने काम पूरे हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं और छोटे प्रवास का आनंद ले सकते हैं। नौकरी में परिवर्तन या आय में वृद्धि हो सकती है।|

आज का शुभ रंग- पीला

आज का मंत्र- ऊं दुं दुर्गाय नमः का जाप करें।

सिंह (Leo):आज आपको आकस्मिक लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्य से खुश रहेंगे, और पदोन्नति के अवसर भी बन सकते हैं। परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा। वाहन चलाते वक्त सतर्क रहें और सेहत का ध्यान रखें।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- आज ऊं नमः शिवाय का जाप करें।

कन्या (Virgo):आज काम में व्यस्तता रहेगी, जिससे थकान महसूस हो सकती है। कारोबार में लाभ होगा, लेकिन संयमित रहें और गुस्से पर काबू रखें। परिवार के साथ समय अच्छा रहेगा, लेकिन खानपान का ध्यान रखें ताकि सेहत प्रभावित न हो।

आज का शुभ रंग- नीला।

आज का मंत्र- आज ऊं रुद्राय नमः का जाप करें

तुला (Libra):आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार में मध्यम लाभ होगा, लेकिन पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। आध्यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ सकता है। मानसिक व्यग्रता हो सकती है, इसलिए मानसिक शांति बनाए रखने की कोशिश करें। अनावश्यक खर्चों से बचें।

आज का शुभ रंग- धानी

आज का मंत्र- आज दूध या दूध से बनी चीज का दान करें. ऊं दुं दुर्गाय नमः का जाप करें।

वृश्चिक (Scorpio):आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में लाभ के अवसर मिल सकते हैं और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा, और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है।

आज का शुभ रंग- लाल

आज का मंत्र- मां दुर्गा को लौंग का एक जोड़ा भेंट करें।

धनु (Sagittarius):आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा और सहकर्मी भी मददगार होंगे। परिवार का माहौल सुखद रहेगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन क्रोध पर काबू रखना जरूरी है।

आज का शुभ रंग- नारंगी

आज का मंत्र- आज सूर्य को जल देने से मिलेगा लाभ।

मकर (Capricorn):आज का दिन विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए अच्छा रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी और परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा। हालांकि, निर्णय लेने में कुछ दुविधा हो सकती है, इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें। सेहत अच्छी रहेगी।

आज का शुभ रंग- हरा

आज का मंत्र आज पके हुए खाने का दान करें घर में लॉफिंग बुद्ध की मूर्ति रखें।

कुंभ (Aquarius):आज का दिन सामान्य रहेगा। सृजनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा, और दाम्पत्य जीवन में भी खुशहाली रहेगी। खानपान पर ध्यान रखें।

आज का शुभ रंग- सफेद

आज का मंत्र- आज सब्जी का दान करें

मीन (Pisces):आज कुछ छोटी समस्याएं आपके कारोबार में आ सकती हैं, लेकिन आप शांतिपूर्वक उनका समाधान करेंगे। कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा। सेहत का ख्याल रखें और खुद को शांत रखने की कोशिश करें।

आज का शुभ रंग – लाल

आज का मंत्र- सूर्य को जल देने से मिलेगा लाभ