मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : इस बोर्ड के अध्यक्ष को मिला केबिनेट मंत्री का दर्जा,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। राज्य शासन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज, को राज्य सरकार ने केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।

डॉ. सलीम राज ने केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए मैं सदैव कृतज्ञ रहूंगा। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

CG – हमीरपुर धान मंडी में अवैध धान का पर्दाफाश : नायब तहसीलदार तमनार और खाद्य विभाग की टीम ने हमीरपुर धान मंडी में पहुंचकर जांच की…

हमीरपुर धान मंडी में अवैध धान का पर्दाफाश, कृषि विस्तार अधिकारी पर जांच की आंच, प्रशासन सख्त कार्रवाई जारी…

रायगढ़ / तमनार। जिले में अवैध धान के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तमनार क्षेत्र में बीते दो दिनों में 450 बोरा अवैध धान जब्त किया गया। नायब तहसीलदार तमनार और खाद्य विभाग की टीम ने आज हमीरपुर धान मंडी में पहुंचकर जांच की।

कल खम्हरिया मंडी से 150 बोरा और 300 बोरा अवैध धान की हरिओम राइस मिल में खाली होने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद से इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

कृषि विस्तार अधिकारी पर जांच की आंच…

इस पूरे प्रकरण में कृषि विस्तार अधिकारी का नाम सामने आया है, जिसके बाद संबंधित विभागों ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अवैध धान के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी पड़ताल जारी है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई…

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान की खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई ने धान मंडियों में हड़कंप मचा दिया है। आगे की जांच जारी है, और जिला प्रशासन जल्द ही इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा।

CG – BMW और मर्सिडीज वाले शिक्षकों के इस्तीफे की लगी झड़ी, 2 और शिक्षकों ने ज्ञान सिंह स्टाइल दिया त्यागपत्र, देखिए क्या लिखा….

रायपुर। शिक्षा यूं तो सेवा का जरिया है, लेकिन कई शिक्षकों का लगता है कि वे इस सेवा से उब रहे है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में दो शिक्षकों ने अफसरों को नौकरी से इस्तीफा सौंप दिया है। दोनों शिक्षकों की इस्तीफे की भाषा हेड मास्टर ज्ञान सिंह की तरह है। दोनों ने स्कूल को चिड़ियाघर बताया है और लिखा है कि लंबी नौकरी में उनके परिवार का जीवन स्तर नहीं उठ सका…अब वे नौकर की बजाए मालिक माइंड सेट से जीना चाहते हैं।

शिक्षकों के इस्तीफे की भाषा से लगता है कि एक खास रैकेट द्वारा नौकरी छोड़ने बरगलाया जा रहा है। यह काम उनके गुरू शशि बैरागी कर रहा है, जो 2021 में नौकरी छोड़ा और तीन साल में केटा कार से लेकर बीएमडब्लू और मर्सिडीज कार खरीदने का फेसबुक पेज पर हर्बल लाइफ में बेशुमार कमाई की ब्रांडिंग कर रहा है।

रघुराम पैकरा ने लिखा चिड़ियाघर से चाहिये आजादी

पिछले दिनों लोरमी के शिक्षक ज्ञान सिंह ने इस्तीफा दिया था। वो विधायक रहते तोखन साहू के पीए भी थे। पिछले दिनों उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था। अब बरमकेला के व्याख्याता रघुराम पैकरा ने भी नौकरी छोड़ दी है। रघुराम पैकरा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगनडीह बरमकेला में पदस्थ हैं। पिछले 13 साल में अपनी आर्थिक स्थिति को अपनी नौकरी की आय से सुधार नहीं पाया हूं, जिसके कारण भविष्य में आर्थिक तंगी को देखते हुए अपनी स्वेच्छा से 7 जनवरी 2025 को पद से त्यागपत्र देता हूं। आने वाले भविष्य के लिए अच्छा सेहत के साथ टाईम फ्री लाईफ, मनी फ्रीडम, बॉस फ्री लाईफ को इन्जॉय करते हुए समय सीमा की बंधन और चिड़िया घर से आजाद होकर भविष्य को अच्छे से जीना चाहता हूं।

सुनील कुमार ने मांगी नौकरी माइंडसेट से आजादी

वहीं मरवाही के शिकायत सुनील कुमार ने भी अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह लिखा है कि वो अब आगे नौैकरी नहीं करना चाहते हैं। नौकर माइंडसेट से नहीं रहना चाहता। अपना स्वयं का मालिक माइंड सेट के साथ जीवन में इन्जॉय करना चाहूता हूं। इसे मेरा इस्तीफा समझा जाये। वो अपनी मर्जी से नौकरी का त्याग कर रहे हैं।

शिक्षकों को गुमराह

हेड मास्टर ज्ञान सिंह के बीएमडब्लू खरीदने पर भी शशि बैरागी ने फेसबुक पर फोटो डाल इशारे में सभी शिक्षकों को हर्बल लाइफ का काम करने मोटिवेट किया था। राधवेंद्र पैकरा के बीएमडब्लू खरीदने पर भी लिखा है कि ये सब आपके हार्ड वर्क और डेडिकेशन से संभव हुआ…यदि आपने सोचने और सपना देखने का हिम्मत नहीं किया होता तो ये बिल्कुल संभव नहीं होता…आज लोग सपना नहीं देखना चाहते है तो लोग मजाक बनाते हैं…अब आपको तय करना है कि अपनी सुनना है या लोगों की। इसका आशय यह है कि नौकरी छोड़, हर्बल प्रोडक्ट का काम करो।

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतो और जनपदों का आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी देखें कहाँ किस वर्ग को मिलेगा मौका आरक्षण की पूरी लिस्ट पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत में जनपद सदस्यों और सरपंचो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई हैँ देखें कहाँ किसे मिलेगा मौका

जनपद क्षेत्र का आरक्षण

क्षेत्र क्र.1 सोठी महिला (st) क्षेत्र क्र.15 परसदा वेद महिला (obc) क्षेत्र क्र.21 मानिकचौरी मुक्त (st) क्षेत्र क्र.16 टिकारी (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.19 ध्रुवाकारी (sc) महिला क्षेत्र क्र.13 मस्तूरी (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.14 रिस्दा (sc) महिला क्षेत्र क्र. 17 बकरकुदा (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.11 गतौरा (sc) महिला क्षेत्र क्र.20 भरारी (sc) महिला क्षेत्र क्र.25 सोन (st ) महिला क्षेत्र क्र.8 पंधी (obc)पुरुष क्षेत्र क्र. 5,7,24 महिला सामान्य सीट क्षेत्र क्र. 10,12,18,23 सामान्य पुरुष सीट क्षेत्र क्र. 4 सामान्य महिला क्षेत्र क्र.9 सामान्य महिला क्षेत्र क्र.2 सामान्य महिला क्षेत्र क्र. 24 सामान्य महिला

सरपंचो का आरक्षण

अकोला एससी अमलडीहा सामान्य आमगाँव ओबीसी महिला आंकडीह एस सी महिला बहतरा सामान्य बकरकुदा सामान्य बनियाडीह एस टी महिला बरेली सामान्य बस हा एस सी बसंतपुर सामान्य बेलटुकरी सामान्य भदौरा सामान्य भनेंशर एस सी भरारी एस सी महिला भटचौरा सामान्य भिलाई एस सी भिलौनी एस टी महिला भूरकुड्डा सामान्य बिनॉरी ओबीसी बिटकुल्ला एस सी महिला बोहारडीह सामान्य बूढ़ीखर एस सी चकरबेढहा सामान्य चिल्हाटी एस टी महिला चिस्दा एस टी चौहा सामान्य डंगनिया सामान्य दर्राभाठा एस सी दर्रीघाट सामान्य देवरी एस सी महिला देवगाँव ओबीसी महिला धनगंवा सामान्य धनिया सामान्य धुर्वाकारी एस सी दोड़की सामान्य एरमसही एस सी महिला गतौरा एस सी महिला गिधपूरी सामान्य गोड़ाडीह सामान्य गोपालपुर सामान्य गुड़ी सामान्य हरदाडीह एस टी हरदी सामान्य हिन्ड़ाडीह एस टी महिला हिर्री सामान्य इटवा एस सी जयरामनगर एस सी महिला जैतपुर ओबीसी महिला जैतपुरी सामान्य जलसो एस टी महिला जांजी सामान्य जेवरा सामान्य झलमला सामान्य जोंधरा सामान्य जुहली सामान्य जुनवानी सामान्य कर्रा ओबीसी महिला कर्रा हि.सामान्य केवटाडीह भुतहा एस टी केवटा डीह टांगर सामान्य केवतरा एस सी कच्छार एस सी महिला खम्भरिया एस सी महिला खाडा सामान्य खपरी एस टी कोहरौदा सामान्य खुडूभाठा एस सी किरारी सामान्य खोदरा एस सी महिला कोकड़ी सामान्य कोनी एस टी महिला कोसमडीह सामान्य कौड़ीया ओबीसी महिला कौवाताल ओबीसी कुकदा एस टी कुकुर्दीकला सामान्य कुकुर्दीकेरा सामान्य कुली एस सी कुटेला एस टी लावर सामान्य लिमतरा एस सी लोहर्शी सामान्य लूतरा सामान्य मचहा सामान्य मचखण्डा एस टी महिला मड़ई एस सी मानिकचौरी सामान्य मनवा सामान्य मस्तूरी एस सी मटिया सामान्य मोहतरा सामान्य मुड़पार तेंदुआ सामान्य मुड़पार खोरसी सामान्य नरगोड़ा एस टी नवा गाँव ह ओबीसी नवा गाँव मच एस टी नेवारी सामान्य निरतु सामान्य ओखर सामान्य पचपेड़ी एस सी महिला पाली सामान्य पंधी सामान्य पाराघाट सामान्य परसदा किसान एस सी महिला परसदा वेद एस सी परसाही एस टी महिला परसोड़ी एस टी महिला पताईडीह एस सी महिला पेण्ड्री एस सी महिला पोड़ी एस सी रहटाटोर सामान्य रेलहा एस सी महिला रलिया एस सी महिला रांक सामान्य रिस्दा सामान्य सरगवा सामान्य सरसेनी एस सी महिला शिवटिकारी एस सी सीपत एस टी सोंठी एस सी महिला सोन सामान्य सोनसरी एस सी शुकुलकारी सामान्य सुलोनी सामान्य ठाकुरदेवा सामान्य ठरकपुर ओबीसी टिकारी सामान्य उड़ागी एस सी ऊनि सामान्य विद्याडीह सामान्य विद्याडीह टांगर एस सी महिला

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतो और जनपदों का आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी देखें कहाँ किस वर्ग को मिलेगा मौका आरक्षण की पूरी लिस्ट पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर// filter: बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत में जनपद सदस्यों और सरपंचो की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई हैँ देखें कहाँ किसे मिलेगा मौका

जनपद क्षेत्र का आरक्षण

क्षेत्र क्र.1 सोठी महिला (st) क्षेत्र क्र.15 परसदा वेद महिला (obc) क्षेत्र क्र.21 मानिकचौरी मुक्त (st) क्षेत्र क्र.16 टिकारी (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.19 ध्रुवाकारी (sc) महिला क्षेत्र क्र.13 मस्तूरी (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.14 रिस्दा (sc) महिला क्षेत्र क्र. 17 बकरकुदा (sc) मुक्त क्षेत्र क्र.11 गतौरा (sc) महिला क्षेत्र क्र.20 भरारी (sc) महिला क्षेत्र क्र.25 सोन (st ) महिला क्षेत्र क्र.8 पंधी (obc)पुरुष क्षेत्र क्र. 5,7,24 महिला सामान्य सीट क्षेत्र क्र. 10,12,18,23 सामान्य पुरुष सीट क्षेत्र क्र. 4 सामान्य महिला क्षेत्र क्र.9 सामान्य महिला क्षेत्र क्र.2 सामान्य महिला क्षेत्र क्र. 24 सामान्य महिला

सरपंचो का आरक्षण

अकोला एससी अमलडीहा सामान्य आमगाँव ओबीसी महिला आंकडीह एस सी महिला बहतरा सामान्य बकरकुदा सामान्य बनियाडीह एस टी महिला बरेली सामान्य बस हा एस सी बसंतपुर सामान्य बेलटुकरी सामान्य भदौरा सामान्य भनेंशर एस सी भरारी एस सी महिला भटचौरा सामान्य भिलाई एस सी भिलौनी एस टी महिला भूरकुड्डा सामान्य बिनॉरी ओबीसी बिटकुल्ला एस सी महिला बोहारडीह सामान्य बूढ़ीखर एस सी चकरबेढहा सामान्य चिल्हाटी एस टी महिला चिस्दा एस टी चौहा सामान्य डंगनिया सामान्य दर्राभाठा एस सी दर्रीघाट सामान्य देवरी एस सी महिला देवगाँव ओबीसी महिला धनगंवा सामान्य धनिया सामान्य धुर्वाकारी एस सी दोड़की सामान्य एरमसही एस सी महिला गतौरा एस सी महिला गिधपूरी सामान्य गोड़ाडीह सामान्य गोपालपुर सामान्य गुड़ी सामान्य हरदाडीह एस टी हरदी सामान्य हिन्ड़ाडीह एस टी महिला हिर्री सामान्य इटवा एस सी जयरामनगर एस सी महिला जैतपुर ओबीसी महिला जैतपुरी सामान्य जलसो एस टी महिला जांजी सामान्य जेवरा सामान्य झलमला सामान्य जोंधरा सामान्य जुहली सामान्य जुनवानी सामान्य कर्रा ओबीसी महिला कर्रा हि.सामान्य केवटाडीह भुतहा एस टी केवटा डीह टांगर सामान्य केवतरा एस सी कच्छार एस सी महिला खम्भरिया एस सी महिला खाडा सामान्य खपरी एस टी कोहरौदा सामान्य खुडूभाठा एस सी किरारी सामान्य खोदरा एस सी महिला कोकड़ी सामान्य कोनी एस टी महिला कोसमडीह सामान्य कौड़ीया ओबीसी महिला कौवाताल ओबीसी कुकदा एस टी कुकुर्दीकला सामान्य कुकुर्दीकेरा सामान्य कुली एस सी कुटेला एस टी लावर सामान्य लिमतरा एस सी लोहर्शी सामान्य लूतरा सामान्य मचहा सामान्य मचखण्डा एस टी महिला मड़ई एस सी मानिकचौरी सामान्य मनवा सामान्य मस्तूरी एस सी मटिया सामान्य मोहतरा सामान्य मुड़पार तेंदुआ सामान्य मुड़पार खोरसी सामान्य नरगोड़ा एस टी नवा गाँव ह ओबीसी नवा गाँव मच एस टी नेवारी सामान्य निरतु सामान्य ओखर सामान्य पचपेड़ी एस सी महिला पाली सामान्य पंधी सामान्य पाराघाट सामान्य परसदा किसान एस सी महिला परसदा वेद एस सी परसाही एस टी महिला परसोड़ी एस टी महिला पताईडीह एस सी महिला पेण्ड्री एस सी महिला पोड़ी एस सी रहटाटोर सामान्य रेलहा एस सी महिला रलिया एस सी महिला रांक सामान्य रिस्दा सामान्य सरगवा सामान्य सरसेनी एस सी महिला शिवटिकारी एस सी सीपत एस टी सोंठी एस सी महिला सोन सामान्य सोनसरी एस सी शुकुलकारी सामान्य सुलोनी सामान्य ठाकुरदेवा सामान्य ठरकपुर ओबीसी टिकारी सामान्य उड़ागी एस सी ऊनि सामान्य विद्याडीह सामान्य विद्याडीह टांगर एस सी महिला

CG – नया भारत के खबर का हुआ असर : ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधुरा कार्य हुआ शुरू, ग्रामवासियों को राहत की मिली सांस, ग्रामीण बोले नया भारत न्यूज़ को किया धन्यवाद…

ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधुरा कार्य हुआ शुरू

हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित स्कुल पारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार हर घर में नल जल घरों पर पानी आना चाहिए था पर तीन साल से यह का पानी टंकी बनना था पर अब इसे 20 दिसम्बर 2024 से अधुरा कार्य को पुनः शुरू किया गया है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले 15 जुलाई 2024 को इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था खबर का असर‌ होने के पांच महीने के बाद इसे प्रारंभ किया गया है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहे थे बरसात के साथ साथ गर्मी मे‌ भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों को और ग्रामवासियों को राहत का सांस ली है सभी ने नया भारत को धन्यवाद किया है।

CG – Bulldozer Action : जमींदोज हुआ ये अस्पताल, 1885 में हुई थी स्थापना, अस्पताल के नाम पर चल रहा था ये काम….

बिलासपुर। बिलासपुर में मिशन अस्पताल के लीज मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नर कोर्ट के आदेश के मद्देनजर मिशनरी कब्जे के अस्पताल को जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर निगम अमला 10 बुलडोजर के साथ सरकारी जमीन से कब्जा हटाने जुट गया है। कैम्पस के भीतर बने भवनों को ढहाया जा रहा है।

साल 1885 में हुई स्थापना

जानकारी के मुताबिक, क्रिश्चियन वुमन बोर्ड ऑफ मिशन हॉस्पिटल, बिलासपुर की साल 1885 में स्थापना हुई। सेवा के नाम से मिशन अस्पताल को 11 एकड़ जमीन लीज पर दी गई थी। 1966 में लीज का नवीनीकरण कर साल 1994 तक लीज बढ़ाई गई थी। पुलिस की अवधि 31 अप्रैल 1994 तक के लिए थी। लीज में मुख्य रूप से निर्माण में बदलाव एवं व्यवसायिक गतिविधियां बिना कलेक्टर की अनुमति के न किए जाने की शर्त थी।

चौपाटी बनाकर कर रहे थे लाखों की कमाई

लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी 30 सालों तक प्रबंधन ने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया। साथ ही शर्तों का उल्लंघन करते हुए डायरेक्टर रमन जोगी ने इसे चौपाटी बनाकर किराए पर चढ़ाकर लाखों रुपए की कमाई करने लगे। कैम्पस के भीतर एक रेस्टोरेंट भी इस पर संचालित हो रहा था।

सेवा के नाम पर लीज लेकर व्यवासायिक उपयोग

कलेक्टर अवनीश शरण ने मिशन हॉस्पिटल के लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर दस्तावेजों की पड़ताल करने का निर्देश दिया। जांच में पता चला कि 31 अप्रैल 1994 तक लीज की अवधि थी और सेवा के नाम पर लीज लेकर व्यवासायिक उपयोग करने लगे और लाखों रुपये किराए भी वसूल करने लगे थे। जांच के दौरान यह मालूम पड़ा कि 92069 वर्ग फिट अन्य व्यक्तियों के नाम रजिस्टर विक्रय पत्र के माध्यम से विक्रय भी किया गया था।

कमिश्नर महादेव कावरे ने की मामले में सुनवाई

बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के बाद कमिश्नर महादेव कावरे ने मामले में सुनवाई की। जिसमें पूर्व कमिश्नर के स्टे के आदेश को खारिज कर दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन और निगम आज अस्पताल भवन को जमीदोज करने की कार्रवाई में जुट गया है।

PM Surya Ghar Scheme: पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा फायदा,78 हजार तक मिलेगी सब्सिडी,इस तरह कर सकते हैं आवेदन…

जांजगीर-चांपा / जिलेवासी अब बिजली की भारी बचत व आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए पीएम सूर्य मुफ्त योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगाना होगा। इसमें बिजली की बचत के साथ आप विभाग को बिजली बेच भी सकेंगे। इसके तहत जिले में 1 हजार का लक्ष्य मिला हुआ है। अब तक 540 लोगों का आवेदन भी आ चुका है। साथ ही अब 22 लोग अपने मकानों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा भी चुके हैं। पीएम घर मुफ्त सूर्य योजना के तहत बिजली विभाग को सोलर पैनल लगाने के लिए लक्ष्य मिला हुआ है। इसके तहत जिले में बिजली विभाग द्वारा लगातार शिविर लगाकर योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिले में अब तक 540 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया होने के साथ ही संबंधित वेंडर द्वारा सोलर पैनल लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 22 घरों में योजना के तहत सोलर पैनल लगाया जा चुका है। जिले में 1000 का लक्ष्य मिला हुआ है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस आनलाइन है। जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही इसे लगाने के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता इसका लाभ सब्सिडी के तौर में ले सकता है। अगर घर में सोलर पैनल लगते ही बिजली की भारी बचत होगी। साथ ही बिजली को विभाग को बेच सकेंगे। आय में भी वृद्धि होगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत अकलतरा संभाग में प्रथम सोलर इंस्टालेशन किया गया। साथ ही इसके तहत 3 जनवरी को नरियरा व तिलई में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिक से अधिक संया में सोलर पैनल लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

*78 हजार तक मिलेगी सब्सिडी -*

पीएम घर सूर्य मुफ्त योजना के तहत आवेदन करने के लिए एक माह अंतर्गत काम शुरू हो जाएगा। 1 से 2 किलो वॉट क 30 हजार से 60 हजार रुपए, 2 से 3 किलो वॉट तक 60 हजार से 78 हजार रुपए, 3 किलो वॉट से अधिक 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। सोलर पैनल लगाने की अनुमति घर के खपत के अनुसार अनुमति दी जाएगी।

*सोलर पैनल लगाने इस तरह कर सकते हैं आवेदन -*

केन्द्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के नेशनल पोर्टल लांच किया है। इसके लिए आप बेससाइट पीए सूर्यघर डॉट जी ओव्हीडॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना जानकारियां भरनी होगी। उसी के अनुसार यहा सोलर पैनल लगेगा और सब्सिडी मिल पाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पोर्टल पर कई वेंडर पंजीकृत हैं, जो सोलर पैनल लगाते है। अपने हिसाब से वेंडर चुन सकते हैं।

CG – 10 महीने बाद भी सिर्फ नींव और सरिया : 10 लाख रुपये अग्रिम राशि निकाले गए, पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा, अग्रिम राशि निकालकर सचिव और गुर्गे उड़ा रहे मौज – अधिकारियों की भूमिका पर सवाल…

पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार: अग्रिम राशि निकालकर सचिव और गुर्गे उड़ा रहे मौज – अधिकारियों की भूमिका पर सवाल।

10 लाख रुपये अग्रिम राशि निकालने के 10 महीने बाद भी सिर्फ नींव और सरिया…

रायगढ़ / घरघोड़ा : जनपद पंचायत घरघोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडूमकेला एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। पंचायत के भीतर चल रही आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार ने इसे समाचार की सुर्खियों में ला दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत ने कुडूमकेला के कूधरीपारा में स्कूल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि तो निकाल ली, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया।

10 महीने बाद भी सिर्फ नींव और सरिया…

सूत्रों की मानें तो स्कूल भवन निर्माण का कार्य लगभग 10 महीने पहले स्वीकृत हुआ था। शुरुआत में केवल नींव खोदकर सरिया डाल दी गई, लेकिन इसके बाद काम रोक दिया गया। वहीं, ग्राम पंचायत ने संबंधित विभाग से पूरे 10 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान प्राप्त कर लिया। यह पैसा आखिर कहां गया? इस पर पंचायत के सचिव और सरपंच की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश…

गांव के लोग इस मामले को लेकर नाराज हैं। उनके अनुसार, पंचायत के जिम्मेदार सचिव, सरपंच और उनके सहयोगी शासकीय राशि का दुरुपयोग कर मौज उड़ा रहे हैं। यह बात अब जनचर्चा का विषय बन चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का पैसा काम के बजाय निजी लाभ के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

अधिकारियों का रवैया संदिग्ध…

जब इस विषय पर हमारे संवाददाता ने जिला पंचायत रायगढ़ और जनपद पंचायत घरघोड़ा के अधिकारियों से जानकारी मांगी, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। अधिकारियों ने न तो इस निर्माण कार्य के स्रोत का खुलासा किया और न ही यह बताया कि भवन निर्माण के लिए किस मद से राशि स्वीकृत हुई।

क्या कार्रवाई होगी ?….

यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है। अब देखना यह है कि खबर के प्रकाशन के बाद अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं। क्या सरपंच और सचिव के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई होगी, या हमेशा की तरह मामले को लीपापोती कर दबा दिया जाएगा?

बहरहाल सरकार की योजनाओं और शासकीय धन का सही उपयोग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। अगर इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह भ्रष्टाचार को और बढ़ावा देगा। कुडूमकेला के ग्रामीणों की शिकायतें अधिकारियों के लिए चेतावनी हैं। अब यह उनके ऊपर है कि वे इस पर क्या कदम उठाते हैं।

CG – युवक ने की आत्महत्या : बहन की चुनरी से युवक ने लगाई फांसी, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस….

खैरागढ़। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार कला में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खैरागढ़ भेजकर घटना की जांच कर रही। मिली जानकारी के अनुसार, विक्की यादव ने अपने घर में फांसी लगाई है। परिजनों ने बताया कि विक्की ने सुसाइड करने अपनी बहन की चुनरी का इस्तेमाल किया है।

मृतक विक्की यादव एबीस फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के अनुसार, कुछ समय से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालात ऐसे हो गए थे कि कुछ दिनों पहले उसने अपना मोबाइल फोन भी बेच दिया था। ठेलकाडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि विक्की ने यह कदम क्यों उठाया। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।