मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – 2 शिक्षक बर्खास्त : नौकरी पाने के लिए किया ये बड़ा खेल, विभागीय जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने की 2 शिक्षकों की सेवा समाप्त, जाने पूरा मामला….

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो और शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक में दो शिक्षकों को सेवा से हटा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के बेरला ब्लॉक के लिटीपुर में प्राथमिक स्कूल में पदस्थ राजूलाल सोनी व बेरला ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक धंनजय कुमार वर्मा को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के मामले में विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है।

शिक्षा विभाग के नवागढ़ व बेरला ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले दो शिक्षकों को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार नवागढ़ ब्लॉक के लिटीपुर के सहायक शिक्षक पंचायत पद पर पदस्थ राजूलाल सोनी की नियुक्ति के संबंध में की गई शिकायत के बाद राजूलाल सोनी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला लिटीपुर नवागढ़ द्वारा कूटरचित नियुक्ति आदेश, कार्यभार ग्रहण एवं स्थानांतरण आदेश के आधार पर शासकीय सेवा करने के मामले में नियुक्ति के समय प्रस्तुत योग्यता प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में जनपद सीईओ मानपुर को कार्यालयीन पत्र लिखा गया था।

प्रकरण में मानपुर के बीईओ व प्रधानपाठक मंदुली ने राजूलाल सोनी द्वारा शिक्षाकर्मी पद पर कार्यभार लेते समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेज डीईओ को उपलब्ध कराया गया था, जिसमें 4 जुलाई 2008 को जारी नियुक्ति आदेश में सीडीओ जनपद पंचायत मानपुर का हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया था।वहीं शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम गुंदेली के प्राथमिक स्कूल में पदभार ग्रहण नहीं करने की जानकारी प्रस्तुत की गई थी। साथ ही कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया था। विवेचना में पाया गया कि नियुक्ति ही नहीं की गई थी, लिहाजा, स्थानांतरण व भारमुक्त संबंधित दस्तावेजों का औचित्य ही नहीं है।

एक अन्य मामले में धंनजय कुमार वर्मा करेली स्कूल में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ के खिलाफ की गई शिकायत की विभागीय जांच की गई। सहायक शिक्षक द्वारा कक्षा 12वीं की फर्जी अंकसूची के आधार पर विकासखंड बेरला में नियुक्ति प्राप्त की। जांच के दौरान सेवा पुस्तिका में संलग्न अंकसूची, नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला से हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा प्रमाण-पत्र रोल नम्बर 29321890 पूर्णांक 450 प्राप्तांक 356 प्राप्त होने के बाद हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट में अंकित परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-4 भिलाई से अंकसूची का सत्यापन कराया गया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छग की वेबसाइट में उपलब्ध प्रतिपर्ण से मिलान किया गया, जिसमें हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा प्रमाण-पत्र में पूर्णांक 450 प्राप्तांक 122 परीक्षाफल अनुत्तीर्ण अंकित होना पाया गया। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की वेबसाइट में उपलब्ध • परिणाम में पूर्णांक 450 प्राप्तांक 122 परीक्षाफल अनुत्तीर्ण अंकित है। सहायक संचालक ने जांच कर प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा। प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई, जिसके लिए सहायक संचालक एसपी कोशले की जांच अधिकारी व प्रस्तुतकर्ता अधिकारी के तौर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीपी कोईरी को नियुक्त किया गया था, जिसके बाद जांच कर बीते 28 नवंबर को जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा गया था।

धनंजय कुमार वर्मा द्वारा 20 नवंबर को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर स्वीकार किया गया कि अनुतीर्ण अंकसूची को बदलकर कूटरचित अंकसूची के आधार पर नौकरी करना बताया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छग सिविल सेवा आचरण नियम तहत आरोपी को सहायक शिक्षक पद से बर्खास्त किया गया है।

जांच अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन में सहायक शिक्षक राजूलाल सोनी शासकीय प्राथमिक शाला लिटीपुर द्वारा शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के पद पर कूटरचित नियुक्ति आदेश, कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन एवं कूटरचित स्थानांतरण आदेश के आधार पर लिटीपुर स्कूल में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर पदस्थापना प्राप्त कर शासकीय सेवा करने के संबंध में शिकायत सही पाये जाने पर छग सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के विपरीत होना पाया गया। छग सिविल सेवा आचरण नियम 1960 (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) के नियम 10 (9) के अनुसार राजूलाल सोनी सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

CG – Love, Sex और धोखा : प्रेम जाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील VIDEO बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ….आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर। राजधानी रायपुर से महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने प्यार का नाटक कर पहले युवती को फंसाया, फिर उसे घर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं, उसने युवती का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग भी शुरू कर दी। मामले में पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा (40 वर्ष) ने 9 नवंबर 2021 को उससे जान-पहचान बढ़ाई और यह कहते हुए अपने घर ले गया कि वह उसे अपने परिवार से मिलवाएगा। घर में कोई नहीं होने पर आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और बोला कि इस घटना के बारे में किसी को बताई तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके साथ ही संबंध बनाते समय आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने की ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था। पीड़िता की शिकायत पर थाना कबीर नगर में धारा 376(2)(एन), 384, 323 और 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल समेत आसपास के क्षेत्रों से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही पुलिस टीम ने ओडिशा में आरोपी का पता लगाकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।

सोन्ढूर डैम मे नौकाविहार का सिर्फ बोर्ड रह गया नौका गायब ईको पार्क भी बदहाली सैलानी मायूस लौट रहे

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
धमतरी नगरी…उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के अरसीकन्हार रेन्ज के सोन्ढूर डैम मे वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर डैम मे बोटिंग की सुविधा चालू किया गया व ईको पार्क को फिर से मरम्मत किया गया मगर सैलानियो को बोटिंग की सुविधा नही मिलने से मायूसी हो रही साथ ही ईको पार्क मे भी अब सैलानियो का मोह भंग हो रहा जिससे सैलानी अब डैम ही घूम कर मायूस लौट रहे
उल्लेखनीय है की नगरी ब्लाक का सोन्ढूर डैम ही एक पर्यटक स्थल है जहा डैम की हसीन वादिया व प्राकृतिक पहाड बरबस ही आम लोगो को अपनी ओर आकर्षित ईरता है जहा क्षेत्र वासियो के साथ दूसरे राज्य पर्यटक अपने आप ही इस ओर आकर्सित होते है साथ ही धार्मिक स्थल मुचकुंद ऋषि एक आस्था का केन्द्र है जहा कई जगह जगह से मुचकुंद ऋषि का दर्शन करने आते है साथ ही डैम का भी लुत्फ उठाते है जहा क्षेत्र वासियो द्वारा कई बार सोन्ढूर डैम को पर्यटक स्थल की मांग की जा चुकी है जहा रिजर्व फॉरेस्ट के चलते वन विभाग द्वारा यहा लाखो खर्च कर बोटिंग की सुविधा चालू की गई जिसके बाद क्षेत्र वासियो व बाहर से आने वाले लोगो के लिये डैम मे बोटिग का लुत्फ लेते नजर आते यही नही यहा बोटिग के माध्यम से रोजगार भी संचालित हो रहा था जहा अब सिर्फ बोटिग का बोर्ड ही रह गया और नौकाविहार आम पर्यटको के लिये सिर्फ नाम रह गया जहा सैलानियो का अब सोन्ढूर डैम मे नौका विहार से मोह भंग हो गया जो सिर्फ डैम मे ही घूम कर वापस लौट रहे जहा वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर बोटिग सुविधा सिर्फ सुविधा तक ही सिमट कर रह गया

इको पार्क मे पर्यटक जाने से है डरते

वही वन विभाग द्वारा डैम के पास ही लाखो खर्च कर इको पार्क बनाया गया जहा टूट फूट व देख रेख के अभाव मे पार्क जर्जर हो गया था जिसे वन विभाग द्वारा मोटी रकम खर्च कर फिर से मरम्मत कर नये पार्क के रूप मे विकसित किया गया जहा पार्क मे हिरण , तेन्दुआ, हाथी , मोर ,टायगर समेत कई प्रकार के जानवरो की मूर्ती भी हू ब हू लगाया गया व इसे पर्यटको के बैठने व कैंटीन के साथ बच्चो के लिये झूला भी लगाया गया मगर यहा साफ सफाई व घने जंगलो व पहाडी के चलते अब पर्यटको को जहरीले सर्प व जंगली तेन्दुए के भय के चलते इको पार्क की ओर जाने से घबराने लगे है
क्या कहते है पर्यटक
रायपुर से सोन्ढूर डैम आये थे सोचे थे डैम मे बोटिग करेगे शहर से दूर घने जंगलो के बीच यहा पर्यटक के अच्छे साधन होगे मगर यहा सिर्फ डैम का पानी और पहाडो का ही नजारा दिखता है डैम मे बोटिग के साथ हर सुविधा उपलब्ध हो तो यहा सैलानियो को दोबारा आने का मन होगा…

देवेन्द्र चौधरी पर्यटक रायपुर

यहा ईको पार्क बनाया गया है जहा चलने के जगह मे पूरा घास उग आया है उपर पहाड के साथ जंगल भी है शहर से आये है जंगली जानवर व सर्प से डर लगता है इसलिये पार्क मे उपर नही चढे व घूमे भी नही पार्क मे घास की सफाई के साथ जानवरो का भय न हो तभी निडर हो कर पूरा घूम पायेगे…
भूनेश्वर साहू पर्यटक रायपुर

CG – शिक्षक गिरफ्तार : पैसे चुकाने के बावजूद सूद की एक्स्ट्रा रकम मांग रहा था शिक्षक, नहीं देने पर की ये शर्मनाक हरकत……

सारंगढ़। सूदखोर शिक्षक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सूदखोर शिक्षक ने अपने एक सहयोगी के साथ ब्याज का पैसा नहीं चुकाने पर युवक के घर से मोटरसाइकिल उठा ली थी।

इस मामले में दीपक चौहान ने सरसींवा थाने में शिकायत की थी। शिक्षक शंभू नारायण बंजारे तथा एक अन्य आरोपी कमल किशोर दुबे के खिलाफ पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सरसींवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ ऋण संरक्षण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है।

दरअसल दीपक चौहान सरसीवा निवासी के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया कि, वह शंभू नारायण बंजारे से रकम की आवश्यकता पड़ने पर 1 साल पहले 96 हजार रुपए लिया था। रकम को प्रार्थी के द्वारा आरोपी को वापस कर दिया गया था, परंतु आरोपी के द्वारा प्रार्थी को 15% की ब्याज दर से 196000 देनदारी का स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी करा लिया था।

ब्याज के रकम ₹100000 को देने के लिए आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपी कमल किशोर दुबे के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगा और रकम नहीं देने के कारण प्रार्थी का नया मोटरसाइकिल को शंभू नारायण बंजारे के कहने पर कमल किशोर दुबे के द्वारा प्रार्थी के घर से उठाकर ले गया था।

धमकी दिया गया था कि, ब्याज कर का वापस नहीं करने पर, तुम्हारे घर में ताला लगवा देंगे। यही नहीं तीन नग ब्लैंक चेक साइन करा कर रख लिया था । प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 09/25 अंतर्गत धारा 308(2),3(5) BNS तथा धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों के संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस अपेक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 15% के ब्याज दर से ऋण देना बताएं, आरोपियों से प्रार्थी का एक मोटरसाइकिल और लिखा पढ़ी वाला स्टांप पेपर के साथ ही साथ ब्लैंक चेक को बरामद किया गया है तथा अन्य व्यक्तियों के भी ब्लैंक चेक, पासबुक,एटीएम कार्ड भी दोनों आरोपियों के पास से जप्त किया गया है । जिनके बारे में विवेचना की जा रही है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

दुगली स्कूल के तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्कूली गेम चेम्पीयनशीप में चयन…

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

धमतरी जिले के वनाँचल क्षेत्र के तीन छात्राओं का चयन नेशनल स्कूली गेम्स के लिए हुआ है
68 वी स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के कुमारी तामेश्वरी,कुमेश्वरी,चंद्रमणी उईके,का चयन बालिका अंडर 19 वर्ग के लिए हुआ है ये तीनों खिलाड़ी 68वी स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे l इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले,जिला खेल प्रभारी थॉमस पॉल, विकासखंड शिक्षा कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. आर.साहू,विकासखंड खेल अधिकारी खेमराज साहू व विद्यालय परिवार से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंशी लाल सोरी, नकुल वट्टी,प्राचार्य एल. के.सोम,वरिष्ठ शिक्षक ए. के.ग्वाल,शैलेन्द्र कौशल, मोहन चौरसिया,आर. के.नेताम,जी.आर.नाग, डी.के.नेताम,पवन कुमार साहू ,शिक्षिका भावना सोरी,रूपा यादव व वर्षा रंगारी ने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की । लगातार दुगली स्कूल के छात्रों ने स्कुल का मान बढाया है पूर्व में भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक केशव कुमार जलक्षत्री ने बताया कि पिछले वर्ष भी पुणे में आयोजित 67 वीं स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में विद्यालय के पांच खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर क्वार्टरफाइनल में स्थान प्राप्त किया और राष्ट्र स्तर पर दुगली वनांचल का नाम गौरवान्वित किया l इस वर्ष भी खिलाड़ियों से राष्ट्र स्तर पर पदक की उम्मीद है।इन खिलाडियों के राष्ट्र स्तर पर चयन होने से दुगली वनांचल का नाम देश की राजधानी दिल्ली में सुनायी देगा । वहीं ब्यायाम शिक्षक जलक्षत्री ने बताया कि धमतरी जिले में एक भी स्क्वैश कोर्ट उपलब्ध न होने के कारण बच्चे क्लासरूम में इस खेल का अभ्यास करते हैं l कभी कभी छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा संचालित होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता लेकर अभ्यास प्राप्त करते हैं ।

CG नशीली दवाई टेबलेट ब्रेकिंग : ग्राम कुदालगांव NH – 30 मेनरोड में आरोपी से 52 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

ग्राम कुदालगांव एन0एच0 30 मेनरोड में बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार

मामला थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी से 52 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट एवं नगदी रकम 200 बरामद

अनुमानित कीमत 809/- रूपये

एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- दीपेश यादव पिता रघुनाथ यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम आसना घुलीमुण्डापारा थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)

बस्तर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम आसना दसमेश ढाबा एन0एच0 30 में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम दीपेश यादव निवासी ग्राम आसना, जगदलपुर का रहने वाला बताया, जिसके पेन्ट जेब में रखे अवैध नशीला कैप्सुल Pyeevon Spas Plus (Tramadol)06 स्ट्रीप प्रत्येक में 08-08 नग एवं आधा स्ट्रीप में 04 नग कुल 52 नग कीमती 609/-रूपये एवं नगदी रकम 200 रूपये मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।

आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 52 नग दवाई एवं नगदी रकम जुमला कीमती 809 /-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी. – कमलेश निर्मलकर
प्रआर. – अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार ।

CG Women Became Victims of Fraud : फ्लोर मैक्स कंपनी में महिलाओं को होना पड़ा ठगी का शिकार, महिलाओं पर बैंक के कर्मचारी का दबाव, ठंड में ठिठुरते हुए महिलाएं अनशन कर रही, महिलाओं ने लगाया बैंक के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप… जानिए पूरा मामला…

ठंड में ठिठुरते फ्लोरा मैक्स की महिलाएं अनशन पर, बैंक के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप

कोरबा। फ्लोर मैक्स कंपनी में ठगी का शिकार हुए महिलाएं बीते दो दिनों से कोरबा आईटीआई चौक में अंनशन कर रहे हैं महिलाओं की माने तो पहले उन्हें फ्लोर मैक्स में ठगी का शिकार होना पड़ा उसके बाद बैंक वाले नियम के विपरीत उनके घरों में बैठ रहे हैं और किसी भी कीमत पर पैसा पटाने की बात कर रहे हैं।

कुछ महिलाओं ने बताया बैंक के कर्मचारी उनके घर पहुंचकर पैसा नहीं पटाने की स्थिति में उन्हें भ्रमित करते हुए राशन कार्ड काटने सहित आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिलने जैसे बातों से धमका रहे है।

एक महिला के अनुसार आरोप है कि बैंक कर्मी उन्हें पैसा पटाने को लेकर दबाव डालते हुए कहा यदि लोन की माफी चाहते हो तो मर जाओ आपके मरने के बाद लोन माफ हो जाएगा।

आरबीआई के नियम अनुसार बैंक कर्मी किसी भी खाताधारक को उनके घर जाकर धमक नहीं सकते बावजूद इस तरह के स्थिति पर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है कहीं बैंक कर्मियों के मनमानी के कारण किसी तरह की अपनी घटना ना घटे।

फ्लोर मैक्स में ठगी महिलाओं का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है उनकी मांगे हैं कि उनके लोन को माफ किया जाए हालांकि जानकारों की माने तो बैंक वालों को नियम विपरीत वसूली नहीं करनी चाहिए उनके इस तरह के कृत्य से महिलाएं प्रताड़ित हो रही है और मानसिक रूप से परेशान भी हो रही है। बैंक कर्मियों को चाहिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए विधिवत लोन की वसूली की जाए।

कड़ाके की ठंड में महिलाओं के द्वारा किए जा रहे हैं आंदोलन का आज तीसरा दिन है उनके इस आंदोलन और आक्रोश से बैंक कर्मियों के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी है। वहीं दूसरी और ठंड में भूख हड़ताल करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने की खबर है।

इस विरोध को लेकर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं को उनके मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ उन्हें हर संभव कानूनी मदद पहुँचाया जा सके।

CG बलात्कार ब्रेकिंग : नाबालिक लड़की के साथ आरोपी ने किया दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता को भगा ले जाकर जबरदस्ती किया ये गलत काम, आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

पीड़िता को जबरदस्ती, भगा ले जाकर किया जा रहा था लगातार शारीरिक शोषण

मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

नाम आरोपी :- किशोर मानिकपुरी पिता कन्हैया लाल मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी कुम्हारपारा जिला बस्तर (छ0ग0)

बस्तर :

विवरण :-

पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में नाबलिक के बालिका को बहला फुसला कर, भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि 27.10.2024 को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि इनकी नाबालिक पुत्री जो घर से कहीं चली गई है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान :-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, बालिका एवं अज्ञात आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दौरान पतासाजी के अपृहत बालिका का पतासाजी कर, दस्तयाब किया गया। बालिका से पुछताछ करने पर बताई कि इनके परिचय वर्ष 2021 में किशोर मानिकपुरी के साथ जान पहचान हुआ था। किशोर मानिकपुरी पीडिता को पसंद करता था।

दिनांक 26.10.2024 को पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर देवडा एवं अलग अलग जगह ले जाकर जबरन पीडिता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया है बताई। जिस पर मामले में आरोपी किषोर मानिकपुरी का कृत्य अपराध धारा 87,64,64(2)(एम) बीएनएस, 06 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी.-इंदु शर्मा
प्रआर.-उमा भगत
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रमेश पोर्ते एवं विनोद खेस ।

CG – CEO सस्पेंड : प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, कमिश्नर ने जनपद सीईओ को किया निलंबित, जाने पूरा मामला……

कोंडागांव। शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह ने बड़े राजपुर के जनपद सीईओ पर बड़ी कार्रवाई की है। संभागायुक्त ने जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गेंदलाल चुरेन्द्र को हितग्राहीमूलक महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को समय-सीमा में पूरा किए जाने में लापरवाही बरतने एवं अपने पदीय कर्तव्यों तथा शासकीय कार्यों के निर्वहन में रुचि नहीं लेने पर उन्हें निलंबित किया है।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत की गई है। इस कृत्य के लिए जनपद सीईओ के विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला कोण्डागांव में निर्धारित किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

CG – एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना रोकने पुलिस अधिकारियों को ब्लैक स्पोर्ट का दौरा कर सुरक्षात्मक उपाए कराने व ओव्हर स्पीडिंग सहित यातायात उल्लघंन पर कार्यवाही करने दिए निर्देश…

एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना रोकने पुलिस अधिकारियों को ब्लैक स्पोर्ट का दौरा कर सुरक्षात्मक उपाए कराने व ओव्हर स्पीडिंग सहित यातायात उल्लघंन पर कार्यवाही करने दिए निर्देश।

सूरजपुर। दुर्घटनाजनित स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाए कराने, यातायात नियमों के बारे में गुणवत्तापूर्वक लोगों को जागरूक करने, ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर सख्त कार्यवाही तथा सूखा नशा और अवैध कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर सोमवार, 06 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।

एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों से लंबित मामलों की जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि एनएच, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ दुर्घटनाजनित क्षेत्रों का दौरा कर सड़क हादसों को रोकने की रणनीति और सुरक्षात्मक उपाए कराए, जिन स्थानों पर ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे है उन्हें ब्लैक स्पोर्ट चिन्हित करें, ओव्हर स्पीडिंग के मामले पर कड़ाई से कार्यवाही करने, व्यस्तम सड़के, प्रमुख स्थानों, ब्लैक स्पोर्ट, चौक चौराहों पर रहने अथवा दुकानदारी करने वालों को सड़क हादसों में घायलों की मदद कर गुड सेमेरिटन बनने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हादसों में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन की जानकारी उपलब्ध कराए ताकि उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। सूखा नशा और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त रूख अपनाने और यातायात नियमों के उल्लघंन पर समझाईश देने के साथ कार्यवाही करने, नागरिकों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करें।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।