मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में बची आरक्षक की जान, एसएसपी सूरजपुर ने किया जवान को पुरस्कृत…

हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में बची आरक्षक की जान, एसएसपी सूरजपुर ने किया जवान को पुरस्कृत।

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिलेवासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अनिवार्य रूप से बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही भी जिले के थाना-चौकी पुलिस के द्वारा की जा रही है। यह अभियान उस वक्त सार्थक साबित हुआ जब सोमवार, 06 जनवरी 2025 की सुबह ड्यूटी जाने के दौरान हाईवे पर घटित सड़क दुर्घटना में हेलमेट पहने स्कूटी चालक पुलिस आरक्षक की जान बच गई।

एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार सजगता से वाहन चेकिंग कर रही है वहीं बाईक चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है साथ ही पुलिस के सभी अधिकारी व जवानों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश है। इसी दौरान सोमवार की सुबह थाना विश्रामपुर में पदस्थ आरक्षक जयजीत टोप्पो सतपता क्वार्टर से स्कूटी से ड्यूटी के लिए थाना विश्रामपुर जा रहा था और हेलमेट पहना हुआ था उसी दौरान एनएच पर थाना के समीप विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रहे बुलेट की तेज टक्कर लगने से स्कूटी सवार आरक्षक गिर गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसके सिर में चोट नहीं लगी और वह गंभीर हादसे से बच गया।

एसएसपी सूरजपुर ने किया जवान को पुरस्कृत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बताया कि आरक्षक जयजीत टोप्पो जो नियमित रूप से आने-जाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करता है, उसी हेलमेट ने उसकी जान बचाई। हल्का चेटिल होने के बावजूद भी वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर ड्यूटी कर रहा है। कर्तव्य के प्रति निष्ठा और हेलमेट धारण करने वाले जवान को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

CG – HMPV का खतरा! वायरस को लेकर अलर्ट मोड में छत्तीसगढ़ सरकार, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने प्रदेशभर में वेंटिलेटर, ICU और नॉर्मल बेड सुनिश्चित करने के दिए निर्देश……

रायपुर। चीन से फिर एक नई बीमारी HMPV Virus का प्रकोप शुरू हो गया है। इस संक्रमण की एंट्री यूएस और मलेशिया के बाद अब भारत में भी हो गई है। देश में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ भी अलर्ट मोड पर है। वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्रालय नवा रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और वायरस से निपटने के लिए रणनीति तैयार की।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि HMPV वायरस कोरोना वायरस जैसा नहीं है, हालांकि लक्षण थोड़ा सा मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखने की आवश्यकता है। आज की बैठक में HMPV वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। HMPV वायरस के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही प्रदेश भर में वेंटिलेटर, ICU और नॉर्मल बेड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वायरस के प्रकोप के लक्षणों के आधार पर गाइडलाइंस तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बच्चे और बुजुर्ग हाई रिस्क जोन में होते हैं। बाकी संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, DHS प्रियंका शुक्ला, नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक, CGMSC MD और हेल्थ कमिश्नर उपस्थित थे।

हैम अकादमी, जगदलपुर द्वारा “NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कौशल शिक्षा का महत्व” पर संगोष्ठी आयोजित…

हैम अकादमी, जगदलपुर द्वारा “NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कौशल शिक्षा का महत्व” पर संगोष्ठी आयोजित

जगदलपुर : हैम अकादमी इस सेमिनार जैसी पहलों के माध्यम से प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों तथा शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखती है।

HAM अकादमी, एक एडवांस डे-बोर्डिंग और आवासीय CBSE सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ने अपने ही अन्य उपक्रम HAM रेजीडेंसी, जगदलपुर में “NEP-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार कौशल शिक्षा का महत्व” पर ज्ञानवर्धक संगोष्ठी आयोजित की। प्रतिष्ठित “आदित्य विश्वविद्यालय” (NAAC A++ मान्यता प्राप्त) द्वारा प्रायोजित, इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से NEP-2020 के संदर्भ में कौशल-आधारित शिक्षा की समझ को बढ़ाना था।

संगोष्ठी की अध्यक्षता रोटेरियन एच.एम. हनीफ बारवटिया ने की, जो एक प्रतिष्ठित उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और HAM ग्रुप ऑफ़ ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष हैं। उद्घाटन भाषण हैम ग्रुप के निर्देशक रोटेरियन साहिल बारवटिया जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आदित्य विश्वविद्यालय के डीन (डॉ.) राम कृष्ण ए. द्वारा मुख्य वक्ता रहे। डॉ. राम कृष्ण ने शिक्षा में कौशल विकास की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डाला, जैसा कि NEP-2020 में जोर दिया गया है, और उपस्थित लोगों के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। इसके बाद हुए संवादात्मक सत्र में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिसमें अतिथि वक्ता द्वारा सार्थक चर्चा और शंका समाधान किया गया।

सेमिनार की शुरुआत हैम अकादमी के प्राचार्य एस.एन. जोशी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों और आमंत्रितों का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ हुई। कार्यक्रम में बस्तर संभाग से बड़ी संख्या में स्कूल के सम्माननीय प्राचार्यों एवं संयोजकों ने भाग लिया, जिससे यह एक शानदार सफलता बन गई।

CG:सोन्ढूर डैम मे नौकाविहार का सिर्फ बोर्ड रह गया नौका गायब ईको पार्क भी बदहाली सैलानी मायूस लौट रहे…

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

धमतरी नगरी…उदन्ती सीतानदी अभ्यारण्य के अरसीकन्हार रेन्ज के सोन्ढूर डैम मे वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर डैम मे बोटिंग की सुविधा चालू किया गया व ईको पार्क को फिर से मरम्मत किया गया मगर सैलानियो को बोटिंग की सुविधा नही मिलने से मायूसी हो रही साथ ही ईको पार्क मे भी अब सैलानियो का मोह भंग हो रहा जिससे सैलानी अब डैम ही घूम कर मायूस लौट रहे
उल्लेखनीय है की नगरी ब्लाक का सोन्ढूर डैम ही एक पर्यटक स्थल है जहा डैम की हसीन वादिया व प्राकृतिक पहाड बरबस ही आम लोगो को अपनी ओर आकर्षित ईरता है जहा क्षेत्र वासियो के साथ दूसरे राज्य पर्यटक अपने आप ही इस ओर आकर्सित होते है साथ ही धार्मिक स्थल मुचकुंद ऋषि एक आस्था का केन्द्र है जहा कई जगह जगह से मुचकुंद ऋषि का दर्शन करने आते है साथ ही डैम का भी लुत्फ उठाते है जहा क्षेत्र वासियो द्वारा कई बार सोन्ढूर डैम को पर्यटक स्थल की मांग की जा चुकी है जहा रिजर्व फॉरेस्ट के चलते वन विभाग द्वारा यहा लाखो खर्च कर बोटिंग की सुविधा चालू की गई जिसके बाद क्षेत्र वासियो व बाहर से आने वाले लोगो के लिये डैम मे बोटिग का लुत्फ लेते नजर आते यही नही यहा बोटिग के माध्यम से रोजगार भी संचालित हो रहा था जहा अब सिर्फ बोटिग का बोर्ड ही रह गया और नौकाविहार आम पर्यटको के लिये सिर्फ नाम रह गया जहा सैलानियो का अब सोन्ढूर डैम मे नौका विहार से मोह भंग हो गया जो सिर्फ डैम मे ही घूम कर वापस लौट रहे जहा वन विभाग द्वारा लाखो खर्च कर बोटिग सुविधा सिर्फ सुविधा तक ही सिमट कर रह गया

इको पार्क मे पर्यटक जाने से है डरते

वही वन विभाग द्वारा डैम के पास ही लाखो खर्च कर इको पार्क बनाया गया जहा टूट फूट व देख रेख के अभाव मे पार्क जर्जर हो गया था जिसे वन विभाग द्वारा मोटी रकम खर्च कर फिर से मरम्मत कर नये पार्क के रूप मे विकसित किया गया जहा पार्क मे हिरण , तेन्दुआ, हाथी , मोर ,टायगर समेत कई प्रकार के जानवरो की मूर्ती भी हू ब हू लगाया गया व इसे पर्यटको के बैठने व कैंटीन के साथ बच्चो के लिये झूला भी लगाया गया मगर यहा साफ सफाई व घने जंगलो व पहाडी के चलते अब पर्यटको को जहरीले सर्प व जंगली तेन्दुए के भय के चलते इको पार्क की ओर जाने से घबराने लगे है
क्या कहते है पर्यटक
रायपुर से सोन्ढूर डैम आये थे सोचे थे डैम मे बोटिग करेगे शहर से दूर घने जंगलो के बीच यहा पर्यटक के अच्छे साधन होगे मगर यहा सिर्फ डैम का पानी और पहाडो का ही नजारा दिखता है डैम मे बोटिग के साथ हर सुविधा उपलब्ध हो तो यहा सैलानियो को दोबारा आने का मन होगा

देवेन्द्र चौधरी पर्यटक रायपुर

यहा ईको पार्क बनाया गया है जहा चलने के जगह मे पूरा घास उग आया है उपर पहाड के साथ जंगल भी है शहर से आये है जंगली जानवर व सर्प से डर लगता है इसलिये पार्क मे उपर नही चढे व घूमे भी नही पार्क मे घास की सफाई के साथ जानवरो का भय न हो तभी निडर हो कर पूरा घूम पायेगे
भूनेश्वर साहू पर्यटक रायपुर

राष्ट्रीय कराते में सांदीपनी के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण 1 रजत व 2 कास्य के साथ लगाई पदकों की झड़ी पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//ऑल इंडिया विवेकानंद युवा कप 2025 कोलकाता व ईस्ट इंडिया काई कराते चैंपियनशीप 2025 में सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मस्तुरी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

3 से 5 जनवरी को कोलकाता में आयोजित उक्त प्रतिस्पर्धा में विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लेकर पदक प्राप्त किए जिसमें वंश पाटले अभिभावक गोविन्द पाटले 14 से 15 वर्ष में वर्ग + 70 केजी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। तथा अनुकल सिंह भारद्वाज अभिभावक कृपाराम भारद्वाज 12 से 13 वर्ष में वर्ग + 55 केजी में स्वर्ण व कास्य पदक प्राप्त किया व दक्ष कुमार साहु अभिभावक भोलाराम साहु ने 8 से 9 वर्ष वर्ग – 20 में स्वर्ण पदक तथा संशुभ पाटले ने 12 से 13 – 40 रजत व कास्य पदक प्राप्त किया। ईस्ट इंडिया काइ करते चैंपियनशीप में वंश पाटले स्वर्ण, संशुभ पाटले तथा रजत, अनुकल सिंह स्वर्ण तथा दक्ष कुमार साहू ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी व आंतरिक समन्वयक सेन्खातिर सेल्वी में खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। बच्चों की इस सफलता के लिए कराते कोच फिजा बानों को विशेष श्रेय देते हुए बधाई दिया।

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लिए समय सीमा की बैठक…कलेक्टर ने मुख्यमंत्री साय के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी लिए

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट रहने की दी हिदायत*

*धान खरीदी, उठाव और वीरनारायण सिंह अन्न योजना की प्रगति की समीक्षा, धान उठाव में और तेजी लाए- कलेक्टर*

बेमेतरा:कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित कार्यक्रम कि तैयारी कि जानकारी ली। उन्होंने प्रस्तावित मुख्यमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए पूरे प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट किया कलेक्टर ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम, कार्यक्रम स्थल पर सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, यातायात को सुचारु रखने और भीड़ को नियंत्रित करने कि योजना बनाने के साथ ही विभिन्न विभागों के बीच सही समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर (संविदा) अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने नगर पालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचनों के दौरान शासकीय विभागों एवं कर्मियों से अपेक्षित कर्तव्य की जानकारी दी। नगर पालिकाओं एवं पंचायत निर्वाचन 2024-25 की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करने की बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं (नगर पंचायत, नगर पलिका परिषद और नगर पालिक निगम) एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू कर हो जाएगी।

*गणतंत्र दिवस कि तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों से की चर्चा*
कलेक्टर शर्मा ने पूर्व की भांति इस साल भी गरिमामय गणतंत्र दिवस की तैयारी करने कहा । गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। उन्होंने झंडारोहण के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का आदेश भी दिया। स्थानीय स्कूलों और संगठनों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना और उनकी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान हेतु सभी विभागों से लिस्ट की जानकारी ली। आयोजन स्थल की सजावट और शहर के प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और आयोजन के दौरान आने वाले नागरिकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था और यातायात नियंत्रण करने को कहा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का उत्सव गरिमा और राष्ट्रीय भावना के साथ मनाया जाए और सभी प्रशासनिक तैयारियां समय पर पूरी हो।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अब तक की गयी धान खरीदी और धान उठाव की जानकारी भी ली। धान उठाव परिवहन में तेजी लाने कहा। उन्होंने धान खरीदी के प्रगति, भंडारण और वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों से समय पर धान की खरीदी हो और उचित व्यवस्था के साथ उसका उठाव किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने खाद्य विभाग से कहा कि किसी भी प्रकार की देरी से बचने के लिए लगातार निगरानी और समन्वय बनाए रखा जाए। खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। कुल निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत धान खरीदी का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया गया है। उठाव की स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उठाव भी क्रमबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ क्षेत्रों में परिवहन और भंडारण में मामूली देरी हुई है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात् श्री शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से महतारी वंदन योजना की जानकारी में कहा कि किस किसी महिला हितग्राही की मृत्यु हो गई या उसकी सूचना मिली हो तो सावधानी के साथ निरीक्षण-परीक्षण कराकर जरूरी कार्रवाई की जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से गणतंत्र दिवस कि तैयारी एवं उल्लास कार्यक्रम की प्रगति, स्कूली बच्चों के जाति-प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय के प्रगति की समीक्षा करते हुये अभी तक हुए कार्यों की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए चिन्हाकित जमीन, कक्षाओं की स्थिति, खेल के मैदान, लैब और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के विकास का विवरण मांगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने बेरला में वीरनारायण सिंह अन्न योजना शुरू करने के निर्देश दिए। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है, ताकि क्षेत्र के वंचित वर्गों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजना का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने खाद्य विभाग को निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी न हो, और सभी पात्र परिवारों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

डेस्क 8 जनवरी 2025 : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 8 जनवरी के दिन बुधवार है। बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बप्पा की आराधना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 8 जनवरी का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मेष राशि- आज लव लाइफ को मजबूत बनाने पर अपना फोकस रखें। प्रोफेशनल लाइफ में कोई भी बड़ा मुद्दा आपकी परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं कर सकेगा। आज आर्थिक समृद्धि आपके साथ है। सेहत भी ठीक रहेगी।

वृषभ राशि- आज पेशेवर रूप से आप अच्छे हैं और जीवन में समृद्धि आएगी। आज स्वास्थ्य भी सकारात्मक है। अपनी फीलिंग्स को शेयर करें। आज आप प्यार के कुछ अच्छे मोमेंट्स का अनुभव कर सकते हैं।

मिथुन राशि- आज आपकी परफॉर्मेंस में आपकी मेहनत झलकेगी। कुछ टास्क आज काफी रिस्क भरे और चुनौती समान लग सकते हैं। सही व स्मार्ट फाइनेंशियल प्लान बनाएं, जिसमें आप किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं।

कर्क राशि- आपको अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाने की कोशिश करनी चाहिए। व्यापार करने वालों को नए प्रमोटरों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। आपके माता-पिता समस्या को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।

सिंह राशि- लव लाइफ में आज बातचीत पर ध्यान दें। प्रोफेशनल लाइफ में कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। आज आपको छोटी-मोटी पैसों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।

कन्या राशि- आज डेट पर जाकर या अपने साथी को सरप्राइज देकर रोमांस का आनंद उठाएं। यह समय अपने आप को और अपनी जरूरतों को समय देने का है। इमोशनल तौर पर अपना ख्याल रखें।

तुला राशि- रिश्ते में आने वाली उलझनों पर काबू पाएं। स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। दिन खत्म होने से पहले ही बेहतर पैकेज वाला कोई नया ऑफर आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है। काम पर चुनौतियों का सामना करें।

वृश्चिक राशि- आज उन लोगों पर अपना ध्यान आकर्षित करने की कोशिश न करें, जो जरूरत पड़ने पर गायब हो जाते हैं। हेल्दी फूड्स आपको एनर्जी और अच्छा मूड बनाए रखने में मदद करेंगे। खर्च पर पकड़ रखें

धनु राशि- आज प्रेमी को खुश रखें। बहुत ज्यादा ऑफिस का काम करने से आपका शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। आप अपना ज्यादातर समय अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताएं।

मकर राशि- आपको ज्यादा से ज्यादा बात करने के लिए तैयार रहना चाहिए, जिससे आपको अन्य सभी चुनौतियों को सॉल्व करने में मदद मिलेगी। सिंगल लोगों के लिए नए दोस्त बनाने का यह सबसे अच्छा समय है।

कुंभ राशि- प्रेम जीवन में आग बढ़ने की उम्मीद करें। आपका रिश्ता इमोशन्स से भरा रहेगा। यह एक ऐसा समय है, जब आपका जुनून अगले लेवल तक बढ़ सकता है। आप इमोशनल रूप से पहले से कहीं ज्यादा करीब महसूस करेंगे।

मीन राशि- तनाव या ज्यादा सोचना आपकी इमोशनल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। ऐसी एक्टिविटी में शामिल हों, जो आपको तनाव कम करने में मदद करें। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि आप क्या खा रहे हैं।

CG- इस प्रिंसिपल ने पार की हदें : छात्रों के लिए जारी किया तुगलकी फरमान, स्कूल में टॉयलेट-बाथरुम साफ करो, नहीं तो…..

कवर्धा। कवर्धा जिला के दुल्लापुर बाजार के शासकीय हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने सारी हदें पार कर दी है। आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य बच्चों से स्कूल में टॉयलेट और बाथरूम साफ कराते हैं। इस मामले में छात्रों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है। मामला कवर्धा का है। जहां मामला संज्ञान में आने के बाद कवर्धा डीईओ ने कार्रवाई की बात कही है। कवर्धा जिला के दुल्लापुर बाजार के शासकीय हाईस्कूल का पूरा मामला है।

जहां प्राचार्य ने तुगलकी फरमान जारी कर छात्रों में हड़कंप मचा दिया है। छात्रो से स्कूल का टायलेट-बाथरूम साफ करवाने का गंभीर आरोप प्राचार्य पर लगा है। टॉयलेट साफ नहीं करने पर टीसी काटने की धमकी भी दी जाती है। डरे सहमे छात्र स्कूल के टायलेट बाथरूम साफ करने के लिये मजबूर है।

वही कुछ बच्चे इस पुरे मामले की शिकायत कलेक्टर आफिस पहुंच कर की है। स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुये छात्रों ने कहा कि स्कूल मे पढ़ाई नहीं होती है। शिक्षक समय पर स्कूल नही आते और प्राचार्य सिर्फ हस्ताक्षर करके चले जाते है। पूरे मामले मे डीईओ योगदास साहू ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

CG – बलौदाबाजार हिंसा मामले में उप जेल में बंद बड़ी संख्या में कैदियों को अन्य जेलों में किया शिफ्ट, सामने आई ये बड़ी वजह.…

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की उप जेल से बड़ी संख्या में कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि शिफ्ट किए गए अधिकांश कैदी 10 जून 2024 को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी की घटना में शामिल थे।

बड़ी घटना होने का था खतरा

सूत्रों के अनुसार, जेल से शिफ्ट होने वाले कैदियों की संख्या 21 है, जिन्हें रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग की जेलों में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन कैदियों के बीच जेल में गुटबाजी बढ़ रही थी, जिससे बड़ी घटना होने का खतरा था। लिहाजा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन्हें अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, अधिकारीक तौर पर इस शिफ्टिंग के वास्तविक कारण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि जेल में गुटबाजी बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है।

पहले भी की गई इस तरह की शिफ्टिंग

उपजेलर अभिषेक मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की शिफ्टिंग की गई है, और इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।

CG – पती-पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज : राजधानी में बंटी-बबली बन किया ये बड़ा कांड, मामले का खुलासा हुआ तो उड़ गए होश, पती-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज…..

रायपुर। जमीन की एक धोखाधड़ी के मामले में रायपुर के बंटी-बबली यानी देवेंद्र नगर सेक्टर 5 निवासी महेश कोडवानी और भारती कोडवानी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ये एफआईआर सिविल लाइन्स थाने में दर्ज कराई है। एफआईआर के मातबिक उक्त आरोपी पति-पत्नी में 1.90 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अपनी जमीन का सौदा किया था, लेकिन उक्त जमीन के रिकार्ड में तकनीकी त्रुटि के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। लेकिन सौदे के एवज में जो 75 लाख रूपए की राशि ली थी ये आरोपियों ने देने से इनकार किया, जिसके बाद प्रार्थी दीपक रहेजा ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी और अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एफआईआर के मुताबिक ये सौदा मंदिर हसौद के खसरा नंबर 788/2, 788/3,789/1, 789/2, 790/3 रकबा क्रमश: 0.2100, 0.9550, 0.3440, 0.1660, 0.7520 हेक्टेयर कुल रकबा 2.4270 हेक्टेयर के लिए हुआ था। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने रिपोर्ट लिखाई है कि ये कुल सौदा 06 एकड का था। लेकिन आरोपी ने प्रार्थी को मौके पर ले जाकर दिखाया था जमीन दिखाते समय आरोपी ने प्रार्थी को खसरा नंबर 788/3, का बी-1 रकबा 0.9550 हेक्टेयर (2.36) एकड़) का आनलाईन प्रति दिखाकर सभी जमीन 06 एकड को 01 करोड़ 90 लाख रू. प्रति एकड की दर से सौदा किया। बाद में प्रार्थी को पता चला कि आरोपियों के द्वार खसरा सुधार के लिए दिनांक 13.09.2023 को खसरा नंबर 788/3 रकबा 2.36 एकड का नक्शा सुधारने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन दिया है जिसकी प्रार्थी द्वारा न्यायालय से लेने पर पता चला कि खसरा नंबर 788/3 जो महेश कोडवानी एवं इकरार नामा कर्ता के द्वारा मेरे साथ सौदा किया है, उस खसरा नंबर का जमीन ही नहीं है। अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।