मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

IPS अमित कुमार को मिला राष्ट्रपति पदक : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्‍मानित, सीबीआई और छत्तीसगढ़ पुलिस में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया अवार्ड…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को उनकी विशिष्ट और अनुकरणीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया। अमित कुमार ने अपने करियर में जिस निष्ठा और समर्पण से काम किया है, वह कानून व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का एक आदर्श उदाहरण है।

अमित कुमार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में 12 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी), उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और संयुक्त निदेशक (पॉलिसी) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। सीबीआई में उनके कार्यकाल को नीतिगत सुधारों और एजेंसी की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए याद किया जाता है।

छत्तीसगढ़ में अमित कुमार ने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र और दुर्ग-रायपुर जैसे शहरी जिलों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी रणनीतिक सोच और नेतृत्व ने न केवल नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद की, बल्कि शहरी क्षेत्रों में policing को भी नई दिशा दी।

वर्तमान में अमित कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें जनवरी 2023 में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर नियुक्त किया गया था, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई थी।

अमित कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार राज्य के रहने वाले है। आईआईटी से बीटेक के बाद फर्स्ट अटेम्प्ट में 98 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने है। छत्तीसगढ़ में राजधानी व न्यायधानी समेत आधा दर्जन जिलों के एसपी रहने के अलावा सीबीआई में 12 वर्षों तक विभिन्न पदों पर पदस्थ रहकर कई महत्वपूर्ण के सुलझाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव के चारा घोटाले की जांच करने के अलावा डायरेक्ट पीएमओ को रिपोर्ट करने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर पॉलिसी के पद पर भी रहे हैं।

CG – शराब दुकान के गार्ड और स्टाफ को बनाया बंधक, फिर शराब की बोतल और तिजोरी उखाड़कर ले गए बदमाश, 5 से अधिक लोगों ने दिया वारदात को अंजाम…..

जांजगीर। जिले से डकैती का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने देर रात शराब दुकान में घुसकर पहले गार्ड और स्टाफ को बंधक बनाया फिर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने दुकान में रखे तिजोरी को उखाड़कर ले जाने के दौरान शराब की बोतल लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस डकैती की वारदात में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम केरा में देसी और अंग्रेजी दुकान संचालित है। 5 से अधिक बदमाश शराब दुकान पहुंचे। दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरे एंगल में मोड़ दिया गया।

ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद दुकान में तैनात गार्ड और स्टाफ के हाथ पैर बांधकर तिजोरी की चाबी मांगी गयी। चांबी नही होने की बात कहने पर शराब दुकान के स्टाफ के साथ आरोपियों ने मारपीट करने के बाद तिजोरी को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि इस वारदात के दौरान आरोपियों ने दुकान से शराब की बोतल भी उठाकर ले गये।

किसी तरह शराब दुकान के गार्ड और स्टाफ ने खुद को छुड़ाकर घटना की जानकारी दुकान के मैनेजर और पुलिस को दी। दुकान के स्टाफ गुलशन बंजारे ने इस घटना की रिपोर्ट नवागढ़ थाना में दर्ज करायी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि दिनभर की शराब बिक्री की राशि एक लाख 61 हजार रूपये तिजोरी में रखा था। जिसे अज्ञात बदमाश तिजारी सहित उठाकर ले गये।

CG – Bulldozer Action : जब्त शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इतने हजार लीटर अवैध शराब किया नष्ट…..

एमसीबी। जिले के ग्राम चैनपुर में आज छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए शराब को नष्ट किया गया है। इस दौरान 10985.57 लीटर जब्त मदिरा पर बुलडोजर चलाया गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेश के परिपालन में गठित समिति के सदस्य, पत्रकार और वीडियोग्राफर मौके पर मौजूद रहे।

थानावार केल्हारी से 5 प्रकरणों में 31 लीटर, झगराखांड़ से 28 प्रकरणों में 924.425 लीटर, कोटाडोल से 2 प्रकरणों में 13.86 लीटर, जनकपुर से 6 प्रकरणों में 97.84 लीटर, चिरमिरी से 36 प्रकरणों में 564.25 लीटर, खड़गवां से 59 प्रकरणों में 2828.82 लीटर, मनेंद्रगढ़ से 64 प्रकरणों में 3435.00 लीटर तथा पोंड़ी से 14 प्रकरणों में 3090.37 लीटर कुल 10985.57 लीटर मदिरा का नष्टीकरण किया गया। वहीं नष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान कांच के टुकड़ों को एक गड्ढा खोदकर अधोमृदित कर निराकरण किया है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लिंगराज सिदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलेक्सियुस टोप्पो, निरीक्षक थाना प्रभारी झगराखांड़ अमित कश्यप, निरीक्षक थाना प्रभारी जनकपुर दीपेश सौनी, निरीक्षक थाना प्रभारी चिरमिरी विवेक पटेल, उप निरीक्षक थाना प्रभारी पोंड़ी ओम प्रकाश दुबे, उप निरीक्षक थाना प्रभारी कोटाडोल गंगा साय पैकरा, उप निरीक्षक थाना प्रभारी केल्हारी टीकेश्वर यादव, उप निरीक्षक थाना प्रभारी खड़गवां आर.एन. गुप्ता, उप निरीक्षक थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी शामिल रहे।

CG Local Holiday Declared : तीन स्थानीय अवकाश घोषित,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां..

दुर्ग, 07 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कैलेण्डर वर्ष 2025 में दुर्ग जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, मंगलवार 30 सितम्बर को दशहरा (महाअष्ठमी) एवं गुरूवार 23 अक्टूबर 2025 को भाईदूज (दीपावली) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

CG – जगदलपुर‌ शहर के सुभाष चंद्र बोस वार्ड से पार्षद भी है : महापौर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार दीप्ति पांडे भी है, महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री है…

CG – जगदलपुर‌ शहर के सुभाष चंद्र बोस वार्ड से पार्षद भी है : महापौर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार दीप्ति पांडे भी है, महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री है…

जगदलपुर।‌ जगदलपुर महापौर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार दीप्ति पांडे भी है। वर्तमान में दीप्ति पांडे महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री है साथ ही शहर के सुभाष चंद्र बोस वार्ड से पार्षद भी है। इससे पूर्व दीप्ति पांडे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चूकि है। जिला अध्यक्ष से पहले श्रीमती पांडे के पास महिला मोर्चा जिला महामंत्री का दायित्व था। छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सदस्य का दायित्व भी दीप्ति पांडे संभाल चूकि है।

वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने उन्हें नरेंद मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था। इसके अलावा वर्तमान में मानस मंडली की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं दीप्ति पांडे।

वह सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेती हैं। उनका कहना है संगठन सर्वोपरि है। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व उन्हें मौका देती है तो वह जगदलपुर से महापौर सीट लड़ेंगी। सभी समाज सहित शहर की जनता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए अपने हर दायित्वों को बखूबी निभाया है।

CG – थाना बसतपुर पुलिस राजनांदगांव द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने 03 बदमाशों के खिलाफ धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

थाना बसतपुर पुलिस राजनांदगांव द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने 03 बदमाशों के खिलाफ धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

आगे भी आदतन अपराधियों एवं आसमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम अनावेदक :-

01. राकेश मंडावी पिता विनोद मंडावी उम्र 32 वर्ष साकिन पेंड्री अटल आवास थाना लालबाग जिला
राजनांदगांव (छ0ग0)

02. मनोज साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन नंदाई कुआ चौक राजनांदगांव थाना बसतपुर
जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

03. रितेश यादव उर्फ लाडो पिता शिव यादव उम्र 19 वर्ष साकिन नंदाई राजनांदगांव थाना बसतपुर जिला
राजनांदगांव (छ0ग0।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बसतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना बसतपुर पुलिस द्वारा शहर के चौक चैराहो, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है।

इसी क्रम में आदतन अपराधी :-

01. राकेश मंडावी पिता विनोद मंडावी उम्र 32 वर्ष साकिन पेंड्री अटल आवास थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

02. मनोज साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन नंदाई कुआ चौक राजनांदगांव थाना बसतपुर
जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

03. रितेश यादव उर्फ लाडो पिता शिव यादव उम्र 19 वर्ष साकिन नंदाई राजनांदगांव थाना बसतपुर(छ0ग0)

जो लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है, एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। परंतु अनावेदकगण सदाचार व शांति व्यवस्था बनाये रखने सभी को धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आगे भी आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसतपुर निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 दीपक जयसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम ,अतहर अली ,मोसिन खान एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव पहुंचे सूरजपुर नक्सलीय हमले में शहीद हुए जवानों कों दी श्रद्धांजलि लाल आतंक कों लेकर कहीं ये बात पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने सूरजपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जहां पर उन्होंने नक्सलीय हमले की कड़ी निंदा की है । दरअसल बीजापुर में नक्सलियों ने एक बड़ा आईडी हमला किया है.

जिस हमले में चालक समेत 9 जवान शहीद हो गए, जिस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

श्रेय लेने का दावा करती है सरकार : TSसिंहदेव

वहीं भाजपा के द्वारा बार-बार यह कहे जाने पर कि भाजपा की सरकार आने के बाद से नक्सली पर नकेल कसने में भाजपा सरकार को बड़ी सफलता मिल रही है। इस पर उन्होंने कहा कि जब स्वर्गीय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तभी उन्होंने कहा था कि यह एक समस्या है, और इस समस्या से सबको मिलकर निपटाना है। वहीं अगर कोई सरकार इसका श्रेय लेने का दावा करती है, तो यह गलत है।

आईडी ब्लास्ट पर राजनीति :

टीएस ने आगे कहा कि, ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं आगे कहा कि जिस वाहन को आईडी ब्लास्ट से उड़ाया गया वह किस तरह की वाहन थी, आजकल तकनीक से लैस वाहन आ गए हैं जो पहले ही पता लगा लेते हैं कि कहां पर बारूद बिछाया गया है और कहां आईडी बिछाए गए हैं। फिलहाल आज के नक्सली हमले में जवान शहीदों के लिए सिंह देव ने दुख व्यक्त किया है।

CG – सीएम साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मुलाकात कर हुए भावुक, कही यह बात…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बीजापुर IED विस्फोट में शहीद हुए DRG जवानों श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम साय ने जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कदम पर राज्य सरकार उनके साथ है।

उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, पूर्व सांसद दीपक बैज, पूर्व विधायक देवती कर्मा सहित डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी द्वय कमलोचन कश्यप एवं अमित काम्बले, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री साय सहित उपमुख्यमंत्री एवं वन मंत्री ने शहीद जवान बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया। साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किया गया कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद समाप्त होकर ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए।

CG – 11वीं की छात्रा बनी माँ : कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म,कलेक्टर के निर्देश पर अधीक्षिका सस्पेंड,जांच के भी आदेश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में लड़की को जन्म दिया है। इसकी जानकारी हाॅस्टल अधीक्षिका ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। नवजात की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है। पूरा मामला कस्तूरबा बालिका हॉस्टल का है।

नवजात बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है। चोट के निशान पाए गए हैं। समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है। फिलहाल नवजात बच्चे का उपचार जारी है। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

वहीं अब इस मामले में कलेक्टर ने एक्शन लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित करते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। आपको बता दे सोमवार की देर रात छात्रावास में रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा में नवजात बच्चे को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी के बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि पोड़ी-उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन 100 सीटर कन्या छात्रावास संचालित है। यहां छात्रावास में रहकर कक्षा 11 वीं में अध्ययन करने वाली एक नाबालिग छात्रा की तबियत सोमवार की देर रात 2 बजें अचानक बिगड़ गया। हॉस्टल की अधीक्षिका कुछ समझ पाती इस बीच छात्रा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। आनन फानन में डाक्टर और छात्रा के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गयी। इस घटना में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है कि छात्रा जब इतने माह से गर्भवती थी तो छात्रावास अधीक्षिका को इस बात की जानकारी क्यों नहीं लगी।

छात्रा के माता-पिता हॉस्टल से 40 किलोमीटर दूर रहते हैं। हॉस्टल प्रशासन ने छात्रा के माता पिता को बुलाकर पूछताछ की पर उन्होंने अपनी बेटी के गर्भवती होने और इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया और अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। वहीँ, शिशु को जन्म देने वाली नाबालिक बालिका भी शिशु को अपना होने से इनकार कर रही है। सांस लेने में तकलीफ के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुबह इस मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया।

विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर ग्राम बड़े बोदल, साड़गुड़ में बजरंग दल की बैठक संपन्न…

विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर ग्राम बड़े बोदल, साड़गुड़ में बजरंग दल की बैठक संपन्न

जगदलपुर। 19 जनवरी को होने वाले विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा को लेकर बजरंग दल की बैठक आज ग्राम बड़े बोदल एवं साड़गुड़ में बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

ग्रामीणों में त्रिशूल दिक्षा और शौर्य यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है ग्रामीण अंचलों में बैठक में बजरंगीयो बताया कि त्रिशूल दिक्षा का आयोजन लगभग दो दशकों के बाद हो रहा है जब हम युवा अवस्था में थे तब हमने त्रिशूल दिक्षा ग्रहण किया था। धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

यह रहे उपस्थित :- विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली।