मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 54 नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी,देखें किस वर्ग के लिए कौन सीट रिजर्व….

डेस्क : 54 नगर पालिका में भी अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 54 नगर पालिका में 18 सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। इनमें 3 SC, 2 ST, 4 OBC और 9 सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है। नगर पंचायत में अध्यक्ष आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है।

अनुसूचित जाति

1. अभनपुर

2. मंदिरहसौद

3. बागबाहरा

4. सारंगढ़

5. डोंगरगढ़

6. जांजगीर-नैला (महिला)

7. अकलतरा (महिला)

8. पंडरिया (महिला)
—————————-

अनुसूचित जनजाति

1. नारायणपुर

2. जशपुरनगर

3. बलरामपुर

4. सुकमा

5. दंतेवाड़ा (महिला)

6. बीजापुर (महिला)

———————

अन्य पिछडा वर्ग

1. दल्लीराजहरा

2. तिल्दा-नेवरा

3. बड़े-बचेली

4. लोरमी

5. कटघोरा

6. बेमेतरा

7. कोण्डागांव

8. कवर्धा

9. अहिवारा

10. मनेन्द्रगढ़ (महिला)

11. गोबरा-नवापारा (महिला)

12. सूरजपुर (महिला)

13. कुम्हारी (महिला)

——————————————

अनारक्षित/ सामान्य

1. शिवपुरचरचा (महिला)

2. तखतपुर (महिला)

3.किरंदुल (महिला)

4. जामुल (महिला)

5. खैरागढ़ (महिला)

6. बोदरी (महिला)

7. बालोद (महिला)

8. सरायपाली (महिला)

9. बांकी मोंगरा (महिला)

10. सक्ती

11. खरसिया

12. कांकेर

13. चांपा

14. रतनपुर

15. भाटापारा

16. बालौदाबाजार

17. मुंगेली

18. गरियाबंद

19. आरंग

20. महासमुंद

21. गौरेला

22. पेण्ड्रा

23. दीपका

24. सिमगा

25. अमलेश्वर

26. बैकुण्ठपुर

27. रामानुजगंज

CG ब्रेकिंग : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार पंजीयन निलंबित, जारी हुआ आदेश…

रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मास्टरमाईंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब शासन स्तर पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है। इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने उसका “अ” वर्ग ठेकेदार के पंजीयन ( क्र. CGeR06088 दिनांक 06.03.2020 ) को निलंबित कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश में बताया गया कि मुख्य अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर ने विभाग में पंजीकृत “अ” वर्ग ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए जाने पर पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सुरेश चंद्राकर के “अ” वर्ग पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देखिये आदेश ..

CG ब्रेकिंग : निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, एक साथ नहीं होंगे निकाय व पंचायत चुनाव….

रायपुर। निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ नहीं होंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ये जानकारी दी है। अरूण साव ने कहा है कि पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है। ऐसे में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख अलग-अलग होगी। हालांकि दोनों चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ लगेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज महापौर व अध्यक्ष पद के आरक्षण के साथ ही निकाय चुनाव का बिगुल फूंक गया है।

अब आरक्षण की प्रक्रिया की जानकारी राज्य सरकार की तरफ से चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से अब चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। अरुण साव ने कहा कि चुनाव चरणबद्ध तरीके से होंगे, हालांकि दोनों चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ ही लगेगी।

CG – दोस्त की हत्या : नाबालिग ने दोस्त पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, इस वजह से दिया खूनी वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी दोस्त गिरफ्तार…..

बलौदाबाजार। जिले से चाकू बाजी की घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग ने विवाद के बाद अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल को हॉस्पिटल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने बताया कि चाकू लगने से अतड़ी बाहर आ गया था और अंदर गहरी चोट होने से काफी खून बह चुका था। इस खूनी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी का है. गांव के 22 वर्षीय राजेश कुमार निर्मलकर और नाबालिग दोनों दोस्त थे। नाबालिग का आरोप है कि राजेश उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ करता था। ऐसा करने से कई बार उसने मना भी किया लेकिन राजेश ने बात नहीं मानी। जिसके बाद उसने राजेश को जान से मारने की प्लानिंग की।

रोजाना की तरह नाबालिग आरोपी ने राजेश को गांव के मैदान में मिलने के लिए बुलाया। राजेश जब वहां पहुंचा तो नाबालिग उससे विवाद करने लगा और अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजेश को परिजन गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिक आरोपी को पकड़कर अभिरक्षा में रखा है।

CG – शातिर तरीके से हो रही थी गांजा तस्करी : सजी-धजी पिकअप में लोडेड ड्रम देखकर पुलिस को हुआ शक, लाखों का गांजा जब्त, नशे का सौदागर गिरफ्तार….

गरियाबंद। नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से बचने गांजा तस्कर नए-नए तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं। सजी-धजी पिकअप वाहन के जरिए गांजा तस्करी कर रहे आरोपी के पास 83 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी जगदीश भाटिया ओडिसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। पुलिस आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गांजा तस्कर ने पैटर्न बदलकर गांजे की तस्करी कर रहा था। ओडिसा से सजी धजी पिकअप वाहन में गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। सीमा से निकल गांजा से लोड पिकअप वाहन देवभोग, इन्दागांव, जुगाड़, मैनपुर, नवागढ़ थाना को पार कर गरियाबंद पहुंच गया था। तस्कर गांजा अपनी ही वाहन से गांजा तस्करी को अंजाम दे रहा था।

इस दौरान गरियाबंद पुलिस को प्लास्टिक ड्रम लोडेड वाहन ओडिसा से रायपुर की ओर जाते देख शक हुआ। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो प्लास्टिक ड्रम में गांजा मिला। तीन प्लास्टिक ड्रम में से 83 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

CG Teacher Transfer ब्रेकिंग : स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शिक्षकों के हुए तबादले, जानिए किसे कहां दी गयी पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट…..

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की हैं। सूची में प्रधान पाठक, व्याख्याता शिक्षक समेत 16 के नाम शामिल हैं। जारी आदेश समन्वय में अनुमोदित किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट…

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी,जानिए किस वर्ग के लिए कौन सी सीट हुई आरक्षित…

डेस्क : छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार रायपुर से सामान्य वर्ग की महिला मेयर का चुनाव लड़ेगी। रायपुर के अलावा कोरबा और बीरगांव सीट भी सामान्य महिला वर्ग के लिए रिजर्व हो गया है।

रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में महापौर का आरक्षण लॉटरी से किया गया।

1.रायपुर- सामान्य महिला
2.बीरगांव-सामान्य महिला
3.दुर्ग- ओबीसी महिला
4.भिलाई-OBC
5.भिलाई चरौदा-OBC
6.बिलासपुर-OBC
7.कोरबा-सामान्य महिला
8.धमतरी-समान्य
9.रायगढ़ – SC
10.अम्बिकापुर ST
11.रिसाली-SC महिला
12.चिरमिरी- सामान्य
13.जगदलपुर-सामान्य
14. राजनांदगांव -सामान्य

CG सचिव सस्पेंड BREAKING : इस मामले में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, पंचायत सचिव को किया निलंबित, लगे ये गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला…..

बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिलाई में पदस्थ एवं मड़ई का अतिरिक्त प्रभार देख रहे पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।

जनदर्शन में मिली शिकायत पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। मामले की जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी किया है।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश के अनुसार मस्तूरी तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिलाई में पदस्थ पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास जिन्हें ग्राम पंचायत मड़ई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। श्रीवास द्वारा गंभीर लापरवाही बरतते हुए ग्राम पंचायत मड़ई में राशनकार्ड हितग्राही फिरतीन बाई पति स्व. दरबार एवं अन्य 4 जीवित हितग्राहियों को मृत बताकर प्रतिवेदन खाद्य नियंत्रक शाखा बिलासपुर को भेजा गया।

इस आधार पर हितग्राहियों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया गया था। कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में आरोप सही पाया गया। शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के पालन में पंचायत सचिव द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतना पाया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी के प्रस्ताव पर कर्तव्यों के पालन में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव विशेषर श्रीवास को पंचायत सेवा नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्रीवास का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी निर्धारित किया गया है। उक्त अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। नवागांव के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत भिलाई का अतिरिक्त प्रभार एवं ग्राम पंचायत कुकदा के पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत मड़ई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

CG BEMETARA :प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बेमेतरा जिले में निर्माण सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बेमेतरा जिला पंचायत CEO श्री अग्रवाल ने लिए बैठक

बेमेतरा:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में वृहद स्तर पर आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में बड़ी संख्या में आवास निर्माण स्वीकृत किए गए हैं इस संबंध में निर्माण सामग्री की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निर्माण सामग्री विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई

बैठक में हितग्राहियों को निर्माण सामग्री किफायती दरों पर उपलब्ध कराने और निर्माण सामग्री की दरों में कमी लाने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को सुलभ और सस्ती दरों पर आवास निर्माण की सुविधा प्रदान करना है बैठक में उपस्थित सभी निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सहमति व्यक्त की कि वे आवास हितग्राहियों को बिना लाभ के, क्रय मूल्य पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएंगे इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से हितग्राहियों को एक लिखित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके आधार पर विक्रेता निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएंगे जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी आसानी से अपने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर सकें। बैठक में उपस्थित विक्रेताओं ने इस जनकल्याणकारी पहल को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।यह कदम जिले में आवास निर्माण की गति को तेज करने और हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है

CG:बेमेतरा के डॉ अवधेश ने दमोह म. प्र. में 1200 लोगों को दिया माइंड पॉवर प्रशिक्षण…मध्यप्रदेश में आयोजित अधिवेशन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भी गूंज हुई

CB:बेमेतरा के डॉ अवधेश ने दमोह म. प्र. में 1200 लोगों को दिया माइंड पॉवर प्रशिक्षण…मध्यप्रदेश में आयोजित अधिवेशन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भी गूंज हुई

शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा और लक्ष्य स्वयं सेवक इस दिशा में समर्पित है – अमरपाल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, IRS

*समाज को आगे बढ़ने के लिए अवचेतन मन की शक्ति को समझना आवश्यक है – डॉ अवधेश पटेल*

बेमेतरा:शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के लिए पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्यरत “लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन” द्वारा आयोजित लोधी क्षत्रिय समाज का प्रांतीय प्रशिक्षण सह -प्रांतीय अधिवेशन में दमोह मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ बेमेतरा से डॉ अवधेश पटेल को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया डॉ पटेल को अवचेतन मन की शक्ति और सामाजिक सर्वेक्षण विषय पर अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। इन्होंने अवचेतन मन की अद्भुत शक्ति को बताने के साथ ही समाधान द्वारा पिछले 10 सालों में ग्रामीण सर्वेक्षण में जो विस्तृत और सकारात्मक कार्य किया गया है उसको प्रस्तुत किए और कहा कि 80% भारत गांवों में बसता है और गांव का सभी सर्वेक्षण यदि कर लिया गया तो इसके आधार पर सामाजिक सर्वेक्षण भी सही तरीके से किया जा सकता है। इस अवसर पर अधिकांश मध्यप्रदेश सहित यूपी, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र से लोधी क्षत्रिय समाज के शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में लगे हुए प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनकी संख्या 1000 से अधिक थे लक्ष्य के संरक्षक अमरपाल सिंह जी (IRS ज्वाइंट कमिश्नर), दिल्ली, महामंत्री श्री पुरण सिंह पटेल जी, भावसिंह लोधी, डॉ नारायण पटेल, रूपेंद्र लोधी, सुनील लोधी कर्नल राजेश लोधी, प्रकाश सिंह ठाकुर, लखनादौन एवं आई आई टी पासआउट समाजसेवी सत्येंद्र लोधी जो कि 13 साल कैलिफोर्निया, अमरीका में जॉब करने के बाद पिछले 3 सालों से पूरी तरह समाज सेवा में लगे हुए हैं एवं अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की भूमिका, सामाजिक जागरूकता के लिए समाज के मान मंत्री, सांसद, विधायक एवं त्रिस्तरीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन मिला।*