मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG-ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव 2025: 12 फरवरी से 16 फरवरी तक मेला महोत्सव होगा टैक्स फ्री…मन्दिर परिसर में बनेगा आकर्षक झरना…


धमतरी नगरी… ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा कर्णेश्वर ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक मे ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता की अध्यक्षत्ता मे आयोजित बेठक मे पांच दिवसीय मेला महोत्सव परम्परा के अनुसार करने का निर्णय लिया गया. 11 फरवरी को सांध्य कालीन बेला में कर्णेश्वर महादेव व चित्रोत्पला गंगा की पूजा अर्चना से मेला महोत्सव का शुभारंभ होगा। मध्य रात्रि से बालका व महानदी के संगम पर शाही पुन्नी स्न्नान होगा जिसमे सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवताओं का आगमन अपने देव विग्रह समेत होगा जिसकी व्यापक तैयारियां पर चर्चा हुई।12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान व 13 फरवरी को मड़ई का आयोजन होगा।परम्परा अनुसार देवी देवता मेला का परिक्रमा इस दिन करेंगे। बैठक में मेला के दौरान दुकानदारो से टैक्स नही वसूलने के निर्णय लिया गया। मन्दिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई ।जिसे मेला के पूर्व पूर्ण करने कहा गया। मन्दिर परिसर को आकर्षक बनाने भव्य झरना बनाने का निर्णय लिया गया जिसके निर्माण के लिये पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी लखन ध्रुव द्वारा अस्सी हजार रुपये देने की धोषणा की।जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव प्रतिवर्षानुसार चाक चौबंद हो इसकी व्यापक तैयारी ट्रस्ट द्वारा की जा रही है मेला में लाइट माइक,सांस्कृतिक कार्यक्रम, मन्दिर परिसर में रंग रोगन,चित्रकारी,पेयजल,भोजन व्यवस्था, गाड़ी पार्किंग,देवी देवताओं के निमन्त्रण आदि के लिये विभिन्न समितिओ का गठन कर दिया गया है। मेला के स्वरूप को अंतिम रूप प्रदान करने आगामी 15 जनवरी ट्रस्ट की बैठक आहूत किया जायेगा।इसी बैठक में गाड़ी पार्किंग व मीना बाजार के लिये नीलामी किया जाएगा।बैठक में मेला महोत्सव को सफल बनाने विभिन्न समितिओं पर चर्चा की गई।बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्टी प्रकाश बैस,कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव ललित शर्मा, सह सचिव रामभरोसे साहू,आनंद अवस्थी,रवि दुबे, नागेंद्र शुक्ला,मोहन पुजारी,गगन नाहटा,योगेश साहू अरुण सार्वा, भरत निर्मलकर, प्रताप सुरेशा,मोहन नाहटा,नरसिंह मरकाम, ,पंकज ध्रुव,पेमन स्वर्णबेर, प्रेमलता नागवंशी, मिलेश साहू,कमल डागा,खम्मन अडील,उत्तम साहू,अमर सिंह पटेल,दुर्गेश साहू,अनिरुद्ध साहू, नन्द यादव,बंटी जैन,लखन ध्रुव, महेंद्र कौशल,देवेंद्र साहू,,अकबर कश्यप, रामगोपाल साहू,रवि भट्ट,हनी कश्यप,दुर्गेश साहू,अशोक देवांगन प्रकाश सार्वा,मनोहर मानिकपूरी,अमृत नाग,संतु राम साहू,प्रमेश निषाद,भूपेश साहू, विनोद पूरी गोस्वामी,आदि की उपस्थिति रही।

ग्राम करंजी के मसीही मानने वाले बोंजा का जमीन जबरन कब्ज़ा किया गया, भाजपा की सरकार मे संविधान का राज नहीं मानो गुंडों का राज चल रहा,बिलकुल नहीं करेंगे बर्दास्त, जिला प्रशासन ले संज्ञान दिलाए पीड़ित को उनका जमीन न्याय, नहीं तो करेंगे तहसील तोकापाल का घेराव – नरेन्द्र भवानी /चीफ छ. यु. मंच

ग्राम करंजी के मसीही मानने वाले बोंजा का जमीन जबरन कब्ज़ा किया गया, न्यायालय से जितने के बाद भी खाली नहीं किया गया जमीन और तो और जान से मारने की धमकी देते हुवे दुबारा जोताई किया जा चूका, जमीन कब्ज़ा करने वाले को ना न्यायधीश के आदेश का है डर और ना ही जिम्मेदार पीड़ित आवेदक को दिला पा रहे न्याय, क्या भाजपा की सरकार मे संविधान का चलेगा राज या चलेगा गुंडों का मनमानी, न्याय नहीं तो करेंगे तोकापाल तहसील कार्यालय का घेराव – नरेन्द्र भवानी /चीफ छ.ग.यु.मंच

ग्राम करंजी थाना परपा अंतर्गत धर्म को आधार बना जमीन कब्ज़ा कर मसीही मानने वाले बोंजा को डराया धमकाया गया, तहसील तोकापाल से पीड़ित केस भी जीता, बावजूद जमीन कब्जे से नहीं हटा, दुबारा मामला तहसील मे है जोर जबरदस्ती फिर किया गया रोपाई, भाजपा की सरकार मे संविधान का राज नहीं मानो गुंडों का राज चल रहा,बिलकुल नहीं करेंगे बर्दास्त, जिला प्रशासन ले संज्ञान दिलाए पीड़ित को उनका जमीन न्याय, नहीं तो करेंगे तहसील तोकापाल का घेराव – नरेन्द्र भवानी /चीफ छ. यु. मंच

जगदलपुर।‌ मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है की ग्राम करंजी निवासी श्री बोंजा के हक के जमीन को वर्ष 2021 मे जबरन धर्म को आधार बना कब्ज़ा किया गया क्यूंकि बोंजा मसीही धर्म मान रहा है, जिसके बाद कब्जे की गई जमीन को खाली कराने हेतू तोकापाल न्यायालय मे केस दर्ज किया गया वर्ष 2022 मे आवेदक बोंजा केस को जीत गया और उसके हक के जमीन को खाली कर आवेदक को दिया जावे का आदेश पारित हुवा जिसके बाद कब्ज़ा करने वालों नें बोंजा को ही जान से मारने की धमकी देते हुवे उस समय गांव से बहार भगा दिए यह कहकर की बोंजा मसीही धर्म को मानता है यहाँ से जा नहीं तो जान से मार डालेंगे जिसके बाद बोंजा निराश हताश होकर अपनी जान का परवाह करते हुए डर कर अपने गांव करंजी से दूसरे गांव रहने को चला गया।

भवानी नें आगे कहा है कि कुछ माह बाद बोंजा नें दुबारा न्याय की गुहार लगाईं क्यूंकि बोंजा के पास कमा के खाने का और कोई दूसरा रास्ता नहीं इसी खेत मे वह काम करके अनाज ऊगा के अपना और परिवार का पालन पोषण करेगा और इसी खेत से श्री बोंजा को लोन भी मिला था उस लोन को भी बोंजा को चुकाना है और इसी वजह दुबारा न्याय की गुहार बोंजा नें लगाईं, जिसके बाद हम सबने बस्तर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जी के पास न्याय हेतू आवेदन प्रस्तुत किये जिसे तत्काल संज्ञान मे लेते हुवे थाना परपा प्रभारी को मामले मे आदेशित कर कार्यवाही की बात कही गई और फिर दुबारा थाना प्रभारी द्वारा तहसील तोकापाल मे तहसीलदार से बात कर मामले को न्यालय तोकापाल मे लाया गया एक दो पेसी भी हुवा कब्जे दारो को तहसीलदार द्वारा सवाल भी किया गया बावजूद कब्जे दारो द्वारा फिर से अभी खेत मे डराकर धमका के जान से मारने की धमकी देते हुवे दुबारा उसी खेत मे जोताई किया गया जीस खेत को खाली करने का आदेश है, ऐसे परिस्थिति मे यह तो स्पष्ट है की जमीन कब्ज़ा करने वालों को किसी न्यालय के आदेश का कोई खौप नहीं किसी पुलिस का कोई डर नहीं ऐसे मे पीड़ित को कैसे मिलेगा।

भवानी नें आगे कहा है की जल्द ही मामले मे पीड़ित के हक के जमीन वापस खाली करवाने का काम जिला प्रशासन नहीं करेगा तो मजबूरन हमें तहसील तोकापाल कार्यलय का घेराव अथवा धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

CG – यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां, सूरजपुर पुलिस ने स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत…

यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां, सूरजपुर पुलिस ने स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस यातायात नियमों के प्रति स्कूली छात्रों, नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। सड़क हादसों में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने तथा साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता के लिए शनिवार, 04 जनवरी को थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में यातायात जागरूकता, साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी से 500 स्कूली छात्रों को अवगत कराया।

थाना प्रभारी ओड़गी मनी प्रसाद राजवाड़े के द्वारा छात्रों को बताया कि यदि वाहन को नियंत्रित गति से चलाएं और यातायात नियमों का पूरी मजबूती के साथ पालन करें, तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि मार्ग हादसों पर रोक लगाने के लिए न सिर्फ स्वयं जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। वाहन चलाते समय तनिक सी लापरवाही सड़क हादसे को न्यौता देता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। यातायात आरक्षक सुशील मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों का डेमो के माध्यम से जानकारी दिया।

थाना प्रभारी ने छात्रों को साइबर अपराध एवं सुरक्षा व सावधानी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग में एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई हैं, लेकिन जागरूक नागरिक इन अपराधों से बच सकता है। वह अपनी जानकारियों को किसी अंजान व्यक्ति से साझा नहीं करे। आपको किसी अन्य व्यक्ति के फोन आने पर वह डरा धमकाकर अथवा लॉटरी लगने के नाम पर आपसे जानकारी लेता है, तो आप बिल्कुल उसे कोई जानकारी ना दें। इसकी शिकायत पुलिस में करें।

किसी भी तरह के लोभ-लालच या प्रलोभन के मैसेज को पूरी तरह नजर अंदाज करें। वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराध से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर छात्राओं ने भी संवाद किया और सायबर अपराध को लेकर सवाल जवाब किए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य व पुलिस के अधिकारीगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

CG 9 जवान शहीद BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों की गाड़ी पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,9 जवान शहीद……

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों ने बड़ा वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने CRPF के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया है। इस घटना में 9 के शहीद होने की खबर है। सभी शहीद जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं। वहीं 8 जवान गंभीर बताये जा रहे हैं। बस्तर में IED ब्लास्ट की पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है।

बताया जा रहा है कि नारायणपुर/ बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। आज 6 जनवरी को दोपहर 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर टोटल 9 शहीद हो गए हैं।

बताया जा रहा है जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो नक्सलियों का क्षेत्र है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके के लिए भेजा गया है। कई जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों के काफिले में एक से ज्यादा वाहन चल रहे थे।

बताते हैं कि नक्सलियों को पता था कि कुटरू तरफ से जवानों की गाड़ी निकलने वाली है। इससे पहले ही नक्सलियों ने एंबुश लगा दिया था। विस्फोट इतना तगड़ा था कि पुलिस की गाड़ी 20 फुट उपर तक उछल गई।

पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के बाद घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें आठ जवान शहीद हो गए। इसमें गाड़ी के ड्राईवर भी शहीद हो गया है।

घटना की खबर मिलने के बाद जगदलपुर से आईजी बस्तर सुंदरराज बीजापुर के लिए रवाना हो गए हैं। रायपुर से डीजीपी अशोक जुनेजा एक अहम मीटिंग छोड़ हेलिकाप्टर से बस्तर रवना हो रहे हैं।

CG – पत्रकार से बदसलूकी : मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के बाद एक और पत्रकार से बदसलूकी, वन अधिकारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…..

धमतरी। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकाण्ड का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं की धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को एक वन अधिकारी ने धमकी दी। मामले में सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वन रेंज अधिकारी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। सीतानदी वन परिक्षेत्र के वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारी पर वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली और पत्रकार को ‘‘धमकाने’’ के आरोप है। दो दिन पहले ही नरेशचंद्र देवनाग रेंजर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव ने पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा घटना की जांच हेतु उपनिदेशक उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व को 7 दिनों में तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला

दरअसल, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है। पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक जनवरी को वह और उनके कैमरामैन धमतरी जिले के बोरई गांव में एक वन चौकी से संबंधित स्टोरी कवर करने गए थे। संदीप शुक्ला ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट बनाई। अगले दिन उनके न्यूज चैनल पर रिपोर्ट प्रसारित की गई थी।

पत्रकार संदीप शुक्ला ने बताया, खबर प्रसारित होने के बाद तीन जनवरी की शाम को उन्हें एक अनजान नम्बर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गाली दी और खबर को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताया और उसके बाद कई बार कॉल करके धमकाया।

जिसके बाद पत्रकार संदीप शुक्ला ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अभद्र कृत्य) और 351(4) (संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और अधिकारी देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

CG – अंधे कत्ल की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझाई : करकापाल में Doctor की पत्नी का हत्यारा घर में काम करने वाला ड्रायवर ही निकला घटना का मास्टर माइन्ड, ड्रायवर द्वारा अपने 03 साथियों के द्वारा दिया गया घटना को अंजाम, बस्तर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

करकापाल निवासी अर्चना घोष की अपने बेडरूम में मिली थी लाश

100 से अधिक सीसीटीवी एवं मोबाइल नम्बरों का विश्लेषण कर आरोपियों को किया गया चिन्हांकित

बस्तर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

5 वर्षों से मृतिका के घर काम कर रहा ड्रायवर ही निकला घटना का मास्टर माइन्ड

लूट की नियत से घर में प्रवेश कर मृतिका द्वारा विरोध करने पर कर दी गई हत्या

ड्रायवर द्वारा अपने 03 साथियों के द्वारा दिया गया घटना को अंजाम

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 01-02.01.2025 की दरम्यानी रात मृतिका अर्चना घोष पति डॉ. वासुदेव राय निवासी अनुकुल देव वार्ड, करकापाल के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 03.01.2025 को प्रार्थी डॉ. वासुदेव राय द्वारा अपने पत्नी डॉ. अर्चना घोष की घर पर शव मिलने की सूचना पर अपराध क्र. 03/2025 धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आकाश, श्रीमाल, प्रशिक्षु भापुसे. अधिकारी गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर पुलिस द्वारा घटनास्थल का तत्काल एफएसएल की टीम द्वारा विस्तृत निरीक्षण कराकर सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया। दौरान विवेचना के परिस्थितिजन्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के ड्रायवर रोहित कश्यप पिता श्री पुरन कश्यप से पुछताछ करने पर 03 अन्य आरोपियों के साथ लूट की नियत से षड़यंत्र कर अपराध कारित करना स्वीकार किया।

चारो आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि रोहित कश्यप द्वारा घटना से पूर्व मृतिका के घर 05 वर्षों से चालक का काम कर रहा था जिसकी वजह से आरोपी को मृतिका की आर्थिक सम्पन्नता एवं गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी थी। आरोपी द्वारा घर में प्रवेश कर लूट करने की योजना तैयार की गई। दिनांक 01.01.2025 की रात्रि 03 आरोपी साथियों द्वारा आरोपी ड्रायवर के बताये अनुरूप घर में प्रवेश किया गया।

इस दौरान घर में मौजुद मृतिका का मोबाइल, कुछ धन राशि एवं जेवरात की लुट करते समय मृतिका की हत्या कर दी गई। दिनांक 06.01.2025 को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी :- 1. रोहित कश्यप पिता पुरन कश्यप निवासी सी कुरन्दी बड़े पारा थाना नगरनार

2. जोसेफ कश्यप पिता युनुस कश्यप निवासी खड़गघाट जगदलपुर थाना कोतवाली

3. नीलू बघेल पिता स्व. मोहन बघेल निवासी डोगाघाट थाना कोतवाली जगदलपुर

4. पप्पू बघेल पिता घासी बघेल निवासी डोगाघाट थाना कोतवाली जगदलपुर

जप्त सम्पत्ति :- 01 जोड़ी सोने की कनौटी, 03 जोड़ी चांदी की पायल, 07 जोड़ी बिछिया, 08 नग चांदी का पीन व टुकड़े, 01 नग चांदी का लॉकेट, 01 नग चांदी का सिंदूर दानी, 04 नग मोबाइल (मृतिका का मोबाइल सहित), 01 नग सीसीटीवी कैमरा, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग मो०सा० (हिरो होण्डा स्टनर, स्पलेंडर) एवं नगदी 36,500 रू. लगभग।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक-लीलाधर राठौर, गौरव तिवारी, शिवानंद सिंह, सुरेश जागड़े, तामेश्वर चौहान। उप निरीक्षक अरूण मरकाम, अमित सिदार, प्रमोद ठाकुर, सतिश श्रीवास्तव ।

सउनि- दिनेश उसेण्डी, परिमल दास, सुजाता डोरा।

प्र.आर.- पवन श्रीवास्तव, नीतेश मेश्राम, चोवादास गेंदले, सुनील मनहर, रोहित मण्डावी, अनंत राम बघेल, उमेश चंदेल, क्षमा साहू, धनसिंग सोनवानी।

आर.- प्रकाश नायक, गुप्तेश्वर, मानकु कोर्राम, युवराज सिंह, रवि ठाकुर, ललिता तारम, धनमति कश्यप। नकुल नरेटी, सोनू गौतम, हेमचंद मौर्य, गौतम सिन्हा, धर्मेन्द्र ठाकुर, रवि बघेल, भैरव सिन्हा, राजेश कश्यप, तिलोत्मा कश्यप।

CG – पत्नी को जिंदा जलाया : पति ने भाई और पिता से सामने दिया था वारदात को अंजाम, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा…..

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति, उसके भाइयों और पिता को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी की अदालत ने आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

9 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, मठपारा जामुल निवासी इंद्रजीत दुबे के साथ रंजीता दुबे की करीब 9 साल पहले शादी हुई थी। दोनों को 2 बच्चे भी थे। 31 अगस्त 2021 की रात को रंजीता घर में जली हुई हालत में मिली। उसके पति इंद्रजीत ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रंजीता की हालत काफी गंभीर थी। इसलिए डॉक्टरों ने उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान 8 सितंबर की रात रंजीता दुबे की मौत हो गई।

पति था आदतन शराबी

मरने से पहले 2 सितंबर 2021 को रंजीता दुबे ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था। उसने अपने बयान में बताया था कि, उसका पति इंद्रजीत दुबे आदतन शराबी है। वो हमेशा उसके साथ मारपीट कर शराब पीने के लिए रुपए मांगता था। जब वो नहीं देती तो उसके साथ मारपीट करता है। घटना के दिन 31 अगस्त को भी इंद्रजीत शराब पीकर घर आया था। उसने उसके साथ मारपीट शुरू की।

मिट्टी-तेल डालकर लगाई आग

रंजीता ने बताया था कि, झगड़े की आवाज सुनकर उसके ससुर योगेश दुबे, जेठ भूपेंद्र दुबे, देवर फनेंद्र दुबे भी पहुंच गए। उसने अपने ससुर, जेठ और देवर से बचाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने कोई बचाव नहीं किया। उनके सामने ही इंद्रजीत उसे पीटता रहा। इसके बाद वो कमरे के अंदर से मिट्टी-तेल की गैलन लेकर आया और उस पर डालकर माचिस मार दी। इससे वो बुरी तरह जल गई। इस दौरान किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।

CG-पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी, वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार…


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में रविवार को एक वन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया…

पिछले दिनों धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था, जिसमें वाहन चालकों से बिना पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही थी जिस पर पत्रकार संदीप शुक्ला ने बोराई चेक पोस्ट में अवैध वसूली का किया था भंडाफोड़…

अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग ने गुस्से में आकर पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी थी…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है… अब पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

CG – पचास हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही…

पचास हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.01.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमेशपुर के साप्ताहिक बाजार के पास एक व्यक्ति स्कूटी में सवार है और गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

थाना सूरजपुर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम उमेशपुर साप्ताहिक बाजार के पास घेराबंदी कर स्कूटी सहित गयासुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल मजीद उम्र 52 वर्ष ग्राम करौंदामुड़ा, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 477 ग्राम गांजा पाया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है।

मामले में गांजा व परिवहन में स्कूटी आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई नंदलाल सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, गणेश सिंह व सबेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।

CG – अवैध 12 क्विंटल कोयला जप्त, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही…

अवैध 12 क्विंटल कोयला जप्त, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 04.01.2025 को चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जगन्नाथपुर महान-3 के खदान से चोरी की गई कोयला को वहीं लावारिश हालत में डम्प किया गया है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला कीमत करीब 7200 रूपये का डम्प होना पाया जिसे जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।