मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

मारकेल में पंचायत स्थर का क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित प्रीमियम लिग मैच की फाईनल मैच समापन हुआ…

मारकेल में पंचायत स्थर का क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित प्रीमियम लिग मैच की फाईनल मैच समापन हुआ

पांच टीम ने हिस्सा लिया जिसमे

प्रथम पुरुस्कार 10000 रु और ट्रापी / राम इलेवन मतामंदिर पारा मारकेल

दितिय पुरूस्कार 7000 रु और ट्रापी/येवेंजर पटेल पारा मारकेल

मुख्य अतिथि हरि साहू ने बताया कि खेल सुरुआत सनातन संस्कृति रिती निति से सुभारंभ किया गया

जगदलपुर। तत पश्चात् खिलाड़ीओ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया साहू ने बताया कि खेल से युवाओ को जोड़ा जा सकता है छेत्र के युवाओं को खेल प्रति ज्यादा लगाव है इसी लिए लगातार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है छेत्र के साथ साथ जिला और राज्य स्तर में खेल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारी राज्य सरकार की योजना भी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के माध्यम से उनका भविष्य को आगे बढ़ाया जा सके।

मुख्य रूप से उपस्थित रहें हरि साहू,महादेव बघेल, मोहन सेठिया,विरेंद कच्छ, जगतराम पटेल,देवीसिंग बैसरा,रूपसिंह बैसरा,शिव बालक बैसरा,मुंडरा चालकी,गोविंद बघेल, बंशीधर कोटवार,गोपाल बैसरा,संजय सेठिया, सूरी सेठिया, कमलराम सेठिया उपसरपंच,शंकर बघेल पंच, बिनोद बघेल,धनसिंग बघेल,महादेव बघेल,बेनुधर बघेल,पप्पु चालकी,जितेंद बाकडा,मानसिंग,अर्जून नाग, पवनकार बघेल, प्रसांत चालकी,राजाराम बघेल,सुरेंद्र बघेल,सुखदेव बघेल,सागर पटेल,आदित्य सेठिया,नारायण बघेल,प्रभु दास,तुलसीदास बाज,राजिमधर बाज,बाबूराम बघेल,राजेश नाग,करण चालकी,सुखदेव बघेल,विकाश बघेल,संजय पानी और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कुकुर्दीकेरा सरपंच महेंद्र सेन पर अधिकारी मेहरबान भारी भ्रस्टाचार अभयदान क्यों जाँच में अनियमित्ता सीईओ को भी दिखा दिया ठेंगा जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी तहसील और जनपद कार्यालय में बैठे अधिकारी दोहरा रवैया क्यों अपना रहे उचित मूल्य दुकानों में अनियमित्ता पाए जाने पर एक साथ कई उचित मूल्य की दुकानों को निलंबित किया गया पर दूसरी तरफ मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा में भारी अनियमित्ता पाए जाने के बाद भी सरपंच अपने पद पर यथावत बना हुआ है जिस पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया यहां शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि पंचायत में सरपंच के द्वारा कराए गए कार्यों में जांच कराई गई और कई भ्रष्टाचार के सबूत भी मिले पंचायत फंड से बनाए गए भवन अधूरी अवस्था में मिली कइयों का काम भी शुरू नहीं हुआ था एक सीसी रोड तो गायब ही हो गया है अर्थात बिना एक भी गिट्टी का टुकड़ा डाले पैसा गोल माल कर दिया गया पैसा निकाल लिया गया बावजूद इसके यहां सरपंच के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है वो आज भी सरपंच बना हुआ हैँ आपको ज्ञात हो की शिकायत पश्चयात सी ई ओ मस्तूरी नें सरपंच महेंद्र सेन को तक़रीबन महीने भर का समय दिया था अधूरे और ना कराए गए कार्यों को पूरा करने के लिए पर आलम देखिये की आज कई महीने बीत जानें के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ हैँ सीसी रोड का तो भूमिपूजन तक नहीं हुआ अब ऐसे में इनसे क्या उम्मीद कर सकते हैँ बात करें सरपंच महेंद्र सेन की तो उन्होंने बाकायदा शपथ पत्र में ये कहाँ था की वो अधूरे और ना शुरू हुए कार्यों को जल्द पूरा करेंगे नहीं होने पर कानूनी कार्यवाही की बात जनपद सी ई ओ मस्तूरी नें कही थी पर सरपंच नें मस्तूरी जनपद पंचायत के सी ई ओ को भी ठेंगा दिखा दिया पर अधिकारी कुछ ना कर सकें ऐसे ही लापरवाही के कारण क्षेत्र में भ्रस्ट लोगों का हौसला बढ़ा हुआ हैँ अधिकारीयों की ऐसे ही कार्य से मस्तूरी में बैठे अधिकारियों की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं और ग्रामीण भी यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर अधिकारी इन पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं इनकी ऐसी कौन सी मज़बूरी हैँ जो इनको रोक रहा हैँ और ऐसे कार्यों से एक बात तो साफ हैँ की इन अधिकारीयों की कारनामो से सुशासन की सरकार की छवि जरूर पब्लिक के बीच ख़राब हो रही हैँ।

CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि तथा दोषियों पर कड़ी सजा की मांग…

पत्रकार मुकेश चंद्राकर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि तथा दोषियों पर कड़ी सजा की मांग

जगदलपुर। आज रविवार को संध्या 6:00 बजे स्थानीय सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने मिलकर पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया।

फेडरेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के विषय में बताते हुए कहा कि वह एक निर्भीक, निष्ठावान पत्रकार थे , जिन्होंने नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता के कई आयाम स्थापित किए। अंत में पत्रकार मुकेश चंद्राकर अमर रहे के नारे लगाते हुए शोक सभा समाप्त की गई।

शोक सभा में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, प्रचार प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, अतुल शुक्ला , संजय चौहान, जे आर केसरिया , संजय वैष्णव, सुभाष पांडे, मनोज महापात्र, राजेंद्र पांडे, शिव भंडारी, संजय वैष्णव ,अनिल गुप्ता, शेखर यादव, राम प्रभाकर मिश्रा, जी एल यादव, सी आर नाग, बलिराम पुजारी, उमेश मेश्राम, शंकर राव, धर्मराज चौधरी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा दान, भावना दीक्षित, प्रिया नाग आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CG – नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात, वनमंत्री केदार कश्यप ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण…

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात, वनमंत्री केदार कश्यप ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण

बस्तरवासियों के सपने अब साकार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना क्षेत्रवासियों के लिए वरदान – केदार कश्यप

जगदलपुर। वनमंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को क्षेत्रीय प्रवास पर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। प्रवास के दौरान वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात दी।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के लिए विष्णुदेव साय सरकार लगातार कार्य कर रही है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी जब बस्तर आए थे तब उन्होंने 300 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। वनमंत्री ने कहा कि बस्तर पूरे प्रदेश में तेज गति से विकसित होने वाला क्षेत्र है। यहां विकास की अनेकों संभावनाएं हैं।

क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात

वनमंत्री केदार कश्यप ने बाकेल, कुंगारपाल, चेराकुर, गोंदियापाल, मांदलापाल, पाथरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन सहित 10 करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का सपना हुआ साकार

प्रधानमंत्री आवास के तहत घर सौंपते और भूमिपूजन करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों से कहा कि एक पक्का मकान हर एक गरीब का सपना होता है जिसे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार केंद्र की सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गरीब मजदूर परिवारों के सपने को साकार करने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,जिप अध्यक्ष वेदवती कश्यप,रूपसिंह मंडावी,प्रवीण सांखला,कुलेश्वर कशयप, विजय पांडेय, खितेश मौर्य,उमाकांत कशयप सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

CG ब्रेकिंग : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,SIT टीम ने यहां से दबोचा…

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कब और कहां गिरफ्तार किया गया?

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को एसआईटी टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कैसे हुई?

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को लापता हो गए थे और उनकी लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में थी। जांच के दौरान, पुलिस ने एक फार्म हाउस में सैप्टिक टैंक को तोड़ा, जिसमें मुकेश की लाश मिली।

इस हत्याकांड के संबंध में सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है। तीन बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया था।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकारों और संगठनों की प्रतिक्रिया क्या थी?

पत्रकारों और संगठनों ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसआईटी की जांच में अब तक क्या सफलता मिली है?
एसआईटी ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी भी शामिल है, और पूछताछ जारी है।

CG CRIME NEWS : सराफा व्यवसायी की हत्या,वारदात के बाद कार लेकर भागे डकैत,जाँच में जुटी पुलिस…

कोरबा। नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में सराफा व्यवसायी की हत्या कर दी गई। उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक होटल ब्लू डायमंड के सामने अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का निवास है। रात करीब 9 बजे अपने घर पर थे कि घर के बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार को चोरी करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बाहर निकल कर अज्ञात चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया गया और क्रेटा कार (जेएच01सीसी4455), सफेद कलर की लूट कर भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की ओर से सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर में दे दी गई है। पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है। घटना की खबर आम होते ही शहर में सनसनी फैल गई है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल लालूराम कॉलोनी पहुंच चुके हैं।

देर रात तक शहर के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कॉलोनी और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, बदमाश हत्या के बाद केवल कार ले गए, लेकिन घर पर किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

CG NEWS : मुख्यमंत्री से मिले अमेरिकी राजदूत,रक्षा, लॉजिस्टिक्स,आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर हुई अहम चर्चा..

रायपुर 5 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ आना मेरा सपना था, मैने छत्तीसगढ़ की प्रकृति और यहां के पर्यटन स्थलों, संस्कृति के विषय में बहुत कुछ पढ़ और सुन रखा था। आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय मुलाकात के दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत श्री एरिक गार्सेटी ने कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांत और सुंदर प्रदेश है। इस सुंदर प्रदेश की विकास यात्रा में अब अमेरिका भी साझेदार बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान राजदूत श्री गार्सेटी ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक पहलुओं और आर्थिक संभावनाओं पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति से निवेशकों के लिए बने अनुकूल वातावरण के बारे में विस्तार से बताया। श्री साय ने कहा कि हमारा राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है और यहां हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है। अमेरिका जैसे मित्र राष्ट्रों का सहयोग हमारे लिए गौरव की बात है।

चर्चा के दौरान राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट है। यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राजदूत ने कहा, हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन सकता है। मुख्यमंत्री ने श्री गार्सेटी से कहा कि सभी निवेशकों का छत्तीसगढ़ में स्वागत है और उनके लिए सभी जरूरी सुविधाएं देने का काम सरकार करेगी।

*राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा परिवार के साथ आऊंगा बस्तर*

मुख्यमंत्री श्री साय ने बातचीत के बीच अमेरिकी राजदूत श्री एरिक गार्सेटी से कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है। यहां प्रकृति की गोद में बसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं। आप छत्तीसगढ़ आए है तो बस्तर जरूर घूमें। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्री गार्सेटी ने कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ बस्तर जरूर घूमने आऊंगा।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय एवं राजदूत श्री गार्सेटी के बीच विभिन्न विषयों पर बात हुई। मुख्यमंत्री से राजदूत ने कई रोचक प्रश्न भी किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी बड़ी सहजता से अपने सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन से जुड़े विषयों पर बातचीत की। दोनों ने घर के सदस्यों के बारे में जानकारी ली, उनका हालचाल जाना। बड़े मित्रवत अंदाज में दोनों इन बातों को साझा कर रहे थे, जिससे यह लगा ही नहीं कि वे पहली बार मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजदूत श्री गार्सेटी के भांगड़ा डांस और हिन्दी सिनेमा के गानों के प्रति उनके जुड़ाव की खूब प्रशंसा की। इस पर श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगली दिवाली हम साथ मनाएंगे और डांस करेंगे।

*छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर जाना मुख्यमंत्री का विजन*

मुख्यमंत्री श्री साय से बातचीत में राजदूत श्री गार्सेटी ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और इस दौरान आ रही चुनौतियों पर भी बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के विपुल भण्डार वाला अग्रणी राज्य है। कई रेयर अर्थमेटल भी छत्तीसगढ़ में पाए जाते है। लिथियम आयन की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य है। 44 प्रतिशत वन क्षेत्र यहां मौजूद है। छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। श्री साय ने उन्हें हाल ही में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर मीट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है। प्रदेश भौगोलिक रूप से महत्वूपर्ण स्थान रखता है। बढ़ते रेल, हवाई और रोड कनेक्टिविटी ने निवेशकों को आकर्षित करने का काम किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, जो अब तक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। हमारी सरकार इन इलाकों में शांति स्थापना की दिशा में और आदिवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से इन दूरस्थ अंचलों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है। नए कैम्प खुलने से नक्सलियों का दायरा सिमटा है और विकास का रास्ता तेजी से खुल रहा है। मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से बस्तर के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने मिलकर न केवल अपनी क्षमता और खेल कौशल को दिखाया बल्कि शांति का बड़ा संदेश देने का काम किया। राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा कि बस्तर ओलंपिक में ओलंपिक विजेता एथलीट को भी आमंत्रित करें ताकि दुनिया बस्तर को जाने और बस्तर भी दुनिया से उस अंदाज से जुड़ पाए। मुख्यमंत्री ने उनके इस सुंदर के लिए धन्यवाद दिया। श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री को 2028 में अमेरिका में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।

*चाय की चुस्कियों के साथ स्वीकार किया मुख्यमंत्री का आतिथ्य, कहा आई लव चाय*

छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे अमेरिकी राजदूत श्री गार्सेटी जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिले तो उन्होंने शॉल और बेलमेटल की नंदी भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया। अतिथि परम्परा निभाते हुए जब मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आप चाय या कॉफी क्या लेना पसंद करेंगे, मुख्यमंत्री श्री साय की बात सुनते ही राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा कि आई लव चाय और मुख्यमंत्री के साथ चाय का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने गुड़ के रसगुल्ले का भी स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने श्री गार्सेटी एवं उनके सहयोगियों को छत्तीसगढ़ हर्बल के स्थानीय उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव सर्व श्री राहुल भगत, सचिव श्री पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजु एस, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, संचालक उद्योग श्री प्रभात मलिक और अमेरिकी राजदूत के साथ आए अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…

Today Horoscope, 06 January 2025, Aaj Ka Rashifal
नयाभारत 06 जनवरी 2025। आज दिन सोमवार है। देखें आज का राशिफल…..

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आपका किसी पार्टनर से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। दोस्तों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको राजनीति में किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने टारगेट को पूरा करना होगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके भाई व बहनों से यदि किसी बात को लेकर खटपट पर चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं। आप व्यापार में कोई परिवर्तन ना करें, नहीं तो बाद में आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप किसी से धन बहुत ही सोच विचारकर ले। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कुछ कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आपको आलस्य को दूर भगाना होगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपकी किसी से कोई बहसबाजी हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। व्यापार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। परिवार में यदि संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलना होगा। आपके बिजनेस में दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। किसी नए काम में आप बहुत ही सोच विचारकर हाथ बढ़ाएं। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की थी उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको संतान की संगति को लेकर टेंशन रहेगी। कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर जीवनसाथी से आपकी किसी पारिवारिक बात को लेकर झड़प हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। यदि आपने किसी समस्या को छोटा समझा, तो बाद में वह बड़ी हो सकती है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा। आपके खर्च आपको परेशान करेंगे। आप संतान को कोई नौकरी से संबंधित फार्म भरवा सकते हैं। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको किसी काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप काम को लेकर काफी यात्राएं करेंगे, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। नौकरी में बदलाव करने के बारे में आप सोच विचारकर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि रिश्तों में खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं। आपकी किसी आदत को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। विद्यार्थी किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे काम को लेकर कोई मदद मांग सकता है। आपके आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। किसी कानूनी मामले में आपको अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी उसका निपटारा हो सकेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपका किसी नए मित्र से मुलाकात होगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें। किसी काम के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप यदि अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। बिजनेस में आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है। आप किसी काम को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें, नहीं तो उसमें आपको नुकसान होने की संभावना है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर टेंशन रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेने के लिए रहेगा। अपनी पर्सनल बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी। यदि आप किसी को काम को लेकर कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर आ सकते हैं। संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेगी, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। करियर में आप कुछ बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं।

Fake land registry: तहसीलदार और पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर करा ली जमीन की रजिस्ट्री,इनके खिलाफ हुई एफआईआर…

बिश्रामपुर. फर्जी दस्तावेज के अलावा लटोरी तहसीलदार व पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर 3 अलग-अलग जमीनों की रजिस्ट्री कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जीवाड़े के मामले में शनिवार को लटोरी तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं कई पटवारियों ने जयनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर जयनगर पुलिस ने फर्जीवाड़े में शामिल 4 नामजद सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि लटोरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 355, 356/1 रकबा 0.18 व 0.15 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री (Fake land registry) 23 दिसंबर 2024 को कराई गई। इसमें विक्रेता कृष्ण देव पिता उचित लाल वैश्य गणेशपुर निवासी द्वारा क्रेता साधन वैद्य पिता नरेश वैद्य निवासी सिलफिली के नाम सूरजपुर पंजीयक कार्यालय से जमीन रजिस्ट्री की गई है।
इसी तरह ग्राम पंचायत गणेशपुर में स्थित खसरा नंबर 350/1 में से रकबा 0.52 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री भी 23 दिसंबर 2024 को ही विक्रेता कृष्ण देव पिता उचित लाल वैश्य द्वारा क्रेता सौरभ तिवारी पिता श्रीकांत तिवारी निवासी सिलफिली व
ग्राम पंचायत गणेशपुर में स्थित खसरा नंबर 350.2 में से रकबा 0.28 हेक्टेयर भूमि के विक्रेता कृष्ण देव पिता उचित लाल वैश्य द्वारा क्रेता सौरभ तिवारी पिता श्रीकांत तिवारी के नाम फर्जी दस्तावेज में लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र कुमार पैकरा व हल्का नंबर 21 के तत्कालीन पटवारी संतोष कुमार भानिया का फर्जी हस्ताक्षर
कर रजिस्ट्री करा ली गई है।

भूमि बिक्री प्रतिवेदन की चौहद्दी की लिखावट अलग
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कूटरचित फर्जी रजिस्ट्री (Fake land registry) का जब अवलोकन किया गया तब पाया गया कि हल्का पटवारी के भूमि बिक्री प्रतिवेदन चौहद्दी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने राइटिंग में लिखा गया है।
वहीं ग्राम पंचायत गणेशपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 355, 356/1, रकबा 0.18, 0.15 हेक्टेयर भूमि का वर्तमान बी वन एवं रिनंबरिंग सूची के मिलान में पाया गया कि उक्त भूमि शासन से पट्टे पर प्राप्त है, जिसकी खरीद-बिक्री के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति ली जाती है। तीनों विक्रय पत्र की 23 दिसंबर 2024 को उप पंजीयक कार्यालय सूरजपुर में रजिस्ट्री कराया गया है।

मामले (Fake land registry) में ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी कृष्ण देव पिता उचित लाल वैश्य, सिलफिली निवासी सौरभ तिवारी पिता श्रीकांत तिवारी, ग्राम पंचायत मदनपुर निवासी राकेश कुमार मिस्त्री पिता कमलचंद मिस्त्री, दस्तावेज लेखक राजेश कुमार व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
इस मामले में जयनगर पुलिस ने आरोपी कृष्ण देव, सौरभ तिवारी, राकेश कुमार, राजेश कुमार व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2)(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े (Fake land registry) में जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं, उसमें गणेशपुर निवासी लम्बी पिता दसई उरांव आदिवासी के रिकॉर्ड को फर्जी तरीके से सुदामा सिंह पिता जीवन सिंह के नाम का रिकॉर्ड प्रस्तुत किया गया है।
लटोरी तहसीलदार ने बताया कि विक्रेता कृष्ण देव पिता उचित लाल द्वारा स्टाम्प मुद्रण कराते समय उक्त भूमि को सेटलमेंट की भूमि होने का उल्लेख किया गया है। मामले में आदिवासी की भूमि को सामान्य भूमि दर्शा कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है।
आईडी से हुआ फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा
बताया जा रहा है कि कथित रूप से उक्त फर्जी रजिस्ट्री (Fake land registry) का खुलासा लटोरी तहसीलदार की आईडी से हुआ। जब उप पंजीयक कार्यालय में किसी भूमि की रजिस्ट्री होती है तब उक्त दस्तावेज हल्का पटवारी व तहसीलदार की आईडी में ट्रांसफर होते हैं।
इसी तरह जब उक्त फर्जी हस्ताक्षर किए हुए दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री हुई, तब लटोरी तहसीलदार के आईडी में दस्तावेज के आने से उक्त मामले का खुलासा हो सका।

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर की गई रजिस्ट्री (Fake land registry) में उप पंजीयक सूरजपुर की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। जब फर्जी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई थी, इस दौरान सभी पटवारियों की हड़ताल भी चल रही थी।
पटवारियों का कहना है कि जब प्रतिदिन उप पंजीयक द्वारा लटोरी तहसीलदार के हस्ताक्षर के कई चौहद्दी देखे जा रहे हैं तो उक्त दस्तावेज में जो फर्जी हस्ताक्षर किए गए, उस पर सवाल क्यों नई उठाया गया? मामले में निष्पक्ष जांच होने पर वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

CG – 2 भाइयों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा,तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर, दो भाइयों की मौत…

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम पूछेली मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो पारिवारिक भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई, वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र की है।

देर शाम बसंत पटेल 18 वर्ष और राजेश पटेल 19 वर्ष निवासी पीपरदा घूमने के लिए बाइक से बम्हनीडीह आए हुए थे। कुछ घंटों तक घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। इस बीच पुछेली गांव के मुख्य मार्ग पर चांप की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने विपरीत दिशा से आते हुए सामने से जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनो बाइक से उछल कर एक दूसरे से दूर सड़क में जा गिरे। वही मौका देख चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। जिससे दोनो युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

राजेश पटेल के सिर से अधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। वही बसंत पटेल को जिला अस्पताल लाया गया मगर हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया था। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।