मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG चार नक्सली ढेर-एक जवान शहीद : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,4 नक्सली ढेर,डीआरजी का जवान शहीद…

डेस्क : दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ में सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सर्चिंग टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्यााधुनिक हथियार भी जब्त किया है। मुठभेड़ के बीच एक दुखद जानकारी ये कि मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं।

नारायणपुर। दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर व कोंडागांव जिले की डीआरजी के सााथ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापामारी की। इस दौरान टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। दोनों से चली गोलीबारी में संयुक्त टीम ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया। चिंताजनक खबर ये कि मुठभेड़ और गाेलीबारी के दौरान डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/01/2025 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 04/01/2025 के शाम से मुठभेड़ चल रहा था। इस बीच दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। सर्च आपरेशन के दौरान सर्चिंग टीम को भारी सफलता मिली है। जारी सूचना के अनुसार अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव सर्चिंग टीम ने बरामद कर लिया। चार नक्सलियों को सर्चिंग टीम ने मार गिराया है। नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किया है। जब्त हथियार में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक गन व हथियार शामिल है। सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ से दुखद सूचना भी सामने आई है।मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ एवं सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।

CG CRIME NEWS : पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा,मेले में शराब के नशे में हुए विवाद का बदला लेने के लिए चार आरोपियों ने ली बेकसूर की जान…

डेस्क : दुर्ग जिले के अमलेश्वर क्षेत्र में एक नाबालिग उमेश यदु की हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं। यह हत्या एक पूर्व विवाद के बदले के रूप में की गई थी, जो कि एक मेले में शराब के नशे में हुए झगड़े से उत्पन्न हुआ था। हत्या के आरोपी उमेश को बेकसूर मानते हुए, उसकी जान ले ली। 

24 दिसंबर 2024 को, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पांहदा में एक सोसायटी के पास रोड के किनारे उमेश की लाश मिली थी। उसकी शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे, जो यह दर्शाते थे कि हत्या किसी गहरी नफरत से की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पाया कि चार संदिग्ध लोग रात करीब 12:15 बजे एक बाइक पर इलाके में घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और उन्हें उनके गांव झींट से गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार आरोपियों में से नवीन सिंघोरे ने बताया कि लोचन सिंधोरे उर्फ बंटी और दो अन्य नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर उसने उमेश की हत्या की। बाद में सभी आरोपियों ने इस अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार की। 

घटना की पूरी कहानी बताई गई है कि 24 दिसंबर को आरोपी शराब के नशे में पांहदा के मेले में गए थे, जहां किसी कारणवश झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी वापस अपने घर गए और चाकू लेकर दुबारा मौके पर लौटे। इस बार उनका निशाना उमेश और उसके साथ के दो नाबालिग लड़के थे। फ्री-फायर गेम को लेकर हुए विवाद में, नवीन ने चाकू निकाला और उमेश को सीने में घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह घटना एक भयानक उदाहरण है कि कैसे छोटी सी बात और नशे में की गई हरकतें इंसान की जान भी ले सकती हैं। पुलिस ने आरोपियों से चाकू और बाइक जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जीपी सिंह की पत्नी के खिलाफ FIR रद्द…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में IPS अधिकारी जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर और व्यापारी प्रितपाल सिंह के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने यह अहम फैसला सुनाया।

मनप्रीत कौर को मिली राहत –

2021 में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने जीपी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर 10 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा किया था। इस दौरान मनप्रीत कौर को सह-आरोपी बनाया गया था, और उन पर बिना काम किए खाते में भुगतान प्राप्त करने और जीपी सिंह को भ्रष्टाचार के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

मनप्रीत कौर की ओर से अधिवक्ता हिमांशु पांडे ने कोर्ट में दलील दी कि एजेंसी ने जांच में कई त्रुटियां की थीं। पिछले 10 साल (2000-2010) की आय को नजरअंदाज किया गया, और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर भी नहीं दिया गया। कोर्ट ने इन दलीलों को स्वीकार करते हुए FIR को रद्द कर दिया।

जीपी सिंह की सभी FIR पहले ही रद्द –

इससे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वरिष्ठ IPS अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज सभी FIR को रद्द कर दिया था।

प्रितपाल सिंह को भी राहत –

रायपुर के व्यापारी प्रितपाल सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज की गई थी। जांच एजेंसी का आरोप था कि जीपी सिंह ने अपनी बेनामी संपत्तियां प्रितपाल सिंह के नाम पर खरीदी थीं। हालांकि, जांच में कोई सबूत न मिलने और मूल FIR रद्द होने के बाद हाईकोर्ट ने प्रितपाल सिंह के खिलाफ दर्ज FIR को भी रद्द कर दिया।

मनप्रीत कौर का प्रोफेशनल करियर –

मनप्रीत कौर गेस्ट लेक्चरर के रूप में कई कॉलेजों में अपनी सेवाएं देती रही हैं।

बड़ा कानूनी फैसला –

यह फैसला जीपी सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर और व्यापारी प्रितपाल सिंह के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। वहीं, यह मामला छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच प्रक्रिया को लेकर कई सवाल भी खड़े करता है।

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन…..

Today Horoscope, 05 January 2025, Aaj Ka Rashifal
नयाभारत 05 जनवरी 2025। आज दिन रविवार है। देखें आज का राशिफल…..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको किसी पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी रिश्ते बेहतर रहेंगे। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे, जिसमें आप माता-पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना है। किसी से यदि आपने धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको किसी लोन आदि के मिलने में समस्या आएगी। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई मे एकजुट होकर जुटना होगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के जातको के लिए आज का दिन चुनौती पूर्ण रहने वाला है। आपके मन में किसी काम को लेकर यदि भय या शंका बनी हुई है, तो आप उस काम को बिल्कुल न करें। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। संतान को किसी गलत काम की लत लग सकती है, जिसके लिए आपको उन पर निगरानी बनाकर रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में कोई आपकी चुगली लगा सकता है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। व्यवसाय में यदि कुछ कठिनाईया आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने कामों को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं लेंगे। आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको रुका हुआ धन मिल सकता है। शेयर मार्केट में कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से खुशी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां निभाने में सफल होंगे। जीवनसाथी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी संतान के व्यवहार पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है और किसी नए काम में आप बिना सोचे समझे आगे न बढ़े। आप किसी मकान, दुकान की खरीदारी की योजना बनाएंगे। आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपको अपने बॉस की कोई बात बुरी लगेगी।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको व्यर्थ के वाद विवाद में पडने से बचना होगा। बच्चों की पढ़ाई में आपको कुछ समस्याएं महसूस हो सकती हैं, जिनके लिए आप उनके अध्यापकों से बातचीत करेंगे। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी वाणी व व्यवहार से कार्यक्षेत्र में अपने बॉस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी काम को लेकर परिवार में किसी सदस्य से कोई बहसबाजी नहीं करनी है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकते हैं। अपने बिजनेस में जितने धन की उम्मीद की थी, उतना ना मिलने से आपको थोड़ी टेंशन लगी रहेगी, क्योंकि आपके खर्च अधिक रहेंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सुझ बुझ दिखा कर कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं। आपको किसी नए काम को शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो उसमें आपका कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से आपको भाग दौड़ लगी रहेगी। आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आपके कार्य क्षेत्र में आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, जो आपको परेशानी देगा। विद्यार्थियों की किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। आप उनकी फरमाइश पर किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, इसलिए आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोले। कोई लड़ाई झगड़ा बढ़ने से आपको समस्या हो सकती है। आपको काफी संघर्षों के बाद समस्याओं से निजात मिलेगी। आपको अपने भाई के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी। आप अपने किसी काम को कल पर टालने से बचे, नहीं तो बाद में उसे पूरा करने के लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेने के लिए रहेगा। आपको पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लेनदेन से संबंधित मामले आपको परेशान करेंगे, इसलिए आप अपने खर्चों पर भी थोड़ा ध्यान दें। यदि आप करियर में बदलाव चाहते हैं, तो आपको उसके लिए थोड़ी मेहनत अवश्य करनी होगी।

Chhattisgarh News : PM मोदी ने दशक भर पहले दृष्टिबाधित अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद लिखता है गीत, कंपोज करता है और गाता भी है…

रायपुर 5 जनवरी 2025/ एक दशक पहले अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिव्यांग बच्चों के संस्थान ‘सक्षम’ के एक छोटे से दृष्टिबाधित बच्चे की प्रतिभा से मुग्ध हो गए थे। उस बच्चे का नाम था अंजन। जब अंजन ने अपना गाना सुनाया तब प्रधानमंत्री जी इतने खुश हुए थे कि उन्होंने बड़े ही स्नेहिल भाव से उसके सर पर हाथ फेरकर उसे प्रोत्साहित किया था।

देश के प्रधानमंत्री का प्रोत्साहन एक बच्चे के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है, अंजन इसका उदाहरण है। पहले अंजन दूसरों के लिखे गीत गाता था, आज अंजन स्वयं गीत लिखता है, इसे कंपोज भी करता है और गाता भी है। अभी हाल ही में अंजन ने अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया है।
अंजन की संगीत में रुचि को देखते हुए संस्थान में उसे आर्गन, कांगो और ढोलक का प्रशिक्षण दिया गया।

दंतेवाड़ा में हर साल बारसूर महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में अंजन अपने रामलला पर लिखे गीत की प्रस्तुति देगा। अंजन अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है, अब इस संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई संस्थान के भीतर ही होती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर संस्थान में सभी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि सक्षम संस्था में शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ के माध्यम से होती है। उनका यह मानना था कि खनन प्रभावित इलाकों में विकास के कार्यों के लिए डीएमएफ के माध्यम से निधि स्थापित की जाए। आज अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।

*जब पैदा हुआ तो दादाजी ने कहा, यह क्या करेगा इसको कहीं छोड़ दो*

अंजन बीजापुर के अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाके का रहने वाला है। नक्सल समस्या की वजह से माता-पिता को गांव छोड़ना पड़ा। अंजन बचपन से ही दृष्टिबाधित है। जब वह पैदा हुआ तो उसके दादाजी को बड़ी निराशा हुई और उन्होंने कहा कि इसका क्या होगा, यह क्या करेगा, इसको छोड़ दो। मां बहुत प्यार करती थी। मां ने कहा कि नहीं इसे पालेंगे। बाद में सक्षम संस्था के बारे में पता चला और सक्षम में एडमिशन दिलाया। सक्षम के टीचरों को इसके गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि के बारे में पता चला और अब अंजन की दुनिया ही बदल गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भी अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।

*गहरी प्रतिभा और अथाह उत्साह से सबको मिलती है प्रेरणा*

अंजन ने आज सब बच्चों के साथ लुई ब्रेल को पुष्पांजलि दी। लुई ब्रेल ऐसे व्यक्ति है जिनकी वजह से दृष्टिबाधित बच्चे भी फर्राटे से पढ़ सकते हैं। सक्षम कैंपस में हेलेन केलर की तस्वीर भी है, जो यह बताती है कि दुनिया की सबसे अच्छी चीजों को ना देख सकते हैं न छू सकते हैं, उन्हें केवल महसूस कर सकते हैं।

CG Train Cancelled :छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द, 3 ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट…

CG Train Cancelled: रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 3 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और अन्य जोन में काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के साथ-साथ चक्रधरपुर और रांची रेलवे डिवीजन के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते ब्लॉक लिया जाएगा।

इसके चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले यात्री ट्रेन परिचालन की स्थिति जरूर जांच लें। ऐसा न हो कि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको पता चले कि ट्रेन रद्द कर दी गई है।

ये ट्रेनें 4 जनवरी से रद्द रहेंगी

दिनांक: ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी।
तारीख- 5, 7 से 16 जनवरी, ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 8 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 10 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 7 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 9 जनवरी, उधमपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

8 जनवरी को हैदराबाद से ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस राउरकेला-सिनी-चांडिल मुरी-कोटशिला जंक्शन के रास्ते चलेगी.
11 जनवरी को मालदा टाउन से चलने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी.
7 जनवरी को रक्सौल से ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी.

CM Sai Gariyaband Tour: सीएम साय आज इस ज़िले का करेंगे दौरा, 338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात…

रायपुर, 05 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 05 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे और वहां पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 338 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री साय गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से सुबह 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचेंगे और वहां पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 3.10 बजे गरियाबंद के गांधी मैदान में राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे शाम 4.45 बजे रायपुर लौट आएंगे।

CG- धान से बरसेगा धन : किसानों को हुआ 21 हजार 040 करोड़ रूपए का भुगतान, इस तारीख तक धान बेच सकेंगे किसान, अब तक हुई इतने लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी…..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। राज्य में 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक लगभग 97.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में 19.34 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 21 हजार 040 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

प्रदेश के समस्त पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु टोकन की सुविधा ऑनलाईन एप्प (टोकन तुंहर हांथ) एवं उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। किसान सुविधा अनुसार तिथी का चयन कर नियमानुसार धान विक्रय कर सकते है।

धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। धान उठाव के लिए लगभग 65.80 लाख मीट्रिक टन धान के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 39 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 03 जनवरी 2025 को 66392 किसानों से 3.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 83 हजार 299 टोकन जारी किए गए थे।

CG ब्रेकिंग : पत्रकार हत्याकांड मामले में 11 सदस्यीय SIT गठित, मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दिए कड़ी सजा दिलाने के निर्देश….

रायपुर। नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले निष्पक्ष व निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है। इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। सीएम विष्‍णुदेव साय ने बताया कि हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।

एसआईटी में इन अफसरों को किया गया है शामिल

मयंक गुर्जर भापुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

रुचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला दंतेवाड़ा

शरद जागसवाल, उप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर

गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, जिल्ला बस्तर, जगदलपुर

दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक पाना प्रभारी बीनापुर

विरेन्द्र श्रीवास्तव, निरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष तद्या, जिला बीजापुर

चंद्रशेखर श्रीवास निरीक्षक, प्रभारी फरसपाल जिला दंतेवाड़ा

रिजवान अहमद, निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, जिला बीजापुर

गौरव तिवारी, निरीक्षक, रेंज साईबर थाना जगदलपुर

मुकेश पटेल, उप निरीक्षक, वाना बीजापुर, जिला बीजापुर

विवेकानंद पटेल, उप निरीक्षक, प्रभारी साईबर सेल, जिला बीजापुर

Railway Bharti 2025: नौकरी पाने का बेहतरीन मौका,रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

Railway Bharti 2025: 10वीं पास करने के बाद रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर (rrb level 1 recruitment 2025) है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल पदों (rrb level 1 vacancy) पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों (Academic Norms) में छूट दी है।

नए मानदंडों के अनुसार, अब 10वीं पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma) या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (National Apprenticeship Certificate or equivalent ) वाले उम्मीदवार लेवल-1 पदों पर भर्ती (RRB Group D Recruitment) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। 10वीं पास करने के बाद रेलवे की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इससे पहले तकनीकी विभाग (technical department) में भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य था। साथ ही यहां NC or ITI Diploma भी आवश्यक है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि मामले की समीक्षा के बाद पहले के नोटिफिकेशन को रद्द करते हुए यह फैसला लिया गया है।

बोर्ड ने दी जानकारी

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 32000 से अधिक वेकैंसी भरी जाएंगी। यहां आवेदन करने का लिंक 23 जनवरी को एक्टिव हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है।

किस पद पर हैं कितनी वेकैंसी?

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 1 इंजीनियरिंग (Track Maintainer Grade 1 Engineering) – 13187
पॉइंट्समैन बी (Pointsman B) – 5058
असिस्टेंट (वर्कशॉप मैकेनिकल) (Assistant (Workshop Mechanical)) – 3077
सहायक (सी एंड डब्ल्यू) (Assistant (C&W)) – 2587
सहायक (एस एंड टी) (Assistant (S&T)) – 2012
सहायक टीआरडी इलेक्ट्रिकल (Assistant TRD Electrical) – 1381
सपोर्ट पीपल शेड (Support People Shed) – 950
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) (Assistant (Track Machine)) – 799
सहायक संचालन (इलेक्ट्रिकल) (Assistant Operation (Electrical)) – 744
टीएल और एसी का समर्थन (Support TL & AC) – 1041
सहायक (ब्रिज) (Assistant (Bridge)) – 301
सहायक टीएल एंड एसी (कार्यशाला) (Assistant TL & AC (Workshop)) – 624
असिस्टेंट (पीवी) (Assistant (PV)) – 257
AGE लिमिट

रेलवे लेवल 1 यानी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष है। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।