मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Politics : निकाय चुनाव को लेकर राजनीति हुई तेज, पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव ने जारी किया बयान, महापौर को लेकर कही ये बड़ी बात…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। अंबिकापुर में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अंबिकापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अंबिकापुर नगर निगम में महापौर का चेहरा बदल सकता है। डॉ. अजय तिर्की, जो पिछले दस वर्षों से महापौर पद संभाल रहे हैं, अब उनकी जगह एक नया चेहरा लाने पर विचार हो रहा है।

दरअसल बयान में टीएस सिंह देव ने कहा कि महापौर का चेहरा बदले जाने की संभावना जताई है, उन्होंने कहा है कि महापौर और वार्डों के लिए भी बेहतर और योग्य उम्मीदवार की तलाश की जा रही है। अंबिकापुर नगर निगम में पिछले 10 साल से डॉ अजय तिर्की महापौर है, कांग्रेस से महापौर उमीदवार के लिए नया चेहरा तलाश करने जिला से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अंबिकापुर नगर निगम में जीत का परचम फहरा था। इसके बाद अजय तिर्की को महापौर चुना गया था। उन्होंने भाजपा के प्रबोध मिंज को नौ वोटों से हराया था। डॉ. अजय तिर्की को 28 और प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले थे। जबकि एक वोट रिजेक्ट हो गया था।

CG – निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि व कड़ी कार्यवाही की मांग : गजेंद्र

निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि व कड़ी कार्यवाही की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग

जगदलपुर। अति नक्सली गढ़ बीजापुर में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने वाले निष्पक्ष व निर्भीक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर मुकेश के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए दिनांक 5.1.2025 को संध्या 6:00 बजे सिरहसार चौक स्थित शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अतः सभी साथी कल रविवार को संध्या 6:00 बजे सिरहासार चौक शहीद स्मारक में अवश्य उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।

CG – लैब टेक्नीशियन ने की आत्महत्या : लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, कॉलेज परिसर में फंदे पर झूलती मिली लाश, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस…..

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई-3 से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर खूबचंद बघेल पोस्ट ग्रेजुएट शासकीय महाविद्यालय में एक लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उनका शव कॉलेज परिसर में फांसी के फंद से झूलता हुआ मिला। जिसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत भिलाई तीन थाने को दी। मृतक का नाम त्रिमूर्ति रामटेक, उम्र 52 वर्ष है।

पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं मृतक के आत्मघाती कदम की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पर बैंक का लोन था। शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मृतक लैब टेक्नीशियन सुबह अपने घर से बाल कटवाने के नाम पर बाहर निकला था।

उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। इसी बीच कॉलेज के साइंस लैब में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Mukesh Chandrakar Murder Case: कांग्रेस ने किया था मुकेश चंद्राकर समेत बीजापुर के पत्रकारों का बहिष्कार?..देखें वायरल लेटर…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने देशभर के पत्रकारों को गम और गुस्से से भर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि हत्‍या का मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है। बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है। इधर, पत्रकार की हत्‍या को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। पार्टी की तरफ से कानून- व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

इस बीच कांग्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस की तरफ से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्‍कार करने की बात कही गई है। यह लेटर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष लालू राठौर की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। इस लेटर में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन और पत्रकारों का नाम है। इन पत्रकारों पर एक पार्टी के लिए काम करने और स्‍थानीय विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

देखें लेटर…

CG – खूटपदर में सूपरस्पेसलिटि हास्पिटल निर्माण और इस्पात संयंत्र का विनिवेशीकरण रहा प्रमुख मुद्दा : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भरी खूटपदर से हूंकार,14 किमी न्याय यात्रा कर कमिश्नर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भरी खूटपदर से हूंकार,14 किमी न्याय यात्रा कर कमिश्नर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में जगह जगह हुआ न्याय यात्रा का भव्य स्वागत

खूटपदर में सूपरस्पेसलिटि हास्पिटल निर्माण और इस्पात संयंत्र का विनिवेशीकरण रहा प्रमुख मुद्दा

खूटपदर से हजारों की संख्या में कांग्रेसी पहुंचे जगदलपुर

जगदलपुर। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के तहत नगरनार ख़ुटपदर से जगदलपुर तक ख़ुटपदर के कोपागुडा में सुपर स्पेशलिस्ट आसपास की मांग, एनएमडीसी विनिवेशीकरण पर रोक लगाने, एनएमडीसी प्रभावित गांवों के लोगों को सीएसआर की राशि प्रदान करने, नगरनार एनएमडीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने व एनएमडीसी मुख्यालय जगदलपुर में लाने की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ऐतिहासिक 13 किलोमीटर की पदयात्रा की।

ख़ुटपदर से यात्रा निकालने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ख़ुटपदर के शीतला मारा मंदिर यात्रा की सफलता हेतु पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया व इस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत करी।

इस दौरान ऐतिहासिक जनसैलाब के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ख़ुटपदर से जगदलपुर की पदयात्रा कर पांच सूत्रीय मांगों की तत्काल बहाली हेतु माननीय राज्यपाल के नाम बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में ख़ुट्पदर से जगदलपुर पहुंची ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ न्याय पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता दीपक बैज जी का शहर के माडिन चौंक, माडिया चौंक, कुम्हारपारा चौंक, एसबीआई चौंक और शहीद पार्क चौंक पर भव्य स्वागत किया गया।

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में अस्पताल के लिए जमीन आवंटन हुआ था। बस्तर में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनना था।बस्तर के कोपागुड़ा में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को बनाना रद्द कर दिया गया है।BJP सरकार नहीं चाहती बस्तर में अच्छा अस्पताल बने, अस्पताल और जमीन आवंटन को निरस्त कर दिया।PCC चीफ दीपक बैज ने कहा,जिस तरह से बस्तर नगरनार स्टील प्लांट में वहां के ग्रामीणों ने अपनी जमीन दी। जिसके बाद नगरनार प्लांट बना और वहां उत्पादन भी शुरू हुआ है।,जब भी कोई कंपनी जमीन अधिग्रहण करती है और डीपीआर तैयार करती है। तब शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था वहां के प्रभावित लोगों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। 5 साल जब हमारी सरकार थी, तब वहां कोपागुड़ा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए जमीन चयनित की गई थी।प्रभावितों के लिए अस्पताल जरूरी है और इसे बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण घातक निर्णय है। विनिवेशीकरण जनता के हितों के खिलाफ है और इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा सकता है। राष्ट्रीय संपत्ति की लूट नगरनार जैसे नवरत्न प्लांट का विनिवेशीकरण और इसके बाद निजीकरण भाजपा सरकार और प्रबंधन की पूंजीपतियों को खुश करने की नीति को उजागर करता है। यह जनता की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का एक घातक प्रयास है। आर्थिक अस्थिरता विनिवेशीकरण के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त हो आएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहीं बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में आबंटित की गई थी जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई है कि अब हम अस्पताल नहीं बनाएंगे। एनएमडीसी ने वादा किया था कि अस्पताल हम बनाएंगे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णतः ग्रहण लगा चुकी है कुल मिलाकर यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। लगातार जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।सीएसआर मद की राशि प्रभावित गांवों के लोगों का हक है, जिसे छीना जा रहा है सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। यह एक बड़ी विफलता है। सीएसआर फंड जारी नहीं करना प्रभावित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों का हनन करने जैसा है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला है, साथ ही विकास कार्य से हमेशा वंचित रखा है। सिर्फ पूंजीपतियों की सेवा में सीएसआर मद का उपयोग पूंजीपतियों के लाभ के लिए किया जा रहा है। जनता के साथ धोखा, एनएमडीसी क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है मगर अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है। स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है। यह क्षेत्रीय जनता के साथ अन्याय है।

दीपक बैज ने कहा कि रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा मजबूर होकर अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने के लिए पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी का मुख्यालय जगदलपुर में लाया जाए, स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार के योग्य बनाया जाए। एनएमडीसी नगरनार प्लांट का विनिवेशीकरण, अधूरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सीएसआर फंड का जारी ना होना और स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिलना यह सभी क्षेत्र के विकास में बाधक है। केंद्र और प्रदेश की साय सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर बस्तर का दोहन कर रही है। इन सभी प्रमुख मांगो को लेकर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वारा आयोजित इस ख़ुटपदर से जगदलपुर तक की छत्तीसगढ़ न्याय पदयात्रा कर माननीय राज्यपाल के नाम बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है।

इस दौरान राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सचिव संपत कुमार, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक लखेश्वर बघेल, सावित्री मंडावी,पूर्व विधायक मोहन मरकाम, रेखचंद जैन, राजमन बेजाम, विकास उपाध्याय, कोको पाढ़ी, राजीव शर्मा, आकाश शर्मा, कविता साहू सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के अध्यक्ष व कार्यकर्ता, विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

CG – बच्चा चोर मां-बेटी गिरफ्तार : राजधानी के अंबेडकर अस्पताल से नवजात की चोरी, एक दिन पहले ही जन्में बच्चे को लेकर भागी दो महिलाएं, दोनों को पुलिस ने ऐसे धर दबोचा…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया है कि महिला उसे लेकर ट्रेन से भागने की तैयारी में थी। लेकिन समय रहते सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी हैं, उनके नाम रानी साहू और पायल साहू बताए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर अस्पताल में आरंग की रहने वाली एक महिला का वार्ड न. 6 से बच्चा चोरी कर दोनों महिलाएं सीधे भागने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की गई।

जिसके बाद अंबेडकर अस्पताल के सिक्योरिटी विभाग के सदस्य पुलिस के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में भागने का प्रयास कर रही महिला को चलती ट्रेन में चेनपुलिंग कर रोक लिया। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में अस्पताल के सुपरवाइजर सूरज राजपूत एवं राउंडर अज़हर खान का अहम योगदान रहा। महिला चोर को मौदहापारा थाने में पुलिस की मदद से सौंप दिया गया है।

CG पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या का खुलासा : मयंक गुर्जर (IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई SIT (विशेष जांच दल), सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही, तीन आरोपी गिरफ्तार… पढ़ें पूरी खबर…

पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण के तीन आरोपी गिरफ्तार।

प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी (विशेष जांच दल)

फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है विवेचना।

ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है।

सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रकरण की विवेचना के उपरान्त त्वरित अभियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

बीजापुर। जिला बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्रकार,के 01 जनवरी की रात के लगभग 08.30 बजे से अपने घर से लापता होने के संदर्भ में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाना कोतवाली बीजापुर में दिनांक 02/01/2025 के रात्रि 07.30 बजे सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली बीजापुर में गुम इंसान क्रमांक 01/2025 दर्ज कर जांच में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार पिता स्व0 चेन्ना चंद्रकार उम्र 32 वर्ष निवासी बासागुड़ा हाल पुजारीपारा बीजापुर के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युलैंडन यार्क के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली बीजापुर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की 03 टीम का गठन गुम इंसान पतासाजी हेतु की गई।

जांच के दौरान मुकेश चंद्रकार के रिश्तेदार, मीडिया साथियों से मुकेश चन्द्रकार के गुम होने के सबंध में पूछताछ किया गया, साथ ही पूछताछ पर संदेह में आए व्यक्तियों की CDR एवं लोकेशन लिये गये। मृतक के लास्ट लोकेशन के आधार पर दिनांक 02/01/2025 के रात में ही चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा के सभी रूम को खुलवाकर चेक किया गया।

तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगहों पर खोजबीन की गई।

दिनांक 03/01/2025 को श्री मुकेश चन्द्रकार के सकुशल पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये, अनहोनी के आशंका को भापते हुऐ सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा में बैडमिंटन कोर्ट में नये फ्लोरिंग हुए सेप्टीक टैंक को देखकर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुऐ दोपहर लगभग 02:30 बजे तहसीलदार एवं एफएसएल टीम की मौजुदगी में नये फ्लोरिंग स्थान को जेसीबी की मदद से तोड़कर पुराने संरचना में से टैंक के ढक्कन को खोला गया।

सेप्टीक टेंक का ढक्कन खोलने पर टेंक से 01 पुरूष का शव दिखा जिसके हाथ में बने टेटू से शव का शिनाख्त गुम इंसान पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के रूप में हुई।

फॉरेंसिक टीम द्वारा शव पंचनाम के दौरान प्रथम दृष्टया से पाया गया मृतक की सिर, पीठ, पेट एवं सीने में कठोर एवं ठोस हथियार से वार कर किया गया था । शव पंचनामा के पश्चात दिनांक 04/01/2025 को पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई।

प्रकरण में थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 01/2025, बीएनएस की धारा 103, 238, 61, 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस दौरान दिनांक 03/01/2025 को घटना के संदेही को पकड़ने हेतु गठित 01 टीम को रायपुर के लिए भेजा गया। घटना के संदेही रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया एवं घटना के अन्य संदेही महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार को बीजापुर से पकड़ा गया।

घटना के आरोपी रितेश चन्द्रकार, महेन्द्र रामटेके (सुपरवाईजर) एवं दिनेश चन्द्रकार से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।

घटना के आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी की जा रही है।

अभी तक की पूछताछ और जांच में यह बातें खुलकर आई है कि पत्रकार स्व0 मुकेश चन्द्रकार और रितेश चन्द्रकार रिश्ते में भाई लगते थे तथा पारिवारिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपस में बातचीत होते रहती थी।

घटना दिनांक 01/01/2025 की रात को लगभग 08:00 बजे मृतक स्व0मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार के बीच मोबाईल पर बातचीत हुई । तत्पश्चात मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार एवं आरोपी रितेश चन्द्रकार बीजापुर की चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में पहुंचे तथा रात्रि भोजन करने लगे । इसी दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा मृतक स्व0 मुकेश चन्द्रकार से पारिवारिक सबंध होने के बावजूद हमारे कामधाम में सहयोग की बजाय बाधा डालने की बात को लेकर बहस हुई।

इस दौरान आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा सुनियोजित तरीके से बाड़े में उपस्थित उनके सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट एवं पीठ पर लोहे के रॉड से वार किया । दोनो आरोपियों के द्वारा किये गये हमले से मुकेश चन्द्रकार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मृत्यु के पश्चात उसके शव को ठीकाने लगाने के उद्देश्य से शरीर को पास के सेप्टीक टेंक में डाल दिया एवं उसे स्लेब के ढक्कन से बंद कर दिया।

तत्पश्चात आरोपी रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार जो जगदलपुर में अपने बड़े भाई सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य परिजनों के साथ मौजुद थे, उनसे संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी देकर बोदली की ओर रवाना हुए।

इस दौरान दिनेश चन्द्रकार द्वारा तुरंत जगदलपुर से निकलकर बोदली पहुंचे । रितेश चन्द्रकार,महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार की मुलाकात बोदली में हुई तथा घटना के सबंधित साक्ष्यों को मिटाने हेतु साजिश रचा गया।

आरोपी रितेश चन्द्रकार,महेन्द्र रामटेके एवं दिनेश चन्द्रकार द्वारा प्रयुक्त हथियार एवं मृतक के मोबाईल को ठीकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगह गये । उसके बाद रितेश चन्द्रकार द्वारा अपने बड़े भाई दिनेश चन्द्रकार को सेप्टीक टेंक को प्लास्टर करने हेतु बताकर अपने बड़े भाई ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के वाहन से रायपुर के लिए रवाना हो गया । तत्पश्चात रितेश चन्द्रकार द्वारा दिनांक 02/01/2025 के शाम को रायपुर से नई दिल्ली के लिए चले गये।

दिनांक 02/01/2025 के सुबह दिनेश चन्द्रकार द्वारा चट्टान पारा स्थित सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में स्थित घटनास्थल में सेप्टीक टेंक (जहां पर मृतक मुकेश चन्द्रकार के शव को हत्या के पश्चात छुपाया गया) की सिमेंट फ्लोरिंग नये सिरे से की।

प्रकरण में अब तक कुल तीन आरेपी 1. रितेश चन्द्रकार, 2. दिनेश चन्द्रकार एवं 3. महेन्द्र रामटेके को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, द्वारा पत्रकार साथी स्व0 मुकेश चन्द्रकार के हत्या के प्रकरण में जिला बीजापुर के कोतवाली थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 01/2025 की अग्रिम विवेचना हेतु मयंक गुर्जर(IPS), अति0पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के नेतृत्व में गठित की गई 11 सदस्यीय SIT टीम को सौंपा गया है।

प्रकरण के फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार की गिरफ्तारी हेतु पृथक –पृथक से 04 पुलिस टीम उनकी संभावित Locations पर घेराबंदी की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुंदरराज पी0 द्वारा बताया गया कि- पत्रकार साथी स्व0 मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नही जायेगा । जांच हेतु गठित SIT टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर जल्द से जल्द न्यायालय में अभियोजन हेतु चार्ज रिपोर्ट प्रस्तुत की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार एवं अन्य आरोपियों के समस्त संपत्तियों एवं बैंक खातों के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है । विगत 04 घंटे में सुरेश चन्द्रकार के तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, अन्य खातों के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है । साथ साथ ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार द्वारा अवैध तरीके से निर्माण की गई। Construction Yard को भी ध्वस्त किया गया।

CG – जगदलपुर : सफीरा साहू के पांच वर्ष के महापौर पद 4 जनवरी 2020 को दिया, आज वह पल 4 जनवरी 2025 का, जो मेरे इस कार्यकाल का अंतिम दिन है, 48 वार्डों के देवतुल्य जनता को मेरा सहृदय धन्यवाद समर्पित है, आप सभी का स्नेह एवं सहयोग के लिये धन्यवाद…

आप सभी का स्नेह एवं सहयोग के लिये धन्यवाद

जगदलपुर। मां दंतेश्वरी के पावन धरती जगदलपुर के 48 वार्डों के देवतुल्य जनता को मेरा सहृदय धन्यवाद समर्पित है आपका सभी का स्नेह, आपका नगर निगम जगदलपुर में मेरे 5 वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक आगे ले चला जगदलपुर की देवतुल्य जनता , समस्त समाज, व्यापारी बंधुओ मीडिया साथी,नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण को मैं धन्यवाद प्रेषित करती हूं कि आपने जो मुझे दिया उस सम्मान को मैं भूल नहीं सकती आप सभी के सहयोग से पांच वर्ष जगदलपुर में चौमुखी विकास हुआ।

पांच वर्ष में मैं जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया। जिस पर जगदलपुर शहर की जनता ने मुझे अपना स्नेह और सहयोग दिया। आपने जो सम्मान दिया उसे मैं भूला नहीं सकती, लेकिन आपने जो स्थान दिया जगदलपुर में उसका धन्यवाद आपको प्रेषित करती हूं जीवन के वो अद्भुत पल जो आपने 4 जनवरी 2020 को दिया , आज वह पल 4 जनवरी 2025 का..जो मेरे इस कार्यकाल का अंतिम दिन है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है कि मैं पीछे पलट के देखूं … तो मुझे आपका अपार स्नेह दिखाई देता है और इस स्नेह,सम्मान के लिये धन्यवाद प्रेषित करती हूं !

जगदलपुर के सभी स्नेही देवतुल्य नागरिकों, समस्त समाज, व्यापारी बंधुओ, नगर निगम परिवार को मेरा अभिवादन !

सफीरा साहू
महापौर जगदलपुर

CG – ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेटी ने अपने ही मां-बाप के साथ किया ये घटिया काम, पिता ने बेटी और ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराया FIR, कारनामे जान आप भी हो जाएंगे हैरान……

दुर्ग। दुर्ग में जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद की बेटी ही है। एक रेलवे कर्मी ने अपनी बेटी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो माता-पिता और मामा के कुछ दस्तावेज लिये। फिर उन्ही दस्तावेजों के आधार पर उन्होने बैंक से करीब 55 लाख रूपये का लोन ले लिया। बैंक से लोन की किस्त कटने का मैसेज आने के बाद उन्हे इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

मोहल्ले का है ब्वॉयफ्रेंड

माता-पिता के साथ ही धोखाधड़ी का ये मामला दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र ध्रुव रेलवे कर्मी है। उन्होने बताया कि उनकी बेटी अप्रैल 2022 में पुणे में पढ़ाई करने गई थी। उसके साथ मोहल्ले का ही रहने वाला शौर्यजीत साहू भी पुणे पढ़ाई करने गया था। जुलाई 2023 में खुशबू ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसने पुणे की पढ़ाई छोड़कर इंदौर से रिनाईनंस कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन ले लिया है।

मां-बाप से मांगे डॉक्यूमेंट

उसने बताया कि एडमिशन में प्रोसेस के लिए उसे मां की तीन महीने की सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पापा के रेलवे का आईडी कार्ड चाहिए। इस बीच शौर्य और खुशबू साथ में भिलाई आते जाते रहे। घर आने के दौरान शौर्यजीत ने खुशबू की मां के मोबाइल का पूरा डेटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। इसके साथ ही जो भी ओटीपी आया, वो भी फाइनेंस कंपनी को बता दिया। संदेह होने पर जब मां ने उससे पूछा, तो उसने कॉलेज के काम से मोबाइल यूज करने की बात कहकर गुमराह कर दिया।

परिवार को लोन की जानकारी नहीं

पुलिस ने बताया कि मां और पिताजी के डाक्यूमेंट लेने के कुछ महीने तक परिवार को लोन की जानकारी नहीं हुई। जब ईएमआई नहीं जमा हुआ, तो बैंक और फाइनेंस कंपनियों से उनके पास मैसेज और फोन करना शुरू कर दिया। मां ने देखा की उनकी सैलरी अकाउंट से लोन की किस्त कट रही है। जब छात्रा की मां ने बेटी से पूछा, तो उसने दोबारा गुमराह करने के लिए कहा कि यह ट्रेडिंग कंपनी का मैसेज है।

अकाउंट से पैसा कटने के बाद हुआ संदेह

नरेंद्र ध्रुव को पत्नी की सैलरी अकाउंट से पैसा कटने के बाद संदेह हुआ। इस पर नरेंद्र ने अपने छोटे भाई चंद्रप्रकाश ध्रुव को मैसेज भेजकर जानकारी मांगी। जांच करने पर पता चला कि उनके नाम पर लोन लिया गया है। उसी की किस्त बैंक और फाइनेंस कंपनी द्वारा काटी जा रही है। इस जानकारी के बाद नरेंद्र और उनकी पत्नी को सच्चाई का पता चला कि उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है।

लोन की राशि प्रेमी ने अपने पिता के खाते में किया ट्रांसफर

इस मामले की शिकायत के बाद नेवई पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि शौर्यजीत साहू ने पहले तो युवती को अपने साथ मिलाकर उसके माता-पिता के नाम पर लोन लिया। इसके बाद उस लोन की राशि 41 लाख 98 हजार 827 रुपए अपने पिता योगेश साहू के खाते में ट्रांसफर किया। फिर उस पैसों को निकाल लिया।

6 महीने से ना तो बात किया और ना ही घर आई

पुलिस ने बताया कि अपने परिजनों के साथ धोखाधड़ी करने वाली युवती की मां शासकीय स्कूल में लेक्चरर हैं और पिता रेलवे में कर्मचारी हैं। पिता ने बताया कि 6 महीने पहले जब तक उन्हे इस धोखाधड़ी की जानकारी नही थी, तब उनकी बेटी हमेशा अपनी मां और मामा से बात करती थी। भिलाई अपने घर भी आती थी। जब से उसने 55 लाख की ठगी की उसके बाद से वह पिछले 6 महीने से उसने ना तो बात किया और ना ही घर आई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार आक्रोशित….बीजापुर मामले में धमतरी के पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन… हत्यारों को फांसी देने की मांग…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या से धमतरी के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। शनिवार को दोपहर 1:00 बजे धमतरी जिले के पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी देने की मांग की और परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बस्तर इलाके के बीजापुर जिला के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक में डालकर टैंक के ऊपर कंक्रीट चढ़ा दिया गया था…

बता दे कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर रहस्यमय तरीके से 1 जनवरी से गायब हो गया था। रोज की की तरह शाम तक घर नही पहुंचा,जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में सूचना भी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। पुलिस रहस्यमय तरीके से गायब हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ढूंढने में लगी हुई थी। 3 जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में पाया गया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फोन कॉल और अंतिम लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने उसे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सेप्टिक के सेटिंग को तोड़कर शव को बाहर निकाला…

धमतरी जिले के समस्त पत्रकारों ने एसपी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। एसपी कार्यालय पहुंचकर समस्त पत्रकारों ने प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौप कर कहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा देने और परिवारों को एक करोड़ मुआवजा राशि दिया जाए। उनका कहना है बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या हो गई। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए,साथ ही फांसी की सजा दिया जाए।सरकार से मांग किया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से लागू किया जाए। साथ ही हत्यारों की संपत्ति जप्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करें।और पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग धमतरी जिले के पत्रकारों ने किया है…प्रदर्शन में अरुण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, राममिलन साहू, शैलेंद्र नाग,अजय देवगन, भूपेंद्र पटवा, राजेश चावला,विशाल ठाकुर, डॉक्टर भूपेंद्र साहू,हेमलाल साहू,दिलीप देवांगन, हरेंद्र कुमार मगेंद्र,अभिषेक मिश्रा, विजय साहू,पवन साहू,आशीष बंगानी,अवधेश साहू,प्रदीप पाड़े, पूनम शुक्ला,सौम्या यादव, दुर्गेश साहू रितेश यादव, चुनेश साहू, माधवेंद्र हिरवानी, सत्येंद्र शर्मा, शमशाद खान,दादू सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए।