मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – दिल दहला देने वाली घटना : सनकी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, बाथरूम में दिया वारदात को अंजाम, फिर जो हुआ….. आरोपी गिरफ्तार….

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। सनकी पति ने आधी रात घर के बाथरूम में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतिक का नाम गंगोत्री विश्वकर्मा और आरोपी पति का नाम दुर्गा विश्वकर्मा है। वह पेशे से राज मिस्त्री है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही आस-पास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

चीन में नए वायरस HMPV की दस्तक हॉस्पिटल में लम्बी लम्बी लाइन लॉक डाउन जैसे हालत कितना ख़तरनाक हैं और किसको कर रहा संक्रमित जानें सब कुछ पढ़े पूरी ख़बर

साल 2025 की शुरूआत में ही दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके चीन ने एक बार फिर से वायरस बम (एचएमपीवी वायरस) फोड़ दिया है और चीन के अस्पतालों के बाहर लंबी लंबी कतारें लग रही हैं.कहा जा रहा है,कि चीन में नया वायरस आया है और कोविड महामारी की तरह ही,चीन फिर से इस वायरस को लेकर जानकारियां छिपा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस वक्त ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रसार हुआ है। यह वायरस,चीन के उत्तरी प्रांतों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है,जिसने वैश्विक स्तर पर चिंताएं पैदा कर दी हैं। हालांकि,भारत में फिलहाल इस वायरस को लेकर एक भी मामले रिपोर्ट नहीं किए गये हैं, लेकिन भारत को लगातार इस वायरस को लेकर नजर बनाए रखनी होगी। खासकर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कम से कम 5 कदम उठाने की जरूरत है। लेकिन,उससे पहले जान लेते हैं,कि चीन में मौजूदा हालात क्या हैं चीन ने HMPV वायरस के मामलों में उछाल की सूचना दी है,जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित समूह हैं। ये वायरस,कोरोना वायरस की तरह ही सांस लेने,नजदीकी संपर्क में आने से फैलता है। चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (चीन सी डी सी) के मुताबिक, एचएमपीवी न्यूमोविरिडे परिवार से संबंधित है और इसकी ऊष्मायन अवधि तीन से पांच दिनों की होती है.यह वायरस कमजोर प्रतिरक्षा सुरक्षा के लिए जाना जाता है,जिससे बार-बार संक्रमण होता है।
चीन ने कहा है,कि वो इस वायरस की निगरानी कर रहा है और पिछले हफ्ते चीनी रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने सर्दियों के महीनों के दौरान एचएमपीवी और राइनोवायरससहित श्वसन संक्रमणों में वृद्धि की प्रवृत्ति का संकेत दिया था। चीन जानकारियों को छिपा रहा है और किसी वायरस के फैलने की बात से इनकार कर रहा है,लेकिन इतिहास हमें यही सिखाता है,कि किसी भी हाल में चीन में विश्वास नहीं करना चाहिए।

क्या चीन के नये वायरस से भारत खतरे में आएगा

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल में क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने टाइम्स नाउ को बताया, कि “भारत में लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण, सांस संबंधी वायरस का प्रसार चिंता का विषय है। हाथ धोने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का ज्यादा इस्तेमाल करने और किसी के नजदीकी संपर्क में आने से बचने जैसी कुछ एहतियात बरतकर उस जोखिम को कम किया जा सकता है।”हालांकि उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया, कि भारत में कोई भी मामला सामने नहीं आया है और घबराहट से बचने की सलाह दी है।

CG – CID की जांच में खुला डॉक्टर पूजा की मौत का राज : जिम ट्रेनर ने महिला डॉक्टर से किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या…..

बिलासपुर। बिलासपुर के हाई प्रोफाइल डॉक्टर पूजा चौरसिया मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूजा की मौत के 17 हफ्तों बाद आखिरकार सीआईडी की जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि मौत की वजह खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या थी। सीआईडी ने 580 पेज की अपनी रिपोर्ट में जिम ट्रेनर सूरज पांडेय के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का केस दर्ज करने की सिफारिश की है।

सीआईडी ने मामले की कमजोर जांच करने के लिए तत्कालीन टीआई भारती मरकाम और तत्कालीन सीएसपी प्रशिक्षु आईपीएस उमेश गुप्ता के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि दोनों ने एसपी और आईजी से भी गुमराह लगाई है। आईजी के निर्देश के बाद भी तत्कालीन सीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में टीआई को बचाया। हाईकोर्ट के निर्देश पर जब सीआईडी जांच हुई तब हत्या साबित हुई है।

पूजा के पति डॉ. अनिकेत कौशिक की भूमिका को लेकर भी सीआईडी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. पूजा की मौत के बाद सिरगि‌ट्टी पुलिस ने जिम ट्रेनर सूरज पांडेय को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेजा था। सीआईडी ने अपनी जांच में पाया कि सूरज ने पहले दुष्कर्म किया, फिर गले में स्कार्फ का फंदा बनाकर मार डाला।

सीआईडी की एआईजी मेघा टेम्भूरकर व उनकी टीम ने 50 लोगों के बयान लिए हैं। पति अनिकेत और आरोपी सूरज के ब्लड सैंपल और डीएनए की जांच कराई। फिंगरप्रिंट भी जुटाए गए. घटना स्थल पर जो साक्ष्य थे, उन्हें पुलिस ने नजरअंदाज किया. सीआईडी ने इन साक्ष्यों को अपनी जांच में शामिल किया और रिपोर्ट बनाई। इसमें कॉल डिटेल ही 380 पेज की है।

CG – जनपद पंचायत के सीईओ को चढ़ा शेरो- शायरी का शौक, बनाया अपना यूट्यूब चैनल, अब स्‍टाफ पर सब्सक्राइब और फालो करने का दबाव, जानिए पूरा मामला…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अकलतरा जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्‍यू बढ़ाने के लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके स्‍टाफ को चैनल सब्सक्राइब और फालो करने का दवबा बनाया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के एक जनपद पंचायत के सीईओ को इन दिनों कविता और शेरो- शायरी का शौक चढ़ गया है। साहब ने अपना यूट्यूब चैनल बना दिया है। इसी चैनल पर अपनी कविता पाठ का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, लेकिन व्‍यू आ नहीं रहा है और न ही सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्‍यू बढ़ाने के लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके स्‍टाफ को चैनल सब्सक्राइब और फालो करने का दवबा बनाया जा रहा है। ऑफिसियल ग्रुप में हुए इस चैट का स्‍क्रीन शार्ट वायरल होने लगा है।

जनपद के सीईओ हैं हिमांशु गुप्‍ता

पूरा मामला अकलतरा जनपद का है। वहां जनपद के सीईओ हैं हिमांशु गुप्‍ता। करीब छह महीने पहले जुलाई में बिलासपुर के तखतपुर जनपद पंचायत से ट्रांसफर के बाद अकलतरा आए हैं। इस दौरान उनके व्‍यवहार और कामाकाज के तरीके को लेकर कलेक्‍टर से कई शिकायतें हो चुकी है। अब साहब का कविता वाला मामला सामने आया है। सीईओ हिमांशु गुप्‍ता ने अपने नाम से एक यू ट्यूब चैनल बनाया है। चैनल का टैग में उन्‍होंने लिखा है कि नज्‍म, गजल, कविता के माध्यम से जीवन का ज्ञानवर्धन। चैनल ज्‍वाइन करने का डेट 10 दिसंबर 2010 दिख रहा है।

केवल 496 लोगों ने ही चैनल को किया सब्सक्राइब

चैनल पर अब तक छह वीडियो आपलोड किए गए है। पहले दो वीडियो 31 दिसंबर 2024 का है। इसके बाद दो वीडियो एक जनवरी को अपलोड किया गया है। अब तक केवल 496 लोगों ने ही उनके इस चैनल को सब्सक्राइब किया है। हिमांशु गुप्‍ता के कुल छह वीडियों में से एक पर 798 व्‍यू आया है जो सबसे ज्‍यादा है।

7 जनवरी तक पांच हजार सब्सक्राइबर का दिया लक्ष्‍य

ऐसे में चैनल पर व्‍यू और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए जनपद के स्‍टाफ पर चैनल को सब्सक्राइब करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके लोगों को धमकी भरे अंदाज में चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जा रहा है। साहब के यूट्यूक लिक शेयर कर जनपद के हर कलस्‍टर से 7 जनवरी तक पांच हजार सब्सक्राइबर का लक्ष्‍य दिया गया है।

20 वार्डों में एक साथ 10 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, महापौर, एमआईसी, भाजपा पार्षदों ने वार्डों में पहुँच विकास कार्यों आरंभ किया…

20 वार्डों में एक साथ 10 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, महापौर, एमआईसी, भाजपा पार्षदों ने वार्डों में पहुँच विकास कार्यों आरंभ किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के प्रति आभार व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ का समग्र विकास व प्रदेश वासियों की खुशहाली भाजपा का संकल्प – रूपसिंह मण्डावी

जनता का आशीर्वाद सदैव भाजपा के साथ रहेगा – सफीरा साहू

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा गुरूवार को शहरी क्षेत्र के बेहतर विकास के लिये करोड़ों के कार्य का भूमिपूजन के पश्चात आज शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में प्राथमिकता के साथ कार्य आरंभ हो गये हैं।महापौर सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य, भाजपा पार्षद एवं संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने आज बीस से अधिक वार्डों में पहुँच कर निर्माण कार्यो का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया व वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में जनता को संबोधित किया। लगभग 10 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का आरंभ किया गया। महापौर सफीरा साहू व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुबह से देर शाम तक शहर के 20 से अधिक वार्डों में भाजपा नगर सरकार व भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने सघन दौरा किया और जनता के बीच पहुँच कर विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के बीते एक वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनता से किये सभी वायदे पूरे किये गये हैं।

छत्तीसगढ़ का समग्र विकास व छत्तीसगढ़ निवासियों की खुशहाली भाजपा का संकल्प है। शहर के हर वार्ड में विकास कार्य हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव के कुशल नेतृत्व में बस्तर के बेहतर विकास का स्वप्न साकार हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में शहर की सम्मानीय जनता भाजपा को ही आशीर्वाद प्रदान करेगी।

महापौर सफीरा साहू ने कहा कि भाजपा नगर सरकार शहर के विकास के लिये निरंतर कार्य करती रही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के सतत मार्ग दर्शन में लगभग सभी वार्डों में विकास हेतु स्वीकृत कार्य आरंभ हो गये हैं। भाजपा ने विकास का वायदा जनता से किया था, जिसे जनता के बीच पहुँच कर उसे साकार भी किया जा रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जनता के आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त होगा और निगम में पुन: भाजपा सरकार स्थापित होगी।

वार्डों में निर्माण कार्यो के आरंभ के दौरान प्रमुख रूप से विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, संजय पाण्डेय, यशवर्धन राव,नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, प्रकाश झा, ईश्वर राव,विक्रम शर्मा, भारती श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी,दीप्ति पाण्डेय, नीलम यादव, ममता पोटाई, राणा घोष, मोतीराम बघेल, रौशन झा, गोविन्द ईनाणी,श्रीपाल जैन, संजय चंद्राकर, शैलेष श्रीवास्तव, सूर्य भूषण सिंह, मानिकराम नाग, निगम आयुक्त निर्भय साहू आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता व निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों के निर्माण और फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रकाश झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रकाश झा जी उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं।

CG – प्रेमिका को भगाया, शादी की और फिर दी खौफनाक मौत, फिल्म दृश्यम स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा……

रायपुर। शादीशुदा युवक ने 25 वर्षीय युवती से भाग कर शादी की। मामूली से विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसको दर्दनाक मौत दे दी। पति ने अपनी पत्नी की लाश को छिपाने के लिए अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का फार्मूला अपनाया और लाश को मलबे में दबाकर फरार हो गया। लेकिन अब आरोपी पति पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि हत्या के बाद मृतका की लाश निर्माणाधीन बिल्डिंग में दबा दी गई थी, इसके बाद से पति की तलाश जारी थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि पचपेढी नाका कलर्स मॉल के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में पिथौरा निवासी 25 वर्षीय सुनीता ध्रुव की हत्या करके फरार मृतका के ही पति रामेश्वर दीवान (45 वर्ष) को पुलिस ने दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पिथौरा से आकर कॉम्प्लेक्स में मजदूरी करते हुए लेबर क्वॉर्टर में रहते थे।

मजदूरी के रुपए को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो रामेश्वर ने सुनीता के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को मलबे में दबाकर फरार हो गया। साथ काम करने वाले मजदूर भी नहीं जानते थे दोनों को राजेन्द्रनगर पुलिस के मुताबिक कॉम्प्लेक्स के मैनेजर विजय तिवारी की सूचना पर 9 नवंबर को शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान करने में ही पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मजदूर कॉम्प्लेक्स में काम करने लौटे, तब शव देखा गया लेकिन मृतका को कोई पहचानता नहीं था। इसके बाद पिथौरा में सुनीता ध्रुव के परिवार वाले मिले। तब पता चला कि सुनीता ने शादीशुदा रामेश्वर दीवान के साथ प्रेम प्रसंग में पड़कर शादी की थी। बेलर पिथौरा निवासी रामेश्वर शादीशुदा व बाल बच्चेदार था। वह सुनीता को भगाकर रायपुर ले आया और दोनों यहीं मजदूरी कर रहे थे।

न्याय के नाम पर क्या सिर्फ कानूनी कार्यवाही गरीबों के आशियाने पर होगी : नवनीत चांद

न्याय के नाम पर क्या सिर्फ कानूनी कार्यवाही गरीबों के आशियाने पर होगी : नवनीत चांद

आवासिय समस्या से जूझ रहे पीड़ितों द्वारा मिली सूचना पर तत्काल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा विधानसभा के पदाधिकारी के पहुंचे घटनास्थल पर

जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद ने गरीबों और जरूरतमन्द आम जनता के समस्याओं को लेकर सत्तासीन भाजपा के साथ विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री,राज्य के मुख्यमंत्री डबल इंजन की सरकार पर गौरवान्वित होकर, प्रत्येक परिवार को मकान देने का दावा कर रहे हैं परन्तु सब दावे केवल कागजी साबित हो रहे है दूसरी तरफ विपक्ष केमूक सब देख रही है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है जगदलपुर विधानसभा व जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत, एक सरकारी प्रोजेक्ट के चलते, बेघर हो रहे लोगों को, प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग कर, नए लोगों को गुरु गोविंद सिंह वार्ड में अटल आवास मे विगत 5वर्षो से रह रहे लोगो को बेघर कर, आशियाना उजाड़ कर नया आशियाना देना जैसे कृत्य को निगम एवं राजस्व अमले की कार्यवाही चरितार्थ कर रही है। चांद ने कहा कि इस विषय को लेकर पीड़ितों द्वारा फोन पर उन्हें जैसे ही सूचना मिली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा विधानसभा के पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी।

पार्टी संभाग अध्यक्ष,मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री चांद ने आगे कहा है कि कागजों की खेल की कार्रवाई अपनी जगह है! वह बड़े गहरे हैं! निगम से भी और जिला प्रशासन से भी और वह तमाम जनप्रतिनिधियों से जिन्हें सब कुछ हमेशा पता है। पार्टी में आवास आबंटन व इससे जुड़े विसगतियों को सामने रखते हुए सवाल भी उठाया है और गंभीर बातें कहीं है।

इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष सिंह, जगदलपुर महामंत्री नीलकंठ दास एवं अटल आवास के हितग्राही उपस्थित थे।

ठेकेदार का घोटाला उजागर करना पत्रकार मुकेश कों पड़ा महंगा सेप्टिक टेंक में डाल कर दिया गया प्लास्टर अंदर मिली शव पढ़े पूरी ख़बर

वैसे तो देश में मिडिया कों चौथा स्तम्भ कहाँ जाता हैं पर चौथा स्तम्भ बेबाकी से काम करें तो कुछ असामाजिक तत्वों कों नगवार गुजरती हैं और या तो मारे जाते हैं या गायब हो जाते हैं पत्रकार की संदिग्ध मौत पर मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने पत्रकार मुकेश को एक प्रॉपर्टी पर बुलाया था। इसके बाद से मुकेश का फोन बंद जाने लगा था। जांच में बीजापुर पुलिस को मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित एक पानी की टंकी से बरामद हुआ.छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने एक ठेकेदार के घोटाले को उजागर कर दिया तो उसे आरोपी ने ऐसी सजा दी जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है। आरोप है कि पत्रकार मुकेश को मार कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया और उसके ऊपर प्लास्टर कर दिया गया। मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक मिला जो हड़कंप मच गया। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने मुकेश की काफी खोजबीन की उसके बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने मुकेश की तलाश के लिए ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर की तलाशी ली तो पुलिस भी चौंक गई। पुलिस को ठेकेदार के पानी की टंकी से एक शव बरामद हुआ। शव की पहचान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने पत्रकार मुकेश को एक प्रॉपर्टी पर बुलाया था। इसके बाद से मुकेश का फोन बंद जाने लगा था। जांच में बीजापुर पुलिस को मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित एक पानी की टंकी से बरामद हुआ.

पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके भाई रितेश से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़़क बनाने का ठेका मिला था। मुकेश की खबर के बाद सरकार ने ठेकेदार के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। इसके बाद एक जनवरी से मुकेश का कुछ भी पता नहीं चल रहा था। दावा है कि मुकेश को आखिरी बार कॉल ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रीतेश ने किया था। इसके बाद एक जनवरी से ही मुकेश का फोन स्विच ऑफ आता रहा। अब भ्रष्टाचार के आरोपी ठेकेदार के परिसर में ही टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव मिला है। दावा है कि टैंक में शव को डालकर उसके ऊपर प्लास्टर तक तुरंत कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ।

CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने जताया शोक, पत्रकार सुरक्षा पर जताई चिंता…

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने जताया शोक, पत्रकार सुरक्षा पर जताई चिंता

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर उजागर के संपादक मनीष सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “मुकेश चंद्राकर एक कर्मठ और ईमानदार पत्रकार थे। उनका इस तरह असमय जाना बेहद दुखद और पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।”

मनीष सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को सुरक्षित माहौल देना सरकार और प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।”

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

संपादक मनीष सिंह ने इस अवसर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अक्सर जोखिम उठाकर अपनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु ने पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पत्रकार समुदाय ने इस घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।