मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

जिला पंचायत सीईओ ने किया आंकाक्षी ब्लॉक लखनपुर का निरीक्षण।


नयाभारत सितेश सिरदार:- जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विनय कुमार अग्रवाल ने आंकाक्षी ब्लॉक लखनपुर अंतर्गत चल रहे कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। आंकाक्षी ब्लॉक के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर उनका विकास किया जा रहा है, जिससे लोगों का समग्र विकास हो सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी सूचकों के अंतर्गत आने वाले संबंधित विभागों के केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसके तहत ग्राम पंचायत सिगीटाना, रजपुरीकला, अमदला, अमगसी, कुंवरपुर, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं और विशेष समस्याओं के बारे में चर्चा की गई एवं मितानिनों से बात कर उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई। ग्राम पंचायत रजपुरीकला कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं से आगामी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बात कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। लखनपुर जनपद पंचायत में स्थित सीडब्लूएसएन प्रशिक्षण केंन्द्र का निरीक्षण कर परीक्षण केंन्द्र में प्रशिक्षक शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण पर चर्चा की। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आंकाक्षी ब्लॉक की फैलो उपस्थित थी।

कहानी देवकुमारी ग़ुलाब साहू की जो एक ब्यापारी से एकाएक बनें सरपंच आखिर किस बात नें इनकों राजनीति में आने के लिए किया मज़बूर जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//कहानी एक ऐसे युवक की जो ग्राम पंचायत हिर्री में रहता है नाम है गुलाब साहू गांव की राजनीति में आने का कोई भी इरादा शुरू से नहीं था पढ़ाई लिखाई कर कपड़ा के व्यापार में लग गए थे पर गांव में भ्रष्टाचार के कई आरोप पूर्व सरपंचों पर लगे और गांव की विकास की गति थम सी गई इस बात नें युवा गुलाब साहू को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि क्या गांव की राजनीति में आकर गांव का विकास किया जा सकता है रुकी हुई विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है इसके बाद उन्होंने सभी अपने बड़े बुजुर्गों गांव वालों से सलाह मशवरा लिया गांव वालों ने भी युवा गुलाल साहू की अच्छी सोच का साथ दिया और पंचायत चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया ओबीसी महिला सीट होने के कारण ग़ुलाब साहू नें अपनी पत्नी देवकुमारी ग़ुलाब साहू कों चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया और ताबड़तोड़ जनसम्पर्क कर गाँव वालों के समक्ष अपना विचार रखा और बताया की वो गाँव के लिए क्या करना चाहते हैँ कैसे काम होगा और क्यों उनको सभी गाँव वालों का साथ चाहिए सबने सुना और समझा साथ दिया और ग़ुलाब की पत्नी देवकुमारी साहू लगभग 183 वोटों से विजयी होकर हिर्री की नवनियुक्त सरपंच बनी ग़ुलाब साहू आगे बताते हैँ की वो गाँव की विकास के लिए गाँव की राजनीति में आए हैँ हम प्रत्येक क्षेत्र में संपन्न हैँ हमें और कुछ नहीं चाहिए हमारा अगले 5 सालों में सिर्फ एक ही काम होगा गाँव की तरक्की गाँव की समस्या दूर करना अगले 5 साल हम सिर्फ गाँव वालों के विकास के लिए समर्पित रहेंगे यही सोच कर हम राजनीति में आए हैँ।

बाॅंकीमोंगरा में श्री राम राष्ट्र कथा का होगा आयोजन,महाशिवरात्रि में होगा विशाल भंडारा,देखे पूरी जानकारी….

नयाभारत बाॅंकीमोंगरा नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा में ध्रुव भूतेश्वरनाथ शिव शक्ति मंदिर सेवा समिति के द्वारा श्री राम राष्ट्र कथा का आयोजन 22-02-205 से 26-02-2025 तक सोमवारी बाजार समीप स्थित शिव मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है।
जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है,जिसके कथाव्यास संत रामानंद सरस्वती महाराज होंगे।
भव्य कलश यात्रा के साथ प्रथम दिवस की शुरुआत 22 – 02 दिन शनिवार से होगी जिसमें कथा की महिमा,शिव विवाह सहित राम जन्मोत्सव होगा।
द्वितीय दिवस दिन रविवार 23-02 को बाललीला,विश्वामित्र सह वनगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार सहित राम जानकी विवाह होगा।
24 – 02 तृतीय दिवस दिन सोमवार को केवट संवाद, निषाद राज संवाद, वाल्मीकि संवाद,चित्रकूट आगमन सहित भरत मिलाप होगा।
चतुर्थ दिवस दिन मंगलवार 25 – 02 को अत्री मुनि, सती अनुसुइया का आशीर्वाद, नारीधर्म निरूपण, सबरी उद्धार,नवधा भक्ति,बाली वध सहित सुग्रीव हनुमान जी भेंट कार्यक्रम होगा।
26 – 02 दिन बुधवार को पंचम दिवस में सीता जी की खोज,लंका दहन, सेतु बांध, रामेश्वर की स्थापना,रावण वध, राम राज्याभिषेक सहित पूर्णाहुति होगी।
इसके साथ ही 27 – 02 दिन गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कथा रोजाना संध्या 4:30 से शाम 07:30 तक भूतेश्वरनाथ शिव शक्ति मंदिर प्रांगण सोमवारी बाजार बाॅंकीमोंगरा में होगा।

आयोजक समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कथा की महता को समझने का आग्रह आमजनों से किया है।

CG- 11 छात्र-छात्राएं सस्पेंड : परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे 12वीं के छात्र,अभिभावकों को भी जारी होगा शो-कॉज नोटिस,जाने मामला…

डेस्क : फेयरवेल पार्टी के नाम पर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र-छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल का है, जहां फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर हुड़दंग मचाया है।

अब ने 11 छात्र- छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र- छात्राएं कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करने वाले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि अगर छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में साफ तौर पर अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

वीडियो में छात्र-छात्राओं द्वारा हुडदंगई करने व अनुशासनहीनता पाए जाने पर डीईओ ने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देकर छात्र-छात्राओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि 17 फरवरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में फेयरवेल की पार्टी थी। इसके लिए बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे थे।

यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सडक़ों पर कार से स्टंट (Students car stunt case) करते हुए बेखौफ निकल गए। इस दौरान उन्होंने सडक़ को जाम कर दिया था, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। कार में स्टंट (Students car stunt case) के दौरान छात्राएं भी थीं।

वे भी अलग-अलग अंदाज में कार की विंडो से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करती नजर आ रहीं थीं। वहीं छात्र हाथ में शराब की बॉटल लिए पूरे शहर में हुड़दंग मचाते रहे। शहर में ये नजारा पेश कर कार सवार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे।

CG – अंग्रेजी शराब की तस्करी : अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान 15.295 लीटर शराब के साथ आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत् कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…

शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 15.295 लीटर शराब एवं एक मोटर सायकल बरामद

अनुमानित कीमत 7060/- रूपये

मामला थाना कोतवाली क्षेत्रान्तिर्गत का

आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाम आरोपी :- साहिल बघेल पिता चुन्नीलाल बघेल उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम चपका कोटवार पारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर (छ.ग.)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति पनारापारा पुराना पुल की ओर से अपने मोटर सायकल में एक काले रंग के बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं बीयर बिक्री करने जगदलपुर से आसना की ओर जा रहा है कि सूचना पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा पनारापारा पुराना पुल के पास, प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया।

उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम साहिल बघेल निवासी ग्राम चपका कोटवार पारा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर 10 नग अंग्रेजी शराब प्रेसीडेंट कंपनी का बियर 6.500 लीटर कीमती 2500 रूपये, 08 नग अंग्रेजी शराब सिमबा स्ट्रान्ग कंपनी का बियर 5.200 लीटर कीमती 2000 रूपये, 05 नग अंग्रेजी शराब प्रेसीडेंट कंपनी का बियर 2.500 लीटर कीमती 1000 रूपये, 01 नग एमसी डाॅवेल्स नंबर 1 का अंग्रेजी शराब का अद्धी 375 एम0एल0 कीमती 520 रूपये एवं 04 नग एमसी डाॅवेल्स नंबर 1 का अंग्रेजी शराब का 720 एम0एल0 कीमती 1040 रूपये कुल जुमला शराब 15.295 लीटर कीमती 7060 रूपये मिला। जिसे आरोपी से बरामद कर, अंग्रेजी शराब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक- शिवानंद सिंह
उनि.- प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग
प्रआर.- संजीव मिंज
आर0 – विनोद खेस, सहदेव मरकाम

राधिका ईश्वर लाल पोर्ते बनी कोनी की नई सरपंच गाँव में जश्न का माहौल ढ़ोल नागाड़ो के साथ थिरकते दिखे लोग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के समीप स्थित ग्राम पंचायत कोनी में राधिका ईश्वर लाल पोर्ते नें शानदार जीत दर्ज की हैँ इस जीत कों उन्होंने समर्थकों और कोनी गाँव की जनता की जीत बताई हैँ आपको बताते चलें कि कोनी में महिला आदिवासी आरक्षित सीट होने के कारण राधिका ईश्वर लाल पोर्ते को गाँव वालों के नेतृत्व और गाँव वालों की सहयोग विचार से चुनाव मैदान में उतारा गया जिन्होंने जीत भी हासिल किया हैँ इनकी जीत के साथ गांव में खुशी का माहौल है समर्थक ढोलबाजों के साथ खुशियां मना रहे हैं एक दूसरे को रंग गुलाल लग रहे हैं ऐसा नहीं है कि उनके खिलाफ कोई विरोधी नहीं था इन्होंने सभी विरोधियों को मात देकर जीत हासिल की नवनिर्वाचित सरपंच कहती हैँ है कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ गांव का विकास करना है गांव की जनता की हर वह छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सरपंच बनी है अगले 5 साल कोनी की जनता की समस्याओं को दूर करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी

स्वस्थ शरीर के लिए नियम व संयम जरुरी – बाबा उमाकान्त महाराज

स्वस्थ शरीर के लिए नियम व संयम जरुरी – बाबा उमाकान्त महाराज

तुलसी की पत्ती में हजार तरह के गुण होते हैं

उज्जैन। बाबा उमाकान्त महाराज ने सतसंग में स्वस्थ शरीर के लिए कुछ नियम बताए। पूज्य महाराज जी ने बताया कि यह नियमावली में डाल दिया गया है कि “दिनांतरे पिवेत दुग्धम्, निशांतरे पिवेत वारि।” रात को दूध पीकर सोने से पेट साफ हो जाता है। सुबह उठो पानी पियो तो पेट साफ होगा। इसके अलावा “भोजनानंतरे पिवेत तक्रम्” तक्र, छाछ (मट्ठा) को कहते हैं। तक्र के लिए कहा है “शक्रस्य तक्रम दुर्लभम्” तो यह जो छाछ होती है इन्द्र (शक्र) को भी दुर्लभ है, नहीं मिलती है। बहुत फायदेमंद होती है ये। पहले के समय में लोग सूरज निकलने से पहले लोग उठते थे। आज की तरह से 9:00 बजे नहीं, सुबह जल्दी उठते थे और 11-12 के बीच में भोजन खा लेते थे।

तुलसी पत्ती का काढ़ा बुखार में लाभदायक

बुखार आ गया हो, तो तुलसी की पत्ती 8-10 ले लो, थोड़ा सा कूट लो और कूट करके, उबाल करके उसको पीओ। उसके बाद बिना ए.सी. या पंखा चलाए रजाई ओढ़ करके लेट जाओ और खूब पसीना निकलने दो। सुबह, दोपहर और शाम में भी इसी तरह से 3 दिन पी लो नौ खुराक, तो बुखार कम हो जाएगा, उतर जाएगा। और अगर कुछ कमी रह जाए तो इसी तरह से दो दिन और पी लो।

भोजन का पचाव कैसे शुरू किया जाए ?

कहते हैं कि-
“खाय के मूते पड़े उतान, स्वांसा आठ पेट परमान।
बत्तीस बांए सोलह दाएं, तब रस बने अन्न के खाए।।”
खाने के बाद चित लेट जाओ, जब 8 बार सांस चल जाए तो बांए करवट लेट करके 32 सांस चलने के बाद, दाहिने करवट लेट करके और 16 सांस लेकर के फिर उठ जाओ। अब इसमें अगर 5-10 मिनट लगता है आपके पास टाइम बिल्कुल नहीं है तो पीठ के बल लेट जाओ किसी से कह दो थोड़ा सा 2 मिनट दबा दे तो भी भोजन का पचाव शुरू हो जाता है।

संयम और नियम भी बहुत जरूरी है।

कहा गया कि किसी-किसी मामले में जानवर और पक्षी संयम नियम का पालन ज्यादा करते हैं। कैसे करते हैं? उदाहरण के लिए मानलों कोई पेट भर करके खा कर आया और उसके सामने रसगुल्ला रख कर के कहो कि खा लीजिए। तो कहेगा “नहीं नहीं अभी तो पेट भरा हुआ है; अभी भोजन करके आएं हैं”। फिर कहो “ले लीजिए थोड़ा सा”, तो थोड़ी देर तो उसको देखता रहेगा, फिर एक उठाएगा और खा लेगा, जब खत्म हो जाएगा तो दूसरा भी खा लेगा। अब अगर उसकी तरफ ना देखो तो पूरी प्लेट में जितने भी रसगुल्ले हैं, सब खा जाएगा। इसके विपरीत अगर कोई कुत्ता खा कर आया है और उसके सामने बढ़िया से बढ़िया चीज खाने के लिए रख दो, तो सूंघ करके छोड़ देता है या कहीं दबा करके रख देता है और जब भूख लगती है तब खाता है। तो इस तरह से जानवर संयम और नियम का ज्यादा पालन करते हैं।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम “जयगुरुदेव”

किसी भी बीमारी, दुःख, तकलीफ, मानसिक टेंशन में शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहते हुए जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह-शाम बोलिए व परिवार वालों को बोलवाइए और फायदा देखिए।

भारत का शानदार आगाज बांग्लादेश कों पहले मैच में दी पटखनी शमी और गिल चमके पढ़े पूरी ख़बर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.दुबई में खेले गए इस मुकाबले में 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए.

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए.

पहले पावरप्ले का अंत होने से पहले रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में तस्किन की गेंद पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 41 रन बनाए और उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे.

रोहित के आउट होने के बाद भारत के रन बनाने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने एक विकेट खोकर 100 रन पूरे किए.

दूसरे विकेट के लिए गिल और विराट कोहली के बीच 43 रन की साझेदारी हुई. लेकिन कोहली फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट की पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा.

गिल हालांकि एक छोर पर डटे रहे और शतक बना कर विरोधियों कों बता दिया हैँ की क्यों वो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैँ आईसीसी रेंकिंग में

टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था 228 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सांदीपनि अकेडमी में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 20 शोधकर्ताओ व विद्यार्थियों नें दी प्रस्तुति पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया है जिसमें प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे कुलपति डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय का अगमन हुआ साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली से शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर कौशल किशोर एवं कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई से सहायक प्राध्यापक डॉ अनिर्बन चौधरी द्वारा वक्तव्य दिया गया और डॉ सुधीर कुमार शर्मा प्राचार्य पतालेश्वर महाविद्यालय मस्तुरी व पूर्व रजिस्टार बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा चेयर पर्सन के दायित्व का निर्वाह किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई इसके पश्चात प्राचार्य डॉ रीता सिंह द्वारा स्वागत भाषण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया फिर अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। अतिथियों एवं वक्ताओं के भाषण के पश्चात टेक्निकल सेशन की शुरुआत की गई जिसमें से 20 शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस पूरे कार्यक्रम के संरक्षक महेंद्र चौबे डायरेक्टर सांदीपनी एकेडमी एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे रहे। परामर्श कमेटी के रूप में डॉ पी महेंद्र वर्मन प्रिंसिपल आफ नर्सिंग डिपार्मेंट आर सेंकाथीर सेल्वी वाइस प्रिंसिपल नर्सिंग डिपार्में सुनील प्रजापति आईटीआई प्रिंसिपल रामखेलावन साहू आईक्युएससी कोऑर्डिनेटर,शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा। मंच संचालन का कार्य श्रीमती मजूमदार द्वारा व आभार प्रदर्शन का कार्य डॉ दीप्ति सिंह राठौड़ एवं सुधा गोयल द्वारा किया गया।

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries)आज किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, साथ ही जो कार्यरत हैं उनकी नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। मन में निराशा और असंतोष हो सकता है। परिवार से दूर यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध में साथी की कुछ बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा।

उपाय: रोज़ एक ताजे फूल को किसी मंदिर में चढ़ाएं।

शुभ अंक: 3

शुभ रंग: पीच कलर

वृषभ राशि (Taurus)आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, विशेष रूप से खानपान पर ध्यान दें। आप अपने कैरियर में कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। मां के साथ समय बिताने से दिन बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अड़चने आ सकती हैं, जिन्हें सूझबूझ से सुलझा लेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी।

उपाय: दूध में शहद मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें।

शुभ अंक: 1

शुभ रंग: काला

मिथुन राशि (Gemini)आज आय के अवसर मिलेंगे, लेकिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है। पैतृक संपत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। संतान सुख में वृद्धि होगी और घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, तो ध्यान रखें।

उपाय: आज व्रत रखें।

शुभ अंक: 2

शुभ रंग: मेंहदी हरा

कर्क राशि (Cancer)आज परिश्रम अधिक रहेगा, लेकिन मन में नकारात्मकता का प्रभाव रहेगा। नौकरी और व्यवसाय में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन आय में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।

उपाय: हल्दी के प्रयोग से शुद्धिकरण करें।

शुभ अंक: 9

शुभ रंग: हल्दी पीला

सिंह राशि (Leo)आज नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मानसिक चिंताओं में कुछ कमी आएगी और पारिवारिक समस्याएं हल होंगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय: अपने इष्ट देवता का पूजन करें।

शुभ अंक: 3

शुभ रंग: मेहरून

कन्या राशि (Virgo)आज नकारात्मक विचारों को इग्नोर करें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा और खर्चों की अधिकता हो सकती है। मानसिक शांति के लिए योग और संगीत का सहारा लें। जॉब या बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं। माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

उपाय: सफेद कपड़े पहनें और जल का दान करें।

शुभ अंक: 2

शुभ रंग: सिल्वर

तुला राशि (Libra)आत्मविश्वास आज भरपूर रहेगा और यात्रा लाभप्रद रहेगी। कभी खुशी तो कभी उदासी का मन रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन परिश्रम अधिक रहेगा। लाभ के लिए दिन अच्छा है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

उपाय: ऊँ के साथ मंत्र जाप करें।

शुभ अंक: 4

शुभ रंग: बैंगनी

वृश्चिक राशि (Scorpio)आज आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। परिवार का साथ मिलेगा, लेकिन आय में कमी और खर्चों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय: स्वर्ण वस्तु का दान करें।

शुभ अंक: 7

शुभ रंग: केसरिया

धनु राशि (Sagittarius)आज आत्मविश्वास और धैर्यशीलता में कमी आ सकती है, लेकिन संयमित रहें। क्रोध और आवेश से बचें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। शिक्षा से जुड़ी कार्यों में व्यवधान हो सकते हैं, साथ ही स्थान परिवर्तन हो सकता है। लंबी यात्रा के योग हैं, जिससे खर्चों में वृद्धि होगी।

उपाय: अच्छे कार्यों में समय व्यतीत करें।

शुभ अंक: 1

शुभ रंग: सफेद

मकर राशि (Capricorn)आज सेहत का ध्यान रखें और मन शांत रहेगा। कारोबार में कठिनाई हो सकती है, और आय में कमी हो सकती है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बातचीत में सन्तुलन रखें क्योंकि वाणी में कठोरता का प्रभाव बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

उपाय: मोंगफली का दान करें।

शुभ अंक: 5

शुभ रंग: सी ग्रीन

कुंभ राशि (Aquarius)आज दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी, लेकिन मित्रों का सहयोग मिलेगा। मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा, लेकिन भावनाओं को वश में रखें। किसी मित्र का आगमन हो सकता है। वाहन सुख में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय: नदियों में जल प्रवाह करें।

शुभ अंक: 9

शुभ रंग: गुलाबी

मीन राशि (Pisces)प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता मिलने का योग है। आत्मविश्वास बहुत रहेगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में कोई जिम्मेदारी मिल सकती है, अच्छे से निभाने का प्रयास करें। कारोबार के विस्तार में मित्र का सहयोग मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

उपाय: पीपल के पेड़ की पूजा करें।

शुभ अंक: 6

शुभ रंग: गेहुआँ